Call Forwarding कैसे शुरू करें या हटाए किसी भी फोन में [2023]

इस पोस्ट में आप जानेंगे Call Forwarding kaise kare साथ ही जानेंगे कैसे पता करे की कॉल फॉरवर्ड है या नहीं? किसी भी फोन में। 

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप एक महत्वपूर्ण कॉल मिस कर गए हैं क्योंकि आपके पास अपना फोन नहीं था या आपका सिम कार्ड काम नहीं कर रहा था?

Call Forwarding kaise kare

अगर हां, तो अब इस समस्या का समाधान आ गया है, और उसका नाम है कॉल फॉरवर्डिंग, जिसे कॉल डाइवर्ट भी कहते हैं। इस फीचर से आप अपने कॉल्स को किसी दूसरे नंबर पर फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम कॉल डाइवर्ट करके भूल जाते हैं और हमें कॉल्स आनी बंद हो जाती हैं, ऐसे में सबसे पहले Call Forwarding Kaise Check Kare पता होना चाहिए।

फॉरवर्डिंग एक बहुत ही कमाल का फीचर है, जो हर फ़ोन में होता है, चाहे वो स्मार्टफ़ोन हो या कोई साधारण बटन वाला फ़ोन। चलिए जानते हैं कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में:

कॉल डाइवर्ट या कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है?? 

कॉल फॉरवर्डिंग फ़ोन का ऐसा फीचर होता है जिसे शुरू करने से आप अपने फ़ोन पर आने वाली सभी कॉल्स को किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफ़र यानि डाइवर्ट कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपके फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो रही है और आपको कोई जरूरी कॉल आ रही है। ऐसे में आप चाहेंगे कि काश आपकी सभी कॉल्स किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफ़र हो जाएं।

ऐसे में काम आता है Call Forwarding का फ़ीचर, जिससे आप अपने फ़ोन की सभी कॉल को दूसरे किसी भी मोबाइल नंबर पर ट्रांसफ़र कर सकते हैं।

यहाँ आपको बताते चले कि कॉल फॉरवर्डिंग को कॉल डाइवर्ट करना भी कहते है, लेकिन कॉल डाइवर्ट का कॉल ब्लॉक या Call barring से कोई लेना-देना नहीं होता।

जहाँ कॉल ब्लॉक और कॉल बारिंग दोनों में कॉल को बंद किया जाता है, वही कॉल फॉरवर्डिंग में कॉल को सिर्फ़ ट्रांसफ़र किया जाता है।

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें?

किसी भी फ़ोन में कॉल फॉरवर्डिंग शुरू करने के लिए फ़ोन की सेटिंग्स में जाएं और Call Forwarding के ऑप्शन में जाएं और अपना सिम सेलेक्ट करें। अब जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करनी है, वो लिखें और सेव करें। बस, अब जब भी कोई आपको कॉल करेगा, तो कॉल जो नंबर आपने यहाँ लिखा है, उस पर फ़ॉरवर्ड हो जाएगी।

कॉल फॉरवर्डिंग का फ़ीचर शुरू करने के लिए आपको कोई फ़ीस नहीं देनी होती क्योंकि यह फ़ोन में फ़ीचर होता है, सिम कार्ड में नहीं। चलिए जानते हैं कि कैसे आप कॉल फॉरवर्डिंग शुरू कर सकते हैं अपने फ़ोन में।

Step1- अपने फ़ोन की सेटिंग में जाएं।

call forwarding kaise kare

Step2- सर्च बार में लिखें “call forwarding” और नीचे से “call forwarding settings” को ओपन करें।

call forwarding kaise kare

Step3- जिस भी सिम की कॉल फ़ॉरवर्ड करनी है, उसको चुनें।

call forwarding kaise kare

Step4- आपको वॉयस कॉल्स फ़ॉरवर्ड करनी है तो वॉयस को चुनें, वीडियो के लिए वीडियो के ऑप्शन को चुनें।

call forwarding kaise karte hai

Step5- अब कॉल फ़ॉरवर्डिंग की सेटिंग्स ओपन हो जाएगी, इसमें आपको कई ऑप्शन्स दिखेंगे।

call forwarding kaise karte hain

1. Always forward – इस ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने सभी कॉल्स को दूसरे नंबर पर ट्रांसफ़र कर सकते हैं।

2. When busy – जब आप किसी कॉल पर बिजी होते हैं और दूसरी कॉल को नहीं अटेंड कर सकते, तब इस ऑप्शन का उपयोग करके कॉल को दूसरे नंबर पर भेज सकते हैं।

