इस पोस्ट में आप जानेगे टू व्हीलर का इंश्योरेंस कैसे चेक करें या Apni Gadi ka insurance kaise check kare या Apni Car ka insurance kaise check kare घर बैठे फ्री में ऑनलाइन और ऑफलाइन।
साथ ही आपको bike ka insurance kaise check kare भी बतायेगे क्युकी वाहन का इंश्योरेंस एक बहुत जरुरी और अनिवार्य डॉक्यूमेंट है जो हर वाहन मालिक के पास होना चाहिए।
ध्यान रहे की बिना इंश्योरेंस के वाहन चालते हुए पकडे जाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है। इसलिए आपके पास इंश्योरेंस होना ही चाहिए।
आपको बता दे की इंश्योरेंस 3 प्रकार के होते है 1st पार्टी, 2nd पार्टी और 3rd पार्टी इन सभी के प्रीमियम्स के रेट्स अलग-अलग है तो आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी चुन सकते है।
गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें 2022
ऑनलाइन अब आप परिवहन की वेबसाइट से अपने या किसी भी वहां के बारे में सभी तरह की डिटेल्स फ्री में पता कर सकते है। अपनी गाडी के इंश्योरेंस की डिटेल्स इस तरह से चेक कर सकते है-
1. परिवहन की वेबसाइट पर जाये Parivahan
2. Informational services में से Know your vehicle details पर क्लिक करे।
3. अपने मोबाइल नंबर से Sign-Up करे।
4. गाडी का नंबर डाल कर सर्च करे।
5. अब आपको गाड़ी के इंश्योरेंस की सारी जानकारी मिल जाएगी।
परिवहन की वेब्सीटेस से आप car ka insurance kaise check kare के साथ-साथ गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है।
वाहन बीमा की जानकारी 2022 में पता करने के तरीके
अपने वाहन के इंश्योरेंस की जानकारी रखना और उसे समय से renew करना बहुत जरुरी है। अपने वाहन के इंश्योरेंस की जानकारी प्राप्त करने के 5 तरीके है।
1. Parivahan की वेबसाइट से
2. MParivahan App से
3. IIB प्लेटफार्म से
4. RTO ऑफिस में जाकर
5. अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर के जरिये
इन 5 तरीको में से शुरू के 3 तरीके ऑनलाइन है जिनसे आप अपने घर बैठे हुए भी अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस के बारे में पता कर पाएंगे।
वही बाकि 2 तरीके ऑफलाइन है जिनमे आपको कॉल या ऑफिस में जा कर जानकारी प्राप्त करनी होती है। हम आपको Apni Car ka insurance kaise check kare के सभी 5 तरीके बतायेगे।
1. परिवहन वेबसाइट से गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करे
सरकार ने लोगो को सहूलियत देने और डिजिटल तरीको को बढ़ावा देने के लिए परिवहन की वेबसाइट शुरू की थी जिससे आप अपने RTO का लगभग हर काम ऑनलाइन कर सकते है।
बात करे अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस की जानकारी प्राप्त करने की तो वो भी आप परिवहन की वेबसाइट से फ्री में सिर्फ 2 मिनट में कर सकते है।
Step1- अपने फ़ोन या PC में Parivahan की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan को ओपन करे।
Step2- यहाँ पर मेन्यू में से Informational Services पर क्लिक करे जिससे और ऑप्शंस ओपन होंगे।
Step3- यहाँ से Know Your Vehicle Details के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step4- आगे बढ़ने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से OTP के जरिये लॉगिन करना होगा।
Step5- अगर आपका अकाउंट नहीं है तो Create account पर क्लिक करे और आप अपना मोबाइल नंबर और email id डाल कर Sign-up करे।
Step6- अब आपको अपनी अकाउंट को setup करने के लिए अपना नाम और पासवर्ड लिखना है।
Step7- अब आपकी Id बन गई है Back to Vehicle search पर क्लिक करे और Login करे।
Step8- अब जिस भी वाहन के Insurance की जानकारी प्राप्त करनी है उसका नंबर प्लेट वाला नंबर लिखे और captcha भर कर Vahan Search पर क्लिक करदे।
Step9- अब आपके सामने आपके वाहन की पूरी डिटेल्स आ जाएगी जिसमे आपके वाहन के Insurance की डेट भी लिखी होगी।
तो इस तरह से आप Gadi ka insurance kaise check kare परिवहन की वेबसाइट से सीख गए है। आप किसी भी गाड़ी या बाइक का नंबर डालकर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
2. MParivahan App से गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करे
आज इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च मोबाइल से ही होता है इसलिए Parivahan ने भी अपनी App शुरू की है जिससे आप अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस से लेकर उसकी सब जानकारी इस एप्प से पता कर सकते है।
