इस पोस्ट में आप जानेगे blog kaise Banaye किसी भी प्लेटफार्म पर ब्लॉगर, वर्डप्रेस, Wix सभी के बारे में आज आप विस्तार से सीखेंगे।
आज का वर्तमान युग डिजिटल क्षेत्र की ओर काफी तेजी से अग्रसित हो रहा है, इस डिजिटल क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नए-नए बदलाव आ रहे हैं जिससे लोगो का जीवन भी बदल रहा है।
अब डिजिटल युग केवल गैजेट्स तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि अब ये लोगो को नयी कर्रिएर opportuinity भी दे रहा है जैसे आपने आप बहुत पॉपुलर Youtubers देखे होंगे bloggers देखे होंगे जो आज लाखो रुपए कमा रहे है।
अगर आप भी ब्लॉग्गिंग में कुछ करना चाहते है तो हम आपको आज हम आपको एक बिलकुल नया ब्लॉग शुरुवात से कैसे बनाना है उसकी पूरी जानकारी देंगे।
ब्लॉग क्या है?
जब हम अपनी कोई बात, कहानी, कविता, शायरी एवं किसी क्षेत्र या प्रोडक्ट के बारे में लिखित रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी देते है, उसे Blog कहते है। ये एक तरह की वेबसाइट ही होती है जिस पर आर्टिकल्स पब्लिश करते है।
अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको एक Domain name की जरुरत होती है उसके बाद आपको इस डोमेन को वेब होस्टिंग के साथ जोड़कर एक ब्लॉग जिसे आप वेबसाइट भी कह सकते है बनानी होती है।
इंटरनेट पर blog kaise Banaye के लिए बहुत से फ्री और paid तरीके है जिनसे आप अपना ब्लॉग सिर्फ 10 मिनट में बना सकते है। आज कल लोग ब्लॉग से हर महीने लाखो रुपए तक कमा रहे है Affilite और गूगल Ads की मदद से।
Blog Kaise Banaye (ब्लॉग कैसे बनाएं)
फ्री में ब्लॉग बनाने के काफी प्लेटफॉर्म्स है लेकिन Blogger गूगल का ही प्लेटफार्म है जो सबसे ज्यादा आसान और पॉपुलर प्लेटफार्म है फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए।
ब्लॉगर प्लेटफार्म में आपको फ्री डोमेन और होस्टिंग मिलती है जो गूगल ही देता है, अपना फ्री ब्लॉग बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-
1. Blogger.com वेबसाइट अपर जाये।
2. Create new Blog पर क्लिक करे।
3. Gmail id से Sign-in करे।
4. अपने ब्लॉग का नाम लिखे।
5. अपना फ्री ब्लॉग का Domain सेलेक्ट करे।
6. आपका फ्री ब्लॉग बन गया है अब इसे customise करे।
7. सब सेटिंग्स होने पर ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करे।
ब्लॉग बनाने का प्रोसेस ज्यादा मुश्किल नहीं है, आप अपना कुछ समय देकर आसानी से एक blog या website बना सकते हैं। ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर सबसे पॉपुलर 2 प्लेटफॉर्म्स है-
1. Blogger
2. WordPress
वैसे तो इसके अलावा और भी बहुत से प्लेटफॉर्म्स होते है जैसे Wix या Drupal आदि। जहा ब्लॉगर पर आप फ्री में बिना एक पैसे खर्च किये अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है।
वही वर्डप्रेस पर आपको Domain name और वेब होस्टिंग परचेस करनी पड़ती है। चलिए एक एक करके दोनों तरीके से Blog kaise banaye सीखते है।
Free blog Kaise Banaye
बहुत से लोगो को लगता है की blog बनाने में बहुत पैसे लगते है या उन्हें ये गलतफैमी है फ्री में बनाया गया ब्लॉग सक्सेसफुल नहीं होता।
अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आपको बता दे की बहुत सारे popular bloggers फ्री वाले blog पर ही अपना ब्लॉग बना कर अच्छे पैसे कमा रहे है।
इसलिए आप ज्यादा परेशां ना हो, आपको पूरा ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने का process detail में समझाते है ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपना फ्री ब्लॉग बना सके।
Step1- अपने ब्राउज़र में जाये और Blogger.com को ओपन करे।
Step2- यहाँ आपको Create Your Blog के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step3- अब आपको अपनी Gmail Id से लॉगिन करना है, अगर आपके पास जीमेल id नहीं है तो आप हमारी पोस्ट Gmail Id kaise banaye को पढ़ सकते है।
Step4- लॉगिन करने के बाद आपको अपने फ्री ब्लॉग का नाम चुनना है, आप अपनी पसंद का कोई भी नाम रख सकते है चाहे उस नाम का मतलब हो या ना हो।
Step5- नाम के बाद आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग का Domain name चुनना है, आप सिर्फ availbale domain name ही चुनन सकते है।
Step6- अब आपका फ्री ब्लॉग बन गया है, साइड में आपको सब menu मिल जायेगे जहा से आप अपने ब्लॉग को customise कर सकते है या New post पर क्लिक करके Posts लिखना शुरू कर सकते है।
इस तरह से आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है, Blogger पर फ्री में ब्लॉग बन तो जानता है लेकिन डोमेन में .blogspot लिखा आता है। आप चाहे तो Custom domain भी इसमें add कर सकते है।
WordPress Par Blog Kaise banaye
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के 2 तरीके है एक है blogger की तरह फ्री तरीका और एक है Custom domain और hosting के साथ wordpress पर एक professional blog बनना।
वर्डप्रेस पर customization के बहुत सारे ऑप्शंस मिलते है इसलिए ज्यादा लोग वर्डप्रेस को ब्लॉग बनाने के लिए पसंद करते है। चलिए पहले जानते है की वर्डप्रेस पर फ्री blog kaise Banaye.
