Facebook Par Followers Kaise Badhaye 2023 | फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

इस पोस्ट में आप जानेगे Facebook Par Followers Kaise Badhaye के सबसे कारगर तरीके जिससे आप तेज़ी से फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए सीख सके।

फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क है और वर्तमान समय में बहुत सारे लोग फेसबुक के जरिए खुद को या अपने बिजनेस को प्रमोट करते हैं।

Facebook Par Followers Kaise Badhaye

आपने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, इनफ्लुएंसर और ऑनलाइन बिजनेस के फेसबुक पेज देखे होंगे, जिन पर अधिक संख्या में फेसबुक फॉलोअर्स होते हैं।

यदि आप खुद को या अपने ऑनलाइन बिजनेस को फेसबुक पर पॉपुलर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए अधिक से अधिक फॉलोअर्स होना बहुत ही आवश्यक है।

चलिए जानते है की कोनसे तरीके अपना कर आप भी अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल में लाखो फॉलोवर्स बढ़ा सकते है वो भी बिना पैसे खर्च किये।

फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए [15 Methods]

फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के वैसे तो बहुत से तरीके है लेकिन आर्गेनिक तरीके से बनाये गए फॉलोवर्स ही सबसे अच्छे होते है। इन 15 तरीको को अपना कर कोई भी फेसबुक पर अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकता है।

1. फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलो करने के लिए आमंत्रित करें।

2. अपनी Niche या चयन करे।

3. Engaging कंटेंट पोस्ट करे।

4. Regular पोस्ट्स डाले।

5. फेसबुक के बाहर भी प्रमोट करे।

6. Ads का इस्तेमाल करे।

7. Paid Promotion करें।

8. Facebook पर लाइव आये और फॉलोवर्स से interact करे।

9. Related फेसबुक ग्रुप्स ज्वाइन करे।

10. Community Build करे।

11. अपने ब्लॉग, व्हाट्सप्प, टेलीग्राम आदि प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करे।

12. दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

13. अन्य इन्फ्लुएंसर्स से अपने फेसबुक पेज को प्रमोट कराएं।

14. खुद का सोशल ग्रुप तैयार करें।

15. ओरिजिनल और जानकारीवर्धक कन्टेंट ही पोस्ट करें।

ये कहे पाना तो थोड़ा मुश्किल है की कितने दिनों में आपके फॉलोवर्स बढ़ाएगे लेकिन अगर आप इन 15 तरीको को सही से अपनाते है तो 1 महीने के अंदर ही आपको रिजल्ट्स देखने को मिलने लगेंगे।

लेकिन सबसे पहले आपको ये चेक करना है की आपके followers की सेटिंग कही Privet पर तो सेट नहीं है। अगर ऐसा है तो आपको सबसे पहले अपने फॉलोवर्स के ऑप्शन को Public करना होगा।

फेसबुक पर फॉलोवर्स के ऑप्शन को पब्लिक करे

फेसबुक पर followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक फॉलोवर्स ऑन करे इसलिए लिए फेसबुक सेटिंग्स में जाये और पब्लिक पोस्ट्स के ऑप्शन को ओपन करे।

यहाँ आपको फॉलो का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे और इसे इसे आपको Private से Public पर कर देना है।

ऐसा करते ही अब आपकी प्रोफाइल पर और पेज पर follow का ऑप्शन आ जायेगे जिससे लोग अब आपको फेसबुक पर फॉलो कर पाएंगे।

Facebook Par Followers Kaise Badhaye Organically 2022

यदि आप फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारे तरीके होते हैं। लेकिन यदि आपके फेसबुक पेज पर ऑर्गेनिक और एक्टिव फॉलोअर्स होते हैं तो इसका अधिक फायदा मिलता है।

अगर यूजर आपके फेसबुक पेज को फॉलो करता है तो इसका मतलब यह है कि वह आपके पेज के कंटेंट को पसंद करता है। ऐसे में आप को ज्यादा इंगेजमेंट मिलेंगे और आप फेसबुक पर ग्रो कर सकेंगे।

इन 15 तरीको के इस्तेमाल से आप अपने फेसबुक पेज पर ऑर्गेनिक और एक्टिव फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते है वो भी बहुत ही कम समय में।

