क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये किसी भी बैंक का | Credit Card Kaise Banta Hai 2023

इस पोस्ट में आप जानेंगे credit card kaise banta hai और क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करते है साथ ही जानेगे क्रेडिट कार्ड से जुड़ी पूरी डिटेल्स।

कैसे अप्लाई करना है, क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, क्या चार्जेज है, कितने प्रकार के होते है, क्या फायदे और नुकसान है और किन किन तरीको से बनवा सकते है ये सब आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे।

आज क्रेडिट कार्ड बहुत ट्रेंड में है क्योंकि ये आपको इंस्टेंट लोन देने का काम करता है जिससे हमारी लाइफ आसान हो जाती है।

credit card kaise banta hai

लेकिन क्रेडिट सबको नहीं  मिलता है इसके लिए बैंक की कुछ कंडीशन होती है, अगर आप उन कंडीशन को पूरा करते तो ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

वैसे तो आम तौर पर क्रेडिट कार्ड आपको आपके CIBIL स्कोर के अनुसार मिलता है। CBIL एक ऐसा स्कोर या रेटिंग होती है जिसे आपके पैसे के लें देन के अनुसार तैयार किया जाता है।

जब भी आप बैंक  लोन लेने या क्रेडिट कार्ड बनवाने जाते है तो बैंक आपके CIBIL  स्कोर को ही चैक करता है अगर आपके पास CIBIL स्कोर है तब तो आप  आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

लेकिन अगर आप पहली बार क्रडिट कार्ड बनवा रहे है तो आपको थोड़े डाक्यूमेंट्स सबमिट करने पड़ेगे। हम CIBIL स्कोर वाले और बिना CIBIL स्कोर वाले दोनों तरह के कार्ड कैसे बनता है आपको बताएँगे।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड एक कार्ड होता है जिसे बैंक द्वारा जारी किया जाता है।  इसमें आपको एक लिमिट दी जाती है।जिससे आपके अकाउंट में अगर पैसे ना भी हो तब भी आप अपनी क्रेडिट कार्ड से उस दी गई लिमिट तक पैसे इस्तेमाल कर सकते है।

आसान भाषा में ये एक तरह का प्लास्टिक मनी है जो एटीएम कार्ड की तरह ही  होता है। इसे आप एटीएम से पैसे निकालने के लिए, बिल्स पे करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Credit Card Kaise Banta Hai

क्रेडिट कार्ड बनवाने के २ तरीके है ऑनलाइन जिसमे आप ऑनलाइन ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और दूसरा तरीका है ऑफलाइन जिसमे आप बैंक में जाकर या किसी एजेंट  की मदद से क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।

1. ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाये। 

2. ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाये। 

कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है क्रेडिट कार्ड बनवाने में

1. आइडेंटिटी प्रूफ

  • PAN card
  • Voter ID card
  • Passport
  • Photo ID card issued by a public sector undertaking (PSU)
  • Ration card
  • Aadhaar card
  • Driving license
  • Government-issued photo ID card

2. एड्रेस प्रूफ

  • Aadhaar Card
  • Passport
  • Latest utility bills (not older than 3 months from the date of application)
  • Government-issued photo ID card with address
  • Last bank account statement

3. इनकम प्रूफ

  • Bank statement (last 3 months)
  • Salary slips (last 3 months)
  • Audited financials for the last two years (for self-employed individuals)
  • Form-16 (for salaried employees)

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

आज लगभग हर बैंक ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का ऑप्शन देता है। आप जिस भी बैंक जैसे SBI, HDFC, AXIS जैसे किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है।

हम आपको HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करके इस Example से समझायेगे किस कैसे ऑनलाइन किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया  जाता है।

