Aadhar Card Kaise Banaen [Complete Guide] | आधार कार्ड कैसे बनाएं 2023

इस पोस्ट में आप जानेगे Aadhar Card Kaise Banaen साथ ही आपको बताएंगे Aadhar Card Banane Ke Liye Document कौनसे लगते है और क्या है पूरा प्रोसेस ये सब आज हम इस पोस्ट में बताएंगे।

आज हम बात करेंगे आधार कार्ड की कैसे बनता है ऑनलाइन, ऑफलाइन, फॉर्म कैसे भरे, किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी या कोई करेक्शन करना हो तो कैसे करे।

Aadhar Card Kaise Banaen

आधार कार्ड आज एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट है जिसे सबको बनवाना अनिवार्य है क्युकी बहुत से सरकारी सेवाओं में इसकी जरुरत पड़ती है।

आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है जिसमें एक व्यक्ति की पहचान और परिचय की जानकारियाँ होती हैं।

इसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों को एक अद्वितीय और यौगिक पहचान प्रदान करना है जो सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं की पहुंच में सहायक होता है।

आधार कार्ड में व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उसका नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता आदि  जानकारिया होती है।

आधार कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, पेंशन, बैंक खातों की खोलाई, मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन, वोटर आईडी कार्ड आदि में किया जाता है।

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण और आवश्यक दस्तावेज है जो उनकी पहचान को सुरक्षित और सरल बनाता है।

आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

आधार कार्ड बनवानी काफी आसान है, इसे बनवाने के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होती बस नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की लिस्ट में से जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास हो उसे लेकर आप आधार कार्ड बनवा सकते है।

1. पैन कार्ड

2. वोटर ID

3. राशन कार्ड

4. ड्राइविंग लाइसेंस

5. फोटो क्रेडिट या डेबिट कार्ड

6. पेंशनभोगी फोटो कार्ड

7. स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड

8. किसान फोटो पासबुक

9. बैंक की डायरी

10. शस्त्र लाइसेंस

11. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र

Valid Detailed Documents List (English)

Valid Detailed Documents List (Hindi)

ये Aadhar Card Banane Ke Liye Document की लिस्ट Official आधार कार्ड के वेबसाइट की है इसलिए ये बिलकुल एक्यूरेट है। आप इस लिस्ट में मौजूद कोई भी डॉक्यूमेंट से अपना आधार कार्ड बनवा सकते है।

Aadhar Card Kaise Banaen

अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करे या सीधा आधार सेंटर पर भी जा सकते है। अब आधार कार्ड के लिए आधार एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरुरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करे। बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ ही दिनों में आपको आधार कार्ड बन जायेगा।

वैसे तो आधार बनवाने के 2 तरीके है जिसमे ऑनलाइन तरीका भी है और ऑफलाइन तरीका भी लेकिन दोनों ही तरीकों में आपको एनरोलमेंट सेंटर यानी आधार सेंटर पर जाना ही पड़ेगा।

सेंटर पर इसलिए जाना पड़ेगा क्युकि आधार में आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स भी जोड़ी जाता जैसे आखों का स्कैन, उंगलियों के निशान और फोटो जो सिर्फ आधार सेंटर पर जाकर ही करनी होती है।

आधार कार्ड बनवाने का कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है। ऑनलाइन आप सिर्फ अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है। और आधार कार्ड का फॉर्म भर सकते है। बाकी बायोमेट्रिक प्रक्रिया के लिए आपको सेंटर पर खुद जाना होगा।

बस ऑनलाइन में फ़ायदा है की जो फॉर्म आपको सेंटर पर जा कर लाइन में लगके भरना होता है वो अब आप ऑनलाइन भर कर और प्रिंट लेकर जा सकते है और अपना काम जल्दी करा सकते है।

घर बैठे आधार कार्ड कैसे बनाएं (ऑनलाइन तरीका)

ऑनलाइन आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना है और Book an Appointment पर जाना है और पूछी गई जरुरी जानकारी भरें। अब एक फॉर्म आपको भरना है जिसे बाद में प्रिंट लेकर आधार सेंटर पर जाना है और बायोमेट्रिक करनी है जिसके बाद आपका आधार कार्ड कुछ दिनों बन जायेगा।

