Table of Contents
आज हम आपको playstore के जैसा ही एक और app store के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है 9apps और सिखाएंगे कैसे 9एप्प डाउनलोड Jio Phone me कर सकते है।
Jio फ़ोन में एंड्राइड से मिलते जुलते काफी फीचर्स है। इसमें आप whatsapp facebook जैसी apps आसानी से चला सकते है। पर jio Phone में android operating system नहीं मिलता इसमें KaiOs का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
इस वजह से आप इसमें android फ़ोन की तरह Play store से अप्प्स डाउनलोड नहीं कर सकते है। पर अगर playstore से नहीं कर सकते तो इसका ये मलतब नहीं की आप apps download कर ही नहीं सकते।
9apps क्या है?
9apps एक third party app स्टोर है जहा से आप free में android की सभी apps और games को डाउनलोड कर सकते है।
9apps store का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है कुकी जो app playstore पर ban होती है या उसकी policy की वजह से playstore पर नहीं मिल पाती वो यहाँ आपको आसानी से मिल जाती है।
यहाँ पर आपको 20Lakh से भी जयादा apps और गेम्स मिल जायेगे। अप्प्स जैसे vidmate या pubg जो playstore पर नहीं होते वो यहाँ आपको मिल जाएगी।
चलिए देखते है की क्या 9एप्प डाउनलोड jio phone me कर सकते है या नहीं।
Jio phone में 9apps download कैसे करे:
जिओ फ़ोन में 9apps कैसे डाउनलोड करें इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। या आप चाहे तो गूगल में से इसे डाउनलोड कर सकते है।
Step1– अपने फ़ोन में browser में जाए और https://www.9apps.com/ वेबसाइट को ओपन करे।
Step2– वेबसाइट ओपन होने पर यहाँ आपको 9apps डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।
Step3– क्लिक करते ही app डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
Step4– डाउनलोड पूरा होने पर 9apps को आप अपने फ़ोन इनस्टॉल कर सकते है।
यहाँ पर धयान रहे की आप 9एप्प डाउनलोड jio phone me कर तो सकते है। पर उसे इनस्टॉल या इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
अभी जिओ फ़ोन में कोई भी third party apps नहीं चला सकते है पर हो सकता है आगे चल कर इसमें आप ऐसा कर सके। बहुत से लोग omni sd जैसे कुछ tricks चलने का दावा करते है।
पर आपको ऐसी किसी बात में नहीं आना है कुकी इससे आपका फ़ोन ख़राब भी हो सकता है।
9apps से app डाउनलोड कैसे करे?
9apps से apps और गेम्स डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको playstore की तरह कोई login या id नहीं बनानी होती। आप बस 9app store को ओपन करके download शुरू कर सकते है।
Step1– अपने फ़ोन में 9app को ओपन करे।
Step2– अब जो भी app आपको डाउनलोड करनी है उसे सर्च करके ओपन करले।
Step3– अप्प पर क्लिक करते ही उसके नीचे आपको डौन्लोड का option मिलेगा उस अपर क्लिक करे और डाउनलोड शुरु हो जायेगा।
Step4– डाउनलोड पूरा होने पर यही से install पर क्लिक करके app को अपने फ़ोन में install आकर सकते है।
वैसे तो आप यहाँ से बिना किसी परेशानी के कोई भी अप्प डाउनलोड कर सकते है। लेकिन कुकी ये एक थर्ड पार्टी app स्टोर है तो इसमें आपको playstore जैसी safety नहीं मिलती है।
Final words on 9एप्प डाउनलोड Jio phone me:
9apps download jio phone में आप आसानी से कर सकते है पर इसे इनस्टॉल करने के लिए आपको कोई ट्रिक्स नहीं तरय करनी चाहिए। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे fake मेथड्स है पर इनसे आपका फ़ोन ख़राब होने के चांसेस है।
उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखे। और इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।