1. फेसबुक फ्रेंड्स को फॉलो करने के लिए आमंत्रित करें

अगर आपका फेसबुक पेज नया है और आपको समझ नहीं आ रहा की फॉलोवर्स बढ़ाने का पहला step क्या है तो आपको बता दे की आपको सबसे पहले अपने फ्रेंड्स को फॉलो करने के लिए इन्विते करना है।

इससे आपके पेज को शुरुवाती interactions मिलेंगे जिससे फेसबुक आपके पेज को ज्यादा ऑडियंस को दिखाना शुरू करेगा।

अपने फ्रेंड्स के आपके पेज को फॉलो और शेयर करने के लिए बोले। आप हमारे facebook par likes kaise badhaye में बताये गए तरीको से भी फ्रेंड्स को add करके उन्हें इन्विते कर सकते है।

2. अपनी Niche या चयन करे

सिर्फ फेसबुक ही नहीं किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस जैसे ब्लॉग में या इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए जरुरी है की अपनी niche यानी catagory की पहचान करले।

इससे ये फ़ायदा होगा की आपको ये क्लियर हो जायेगा की आपको केसा कंटेंट पोस्ट करना है और किसी ऑडियंस के साथ शेयर करना है।

अगर आप रैंडम कुछ भी पोस्ट करते जायेगे तो हो सकता है की कुछ समय के लिए आपके फेसबुक फॉलोवर्स बढ़ जाये लेकिन धीरे-धीरे वो सब unfollow करने लगेंगे। इसलिए सही ऑडियंस की पहचान करे।

3. Engaging कंटेंट पोस्ट करे

अगर आप ऐसी पोस्ट्स डालते है जिसे लोग सिर्फ देख कर फेसबुक पर आगे बढ़ जाते है तो आपका पेज ग्रो नहीं कर पायेगा।

फेसबुक में लाइक्स और कमैंट्स फेसबुक को एक indication देता है की लोगो को ये कंटेंट पसंद आ रहा है जिससे वो इसे और जायदा प्रमोट करता है।

अपने कंटेंट को engaging बनाने के लिए आपको पोस्ट में कोई सवाल या कोई challenge दे सकते है जिससे फॉलोवर्स कमैंट्स में उसका जवाब दे।

4. Regular पोस्ट्स डाले

किसी भी काम में निरंतरता बहुत जरुरी है, facebook Par followers kaise badhaye के लिए आपको हर दिन पोस्ट्स डालनी होगी।

हर दिन पोस्ट्स करने से आपके फॉलोवर्स आपके पेज को भूलेंगे नहीं और धीरे धीरे उन्हें आपके पेज का नाम भी याद होने लगेगा।

5. फेसबुक के बाहर भी प्रमोट करे

यदि आप कोई दूसरा सोशल मीडिया अकाउंट चलाते हैं और उस पर आपके अच्छे-खासे फॉलोअर्स जुड़े हुए हैं तो आप अपने पेज को वहां पर प्रमोट कर सकते हैं और फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं।

इसे क्रॉस प्लेटफार्म प्रमोशन कहते है, इस फेसबुक पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये के तरीके को हर कोई इस्तेमाल करता है क्युकी आज कल हर कोई एक से ज्यादा सोशल मीडिया प्लात्फ्रोम इस्तेमाल करता है।

6. Ads का इस्तेमाल करे

यदि आप अपने फेसबुक पेज पर एक्टिव फॉलोवर्स प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट को बूस्ट करना भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

फेसबुक पेज पर बूस्ट का मतलब होता है ads run करना। फेसबुक के ads के जरिये आप काम समय में ज्यादा लोगो तक अपने कंटेंट को पंहुचा सकते है।

लेकिन किसी भी पोस्ट को बूस्ट करने से पहले आपको अपने फेसबुक पेज पर अच्छे-अच्छे पोस्ट शेयर करने पड़ेंगे, ताकि यदि कोई यूजर आपके फेसबुक पेज पर विजिट करें तो उसे अच्छा कंटेंट मिले और वो फॉलो करे।

7. Paid Promotion करें

आजकल फेसबुक पर और दूसरे ग्रुप्स में लोग प्रमोशन के सेवा देते है। आप भी इनके जरिये अपने पेज या कंटेंट को प्रमोट कर सकते है।

इसके लिए आप ऐसे फेसबुक ग्रुप्स या telegram पर ऐसे ग्रुप्स को ज्वाइन करके Promotion की सेवा देने वालो से संपर्क कर सकते है।