ये एप्प बिलकुल फ्री है और इसे आप प्लेस्टोरे से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। ये एक सरकारी एप्प तो इस्तेमाल करने में बिलकुल सेफ है।
Step1- प्लेस्टोरे से mParivahan App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।
Step2- एप्प ओपन करने के बाद आपको अपनी भाषा चुन्नी है।
Step3- अब राइट साइड से सेटिंग्स पर क्लिक करे।
Step4- यहाँ पर आपको sign-in का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।
Step5- अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign-up करना है।
Step6- Sign-Up पूरा होने पर अब आपको RC Dashboard पर आना है।
Step7- यहाँ सर्च में आपको अपनी गाड़ी की RC का नंबर डाल कर सर्च करना है। सर्च करते ही आपकी गाड़ी के बीमे और बाकी जानकारी आ जाएगी।
इस तरह से आप एप्प से किसी भी गाड़ी का insurance की जानकरी प्राप्त कर सकते है। ये सरकारी एप्प है तो सभी जानकारी इस पर सही मिलती है।
Gadi ka insurance kaise check kare के लिए ये बहुत आसान और तेज़ तरीका है। बस एक बार Sign-in करने के बाद RC नंबर डाल कर वाहन की साड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
3. IIB प्लेटफार्म से गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करे
IRDAI ने वाहनों के इंश्योरेंस से जुडी जानकारी को एक जगह रखने के लिए IIB यानि Insurance Information Bureau पोर्टल को बनाया है।
अगर आपकी गाड़ी 2020 के बाद की है तो आप अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस की जानकारी IIB से पता कर सकते है।
Step1- अपने ब्राउज़र में जाये और IIB की वेबसाइट को ओपन करे।
Step2- यहाँ आपको V Seva का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।
Step3- अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस की जानकारी पाने के लिए यहाँ details भरे और Sbmit पर क्लिक करदे।
अब आपकी Gadi के insurance की जानकारी आपके सामने आ जाएगी। Gadi ka insurance kaise check kare का ये भी एक सरकारी Portal है इसलिए आपको सही जानकारी इस पर मिलेगी।
4. RTO ऑफिस में जाकर गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करे
हर शहर में RTO ऑफिस होता ही है, अगर आपको ऑनलाइन अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस पता करने में दिक्कत हो रही है या सही जानकारी नहीं मिल पा रही है तब आप अपने नजदीकी RTO में जा सकते है।
अपनी गाड़ी से जुडी किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए आप RTO ऑफिस में जा कर पता कर सकते है। बस ध्यान रहे की आपको अपनी गाड़ी के सभी पेपर्स लेकर जाने होंगे।
आप Google map से अपने नजदीकी RTO की लोकेशन देख सकते है। RTO से आपको बिलकुल सही जानकारी मिल जाएगी बिना कोई पैसे खर्च किये।
5. इंश्योरेंस प्रोवाइडर के जरिये गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करे
अपनी गाड़ी या किसी भी वहां के इंश्योरेंस की जानकारी अगर आपको RTO या किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म से नहीं मिल पाई या आपको कुछ और पता करना है तो आप अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर से पता कर सकते है।
अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस के पेपर्स से पता करे की किस कंपनी का इंश्योरेंस है, उसके बाद आप उनकी वेबसाइट पर चेक कर सकते है या उनके Customer care पर कॉल कर सकते है।
कांटेक्ट की डिटेल्स आपको इंश्योरेंस के पेपर्स पर या उनकी वेबसाइट पर मिल जाएगी। आप गाड़ी के इंश्योरेंस प्रोवाइडर के Office जा कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Bike ka insurance kaise check kare
अपने टू व्हीलर का इंश्योरेंस चेक करने के लिए Parivahan की वेबसाइट पर जाये। यहाँ से Informational Services पर क्लिक करे।
अब Know Your Vehicle Details पर जाये और Sign-in करे। अब अपने टू व्हीलर की RC का नंबर या Plate नंबर डालकर टू व्हीलर के इंश्योरेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Final Words On Apni Car ka Insurance Kaise Check Kare
अपनी गाड़ी के insurance ही नहीं बल्कि उससे जुडी दूसरी सभी जानकारी भी आप इन तरीको से पता कर सकते है।
अब तो आप ऑनलाइन जानकारी के साथ-साथ इंश्योरेंस को ऑनलाइन ही खरीद या Renew भी कर सकते है। उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी।
इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले, अपने किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमने कमैंट्स में लिख सकते है या ईमेल भी कर सकते है।
Informative