Step1- अपने ब्राउज़र में जाये और WordPress.com सर्च करे।
Step2- यहाँ आपको Start Your Website का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।
Step3- अब वर्डप्रेस पर अपना अकाउंट बनाये, अकाउंट बनाने के लिए अपना Email Username और पासवर्ड भर कर Create your account पर क्लिक करदे।
Step4- अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए अब अपना domain चुने।
Step5- जब आप अपना डोमेन सर्च करेंगे तो वर्डप्रेस आपको सभी available domain names दिखायेगा जिसमे Paid और फ्री दोनों होंगे, आपको फ्री वाले को सेलेक्ट करना है।
Step6- अब बारी है होस्टिंग चुनने की, आप चाहे तो Paid Hosting भी ले सकते है या फिर Start with Free Site पर क्लिक करे।
Step7- अब आपका वर्डप्रेस ब्लॉग बन चुका है, आप admin panel से इसे customise कर सकते है और Write के ऑप्शन पर क्लिक करके Blog Post लिख सकते है।
इस तरह से आप WordPress पर Blog Kaise banaye सीख सकते है। वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों पर ही ब्लॉग बनाने का मेथड एक जैसा ही है।
वैसे तो आप फ्री में इन ब्लोग्स को बना कर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है लेकिन एक Professional Blog जिससे आप अच्छे पैसे भी कमा सके के लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेगे।
क्युकी फ्री blogger या wordpress में आपको Domain name extension के साथ मिलता है जैसे .blogspot या .wordpress जो आपके ब्लॉग के लिए उतना फायदेमंद नहीं होता।
प्रोफेशनल वर्डप्रेस ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाए
वर्डप्रेस पर आप फ्री में भी ब्लॉग बना सकते है लेकिन एक अच्छा ब्लॉग जिसे पर आप adsense और एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक्स लगा कर पैसे भी कमा सके के लिए आपको एक Professional blog बनाने के जरुरत होगी।
ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है और आप सिर्फ 30 Min में अपना ब्लो setup कर सकते है। एक अच्छा ब्लॉग बनाने में आपको 1500rs खर्च करने पड़ेगे। चलिए जानते है कैसे वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाया जाता है-
Step1- सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए एक domain लेना है जो आप godaddy या Bigrock जैसे प्लात्फ्रोम से ले सकते है।
Step2- डोमेन लेने के बाद अब बारी है अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग लेने की, आप Bigrock जैसे किसी भी प्लेटफार्म से होस्टिंग ले सकते है बस ध्यान रहे की आपको Cpanel वाली Linex होस्टिंग लेनी है।
Step3- होस्टिंग लेने के बाद आपको अपनी होस्टिंग के dashboard या C-panel में जाना है और wordpress cms को इनस्टॉल करना है, कुछ होस्टिंग्स में ये आपको Preinstalled मिल जाता है।
Step4- वर्डप्रेस CMS इनस्टॉल करने के लिए अब अपना domain name और बाकी जानकारी यहाँ भरनी है और नीचे से Install पर क्लिक करदेना है।
Step5- इनस्टॉल होने पर आपको आपका Domain name और WordPress dashboard का लिंक देखने को मिलेगा।
Step6- अब अपने डोमेन नाम को होस्टिंग के सर्वर से कनेक्ट करे, server names आपको अपने ईमेल में मिल जायेगे।
Step7- सर्वर नेम्स सेट होने में 48hrs तक लग सकते है इसलिए आपको थोड़ा इंतजार करना है, सर्वर नेम्स सेट होने पर आप domain/wp-admin वाले लिंक पर क्लिक करके वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जा सकते है।
Step8- अब अपने wordpress dashboard में आकर आपको अपना ब्लॉग customise करना है, इसके बाद आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है।
अब आपका वर्डप्रेस पर एक Professional blog बन कर तैयार है। आप अपने हिसाब से इसे सेट करके अच्छी ब्लॉग पोस्ट्स और SEO की मदद से traffic लाकर ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
