Internetinhindi.in क्या है?
internetinhindi ब्लॉग के सफर की शुरुवात 2020 में हुई। शुरू से ही हमारा विज़न है की हम लोगो को तकनीकी और दूसरी इंटरनेट सी जुडी जानकारिया सरल हिंदी भाषा में मुहैया करा सके।
इंटरनेट पर ज्यादातर इंग्लिश कंटेंट का बोल-बाला है जिससे भारत में कुछ लोगो को इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने में दिक्कत होती थी इसलिए हमने internetinhindi की शुरुवात की।
हमारी कोशिश रहती है की हम तकनीक से जुडी सभी जरुरी जानकारी आपको हिंदी भाषा में दे सके। तकनीक के साथ-साथ हम इस ब्लॉग पर कैसे करे, जिओ फ़ोन हेल्प, एंटरटेनमेंट वर्ल्ड, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आदि से जुडी जानकारी भी देते है।
हर एक पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने से पहले उसके बारे में गहनता से रिसर्च की जाती है ताकि हम अपने पाठको को सही और अच्छी जानकारी दे सके।
internethindi ब्लॉग Alexa ranking के अनुसार भारत में 40,791 रैंक पर है साथ ही काफी सारे हिंदी ब्लोग्स Top hindi Blogs की लिस्ट में internetinhindi.in को शामिल कर चुके है।
हमारा मिशन है की हम internetinhindi को भारत का सबसे बड़ा हिंदी ब्लॉग बनाये। इसके साथ-साथ हम निरंतर अपने काम में सुधार करते है ताकि हम सही और सबसे अच्छी जानकारी दे सके।
Owner of internetinhindi
दोस्तों मेरा नाम मनीष है और में इस Blog का Owner हूँ। 2018 में अपनी पढाई पूरी करने के बाद मैंने ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखना और पढ़ना शुरू किया।
internetinhindi.in डोमेन को मैंने इस लिए buy कर लिया था क्युकी जो में करना चाहता हु यानि इंटरनेट की जानकारी हिंदी में मुहैया कराने की वो शब्द इस Domain में थे।
इस डोमेन को buy तो कर लिया था लेकिन इसे ऐसे ही छोड़ दिया। कुछ Youtube Videos को देखने के बाद मैंने कुछ इंग्लिश में ब्लोग्स बनाये लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से वो सफल नहीं हो सके।
फिर एक दिन मुझे ध्यान आया की मेरे पास एक hindi के नाम से domain है तो क्यों ना हिंदी में ब्लॉग बनाया जाए। इसके बाद मैंने और ज्यादा यूट्यूब से और SEO blogs पढ़ कर सीखना जारी रखा।
फिर मैंने अपनी गलतियों को पहचाना और 2020 में अपने इस हिंदी ब्लॉग की शुरुवात की। हम हर दिन कुछ नया सीखते है और कोशिश करते है की अपने ब्लॉग की मदद से लोगो को भी वो सीखा सके।
Owner Name | Manish Kumar |
Blog Name | Internetinhindi |
Designation | Owner |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
internetinhindii@gmail.com |