8. Facebook पर लाइव आये और फॉलोवर्स से interact करे

फसबबक वैसे ही Live stream को ज्यादा प्रमोट करता है तो क्यों ना इसका फ़ायदा उठा कर इसे facebook par follower kaise badhaye के तरीके में बदल दिया जाये।

लेकिन लाइव सेशन हमेशा जानकारी वर्धक होना चाहिए जिसमें लोगों को अच्छे से अच्छी जानकारी मिल सके और उन पर प्रभाव पर सके।

कोई भी व्यक्ति आपके फेसबुक पेज को तभी फॉलो करेगा, जब उसे वहां से अच्छे कंटेंट या जानकारी मिले इसलिए शुरू में बताये गए 2 तरीको को ठीक से अपनाये।

9. Related फेसबुक ग्रुप्स ज्वाइन करे

फेसबुक ग्रुप्स नए फॉलोवर्स पाने की gold Mine है, आपको अपनी niche से जुड़े हुए ऐसे ही फेसबुक ग्रुप्स को ज्वाइन करना है ध्यान रखे ही आपको ज्यादा और एक्टिव मेंबर्स वाले ग्रुप्स ज्वाइन करने है।

फेसबुक में आप पेज के जरिए भी ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकते है। इसके बाद आपको ग्रुप में अच्छे-अच्छे पोस्ट शेयर कर करने है और लोगो से कमैंट्स के जरिये interact भी करना है।

धीरे-धीरे आपको अपनी पोस्ट्स के माधयम से अपने फेसबुक पेज को ऐसे ग्रुप्स में प्रमोट करना है ताकि आप इन ग्रुप्स से अपने फेसबुक पेज पर followers बढ़ा सके।

10. Community Build करे

आपने अक्सर देखा होगा की पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स हो या फेसबुक पर ज्यादा followers वाले pages वो लोग अपने followers के द्वारा किये गए कमैंट्स का रिप्लाई करते है।

क्युकी कमैंट्स हज़ारो लाखो में होते है तो सबका रिप्लाई करना तो मुश्किल है लेकिन जितना हो सके वो रिस्पांस करते है। ऐसा करने से उनके फॉलोवर्स के साथ एक रिश्ता बनता है और वो आप पर ट्रस्ट करने लगते है।

आप भी इसी तरह से facebook par followers kaise badhaye के लिए अपनी एक community build करे और कमैंट्स के जरिये सवालो के जवाब दे।

11. अपने ब्लॉग, व्हाट्सप्प, टेलीग्राम आदि प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करे

यदि आप खुद का कोई ब्लॉग वेबसाइट चलाते हैं और उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो यह आपके फेसबुक पेज के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।

ब्लॉग के अलावा आप अपने व्हाट्सप्प ग्रुप्स में या टेलीग्राम ग्रुप्स में भी अपने पेज को प्रमोट कर सकते है। ध्यान रहे की जितने ज्यादा लोग आपका कंटेंट देखेंगे उतने ही ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे।

12. दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे

आज के इस इंटरनेट के दौर में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने लगा है। सिर्फ फेसबुक ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम और twitter जैसे प्लेटफॉर्म्स भी काफी पॉपुलर हो रहे है।

आप अपने फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए पाने कंटेंट को फेसबुक के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर करे।

13. अन्य इन्फ्लुएंसर्स से अपने फेसबुक पेज को प्रमोट कराएं

आपने अक्सर देखा होगा कि कई सारे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किसी दूसरे फेसबुक पेज को प्रमोट करते हैं और अपने फॉलोअर्स को उस पेज को फॉलो करने के लिए प्रेरित करते हैं।

हर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का अपना अलग फैन बेस होता है  जो उस पर अधिक विश्वास करता है। इस facebook par follower kaise badhaye के तरीके में आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेगे।

लेकिन आपको बड़ा दे की जब इनफ्लुएंसर किसी भी पेज या ब्रांड को प्रमोट करता है तो लोगों का उस पेज ओर ब्रांड पर भी विश्वास बढ़ता है।

आप ऐसे फेसबुक पेज या ग्रुप्स के admins से कांटेक्ट करके उनसे प्रमोशन की डील कर सकते है। एडमिन को ढूढ़ने के लिए पेज के members की लिस्ट को चेक करे।

14. खुद का सोशल ग्रुप तैयार करें

फेसबुक पेज के साथ साथ आपको एक ग्रुप भी बनाना चाहिए क्युकी ग्रुप्स में मेंबर्स जल्दी ऐड होते है ओर engagements भी अच्छी आती है।

