1. पहले किसी भी बैंक अकाउंट में प्राइवेट हो या सरकारी आपको आधार कार्ड देना होता था। लेकिन अब कोर्ट के आर्डर के बाद कोई भी बैंक आपसे आधार कार्ड की मांग नहीं कर सकता यानी अब आप किसी और डाक्यूमेंट्स की हेल्प से भी अपना बैंक खता खोल सकते है।
2. स्कूल में दाखिले और NEET जैसी परीक्षा में बैठने के लिए भी आधार कार्ड अब अनिवार्य नहीं है। कोई भी विद्यालय आपसे आधार की मांग नहीं कर सकता ।
3. स्कॉलरशिप के लिए आधार की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है हालांकि आधार कार्ड के जरिये सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना बहुत सरल हो जाता है लेकिन आधार ना होने की स्थिति में भी आपको सरकारी मदद से वंचित नहीं रखा जा सकता।
4. कोई भी निजी कंपनी किसी भी काम के लिए आधार नंबर की मांग नहीं कर सकती। आप की निजता की सुरक्षा हेतु ऐसा किया गया है।
5. आधार कार्ड पर आपकी सभी जानकारी होती जिससे काम बहुत आसान हो जाता है लेकिन इससे दूसरे डाक्यूमेंट्स की कीमत कम नहीं हो जाती। आप आधार की जगह दूसरे डाक्यूमेंट्स जैसे राशन कार्ड, वोटर कार्ड आदि का भी इस्तेमाल कर सकते है।
6. सीबीएसई, यूजीसी, निफ्ट और कॉलेज आधार नंबर की मांग नहीं कर सकते हैं।
7. स्कूल में दाखिले के लिए आधार नंबर की मांग नहीं की जा सकती है।
8. किसी भी बच्चे को आधार के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ देने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
9. बाक़ी पहचान पत्र को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।
10. निजी कंपनियां आधार नंबर की मांग नहीं कर सकती हैं।
आधार कहां अनिवार्य है
1. आयकर कानून की धारा 139AA के अनुसार ITR फाइल करने वाले सभी लोगों को अपने आधार को पैन से लिंक करना अनिवार्य है। बिना पैन कार्ड को आधार से लिंक किये टैक्स फाइल नहीं कर सकते। तो अभी आयकर की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर अपनी आधार को पैन से लिंक करे।
2. अगर आप LPG की सब्सिडी लेते है तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। सरकार के आदेश अनुसार किसी भी सरकारी सुविधा को पाने के लिए आपको आधार कार्ड बनवाना ही होगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने नए आदेश में कहा है की आधार सरकारी सेवाओं को लोगो तक पहुंचना सरल तो बनता है लेकिन सिर्फ आधार किसी के पास ना होने से उससे सरकारी सुविधा से वंचित नहीं रखा जा सकता।
3. नया पैन कार्ड बनवाने के लोए भी आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको आधार कार्ड बनवाना होगा।
4. पैन कार्ड से आधार को जोड़ना ज़रूरी है।
5. सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के लिए।
6. आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
7. पैन कार्ड बनवाना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
Note: आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।
आधार कार्ड से जुड़े कुछ तथ्य
28 जनवरी 2009 को योजना आयोग ने एक विशेष पहचान पत्र बनाने के लिए UAIDAI के गठन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। इस कमेटी के हेड थे INFOSYS के चेयरमैन नंदन नीलेकणि।
सबसे पहले इससे ट्रायल बेसिस पर महाराष्ट्र में कुछ ग्रामीण इलाको में जारी किया गया था। सितम्बर 2011 तक करीब 10 करोड़ लोगो ने आधार कार्ड बनवाया था जिसकी रिपोर्ट फिर संसद में पेश की गई जिस पर लोगो की निजता की जानकारी को लेकर कुछ सवाल भी उठाये गए।
इसके बाद आधार का ऑनलाइन वेरिफिकेशन शुरू किया गया और 26 नवंबर 2012 को उस टाइम के प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह आधार कार्ड से जुडी पहेली सेवा डायरेक्ट मनी ट्रांफर स्कीम शुरू की जिसमे सरकार सीधा पैसे लोगो के बैंक अकाउंट तक भेज सकती है।
1 जनवरी 2013 को आधार की प्रक्रिया को एक बड़े स्तर पर शुरू किया गया और देश के 51 जिलों में इसे लागू कर दिया गया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये स्पष्ट किया की आधार ना होने की सूरत में किसी को भी किसी सेवा से वंचित नहीं रखा जा सकता यानी आधार अभी अनिवार्य नहीं हुआ था।
2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और 5 जुलाई को सरकार ने आधार प्रोजेक्ट जारी रखने की घोषणा की लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ये भी आदेश दिया की वो प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया के जरिये लोगो को ये बताये की आधार बनवाना अनिवार्य नहीं है।
लोक सभा में विधि एवं न्याय मंत्री (Law and Justice Minister) रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने आधार और अन्य कानून (संशोधन) विधेयक 2018 पेश किया। दरअसल सरकार ने आधार बिल को मनी बिल के तौर पर पेश किया।
लोकसभा ने बृहस्पतिवार को ‘आधार और अन्य विधियां (संशोधन) विधेयक 2019’ को मंजूरी दे दी।
Note: मनी बिल को राज्य सभा से अप्रूवल की जरुरत नहीं होती।
इसका उद्देश्य ये था की लोगो को सरकार सीधा फ़ायदा पंहुचा सके जैसे सब्सिडी आदि ताकि बीच में होने वाला भ्रस्टाचार ख़त्म किया जा सके।
3 thoughts on “Aadhar Card Kaise Banaen [Complete Guide] | आधार कार्ड कैसे बनाएं 2023”