आज हम आपको सिखाएंगे email id kaise banaye जिससे आसानी से email id banane ka tarika सीख कर अपनी नयी id मिंटो में मोबाइल या कंप्यूटर पर बना पाएंगे।
आज के टाइम में email id होना उतना ही जरुरी है जितना की अपने पास मोबाइल फ़ोन का होना खास कर अगर आप Job करते है या करने वाले है तब तो email id होनी ही चाहिए।
Email id kaise banaye
Email id बनाने के लिए आपको email की websites जैसे gmail yahoo पर जाना होगा। वह आपको Create new email id का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके कुछ जानकारी भरनी होगी, ऐसा करते ही आपकी email id सिर्फ 1min में बन जाएगी।
किन चीज़ो की जरुरत होगी Email id बनाने में
- इंटरनेट कनेक्शन
- मोबाइल या कंप्यूटर
- एक्टिव फ़ोन नंबर (otp के लिए)
Email id banane ka tarika
ईमेल id बनाने के लिए internet पर बहुत सी वेब्सीटेस है जैसे gmail yahoo proton rediff आदि। इनमे gmail काफी पॉपुलर है इसलिए हम आपको gmail से email id kaise banate hain सिखाएंगे।
Step1- Gmail.com की साइट को ओपन करे और क्युकी आप एक नयी id बना रहे है इसलिए Create account के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step2- जब आप create account पर क्लिक करेंगे तो 2 ऑप्शन दिखेंगे For myself और To manage my bussiness आपको For myself के ऑप्शन को चुनना है ।
Step3- यहाँ आपके सामने एक form जैसा का पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होगी।
अगर आपको इससे भरने में कुछ दिक्कत आ रही है तो हम आपको बताते हे इससे कैसे भरना है। जैसे जैसे हम बताते है ठीक वैसे ही जानकारी भरे।
- First name में आपका पहला नाम जैसे- Rohan
- Last name यानि आपका सर नाम (उप नाम)- Kumar
- Username में आपको अपनी id का एड्रेस जिसपर आप मेल प्राप्त करेंगे वो बनाये। आप कुछ भी id बना सकते है जैसे rohan****147@gmail.com (internet पर बहुत जयादा ईमेल id होने की वजह से exact आपके नाम की ID मिलना थोड़ा मुश्किल हे)
- अब आप अपनी email id के लिए एक passward set करे।
Step4- अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और एक कोई दूसरी id डालनी है ताकि password भूल जाने पर आप अपनी id को Reset कर सके।
अगली विंडो पर आपको Privacy and terms का पेज दिखेगा। इसमे कुछ ख़ास नहीं है बस गूगल की कुछ टर्म्स है जिनको आपको ok करना होता हे ।
अब आपकी Email id बन कर तैयार है ये email id banane ka tarika सब email provider websites पर एक जैसा ही है। इसी तरीके से अब आप email id kaise banaye जान गए है।
जियो फोन में ईमेल आईडी कैसे बनाएं
सभी एंड्राइड फ़ोन्स में जीमेल नाम की App पहले से ही installed होती है जिससे आप आसानी से अपनी gmail id उस app से बना सकते है।
लेकिन अगर आपके पास keypad वाला फ़ोन तो आपको उसमे brower में जाकर ऊपर बताये गए तरीके से gmail site से अपनी ईमेल id बना सकते है।
ये भी पढ़े,
- Udemy का कोई भी कोर्स फ्री मे डाउनलोड करे
- 3 सबसे आसान तरीके Gadi number se malik ka naam online पता करने के।
- Netflix Disney hotstart & prime videos all free
- Kisi bhi sim का Number कैसे निकाले
- Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते है ।
ईमेल आईडी बनाएं बिना मोबाइल नंबर के
कई बार ऐसा होता हे की आपके पास फ़ोन नहीं होता या आपको दूसरी id बनानी है। जैसा की आप जानते ही है की जब भी हम gmail पर अकाउंट बनते हे तो हमें अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता हे ।
अगर आप email id banane ka tarika बिना नंबर के जानना चाहते है तो इसके लिए आपको chrome browser में जाना है और Gmail.com ओपन करना है।
क्रोम में एक खास Incognito का फीचर होता हे उससे ओपन करे। Incognito mode को शुरू करने के लिए Chrome के राइट कार्नर में 3 डॉट्स हे उन पर क्लिक करे ।
मोबाइल में भी इन्ही स्टेप से chrome incognito मोड शुरू कर सकते हे।
बस अब नार्मल तरीके से id बनाए जैसे आपने अभी ऊपर सीखा हे। इस तरीके से अगर gmail id बनायेगे तो आपको मोबाइल नंबर पर optional लिखा दिखाई देगा जिसे आप skip भी कर सकते है।
ईमेल आईडी क्या होती है आसान भाषा में समझे
Email का मतलब होता है Electronic Mail यानि वो सन्देश जो इंटरनेट के जरिये भेजा जाता है। ईमेल का काम होता है सन्देश एक्सचेंज करना किसी दूसरे इंसान के साथ।
Email का अविष्कारक वैसे तो Ray Tomlinson को कहा जाता है। पर 1978 में V. A. Shiva Ayyadurai ने एक बहुत ही एडवांस प्रोग्राम को बनाया जिसका नाम उन्होंने रखा EMAIL 1988 में उन्होंने अपने इस Email प्रोग्राम को पेटेंट कराया।
आज सेकड़ो ऐसी कम्पनीज मार्किट में हे जो email सर्विसेज प्रोवाइड करती है वो भी बिलकुल फ्री । जैसे Gmail, Yahoo, Hotmail, Rediff, Proton आदि जिसमे सबसे फेमस है जीमेल।
Final words On Email id banane ka tarika
ऑनलाइन के इस ज़माने में email id अब आम बात हो गई है। अगर आप अपनी पहेली email id बना रहे है तो उम्मीद है आपको email id kaise banaye अच्छे से समझ आ गया होगा।
अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे दुसरो के साथ भी शेयर करे। अगर आपके कोई सवाल है या सुझाव है तो हमें कमैंट्स में लिख सकते है।
19 thoughts on “Email id banane ka tarika [Mobile & PC] | Email id kaise banaye”