3. When unanswered – अगर आप कॉल पिक करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, या किसी कारणवश कॉल पिक नहीं कर पा रहे हैं, तो इस ऑप्शन को सक्रिय करें।

4. When unreachable – अगर आप नेटवर्क कवरेज में नहीं हैं, या किसी कारणवश आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है, तो इस ऑप्शन का उपयोग करके कॉल को दूसरे नंबर पर भेज सकते हैं।

Step6- सभी कॉल्स को डाइवर्ट करने के लिए पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस नंबर पर कॉल्स को डाइवर्ट करना है, वह नंबर लिखें।

call forwarding kaise kare

Step7- नंबर दर्ज करने के बाद Turn on पर क्लिक करते ही आपकी कॉल फ़ॉरवर्डिंग शुरू हो जाएगी।

call forwarding kaise kiya jata hai

यह सबसे आसान तरीका है कॉल डाइवर्ट या फ़ॉरवर्ड करने का, पर अगर आप सेटिंग्स से Call forwarding kaise kare नहीं ढूंढ पा रहे हैं या आपके फ़ोन की सेटिंग्स में ऑप्शन अलग हैं, तो आपको दूसरा तरीका बताते हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें [2nd Method]

सभी फ़ोन्स में सेटिंग्स अलग-अलग होती हैं, इसलिए अगर आपको सेटिंग्स में से कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन मिल रहा है, तो आप फ़ोन के dialer से भी इस कॉल फॉरवर्डिंग कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे-

Step1- अपने फ़ोन के dialer को खोलें।

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें

Step2- राइट साइड में 3 dots पर क्लिक करें।

call forwarding kaise kare in hindi

Step3- यहाँ से सेटिंग को ओपन करें।

call forwarding kaise band karte hain

Step4- Calling accounts के ऑप्शन पर क्लिक करें।

call forwarding kaise lagaen

Step5- सिम कार्ड को चुनें जिसकी कॉल डाइवर्ट या फ़ॉरवर्ड करनी है।

call forwarding kaise pata kare

Step6- बस अब कॉल डाइवर्ट की सेटिंग ओपन हो जाएगी और जैसे ऊपर किया था, वैसे ही नंबर लिखकर कॉल डाइवर्ट शुरू कर सकते हैं।

call forwarding kaise roke

इन दोनों तरीकों से आप किसी भी फ़ोन में कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन को ओपन कर सकते हैं। अगर अभी कोई प्रॉब्लम आ रही है, तो आप USSD कोड से कॉल फ़ॉरवार्ड कर सकते हैं।

USSD कोड से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें

USSD कोड डायल करके अपनी कॉल्स फॉरवर्ड करने के लिए अपने फ़ोन के dialer में जाये और डायल करें *21*mobile number# इसमें मोबाइल नंबर की जगह वो नंबर डायल करना है जिस पर कॉल फॉरवर्ड करनी है। बस ये कोड डायल करते ही कॉल फॉरवर्ड हो जाएगी।

इसमें आपको ये ध्यान रखना है कि जिस नंबर की कॉल्स को फ़ॉरवार्ड करना है, उसी नंबर से ये USSD Code डायल करें। कोड डायल करते ही आपको नोटिफिकेशन आ जाएगी। चलिए जानते हैं ये तरीका भी डिटेल्स में-

Step1- अपने फ़ोन के dialer में जाएं।

call forwarding kaise lagaye

Step2- अब डायल करें *21*मोबाइल नंबर# और जिस सिम में कॉल फॉरवर्डिंग शुरू करनी है, उस सिम से ये कोड डायल करें।

call forwarding kaise hataye jio phone me

Step3- कोड डायल करते ही सक्सेस का नोटिफिकेशन आ जाएगा कि आपकी कॉल फॉरवर्डिंग शुरू हो गई है।

call forwarding kaise hataye jio phone me

ये सभी तरीके Android फ़ोन्स में काम करते हैं, लेकिन iPhone में कुछ सेटिंग्स अलग होती हैं, जिस वजह से iPhone में कॉल फ़ॉरवार्ड करने का तरीका थोड़ा अलग होता है। चलिए अब जानते हैं iPhone में कैसे कॉल फ़ॉरवार्ड होती है।

iPhone में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करे

iPhone में अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, इसलिए इसमें सेटिंग्स में थोड़े अलग ऑप्शन होते हैं। अपने iPhone में कॉल फॉरवर्डिंग शुरू करने के लिए सेटिंग्स में से “Phone” के ऑप्शन में जाएं, अब “Call Forwarding” के ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस भी नंबर पर कॉल्स डाइवर्ट करनी है, वो नंबर लिख कर इसे “On” कर दें।

