ट्विटर पर अपने एक ट्वीट में दुनिया से सबसे अमीर इंसान Elon musk ने एक video पर रिएक्शन देते हुए लिखा की “Real androids are coming” यानी “असली इंसानो जैसे रोबोट्स आ रहे है”
Elon musk को आज का tony stark भी कहा जाता है। बहुत से लोग तो उन्हें Alien तक कहते है क्युकी उन्होंने इतने सारे technical fields में अपने काम से दुनिया को हैरान कर दिया है।
अपनी टेस्ला कार से इलेक्ट्रिक वाहनों को जहा उन्होंने लोगो की पसंद बना दिया है तो वही अपने Re-use होने वाले रॉकेट्स से NASA को भी पीछे छोड़ दिया है।
आये दिन अपने बयानों और Tweets से खबरों में रहने वाले Musk ने दुनिया को एक बढ़ते हुए खतरे की और सावधान किया है। क्या है पूरा मामला चलिए जानते है।
मानव जैसे रोबोट वाले वीडियो पर एलोन मस्क की प्रतिक्रिया
ट्विटर पर एक वीडियो जिसका caption था Human-like Robot की एक वीडियो शेयर की गई। इस वीडियो को देखते हुए Elon musk ने reaction में लिखा “Real androids are coming”
बस फिर क्या था लोगो ने Elon Musk के इस tweet पर रीट्वीट करना और बाते करना शुरू कर दिया। कुछ लोग तो यहाँ तक कहने लगे की Musk फ्यूचर से आये है हमने रोबोट्स से सावधान करने।
ऐसा इसलिए क्युकी पहले भी Elon musk इस बारे में अपनी चिंता जाहिर कर चुके है और इसके आने वाले बुरे खतरों के बारे चेता चुके है।
किस वीडियो को देख कर Elon Musk ने कहा “Real Androids are coming”
UK की Engineered Arts नाम की कंपनी ने अपने नए Project Mesmer के अंतर्गत एक ऐसा Robot बनाने के बारे में बताय है जो इंसानो की तरह काम कर सकेगा।
अपने इस project से जुडी एक Robot की वीडियो उन्होंने social media पर शेयर की जिसमे आप एक रोबोट को इंसानो जैसे Reactions करते हुए देख सकते है।
वीडियो में देख कर आपको पता चलेगा की क्यों Elon musk इस तरह के AI से सावधान कर रहे है। video में ये Robot हूबहू इंसानो जैसे expressions करता है।
Elon musk ने क्या Tweet किया Human-like Robot की वीडियो पर
इस वीडियो पर रियेक्ट करते हुए Elon लिखते है Real Androids are coming जिसे अभी तक 1241 बार retweet और 21k बार like किया जा चूका है।
Real androids are coming
— Elon Musk (@elonmusk) December 11, 2021
क्या कहते है Elon Musk AI Robots के बारे में
आज की दुनिया में AI यानि artifical inteligence हमारी जिंदगी का एक एहम हिस्सा बन चूका है। आज हमें पता भी नहीं चलता लेकिन हमारे फ़ोन से लेकर cars तक हर जगह AI टेक्नोलॉजी पहुंच चुकी है।
Elon musk अपने एक interview में इस बारे में कहते है की दुनिया में आज AI जरुरत से ज्यादा तेज़ी विकसित हो रही है और हमें इसे धीरे करने की जरुरत है।
आगे वो कहते है की अगर इसी रफ़्तार से हम AI को develop करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब इंसानो को इन्हे Robots से खतरा होगा। इसलिए हमें अभी से AI को लेकर अपने कानून बनाने होंगे।
ये बात ELon musk ने Joe Rogan को 2018 में दिए अपने एक इंटरव्यू में कही थी। उन्होंने ये बात दुनिया के सामने राखी थी।
“मैंने एआई को नियंत्रित करने के लिए लोगों को एआई को धीमा करने के लिए मनाने की कोशिश की है। यह व्यर्थ था, मैंने वर्षों से कोशिश की, किसी ने नहीं सुना, किसी ने नहीं सुना।”
AI क्या है और Elon Musk क्यों सावधान कर रहे है दुनिया को
Ai यानी artificial inteligence ऐसे programs होते है जो अपने आप जीजो को सीख सकते है। इसे आप एक छोटे बच्चे से कपड़े कर सकते है।
जैसे छोटे बचे को चीज़े सिखाई जाती है ठीक उसी तरह AI भी अपने आप चीज़ो को सीखता रहता है। उदहारण के लिए आपके फ़ोन में Music players आपकी पसंद के हिसाब से खुद ही आपको songs suggest करने लगते है।
ऐसे ही आपके फ़ोन में हो या Car में हर जहग AI अपनी जगह बना चूका है बिना हमें पता लगे ये technology हमारी जिंदाई में शामिल हो चुकी है।
ये हमारी जिंदगी को आसान तो बनाते है लेकिन Musk का कहना है की AI को उन कामो के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे इंसान आसानी से कर सकते है।
Final words
ये बात तो सही है की Technology दिनों दिन बहुत तेज़ी से विकसित हो रही है। हर दिन विज्ञानं हमें अपनी खोजो से चौका देता है।
आप क्या सोचते है AI और इससे बने robots के बारे में और क्या आप Elon Musk की बात से सहमत है तो हमें कमैंट्स में अपने विचार बताये।
जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे और अपने सवालो और सुझावों के लिए हमें कमैंट्स या email में लिखे।
1 thought on “Elon Musk ने दुनिया को किया सावधान बोले “Real Androids Are Coming””