ऑनलाइन फॉर्म भरने से आपको सेंटर पर जाकर लाइन में नहीं लगना होता ना ही वह फॉर्म भरना होता है क्युकि आप ऑनलाइन घर बैठी ही ये सब कर सकते है। चलिए जानते है Aadhar Card Kaise Banaen ऑनलाइन-

Step1- Uidai की Official वेबसाइट पर जाये।

aadhar card online

Step2- वेबसाइट ओपन होने पर आप देखेंगे की काफी सारे ऑप्शन है इनमें से Book an Appointment पर क्लिक करे।

aadhar card online

Step3- Book an appointment को जब ओपन करेंगे तो टॉप पर आपको शो होगा की ये किस काम में इस्तेमाल होगा।

  • नया आधार बनाने में
  • अपना नाम बदलने में या अपडेट करने में
  • एड्रेस अपडेट या बदलने में
  • मोबाइल नंबर अपडेट करने में
  • ईमेल id अपडेट करने में
  • जन्म तिथि बदलने में
  • लिंग अपडेट करना
  • बायोमेट्रिक अपडेट करना जैसे की आपका फोटो या उंगलियों के निशान आदि।
Book an appointment for aadhar

Step4- अपनी  नजदीकी लोकेशन को अपॉइंटमेंट के लिए चुने इसमें 2 ऑप्शंस है।

  • Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Seva Kendra
  • Book an Appointment at Registrar run Aadhaar Seva Kendra

पहले वाला सेंटर UIDAI द्वारा चलाया जाता है सिर्फ इसी में आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करे सकते है जबकि दूसरा जो ऑप्शन है अपॉइंटमेंट बुक करने का उसमे वो सेंटर्स है जो कोई भी खोल लेता है।

जैसे आपने देखा होगा कैफ़े वाले या बैंक में या कोई अपनी शॉप में लिखा रखता है की यहाँ आधार कार्ड बनता है। ये सब भी Geniune होते है और आप वह से भी आधार कार्ड बनवा सकते है।

Note: सभी आधार कार्ड केन्द्रों में यह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा नहीं है!

तो इसलिए अगर आपकी लोकेशन इसमें नहीं आती तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करे। जो सिर्फ फॉर्म भरने के लिए है ताकि सेंटर पर जाकर आपको फॉर्म भरने में टाइम ना लगना पड़े और आपका काम जल्दी हो जाये।

 
आधार कार्ड केन्द्र

Step5- लोकेशन चुनने के बाद अगर आप लोकेशन के ठीक नीचे वाले “Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Seva Kendra” पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने मोबाइल से OTP वेरीफाई करना होगा।

आधार कार्ड केन्द्र

Step6- आपकी नजदीकी लोकेशन इसमें नहीं है तो दूसरे “Book an Appointment at Registrar run Aadhaar Seva Kendra” पर क्लिक करे इसमें आप अपने मोबाइल नंबर से या ईमेल से OTP वेरीफाई कर फॉर्म भरना शुरू कर सकते है।

aadhar card status

Step7- OTP वेरीफाई करने के बाद अगले पेज पर आपके पास 2 ओप्शन्स होंगे “New enrolment” यानि नया आधार कार्ड और दूसरा ऑप्शन “Update Aadhar” क्युकि आप नया आधार कार्ड बनवा रहे है तो new enrolment पर क्लिक करे।

aadhar card status

Step8- अब आपका ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी डिटेल्स जैसे नाम, पता आदि को भरना है। ये सब जानकारी भरने के बाद Save & Proceed पर क्लिक करे।

aadhar card check
  1. आपका पूरा नाम
  2. जन्म तिथि
  3. लिंग ( स्त्री,  पुरुष या अन्य )
  4. रहने का स्थान ( भारत में रहते है या विदेश में )

Step9- अगले पेज पर आपको अपने एड्रेस की जानकारी भरनी है।

aadhar card check

सब जानकारी भरने के बाद एक बार सब ठीक से चेक करले की कोई गलती तो नहीं की फॉर्म भरने में और फिर सबमिट पर क्लिक कर दे।