एक सक्सेसफुल ब्लॉग बनाने के लिए जरुरी टिप्स
इंटरनेट पर हर दिन हजारो ब्लॉग बनाये जाते है लेकिन उनमे से कुछ ही सक्सेसफुल हो पाते है ऐसा इसलिए क्युकी बहुत से लोगो को ब्लॉग्गिंग से जुडी जरुरी जानकारिया पता नहीं होती।
हमने ऐसी ही 8 tips की लिस्ट बनाई है जो नए bloggers जो Blog kaise banaye सीख रहे है को पता होनी ही चाहिए। ब्लॉग्गिंग एक systematic process जिसमे आपको हर चीज पर धयान देना होता है।
नीचे बताई गई ये 8 tips आपको आपके नए blog को ग्रो करने में बहुत मदद करेगी। ये सभी tips सभी sucessfull bloggers फॉलो करते है।
1. अच्छी Niche/Topic Choose करें।
आपने जो Topic Choose किया है, उस पर ट्रैफिक ही ना आए, तो आपका पूरा मेहनत भी बर्बाद हो जाएगा और एक पैसे की कमाई भी नहीं होगी, इसलिए आप सबसे पहले Niche के बारे में अच्छे से रिसर्च करें।
2. चुनी हुई Niche पर नॉलेज।
जब आप niche सेलेक्ट कर लेंगे, तो इसके बाद आप उस टॉपिक पर नॉलेज एकत्रित करें, आप जितना अच्छा रिसर्च करेंगे आपको उतना ही अच्छा जानकारी प्राप्त होगा, जिससे आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं।
3. ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुने।
वैसे ज्यादातर लोग Blogging करने के लिए WordPress का इस्तेमाल करते है, यदि आप भी चाहे, तो इसी Platefrom पर शुरू कर सकते हैं।
ये Platform Blogging करने के लिए सबसे बेस्ट रहेगा, पर इसके अलावा हम आपको कुछ अन्य Blogging Platform है जिनके माध्यम से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
4. Domain Name choose करे
आपका Domain ही आपके ब्लॉग की पहचान होगा जिसे बाद में बदला नहीं जा सकता। इसलिए एक ऐसे डोमेन का चुनाव करे जिसे आप एक ब्रांड में बदल सके और वो आपके Blog की niche से भी मिलता हो।
5. Blog account बनाए
सिर्फ सोचने से आप ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते इसलिए अब सोचना बंद करे और अपना पहला ब्लॉग बना कर उस पर काम करना शुरू करे।
ये सोचना बंद करे की आपको ब्लॉग्गिंग में ज्यादा कुछ आता नहीं तो कैसे करेंगे। आप जितना भी सीखे उसे अपने ब्लॉग पर practical करके try करे तभी आप सीख पाएंगे।
6. Content लिखे
ब्लॉग तो बन गया अब सबसे जरुरी काम शुरू होता है और वो अच्छा कंटेंट लिखना। परेशान ना हो आपको किसी भी topic में expert होने की जरुरत नहीं है बस अच्छे से रिसर्च करके एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिखे।
यहाँ पर आपको धयान रखना है आपको किसी का भी कंटेंट कॉपी नहीं करना है वार्ना आप खभी भी सफल नहीं हो पाएंगे। आपको खुद से ओरिजिनल ब्लॉग पोस्ट्स लिखनी है।
7. Seo करें
जब आप ब्लॉग setup करले और ब्लॉग पोस्ट्स लिखना शुरू करदे तब बारी आती है SEO करने की। SEO की मदद से ही आप अपने Blog को गूगल में rank करा पाएंगे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।
इसके लिए आप फ्री में niel Patel जैसे अच्छे Seo experts के आर्टिकल्स पढ़ कर या यूट्यूब पर भी SEO सीख सकते है। आपको कोई भी paid course खरीदने की जरुरत नहीं है SEO सीखने के लिए।
8. निरंतरता और अपडेटेड कंटेंट डाले।
Blog kaise banaye के बाद ये सबसे जरुरी चीज़ है ब्लॉग को ग्रो करने के लिए, आपको रेगुलर अपने ब्लॉग पर पोस्ट्स डालनी है। सिंपल सा फार्मूला है जितने ज्यादा आर्टिकल उतने ज्यादा कीवर्ड्स, जितने ज्यादा कीवर्ड्स उतना ज्यादा ट्रैफिक।
साथ ही आपको अपने कंटेंट को हमेशा updates रखना है और हमेशा कोशिश करे की आप fresh articles अपने ब्लॉग पर डाले।
9. अच्छे बैकलिंक्स बनाये
शुरू में आपको बैकलिंक्स को लेकर परेशान नहीं होना है। पहले आपको कम से कम 50 आर्टिकल्स लिखने है उसके बाद ही आप backlinks बनाना शुरू करे।
बैकलिंक्स बहुत जरुरी है ब्लॉग को गूगल में रैंक करने के लिए लेकिन सिर्फ अच्छे बैकलिंक्स। अच्छे बैकलिंक्स आप गेस्ट पोस्ट्स की मदद से बना सकते है।