Step1-  अपने कंप्यूटर में HDFC की वेबसाइट ओपन करे।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step2- वेबसाइट होने पर आपको साइड में से सर्विसेज में क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करे।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step3- अब आपसे पूछा जायेगा की क्या आप किसी बैंक कर्मचारी की मदद से क्रेडिट कार्ड बनवा रहे है? अगर हा तो Yes पर क्लिक करे अगर नहीं तो NO पर क्लिक करदे।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step4- अगले पेज पर आपको सेलेक्ट करना है कि क्या आपका अकाउंट HDFC बैंक है या नहीं। आपको बता दें कि बैंक में अकाउंट न हो तब भी आप उस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step5- यहाँ अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ लिखे और Get OTP पर क्लिक करदे।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step6- जैसे ही आप OTP वेरीफाई कर देंगे, तो आपको अगले पेज पर अपनी डिटेल्स भरनी है, जैसे नाम, PAN नंबर, ईमेल id, मोबाइल नंबर, एड्रेस। ध्यान रहे आपको डिटेल्स बिलकुल सही भरनी है। डिटेल्स Fill करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर दे।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step7- अगर आप जॉब करते है तो Salaried सेलेक्ट करे, अगर बिज़नेस करते है तो Self Employed सलेक्ट करे और Show Eligible Card पर क्लिक करे।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step8- आपके द्वारा भरी गई डिटेल्स के अनुसार आप जिस भी तरह से क्रेडिट कार्ड के लिए eligible है वो यहाँ आपको दिख जायेगा। अगर आप उस क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते है तो Apply पर क्लिक कर दे।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step9- अगर आपने Salaried टाइप सेलेक्ट किया था तो नेक्स्ट पेज पर आपको अपनी एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स भरनी है।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step10- क्रेडिट कार्ड में आपको बहुत से ऑफर्स भी मिलते है जो आपको यहाँ देखने को मिलेंगे, जो भी ऑफर आपको पसंद हो उसे सेलेक्ट करके continue करदे।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

Step11- आखिर में आपसे पूछा जाता है कि क्या आपने किसी बैंक  मदद से कार्ड अप्लाई किया है अगर हां तो डिटेल्स भर सकते है या फिर Website Download सेलेक्ट करले।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

अब आपकी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन सबमिट हो गई है जिसे बैंक के द्वारा वेरीफाई किया जाएगा। डिटेल्स वेरीफाई होने पर 2-3 दिन में आपको SMS और ईमेल से इन्फॉर्म किया जायेगा।

सब पूरा होने में 15 से 20 दिन लग जाते है, जिसके बाद कुरियर से आपको आपका क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है। सभी बैंक का credit card kaise banta hai ka तरीका ऐसा ही है, आपक किसी भी बैंक में क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन इस तरह से कर सकते है।

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन की ही तरह आप ऑफलाइन भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

बैंक में न जाकर आप किसी एजेंट की मदद से भी अपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। बस आपको ध्यान रखना है की किसी फ्रॉड एजेंट से कार्ड अप्लाई ना करें।

जब आप बैंक में जाए तो आपको अपने साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जिनके बारे में हमने ऊपर पोस्ट में बताया है को साथ लेकर जाएं। बाकी डिटेल्स आपको आपको एजेंट या बैंक में जाकर मिल जाएगी।

जब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी तो आपको अपने फ़ोन पर SMS और Email में जानकारी प्राप्त होगी।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

SMS और Email में आपको एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा जिसकी मदद से अपने क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर पाएंगे। ऑनलाइन तरीके में भी आपको ये ट्रैकिंग कोड मिलता है। 

इससे आप ट्रेस करके पता कर सकते है की कब तक आपके पास आपका क्रेडिट कार्ड पहुंच जाएगा।

क्रेडिट कार्ड के फायदे

क्रेडिट कार्ड आज कल एक जरुरत बनता जा रहा है। अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाने का सोच रहे है तो पहले क्रेडिट कार्ड के इन बेनिफिट्स के बारे में जानले।

1. क्रेडिट कार्ड पर बैंक अकाउंट में पैसे न होने पर भी क्रेडिट कार्ड से पैसे इस्तेमाल कर सकते।

2. बहुत सारे डिस्कोउन्ट्स ऑनलाइन शॉपिंग Amazon, Flipkart जैसी साइट्स पर मिलते है।

3. क्रेडिट कार्ड से पैसे इस्तेमाल करने पर बिल पेमेंट की डेट आने तक कोई चार्ज नहीं लगता है।

4. EMI पर चीज़े खरीद सकते है।

5. पेमेंट करने में आसानी होती, जैसे रेस्टोरेंट में बिल पे करने के लिए बस क्रेडिट कार्ड स्वाइप करना होता है कोई कोड नहीं एंटर करना होता।

6. बहुत सी ऑनलाइन सर्विसेज ऐसी होती है जो सिर्फ क्रेडिट कार्ड ही पेमेंट के लिए एक्सेप्ट करती है जैसे नेटफ्लिक्स।

7. क्रेडिट कार्ड से पैसे स्पेंड करने पर पॉइंट्स या कूपन्स मिलते है जो जिन्हे पैसो में कन्वर्ट कर सकते है या चीज़े buy कर सकते है।