सेटिंग्स में अलग ऑप्शन्स होने की वजह से थोड़ा कन्फ़्यूशन हो सकता है, इसलिए चलिए step-by-step इमेजेज के साथ पूरी प्रोसेस को समझते हैं।

Step1- अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं।

call forwarding kaise nikale

Step2- सेटिंग्स में से “Phone” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

call forwarding kaise hataye

Step3- यहां पर आपको “call forwarding” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

call forwarding kaise karen

Step4- यहां से आप अपने iPhone में कॉल फॉरवर्डिंग On या Off कर सकते हैं।

call forwarding kaise kare

इस ऑप्शन को On करके नीचे जिस नंबर पर कॉल्स भेजनी है, वो नंबर डालना है। नंबर लिख कर सेटिंग्स को On करते ही आपकी कॉल उस नंबर पर जो आपने यहां लिखा है पर फॉरवर्ड हो जाएगी।

USSD कोड से iPhone में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करते है

USSD कोड्स का तरीका iPhone में भी काम करता है, पर इन कोड्स के कोड थोड़े अलग होते हैं। जैसे आपको “when busy” वाला call divert करना है तो अलग कोड होगा, और “when unreachable” वाले के लिए अलग।

इन USSD कोड्स को Use करने के लिए अपने iPhone में dialer को खोलें और डायल करें, नीचे दिए गए कोड्स में जहां हमने नंबर लिखा है, वह वो नंबर डालना है जिस पर आपको कॉल फॉरवर्ड करनी है।

  • When busy- *67* number*11#
  • When unanswered- *61*number*11*15#
  • When unreachable- *62*number*11#

call forwarding kaise karte hai

अलग रिक्वायरमेंट्स के हिसाब से अलग कोड हैं, इन सब फ़ीचर्स के बारे में हम ऊपर आपको समझा चुके हैं। ये कोड्स डायल करते ही आपको कन्फ़र्मेशन का नोटिफ़िकेशन मिलेगा।

कैसे पता करे की कॉल फॉरवर्ड है या नहीं?

आपके फ़ोन में कॉल फ़ॉरवर्डिंग चालू है कि नहीं, यह चेक करने के लिए अपने फ़ोन से *#62# USSD कोड को डायल करें। अगर यह कोड आपके फ़ोन में नहीं चल रहा, तो *#21# को डायल करें। इन USSD कोड्स को डायल करते ही आपके फ़ोन की कॉल फ़ॉरवर्डिंग की जानकारी आ जाएगी।

आप चाहें तो फ़ोन में कॉल फ़ॉरवर्डिंग की सेटिंग्स से भी यह जानकारी देख सकते हैं। ये USSD कोड्स सभी फ़ोन्स में काम करते हैं और इनका कोई चार्ज भी नहीं लगता।

जब आप इन कोड्स को डायल करेंगे, तो आपको हो सकता है कॉल फ़ॉरवर्डेड या “Diverted to 91569” ये नंबर दिखाई देगा। अगर ऐसा है तो घबराने की बात नहीं है, इससे आपको कोई परेशानी नहीं है।

ये कंपनी की तरफ से ही ऐसा आता है और इसे बंद नहीं कर सकते है। ये आपकी कॉल्स को फॉरवर्ड नहीं करता है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है।

अगर आपको पता चलता है कि आपकी कॉल्स किसी नंबर पर फ़ॉरवर्डेड हैं, तो आप आसानी से डिएक्टिवेट कर सकते हैं, बड़ी आसानी से।

Call Forwarding Kaise Hataye

अपने फ़ोन से कॉल फॉरवर्डिंग हटाने के लिए इस ##21# USSD कोड को डायल करें, कोड को डायल करते ही आपके फ़ोन से सभी तरह की कॉल फॉरवर्डिंग हट जाएगी। अगर USSD कोड काम नहीं कर रहा तो आप सेटिंग्स में जाकर भी कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हैं।

इसके लिए अपने फ़ोन डायलर में जाएं और टाइप करें *#21# इस कोड से आपको पता चल जाएगा कि आपकी कॉल्स किस नंबर पर फ़ॉरवार्डेड हैं।

Step1- सबसे पहले *#21# डायल करके पता करें कि कॉल डाइवर्ट है या नहीं।

call forwarding kaise pata kare

Step2- यह पता चल जाने पर कि आपकी कॉल्स किस नंबर पर डाइवर्ट हुई है, इसे deactivate करने के लिए डायल करें ##21#

call forwarding kaise roke

Step3- इसे नंबर को डाइल करते ही आपकी कॉल फॉरवर्डिंग कैंसिल हो जाएगी और आपको कन्फ़र्मेशन का नोटिफ़िकेशन मिल जाएगा।