जब आपके ग्रुप में मेंबर्स बढ़ जाये तो आप फिर इन मेंबर्स को अपने फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए इन्विते करके तीजे से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

15. ओरिजिनल और जानकारीवर्धक कन्टेंट ही पोस्ट करें

अपने फेसबुक पेज पर हमेशा ओरिजिनल और जानकारी वर्धक कंटेंट ही पोस्ट किया करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसकी ओर आकर्षित हो सके।

आप अगर किसी दूसरे पेज से कंटेंट कॉपी भी करते है तो भी आपको कोशिश करनी है की आप अपने कंटेंट से अपने फॉलोवर्स को कुछ वैल्यू दे सके।

फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ट्रिक्स से

फेसबुक पर Followers ट्रिक से बढ़ाने के लिए wefbee.com साइट पर जाये और अपनी फेसबुक id से लॉगिन करे।

लॉगिन होने के बाद आपको यहाँ Follow के बदले Follow मिलेंगे। आप जितने ज्यादा लोगो को फॉलो करोगे बदले में ये साइट आपको उतने ही Facebook followers देगी।

अगर आप कोई ऐसी ट्रिक ढूंढ रहे है जिसमे सिर्फ url डालने से आपको followers मिल जायेगे तो ऐसा कोई भी तरीका नहीं है।

इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी ट्रिक का साइट आपको मिल जाएगी जो आपके फॉलोवर्स बढ़ाने का दवा करती है लेकिन वो सब fake होती है और काम नहीं करती।

Facebook Par Followers Badhane Wala App [TOP 5]

फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए वैसे तो सबसे अच्छे organic तरीके ही है लेकिन कुछ ऐसी एप्प्स और वेब्सीटेस है जिसने ये काम थोड़ी जल्दी हो सकता है।

वैसे तो ये सभी एप्प्स फ्री है लेकिन ज्यादा जल्दी नतीजे पाने के लिए आप फॉलोवर्स buy भी कर सकते है। इन 5 एप्प्स के इस्तेमाल से आप अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

1. wefbee.com

2. FB Auto Follower

3. RedSocial

4. Social-Viral

5. Stormlikes.net

ये कुछ साइट है जिनका इस्तेमाल आप facebook par Followers Kaise badhaye के लिए कर सकते है लेकिन इसमें से कुछ एप्प्स Paid भी है जिन पर आप followers buy कर सकते है।

Note- किसी भी एप्प या वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए अपनी ओरिजिनल फेसबुक id के इस्तेमाल से बचे इससे आपकी id ban या ब्लॉक भी हो सकती है।

Final Words On Facebook Par Followers Kaise Badhaye

फेसबुक में फॉलोवर्स बढ़ाने में आपको ये बात ध्यान रखनी है की इसमें थोड़ा टाइम लगेगा। आप किसी भी तरीके से रातो-रात लाखो फॉलोवर्स नहीं बढ़ा सकते। 

इसलिए आपको थोड़ा धीरज रखना है ओर काम करते रहना है। आपके काम को आसान बनाने के लिए हमने सबसे कारगर तरीके फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के इस पोस्ट में आपक बताये है।

अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे ओर किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमैंट्स में लिख सकते है, हम हर कमेंट का रिस्पांस करते है।

FAQ

फेसबुक लाइक्स और फॉलोवर्स में क्या अंतर है?

फेसबुक में अगर आपको कोई पेज पसंद आता है और आप उसे सपोर्ट करना करना चाहते तो आप उसे लाइक करते है लेकिन अगर आप उस पेज का कंटेंट भी अपनी फीड में देखना चाहते है तो आप उसे फॉलो करते है।

फेसबुक पर फॉलो कैसे चालू करें?

फेसबुक में फोलोवर्स चालू या On करने के लिए सेटिंग्स में जाये और Public पोस्ट पर क्लिक करे। यहाँ आपको Who Can Follow Me का ऑप्शन मिलेगा इसे Public पर सेट करदे।

मेरे फेसबुक पर कितने फॉलोअर है कैसे देखे?

अपने फेसबुक पेज को ओपन करे और एक्टिविटी में जाये। यहाँ आपको फॉलोवर्स का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप पाने फॉलोवर्स की संख्या जान सकते है।

8 thoughts on “Facebook Par Followers Kaise Badhaye 2023 | फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए”

Comments are closed.