सबमिट करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकलवा कर रख ले, Uidai इसे कन्फर्म करेगा फिर आपको ये प्रिंटआउट लेकर बाकी प्रक्रिया (Bio-Metric) के लिए सेंटर पर जाना होगा जिसकी अपॉइंटमेंट की डिटेल्स आपको मिल जाएगी।

सेंटर पर जाकर आधार कार्ड कैसे बनवाएं

ऑफलाइन Aadhar Card Kaise Banaen के तरीके में चाहे तो आप फॉर्म को Uiadi की वेबसाइट डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा कर भर कर सकते है या फिर सेंटर पर जाकर आपको फॉर्म लेकर भरना होगा।

ये फॉर्म नीचे दी गई इमेज जैसा दिखेगा इसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड भी कर सकते है। ये official फॉर्म है जो UIADI के वेबसाइट पर है आप चाहे तो वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है।

aadhar card ऑफलाइन तरीका

डाउनलोड आधार फॉर्म

जब आप आधार सेंटर पर जायेगे तो आपको सबसे पहले आधार कार्ड के लिए फॉर्म लेना होगा और उसे भर कर देना होगा। इसके बाद आपसे वेरिफिकेशन के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जायेगे और आपका वेरिफिकेशन किया जायेगा।

अब बारी आएगी बायोमेट्रिक की जिसमे आपकी आखो का स्कैन, फोटो और फिंगरप्रिंट्स लिए जायेगे। ये सब हो जाने पर आपको एक टाइम बता दिया जायेगा की कब तक आपका आधार कार्ड बनेगा।

आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर कैसे ढूंढे

अगर आपको पता नहीं है की आपके इलाके में कहाँ आधार कार्ड बनते है तो इसकी भी सुविधा Uiadi की वेबसाइट पर मौजूद है। अपने नजदीक के सेंटर के को लोकेट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

लोकेट आधार सेंटर

लिंक को ओपन करने पर नीचे दी गई इमेज जैसा पेज ओपन होगा।

Aadhar card centre near me

यहाँ पर 3 तरीको से अपना सेंटर लोकेट कर सकते है, अपने स्टेट से Pin कोड से और मैन्युअली डिटेल एंटर करके।

Aadhar card centre near me
  1. अपना स्टेट चुने
  2. आपकी डिस्ट्रिक्ट
  3. और जयादा बेहतर रिजल्ट के लिए Sub डिस्ट्रिक्ट चुने
  4. आपका विलेज या टाउन
  5. Captcha Verify

आधार कार्ड की स्टेटस कैसे पता करे

अगर आपने अपना आधार एप्लीकेशन सबमिट कर दिया है और अपने आधार की स्टेटस पता करनी है तो वो आप UIADI की वेबसाइट से कर सकते है या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्टेटस पता कर सकते है।

Check Aadhaar Status

aadhar card status check

यहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स भरनी है जैसे अपना 14 digit का एनरोलमेंट नंबर जो आपको फॉर्म भरने के बाद मिला होगा।

फिर डेट और टाइम ये ऑप्शनल है आप चाहे तो ये जानकारी भरे या रहने दे फिर Captcha कोड वेरीफाई करे और Check Status पर क्लिक करे।

ये सब जानकारी भरने के बाद आपको आपके आधार कार्ड की स्टेटस पता चल जाएगी जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका आधार कार्ड कब तक बन जायेगा।

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आपको आपका ओर्जिनल आधार की कॉपी डाक के जरिये ही मिलेगी, लेकिन आप आधार की कॉपी भी Uaidi की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

ये डाउनलोड की गई कॉपी भी ओर्जिनल जैसे ही काम करेगी और इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होता और इसमें आपके ओरिजिनल जैसे ही सब जानकारी होती है।

अगर आप अपना आधार कार्ड कहीं भूल गए है या कहीं जरुरत पड़ गई है और आपके पास ओरिजिनल कार्ड नहीं है तो आसानी से ऑनलाइन आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

आधार कार्ड डाउनलोड करें

EID/UID को दोबारा प्राप्त कैसे करें

अगर आप अपने आधार कार्ड के enrolment नंबर को या UID को भूल गए है या आपसे वो खो गया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है आप आसानी से इससे वापस पता कर सकते है।

