इस पोस्ट में आप जानेगे Call details kaise Nikale अपने नंबर की या किसी दूसरे नंबर की साथ ही आपको बतायेगे की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले किसी भी कंपनी के सिम की।
कॉल डिटेल्स वैसे तो आप अपने फ़ोन में Call Details में जा कर भी देख सकते है जहाँ आपको अपने नंबर आई हुई या की हुई सभी कॉल् की डिटेल्स मिल जाती है।
लेकिन अगर कॉल हिस्ट्री डिलीट हो गई है या आपको पुरानी सारी कॉल डिटेल्स पता करनी है तब आप इस पोस्ट में बताये गए दूसरे तरीको से आसानी से ऐसा कर पाओगे।
Call Details kaise Nikale किसी भी नंबर की
कॉल डिटेल्स निकाले के लिए E2Pdf नाम की ऐप को प्लेस्टोरे से इनस्टॉल करे। अब एप्प में PDF Backup में General Call Log पर क्लिक करे और जिस तारीख की कॉल डिटेल्स चाहिए वो चुन कर Export To Pdf पर क्लिक करदे। अब ये ऐप फ़ोन की सारी कॉल डिटेल्स को PDF फाइल में बना देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
ये ऐप बिलकुल फ्री है और जितनी बार चाहे इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप से कॉल डिटेल्स की PDF फाइल में सभी कॉल किये गए या कॉल रिसीव किये नंबर्स और कितनी देर बात की गई है की डिटेल्स मिलेगी।
How To Get Call Details OF Any Number
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स पता करने के लिए आपके पास वो फ़ोन होना चाहिए जिसकी आपको कॉल डिटेल्स पता करनी है।
अब उस फ़ोन में आपको एक ऐप इनस्टॉल करनी है, ये ऐप उस फ़ोन की सभी कॉल डिटेल्स की पीडीऍफ़ फाइल बना देती है। चलिए देखते है Call Details kaise Nikale की ये ऐप कैसे काम करती है।
Step1- अपने फ़ोन में प्लेस्टोर में जाये और E2PDF ऐप को इनस्टॉल करले।
Step2- अब ऐप को ओपन करे और परमिशन को एक्सेप्ट करे।
Step3- यहाँ आपको 2 ऑप्शंस मिलेंगे XML Backup और PDF Backup आपको PDF Backup पर क्लिक करना है।
Step4- यहाँ आपको बहुत से ऑप्शंस मिलेंगे जो आप इस ऐप से कर सकते है, कॉल डिटेल्स निकालने के लिए General Call Log पर क्लिक करे।
Step5- अब जिस तरह की कॉल डिटेल्स चाहिए वो चुन कर तारिख सेट करे, अब ये डिटेल्स पीडीऍफ़ में डाउनलोड होगी इसलिए फाइल का नाम लिख कर Export To Pdf पर क्लिक करदे।
Step6- अब फ़ोन की सारी कॉल डिटेल्स PDF में आपके सामने आ जाएगी साथ ही ये आपके फ़ोन में भी डाउनलोड हो जाएगी।
इस तरह से आप किसी भी फ़ोन में इस ऐप को डाउनलोड करके उसकी डिटेल्स निकाल सकते है। इस डिटेल्स में आपको नंबर की लोकेशन छोड़ कर Call Duration टाइम और डेट देखने को मिल जाती है।
Airtel Call Details Kaise Nikale
एयरटेल में कॉल डिटेल्स निकालने के लिए EPREBILL(Space)Month(space)Email id लिख कर 121 पर भेजे। उदहारण के लिए EPREBILL APRIL abc@gmail.com लिख कर 121 पर सेंड करे। अब ईमेल में आपको कॉल डिटेल्स की फाइल मिल जाएगी। इस फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड आपको रक SMS में मिलेगा।
ये SMS भेजने के कोई पैसे नहीं लगते साथ ही एयरटेल के प्रीपेड सिम में ये तरीका काम करता है । अगर आपके पास एयरटेल पोस्टपेड नंबर है तो अपने बिल में डिटेल्स देख सकते है।
Vi Ki Call Details Kaise Nikale
Vi जिसे वोडाफोन भी कहते है की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए Vi ऐप इनस्टॉल करे और My Account में जाये। यहाँ से Prepaid Bill के ऑप्शन में जाये और ऊपर से Email Bill पर क्लिक करदे। अब किस महीने की डिटेल्स निकालनी है चुनकर email bill पर क्लिक करदे। इस ईमेल को खोलने के लिए पासवर्ड आपको SMS में मिलेगा।
Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale
जिओ सिम की कॉल डिटेल्स पता करने के लिए MyJio ऐप को इनस्टॉल करे और लॉगिन करे। अब मोबाइल के सेक्शन में से My Statement पर जाये और महीना चुने। अब कॉल डिटेल्स ईमेल पर चाहिए या ऐप में ही देखनी है चुन कर सबमिट करते ही उस जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स आ जाएगी।
आप MyJio ऐप में चाहे तो एक बार OTP से वेरीफाई करके किसी दूसरे का नंबर भी ऐड कर सकते है जिसके बाद आप उस नंबर की भी कॉल डिटेल्स MyJio में देख सकते है बिना Otp के भी।
Whatsapp Call Details Kaise Nikale
व्हाट्सप्प की कॉल डिटेल्स पता करने के लिए व्हाट्सप्प ओपन करे और राइट साइड में स्क्रॉल करके Calls के ऑप्शन में जाये। यहाँ आपको व्हाट्सप्प पर आई हुई और व्हाट्सप्प से की गई सभी कॉल्स की डिटेल्स मिल जाएगी।
कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकाले
