इस पोस्ट में आप जानेंगे कि बाइक नंबर से मालिक का नाम Online या ऑफलाइन कैसे पता कर सकते हैं, वह भी घर बैठे ऑनलाइन ही फ्री में।
भारत में बहुत ज्यादा पुरानी बाइकें खरीदी और बेची जाती हैं, पहले यह काम ऑफलाइन होता था लेकिन अब बहुत पॉपुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स भी हैं जैसे OLX, Facebook Market आदि।
लेकिन जब बात आती है पुरानी बाइक खरीदने की तो बाइक की कंडीशन तो हम चेक कर सकते हैं लेकिन उसके डॉक्यूमेंट्स जैसे ये बाइक चोरी की तो नहीं या जो बेच रहा है वही इसका मालिक है, यह पता करना मुश्किल होता है।
कई बार तो ऐसा भी होता है कि यह जानकारी पता करने के लिए RTO जाना पड़ता है जिसमें बहुत टाइम लग सकता है लेकिन अब इस समस्या का हल आ गया है।
अब ऑनलाइन ही आप किसी भी बाइक या गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके 3 तरीके हैं वेबसाइट के जरिए, एप के जरिए और SMS के जरिए। चलिए जानते हैं इन तीनों तरीकों के बारे में।
बाइक नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन कैसे पता करें
बाइक की जानकारी प्राप्त करने के लिए https://parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद Informational Services में से Know your Vehicle details पर क्लिक करें और जिस भी गाड़ी या बाइक की डिटेल्स पता करनी है, उसका नंबर लिखकर सर्च कर सकते हैं।
ये एक गवर्नमेंट की ऑफिसियल RTO की वेबसाइट है जिसपर फ्री में बिलकुल सही जानकारी मिलती है। यहाँ आप सिर्फ बाइक ही नहीं बल्कि किसी भी वाहन जैसे गाड़ी, ट्रक, बाइक आदि की जानकारी देख सकते हैं।
चलिए डिटेल में इस पूरे गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के प्रोसेस को समझते हैं-
Step1- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है https://parivahan.gov.in/
Step2- इसके बाद वेबसाइट ओपन होने पर मेनू में से Informational Services में जाना है और Know Your Vehicle Details पर क्लिक करना है।
Step3- यहाँ आपको लॉगिन करना है, अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो आप ‘create account’ पर क्लिक करके पहले अपना खाता बना लें।
Step4- लॉगिन होने के बाद आपको जिस भी बाइक नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन पता करना है, वह लिखें और ‘Vahan Search’ पर क्लिक करें।
Step5- जैसे ही आप एंटर करेंगे, आपके सामने उस बाइक या वाहन की डिटेल्स आ जाएगी।
यहाँ आप देखेंगे कि नाम के कुछ वर्ड्स ही दिख रहे हैं, पहले यहाँ पर पूरा नाम लिखा आता था, लेकिन अब इस तरह के नाम के initials ही दिखते हैं जिससे लोगों की प्राइवेसी बनी रहती है।
नाम के अलावा यहाँ आपको उस व्हीकल के मॉडल नंबर, वह किस सिटी में रजिस्टर है उसकी डिटेल्स के अलावा उसकी रजिस्ट्रेशन डेट और इंश्योरेंस जैसी सभी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।
एंड्रॉयड एप से गाड़ी के मालिक का पता नंबर से कैसे लगाए
एप के जरिये भी आप किसी भी वाहन के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में NextGen mParivahan एप्प को डाउनलोड करना होगा।
ये एप्प आपको प्लेस्टोर और iOS दोनों पर मिल जाएगी, वेबसाइट की ही तरह इसपर भी आपको अपना अकाउंट बनाना है और उसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे इस एप्प को इस्तेमाल करना है-
Step1- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाना है और NextGen mParivahan एप को डाउनलोड करना है। iPhone के लिए इस लिंक से डाउनलोड करे- mParivhan iPhone
Step2- एप डाउनलोड करने के बाद एप्प को ओपन करें और अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करें।
Step3- लॉगिन करने के बाद ‘Enter Vehicle Number’ की जगह पर उस बाइक का नंबर लिखें और सर्च करें।
Step4- जैसे ही आप वाहन का नंबर लिखकर एंटर करेंगे, तो आपके सामने उस वाहन के मालिक का नाम और बाकी डिटेल्स आ जाएगी।
ठीक वेबसाइट की तरह ही आपको एप्प में वाहन के ओनर के नाम के वर्ड्स, रजिस्ट्रेशन डेट, सिटी आदि जानकारी मिल जाएगी। यह एप्प बिलकुल फ्री है और कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है।
SMS से किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का पता करें
वेबसाइट और एप्प से वाहन की जानकारी पता करने के लिए आपको एक स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरुरत होती है। लेकिन अगर आपके पास ये सब नहीं है और एक सिंपल सा कीपैड वाला फोन है तो आप SMS से भी वाहन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SMS से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए VAHAN स्पेस वाहन का नंबर लिख कर 7738299899 पर सेंड करें। उदाहरण के लिए SMS में लिखें VAHAN UP03CD1XX5 और इसे 7738299899 पर सेंड करें।
इसके बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमें और बाइक नंबर की डिटेल्स होगी। यह SMS फ्री नहीं है, तो अगर आपके पास SMS का रिचार्ज नहीं है तो आपके सिम के बैलेंस से SMS चार्ज कट जाएगा।
वाहन की कौन-कौन सी जानकारी ऑनलाइन पता कर सकते हैं
नंबर से ओनर की डिटेल्स पता करने के अलावा भी बहुत सी दूसरी जानकारी भी आप ऑनलाइन इन प्लेटफॉर्म्स से पता कर सकते हैं जैसे-
1. वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर।
2. वाहन का चेसिस नंबर।
3. वाहन के इन्शुरन्स की जानकारी।
4. वाहन का मॉडल और टाइप (पेट्रोल/डीजल)
5. वाहन किस सिटी और स्टेट का है उसकी डिटेल्स।
ये सभी जानकारी आप RTO की वेबसाइट और App से पता कर सकते हैं। वैसे तो ये प्लेटफॉर्म्स बिलकुल फ्री हैं लेकिन आप एक दिन एक अकाउंट से सिर्फ 3 बार ही डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
Final Words On बाइक नंबर चेक online
जब भी आप कोई सेकंड हैंड बाइक खरीदते हैं तो आपको सभी डॉक्यूमेंट्स जरूर चेक करने चाहिए जिससे आपको पता रहे कि बाइक चोरी तो नहीं।
किसी भी बाइक की डिटेल्स आप उसके नंबर से देख सकते हैं जिसकी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दी है। वैसे तो मार्किट में और भी थर्ड पार्टी एप्स हैं लेकिन आपको ओरिजिनल प्लेटफॉर्म्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
उम्मीद है यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी, इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोग भी इसे जान सकें। अगर आपके कोई सवाल हैं सुझाव हैं तो हमें कमेंट्स में लिख सकते हैं।