इसके लिए आपको नीचे दिए गए  लिंक पर क्लिक करना है और अपनी कुछ जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि देना होगा।

Retrieve Lost or Forgotten EID/UID

Aadhar card centre near me

1. पहले आपको चुनना है की आपको क्या पता करना है आधार नंबर या Enrolment ID, अगर आपको अपना खोया हुआ आधार नंबर पता करना है तो UID को सेलेक्ट करे और अगर Enrolment नंबर को पता करना है तो EID सेलेक्ट करें।

2. फिर आपका पूरा नाम जो आपने फॉर्म में आपने भरा था।

3. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या Email id ये एक्टिव होने चाहिए क्युकी आपको OTP Verify करना होगा।

4. बस अब captcha वेरीफाई करके Send OTP या Enter TOTP पर क्लिक करें।

Note: TOTP (The time-based one-time password) ये OTP की तरह ही काम करता है और 30 सेकंड तक Valid होता है। OTP आपके मोबाइल नंबर पर आता है और TOTP aapki m-aadhaar app पर बनता है और ये 8 didgit का कोड होता है। इसमें आपको sim कार्ड की जरुरत नहीं रहती वेरीफाई के लिए।

दोबारा आधार कार्ड कैसे बनाएं

अगर आपने अपना ओर्जिनल आधार कार्ड खो दिया है या किसी कारन से वो ख़राब हो गया है तो आप अपने कार्ड को दोबार रीप्रिंट भी करा सकते है इसके लिए आपको 50rs की फीस देनी होगी।

अपनी कुछ जानकारी वेरीफाई करनी होगी सब होने के बाद आपको स्पीड पोस्ट से अपना आधार मिल जायेगा। अपने आधार को रीप्रिंट करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाये।

Order Aadhaar Reprint

Aadhaar Reprint

अगर आपने पहले से ही रीप्रिंट के लिए आर्डर किया है तो Check status पर क्लिक करके अपने आधार की स्टेटस पता कर सकते है।

अगर नया आर्डर करना है तो इस फॉर्म को भरे।

  • अपना 12 आंको का आधार नंबर या Enrolment नंबर
  • Captcha भरे
  • आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, अगर मोबाइल नंबर आपने रजिस्टर नहीं किया था तब भी आप अपना आधार रीप्रिंट करा सकते है लेकिन अपने आधार की Preview नहीं देख सकते।
  • ये सब जानकारी भर के Send OTP या Enter TOTP पर क्लिक करे।

ये जानकारी वेरीफाई करने के बाद आप अपने आधार कार्ड दोबारा से आर्डर कर सकते है। वैसे तो आप चाहे तो ऑनलाइन अपने आधार की कॉपी निकाल कर भी इस्तेमाल कर सकते है।

PVC Aadhar Card Kaise Banaen

UIDAI ने अब एक नया आधार कार्ड लांच किया है जिसे PVC कार्ड कहते है। PVC आधार कार्ड जो आपके क्रेडिट कार्ड की तरह Durable और Carry करने में बहुत ही आसान होगा।

PVC यानि अब आधार भी आप प्लास्टिक में बनवा सकेंगे जिससे अब आपको पानी में आधार कार्ड के ख़राब होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

apply for pvc aadhar card

इसके लिए आपको 50rs की fees देनी होगी और इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Apply for PVC aadhaar

apply for pvc aadhar card
जैसे आपने आधार Re-Print के लिए फॉर्म भरा था ठीक उसी तरह आपको PVC Card के लिए भी फॉर्म भरना है।
  • आपका आधार नंबर, Virtual id या Enrolment नंबर से Apply कर सकते है।
  • फिर आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर OTP को वेरीफाई करे या TOTP से वेरीफाई करें।
  • 50 रूपये फीस भर कर आपको स्पीड पोस्ट से अपना नया PVC आधार कार्ड मिल जायेगा।

Masked आधार क्या हैं?