Blog Post Kaise likhe (ब्लॉग लिखने का तरीका)
ब्लॉग लिखना एक प्रकार का skill हैं, हर कोई अच्छा आर्टिकल नहीं लिख पाता यदि आपको अच्छा आर्टिकल लिखना है तो आपको बेसिक चीजें पता होनी चाहिए जिससे आप एक बेहतर कंटेंट तैयार कर सके।
1. सर्वप्रथम आपको ग्रामर पर विशेष रूप से ध्यान देना है। यदि आपके आर्टिकल का ग्रामर सही रहेगा, तो उसे पढ़ने में उस आर्टिकल का अर्थ समझ में आएगा।
2. आर्टिकल लिखने के बाद आप उसे अच्छे से पढ़ ले, जब आप पढ़ेंगे, तो आपका आर्टिकल का सेंटेंस सही लगना चाहिए अर्थात पढने पर continuity बनी रहनी चाहिए।
3. आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे है उसके बारे में अच्छे से Research करना भी आवश्यक है तभी आप एक अच्छा कंटेंट तैयार कर सकते है।
4. ब्लॉग लिखते समय H2, H3 हैडिंग भी देना है इसके आलावा ब्लॉग में फोटो और वीडियो भी ऐड करें।
5. ब्लॉग लिख लेने के बाद Seo सेटिंग पर आपको विशेष ध्यान देना है। ब्लॉग का Permalink Customize करना सबसे जरुरी है क्यूंकि इसे बाद में चेंज नहीं कर सकते।
6. इसके बाद आप लिखना कभी छोड़े ना। यदि आप हमेशा आर्टिकल लिखते रहेंगे तो दिन प्रतिदिन आपका राइटिंग Skill सुधरता जाएगा।
ब्लॉगिंग करने का फायदा (Benefits Of Blogging)
यदि आप ब्लॉगिंग का फायदा जानना चाहते हैं, हम आपको बता दें कि ब्लॉगिंग के बहुत सारे फायदे हैं जो नीचे निम्न प्रकार से दिए हुए है।
1. ब्लॉगिंग के काम में आप खुद मालिक रहेंगे।
2. घर बैठे ब्लॉगिंग का काम कर सकते हैं।
3. पैसा कमाने के लिए आप Google Adsense और Affiliate marketing का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. आप किसी भी normal job के साथ या जॉब के बिना ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
5. आपको आर्टिकल लिखने का तरीका मालूम हो जाएगा, जिससे आप आर्टिकल लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं।
6. ब्लॉगिंग में आप टीम बनाकर खुद के साथ–साथ दूसरों को भी पैसा कमाना सिखा सकते हैं।
7. आप लोगों की समस्याओं का हल निकाल सकते हैं।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye (ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये)
ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी सहायता से महीने का लाखों कमाया जा सकता हैं, पर वाकई इस क्षेत्र से पैसे कमाने के लिए आपके पास भरपूर नॉलेज होना चाहिए।
इसके लिए आपको मेहनत और वक़्त भी देना पड़ेगा, क्योंकि Blogging के क्षेत्र में किसी व्यक्ति को जल्दी सफलता नहीं मिलती है। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के ये तरीके है-
1. आप अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं।
2. आप अपने Blog के सहायता से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
3. Ebook बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
4. किसी व्यक्ति का ब्लॉग प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।
5. Blog के माध्यम से आप यूट्यूब पर ट्रैफिक लाकर पैसा कमा सकते हैं।
6. आप ब्लॉग के माध्यम से Sponsored Post लिख कर भी पैसा कमा सकते हैं।
ये कुछ तरीके है जो काफी bloggers पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन जैसे जैसे आपका ब्लॉग ग्रो करता है पैसे कमाने के नए नए रास्ते भी खुलने लगते है।
Final Words on blog Kaise banaye
इस आर्टिकल से जो भी जानकारी प्राप्त किए हैं, आप उस जानकारी का इस्तेमाल करके ब्लॉग बना सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Blog बनाना कोई बड़ी समस्या नहीं है, बल्कि ब्लॉग पर टिके रहने में लोगो को दिक्कत होती हैं और इस वजह से वह ब्लॉगिंग पर टिक नही पाते है।
आप कोशिश करिए कि blogging बंद ना करे और जितना से जीतना मेहनत हो उतना मेहनत करने की कोशिश करें। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Hi