कीपैड मोबाइल में कोई ऐप इनस्टॉल नहीं हो सकती इसलिए आपको USSD कोड्स की मदद लेनी होगी। अपने कीपैड फ़ोन में USSD codes से Last Charges में आप अपनी कॉल डिटेल्स देख सकते है। USSD codes की डिटेल्स आप हमारी पोस्ट अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने में देख सकते है।
Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale
बिना OTP के कॉल डिटेल्स निकाले के लिए फ़ोन में Call Log Analytics ऐप इनस्टॉल करे। अब एक्सपोर्ट के ऑप्शन में जाये और All Calls सेलेक्ट करके Export पर क्लिक करदे। इसके बाद फ़ोन की सारी कॉल डिटेल्स की फाइल डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप अपने ईमेल या व्हाट्सप्प पर भेज सकते है।
इस ऐप में आप कॉल की डिटेल्स के अलावा कॉल्स का बैकअप भी बना सकते है साथ ही डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले के लिए इस बैकअप से अपने फ़ोन में कॉल हिस्ट्री को रिस्टोर भी कर सकते है।
Step1- अपने फ़ोन में प्लेस्टोरे में जाये और Call Log analytics ऐप को डाउनलोड करे।
Step2- ये ऐप कॉल डिटेल्स के लिए परमिशन मांगेगी इसे एक्सेप्ट करे।
Step3- अब ऊपर से 3 dots पर क्लिक करे।
Step4- यहाँ आपको बहुत से ऑप्शंस मिलेंगे इनमे से Export पर क्लिक करे।
Step5- अब आप फ़ोन की साड़ी कॉल डिटेल्स या अपने हिसाब से किसी भी date की कॉल डिटेल्स की फाइल बना कर उसे एक्सपोर्ट करके किसी भी फ़ोन में देख सकते है।
इस तरह से आप किसी भी फ़ोन में इस ऐप को इनस्टॉल करके बिना किसी OTP के सिर्फ 1 मिनट में कॉल डिटेल्स की फाइल बना कर उस अपने फ़ोन में भेज सकते है और देख सकते है।
आपको बता दे की अगर आप ऐसी कोई ऐप ढूंढ रहे है की जिसमे आप किसी का भी मोबाइल नंबर डाले और उसकी कॉल डिटेल्स आपको मिल जाये तो ऐसी कोई ऐप नहीं आती है, ये सिर्फ पुलिस ही कर सकती है।
डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
डिलीट कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको Restore CallLogs ऐप को इनस्टॉल करना होगा। इनस्टॉल होने के बाद अपनी Call logs का backup बनाये और फ़ोन में सेव करले। अब अगर कोई कॉल डिटेल्स डिलीट हो जाती है तो Restore के ऑप्शन में backup फाइल से सारी कॉल हिस्ट्री रिस्टोर करके निकाल सकते है।
कॉल डिटेल्स भी फ़ोन दे डाटा ही होती है इसलिए आप इसका भी बैकअप बना कर सेव करके रख सकते है। चलिए जानते है की कैसे ये ऐप काम करती है और कैसे डिलीट हुई कॉल डिटेल्स भी निकाल सकते है।
Step1- प्लेस्टोरे में जाये और Restore CallLogs नाम की ऐप को इनस्टॉल करले।
Step2- अब Privacy Policy को एक्सेप्ट करे और I Agree पर क्लिक करे।
Step3- अब यहाँ आपको Call Logs पर क्लिक करना है।
Step4- कुछ परमिशन आएगी इन्हे एक्सेप्ट करे और ऑप्शंस में से Backup पर क्लिक करदे।
अब एक बैकअप फाइल ओपन हो जाएगी जिसमे सारी कॉल की डिटेल्स होगी। अब इस कॉल डिटेल्स को डिलीट होने पर वापस लाने के लिए बस रिस्टोर पर क्लिक करे और साड़ी कॉल हिस्ट्री आपके फ़ोन में आ जाएगी।
इस बैकअप को आप Google Drive पर या अपने PC में सेव करके रख सकते है ताकि फ़ोन खोने या उसमे से डाटा डिलीट होने पर आप Delete Call History Kaise Nikale में इसका इस्तेमाल कर सके।
पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते है
पुलिस के पास ये अधिकार होता है की वो किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स फ़ोन कंपनी से मांग सकती है। जब भी पुलिस को किसी नंबर की डिटेल्स जैसे उसकी कॉल हिस्ट्री, मैसेज और फ़ोन के लोकेशन की जानकारी लेनी होती तब वो उस एरिया के Nodal ऑफिस से ये जानकारी मांग सकते है।
इसके लिए पुलिस को पूरे प्रोसेस को फॉलो करना होता है। अगर कोई नंबर किसी इन्वेस्टीगेशन का हिस्सा है तब वो डिटेल्स पता कर सकते है। जैसा की हमने कहा की पुलिस जब चाहे किसी भी नंबर को तक कर सकती है।
Disclaimer- ये पोस्ट सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखी गई है हम किसी भी तरह की प्राइवेसी के उलंघन का समर्थन नहीं करते। किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स बिना उसकी अनुमति के निकालना प्राइवेसी का उलंघन होता है।
Final words On Call Details kaise Nikale
कॉल डिटेल्स चाहे अपने नंबर की निकालनी हो या किसी दूसरे के नंबर की हमने सभी सिम कार्ड की डिटेल्स पता करने के तरीके इस पोस्ट में आपको बताये है।
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप्स और वेब्सीटेस है जो आपसे कॉल डिटेल्स निकालने के लिए पैसे भी मांगती है, आपको ऐसी साइट्स और ऐप्स से दूर रहना है क्युकी ये सब फेक होती है।
जो भी वर्किंग तरीके है वो हमने आपको बता दिए है, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए कमैंट्स में लिखे।