पहले आपके आधार कार्ड का नंबर कोई भी देख कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता था। इसलिए अब मास्क्ड आधार आया है जिसके downloaded E-Aadhaar में आपके 12 आंको के आधार नंबर में से शुरू के 8 अंक xxxxxxx के रूप में छिपे होता है और सिर्फ आखिर के 4 अंक ही दिखाई देते है।

ये आधार भी ओरिजिनल की तरह ही वैलिड है बस इसमे आपके identity की और बेहतर सुरक्षा होती है।

masked aadhaar means

क्युकी आज कल हर चीज़ की ऐप मौजूद हैं तो आधार कार्ड भी क्यों पीछे रहे। अकसर हम अपना आधार कार्ड carry  करना भूल जाते है पर अपना मोबाइल फ़ोन ले जाना नहीं भूलते इसलिए uidai ने नया m-aadhaar ऐप लांच की है।

जिससे आप अपने आधार को कभी भी अपने फ़ोन में देख सकते है। इसे आप एंड्राइड के प्लेस्टोरे से या ios से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

इस Masked आधार कार्ड ऐप के बहुत से फायदे हैं जैसे आधार की कॉपी डाउनलोड करना, TOTP प्राप्त करना, OR Code शेयर करना, e-KYC करना या हेल्पलाइन में कांटेक्ट करना ये सब इस ऐप से कर सकते है।

Download m-aadhaar for android

Download m-aadhaar for ios

आधार कार्ड के चार्ज क्या-क्या हैं

वैसे तो आधार की काफी सारी सर्विसेज फ्री है लेकिन कुछ चीजों के लिए आपको चार्ज भी देने होंगे। चार्ज की लिस्ट आप नीचे देख सकते है।

aadhar card charges

डाउनलोड Detailed रेट लिस्ट 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट या बदले

अगर आपने अपने आधार फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर गलत भर दिया है या अपना नया नंबर अपडेट करना है तो आसानी से घर बैठे ही कर सकते है । इसके लिए uidai की साइट को खोले और इन स्टेप्स को फॉलो करे।

Step1- आधार की वेबसाइट पर जाये और नीचे स्क्रॉल करे।

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर

Step2- Book an Appointment पर क्लिक करें।

आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर

Step3- Book an Appointment के अंदर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online

यहाँ से आप अपने आधार कार्ड में निम्न जानकारी अपडेट कर सकते है।

  1. नया आधार के लिए अप्लाई।
  2. अपना नाम बदल सकते हैं।
  3. अपना पता अपडेट कर सकते हैं।
  4. अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें।
  5. Email id बदले।
  6. जन्म तिथि भी बदल सकते हैं।
  7. जेंडर Change कर सकते हैं।
  8. Bio-metric जैसे फोटो या फिंगरप्रिंट या आखो की स्कैनिंग भी बदलवा सकते हैं।

पर अभी हमें अपना मोबाइल नंबर बदलना है तो इसके लिए नीचे जाये और अपनी लोकेशन चुने अगर फर्स्ट लिस्ट में आपकी City नहीं है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करे।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online

Step4- Indian Resident पर क्लिक करे या अगर इंडियन नहीं है तो non-indian चुने और लॉगिन करें।

aadhar card mobile number change

Step5- OTP वेरीफाई करने के बाद आपके पास 2 ऑप्शन होंगे New Enrolment और Update Aadhaar जिसमे से आपको अपडेट आधार पर क्लिक करना हैं।

aadhar card mobile number change

Step6- अब आपको यहाँ वो ही डिटेल्स भरनी है जो आपने अपने आधार फॉर्म में भरी थी साथ ही जो भी जानकारी आपको अपडेट करना है उस पर क्लिक करे।

aadhar card mobile number update online

Step7- जैसे आपको मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो मोबाइल नंबर वाले बॉक्स पर टिक करे और प्रोसीड पर क्लिक करदे।

aadhar card mobile number update online

Step8- अब यहाँ पर आपको अपना नया मोबाइल नंबर जो अपडेट करना है वो भरना है। फिर आपके पास अपने नए नंबर पर एक OTP आएंगे आपका नंबर वेरीफाई करने के लिए।