कॉल फॉरवार्डिंग कैंसिल

अगर USSD कोड से कॉल फॉरवर्डिंग कैंसिल नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसे मैन्युअली भी सेटिंग्स में जाकर हटा सकते हैं। अपने फ़ोन में kaise pata kare ki call forward hai ya nahi के बाद चलिए इसे हटाते कैसे है जानते है।

सेटिंग्स से जाकर कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाए

अपने फ़ोन से कॉल फॉरवर्डिंग को आप सेटिंग्स में जाकर भी बंद कर सकते हैं। जैसे कॉल फ़ॉरवार्ड की थी ठीक वैसे ही कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग्स में जाकर इसे डिएक्टिवेट कर सकते हैं।

Step1- फ़ोन के डायलर को ओपन करें।

call forwarding kaise karte hain

Step2- अब right side में 3 dots पर क्लिक करें।

call forwarding kaise band kare

Step3- यहाँ से अब settings को ओपन करें।

call forwarding kaise kiya jata hai

Step4- Settings के अंदर Calling accounts में जाएं।

call forwarding kaise hota hai

Step5- अगर dual sim है तो उस सिम पर क्लिक करें जिसमें call forwarding शुरू करनी है।

call forwarding kaise kare in hindi

Step6- यहाँ से कॉल की सेटिंग्स खुल जाएगी, अगर आपकी कॉल फ़ॉर्वर्डेड है तो यहाँ पर वो नंबर दिखाई देगा। यहाँ आप देख पाएंगे कि किस नंबर पर आपकी कॉल्स फ़ॉरवार्ड हुई हैं। जो भी ऑप्शन On है, उस पर क्लिक करें।

call forwarding kaise band karte hain

Step7- बस अब TURN OFF पर क्लिक करके आप अपनी call forwarding को बंद कर सकते हैं। यहाँ पर आप चाहे तो नंबर भी अपडेट कर सकते हैं।

call forwarding kaise lagaen

कॉल फॉरवर्डिंग कई तरह की होती है जैसे वौइस् कॉल्स के लिए, वीडियो कॉल्स के लिए आदि। तो आपको जो भी कॉल फॉरवर्डिंग बंद करनी है, उसे एक-एक करके भी कर सकते हैं और एक साथ सभी को भी हटा सकते हैं।

यह भी पढ़े,

Udemy का कोई भी कोर्स फ्री मे डाउनलोड करे
Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare

Call Forwarding USSD Codes For Android

Activate Call Forwarding *67*mobile number#
All Calls activate **21*mobile number#
All Calls deactivate ##21#
Unanswered calls activate **61*mobile number#
Unanswered calls deactivate ##61#
Status check karane ke liye *#61#
Unreachable calls activate **62*mobile number#
Unreachable calls deactivate ##62#
Status check *#62#
Busy Calls activate **67*mobile number#
Busy Calls deactivate ##67#
Status check *#67#
All call forwarding deactivate #67#
All call forwarding check *#67#

Call Forwarding USSD Codes For iPhone

All calls Activate *21*[phone number]#
All calls deactivate ##21#
When busy activate *67*[phone number]#
When busy deactivate ##67#
When not answered activate *61*[phone number]#
When not answered dectivate ##61#
When unreachable activate *62*[phone number]#
When unreachable dectivate ##62#

Call Forwarding USSD Codes For Jio

Unconditional deactivate *402
No Answer deactivate *404
Busy deactivate *406
Not Reachable deactivate *410
All forwarding Deactivate *413

Final Words on Call forwarding kaise kare

हमने कॉल फॉरवर्डिंग से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे Call Forwarding Kaise Check Kare या Kaise Pata Kare Ki Call Forward Hai Ya Nahi आपको इस पोस्ट में दी है।

कई बार हम call डाइवर्ट या फ़ॉरवार्ड करके भूल जाते हैं, इसलिए अगर आपको लगता है कि आपके फ़ोन पर कॉल्स नहीं आ रही हैं, तो एक बार अपने फ़ोन में कॉल फॉरवर्डिंग को चेक जरूर कर लें।

अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करें, अपने किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट्स में या हमें ईमेल में लिखें।

2 thoughts on “Call Forwarding कैसे शुरू करें या हटाए किसी भी फोन में [2023]”

Leave a Comment