8. क्रेडिट कार्ड से आपका CIBIL स्कोर भी अच्छा होता है।

9. क्रेडिट कार्ड से आप बेझिझक कही भी बिना कॅश लिए जा सकते है।

10. आपको किसी से भी पैसे उधार लेने की  जरुरत नहीं होती क्योंकि आप क्रेडिट कार्ड पर दी गई लिमिट तक पैसे खर्च कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

जहा क्रेडिट कार्ड इतने सारे फायदे है तो वह इसके कुछ नुकसान भी है। 

1. अगर आप टाइम पर क्रेडिट कार्ड का बिल पे नहीं करते है तो आपको per day के हिसाब से चार्ज किया जाता है जो बहुत ज्यादा होता है।

2. अगर आप बिल पे करने में देरी करते है तो आपका CIBIL स्कोर भी इससे कम होता है।

3. क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड जितना सुरक्षित नहीं है, जहा आपको डेबिट कार्ड में OTP और 4-Digit का कोड डालना होता है वही क्रेडिट कार्ड में बस कार्ड स्वाइप करना होता है।

4. क्रेडिट कार्ड से जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च करने की आदत होने लगती है।

5. क्रेडिट कार्ड खो जाने पर कोई भी उसे इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि कार्ड को बंद करने का तरीका बहुत आसान और तेज है।

6. आपसे इयरली मेन्टेन्स चार्जेज लिए जाते है जो अलग अलग कार्ड के लिए अलग होते है, कुछ के चार्जेज बहुत High होते है तो कुछ के  होते है।

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है

अलग अलग बैंक आपको अलग अलग तरीकों के क्रेडिट कार्ड्स देते है, जैसे किसी में ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्कोउन्ट्स ज्यादा  मिलते है तो किसी भी ट्रेवल में डिस्काउंट मिलता है।

आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी पसंद का  कोई भी क्रेडिट कार्ड चुन सकते है, मुख्यतः क्रेडिट कार्ड 5 प्रकार के होते है।

1. Travel Credit Card

2. Fuel Credit Card

3. Reward Credit Card

4. Shopping Credit Card

5. Secured Credit Card

बैंक्स अपने हिसाब से इन क्रेडिट कार्ड्स को अलग अलग नाम से लांच करते है जैसे Super Saving Cards , Millennium Card आदि।

ये भी पढ़े,

ATM Se Paise Kaise Nikale (किसी भी बैंक के एटीएम से)

UPI id Kaise Banaye In Hindi

50+ तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के बिना इन्वेस्टमेंट के

Final Words on क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है

क्रेडिट कार्ड बनवाना आज  आसान हो गया है। एक  जहा क्रेडिट कार्ड आपके बहुत काम आ  सकता है वही ये आपको परेशान भी कर सकता है।

इसलिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड को बहुत ध्यान से इस्तेमाल करना चाहिए। उम्मीद है आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी इस पोस्ट से मिल गई होगी।

अगर आपके कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है हम आपके कमेंट का आंसर जरूर करेंगे।  

FAQ

क्रेडिट कार्ड कौन बनवा सकता है?

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए साथ ही आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए जैसे जॉब या बिज़नेस।

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन से बैंक का होता है?

हर कार्ड के अलग बेनिफिट्स होते है इसलिए आपके लिए कोनसा बेस्ट कार्ड है ये आप अपनी जरूरतों के हिसाब से चुन सकते है. लेकिन बात करे सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड्स की तो ये कार्ड्स की तो फोर्ब्स की इस लिस्ट में कार्ड्स आते है-

1. Featured Partners
2. Best Credit Cards In India
3. LIT Credit Card (AU Small Finance Bank)
3. Flipkart Axis Bank Credit Card
4. Axis Bank ACE Credit Card
5. Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card
6. SimplyCLICK SBI Credit Card
7. American Express SmartEarn™ Credit Card

क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा?

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास अच्छा CIBIL चाहिए साथ ही एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, पैन कार्ड यी सब डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड के  लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सभी बैंक्स का criteria अलग होता है, वैसे बात करें कितनी सैलरी होनी चाहिए तो SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपकी सैलरी 18000 होने चाहिए। इसके अलावा आप एजेंट की मदद से बिना इनकम प्रूफ के भी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। 

1 thought on “क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये किसी भी बैंक का | Credit Card Kaise Banta Hai 2023”

Leave a Comment