aadhar card mobile number update online

Step9- अगली विंडो में आपको प्रॉपर चेक कर लेना है की आपने नया नंबर सही डाला है या नहीं। अब  Disclosuer पर टिक करके Submit पर क्लिक करदे।

aadhar card mobile number

Step10- अब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो चुकी है और आपको एक कोड यहाँ पर लिखा मिलेगा जिसको आपको नोट करलेना है। इस कोड को लेकर आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना है जिससे वो आपका मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट कर देंगे।

aadhar card mobile number

आधार में अपडेट करने के लिए आपको 50rs के फीस देनी होगी, जिससे आप चाहे तो ऑनलाइन ही भर सकते है या सेंटर पर जाकर कैश दे सकते है।

आधार से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

आधार कार्ड दुनिया का सबसे बड़ा Bio-metric identication सिस्टम है। जिसकी शुरुवात 2009 में भारत सकरार ने UAIDI नाम एक विशेष संस्था बनाके की जिसका काम है देश के सभी नागरिको का डाटा इक्कठा कर हर एक नागरिक को एक विशेष 12 आंको का Identification नंबर देना। 

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया गया एक ऐसा पहचान पत्र है जिसमे 12 आंको का विशेष नंबर दिया जाता है जिसमे आपसे जुडी हुई जानकारी एक ही कार्ड के जरिये मिल सकती है। यह संख्या भारत में कहीं भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है।

इसमे आपका नाम, पता, उम्र, जन्मतिथि, बैंक की जानकारी, पैन नंबर की जानकारी के साथ-साथ आपकी उंगलियों और आखों की स्कैनिंग भी की जाती है। जिससे आधार कार्ड आपके लिए एक खास पहचान पत्र बन जाता है।

बायोमेट्रिक जानकारी होने से इसकी नक़ल करना भी लगभग नामुमकिन है। इसका इस्तेमाल आप कही भी एक पहचान पत्र के रूप में कर सकते है और ये पहचान पत्र हर जगह मान्य है।

आधार कार्ड को भारत का कोई भी नागरिक पूरे देश में कही से भी बनवा सकता है। इसे बनवाने के लिए कोई जाती, लिंग, स्थान बाध्य नहीं है।

आधार कार्ड कहां अनिवार्य नहीं है

1. पहले किसी भी बैंक अकाउंट में प्राइवेट हो या सरकारी आपको आधार कार्ड देना होता था। लेकिन अब कोर्ट के आर्डर के बाद कोई भी बैंक आपसे आधार कार्ड की मांग नहीं कर सकता यानी अब आप किसी और डाक्यूमेंट्स की हेल्प से भी अपना बैंक खता खोल सकते है।

2. स्कूल में दाखिले और NEET जैसी परीक्षा में बैठने के लिए भी आधार कार्ड अब अनिवार्य नहीं है। कोई भी विद्यालय आपसे आधार की मांग नहीं कर सकता ।

3. स्कॉलरशिप के लिए आधार की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है हालांकि आधार कार्ड के जरिये सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना बहुत सरल हो जाता है लेकिन आधार ना होने की स्थिति में भी आपको सरकारी मदद से वंचित नहीं रखा जा सकता।

4. कोई भी निजी कंपनी किसी भी काम के लिए आधार नंबर की मांग नहीं कर सकती। आप की निजता की सुरक्षा हेतु ऐसा किया गया है।

5. आधार कार्ड पर आपकी सभी जानकारी होती जिससे काम बहुत आसान हो जाता है लेकिन इससे दूसरे डाक्यूमेंट्स की कीमत कम नहीं हो जाती। आप आधार की जगह दूसरे डाक्यूमेंट्स जैसे राशन कार्ड, वोटर कार्ड आदि का भी इस्तेमाल कर सकते है।

6. सीबीएसई, यूजीसी, निफ्ट और कॉलेज आधार नंबर की मांग नहीं कर सकते हैं।

7. स्कूल में दाखिले के लिए आधार नंबर की मांग नहीं की जा सकती है।

8. किसी भी बच्चे को आधार के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ देने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

9. बाक़ी पहचान पत्र को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।

10. निजी कंपनियां आधार नंबर की मांग नहीं कर सकती हैं।

आधार कहां अनिवार्य है

1. आयकर कानून की धारा 139AA के अनुसार ITR फाइल करने वाले सभी लोगों को अपने आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य है। बिना पैन कार्ड को आधार से लिंक किये टैक्स फाइल नहीं कर सकते। तो अभी आयकर की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर अपनी आधार को पैन से लिंक करे।

2. अगर आप LPG की सब्सिडी लेते है तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। सरकार के आदेश अनुसार किसी भी सरकारी सुविधा को पाने के लिए आपको आधार कार्ड बनवाना ही होगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने नए आदेश में कहा है की आधार सरकारी सेवाओं को लोगो तक पहुंचना सरल तो बनता है लेकिन सिर्फ आधार किसी के पास ना होने से उससे सरकारी सुविधा से वंचित नहीं रखा जा सकता।

3. नया पैन कार्ड बनवाने के लोए भी आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको आधार कार्ड बनवाना होगा।

4. पैन कार्ड से आधार को जोड़ना ज़रूरी है।

5. सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के लिए।

6. आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।

7. पैन कार्ड बनवाना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

Note: आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।

आधार कार्ड से जुड़े कुछ तथ्य

28 जनवरी 2009 को योजना आयोग ने एक विशेष पहचान पत्र बनाने के लिए UAIDAI के गठन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। इस कमेटी के हेड थे INFOSYS के चेयरमैन नंदन नीलेकणि।

सबसे पहले इससे ट्रायल बेसिस पर महाराष्ट्र में कुछ ग्रामीण इलाको में जारी किया गया था। सितम्बर 2011 तक करीब 10 करोड़ लोगो ने आधार कार्ड बनवाया था जिसकी रिपोर्ट फिर संसद में पेश की गई जिस पर लोगो की निजता की जानकारी को लेकर कुछ सवाल भी उठाये गए।

इसके बाद आधार का ऑनलाइन वेरिफिकेशन शुरू किया गया और 26 नवंबर 2012 को उस टाइम के प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह आधार कार्ड से जुडी पहेली सेवा डायरेक्ट मनी ट्रांफर स्कीम शुरू की जिसमे सरकार सीधा पैसे लोगो के बैंक अकाउंट तक भेज सकती है।

1 जनवरी 2013 को आधार की प्रक्रिया को एक बड़े स्तर पर शुरू किया गया और देश के 51 जिलों में इसे लागू कर दिया गया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये स्पष्ट किया की आधार ना होने की सूरत में किसी को भी किसी सेवा से वंचित नहीं रखा जा सकता यानी आधार अभी अनिवार्य नहीं हुआ था।

2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और 5 जुलाई को सरकार ने आधार प्रोजेक्ट जारी रखने की घोषणा की लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ये भी आदेश दिया की वो प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया के जरिये लोगो को ये बताये की आधार बनवाना अनिवार्य नहीं है।

लोक सभा में विधि एवं न्याय मंत्री (Law and Justice Minister) रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक 2018 पेश किया। दरअसल सरकार ने आधार बिल को मनी बिल के तौर पर पेश किया।

लोकसभा ने बृहस्पतिवार को ‘आधार और अन्य विधियां (संशोधन) विधेयक 2019’ को मंजूरी दे दी।

Note: मनी बिल को राज्य सभा से अप्रूवल की जरुरत नहीं होती।

इसका उद्देश्य ये था की लोगो को सरकार सीधा फ़ायदा पंहुचा सके जैसे सब्सिडी आदि ताकि बीच में होने वाला भ्रस्टाचार ख़त्म किया जा सके।

ये भी पढ़े,

Youtube channel kaise banaye

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये किसी भी बैंक का

Final Words On Aadhar Card Kaise Banaen

उम्मीद है इस पोस्ट से aadhar card kaise banta hai इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी। हमने आधार से जुडी सभी जरुरी जानकरी आप तक पहुंचने की कोशिश की है।

अगर आपको जानकारी पसंद आई है थो इससे शेयर करना न भूले और अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखे या ईमेल करे।

3 thoughts on “Aadhar Card Kaise Banaen [Complete Guide] | आधार कार्ड कैसे बनाएं 2023”

Leave a Comment