Table of Contents
इस पोस्ट में आप जानेगे FM whatsapp download kaise kare या update कैसे करे: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और बहुत ही intresting पोस्ट में। आज कल whatsapp पर काफी बाते हो रही है।
इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको whatsapp के एक बहुत ही मजेदार कॉपी version के बारे में बताया जाये। आपने इसके बारे में हो सकता है सुना भी हो।
हम बात कर रहे है fm whatsapp की, आज हम आपको fm whatsapp से जुडी सारी जानकारी जैसे fm whatsapp क्या है? fm whatsapp download kaise kare और क्या खास है इसमें original whatsapp से बताने वाले है।
इंटरनेट पर बहुत सारे whatsapp के copied या mod version भी आपको मिल जायेगे। इन्ही में से एक है FM whastapp.
FM WHATSAPP क्या है?
Fm whastapp यानि Fouad Mokdad whatsapp original व्हाट्सप्प का एक copy किया हुआ version है।
ये एक official app नहीं है बस whatsapp में कुछ एक्स्ट्रा features add करने के लिए इसे बनाया गया है।
ये आपके ओरिजिनल व्हाट्सप्प की तरह ही काम करता है। बस इसमे आपको फीचर्स जयादा मिलते है।
ये एक फ्री एप्प है पर क्युकी ये play store की policies को full-fill नहीं करती। इसलिए आपको ये प्लेस्टोरे पर नहीं मिलेगी।
इसमे वो सब फीचर तो आपको मिलगे ही जो व्हाट्सप्प में मिलते है, साथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जैसे एक साथ 60 photos send करना या online का icon बना आना जैसे बहुत से एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलेंगे।
इस पोस्ट में हम उन सभी ही फीचर्स के बारे जानेगे और आपको बतायेगे की कैसे fm whatsapp को आप safely इस्तेमाल कर सकते है।
FM whatsapp डाउनलोड कैसे करे:
FM व्हाट्सप्प एक copied version है इसलिए इसे आप playstore से तो डाउनलोड नहीं कर सकते। लेकिन इंटरनेट पर आपको बहुत सी वेबसाइट ऐसी मिल जाएगी जहा से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
क्युकी ये एक copied app है, इसलिए fm whatsapp को वर्किंग रखने के लिए इसके बहुत से अपडेट आते रहते है, जिससे ये अच्छे से work करे।
इसलिए हम आपको लेटेस्ट version fm whatsapp का डाउनलोड करना सीखाएंगे।
पर पहले आपको बताते है की playstore पर अगर आप fm whatsapp सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे अप्प्स देखने को मिलेंगे।
जैसा की आप ऊपर इमेज में देख सकते है कितने सारे results fm whatsapp के आ गए है। पर इनमे से कोई भी fm whatsapp नहीं है ये। fm whatsapp download kaise kare इसके लिए आपको गूगल में से ही डाउनलोड करना पड़ेगा।
पर दोस्तों आपको इतना सब करने की जरुरत नहीं है हम इस पोस्ट में नीचे आपको fm whatsapp latest version download का लिंक प्रोवाइड करेंगे।
और जब कोई नया अपडेट आएगा हम यही पर लिंक को भी अपडेट कर देंगे। ताकि आपको फेक साइट या अप्प्स पर अपना टाइम waste न करना पड़े।
Size | 44MB |
Version Requirement | 4.1 Android |
Cost | Freeware |
Total Downloads | 100000+ |
Developer | FM Mods |
Last Update | few mins ago |
Latest FM (v10.6)Whatsapp apk download link
FM WhatsApp install कैसे करे?
FM whatsapp को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक से पहले इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करले। इसके बाद कुछ permission आपको ok करनी है उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-
Step1– ऊपर दिए गए लिंक से इससे पहले डाउनलोड करले।
Step2– डाउनलोड हो जाने पर अपने फ़ोन के file manager में जाए।
Step3– फाइल मैनेजर के अंदर apk का फोल्डर होगा उस पर क्लिक करे। यही पर आपके फ़ोन की डाउनलोड की हुई apk फाइल्स सेव होती है। बस वो जो आप playstore से डाउनलोड करते है वो यहाँ नहीं सेव होती।
Step4– यहाँ पर आपको सभी डाउनलोड की apk अप्प्स मिलेगी इनमे से fm whatsapp पर क्लिक करे ।
Step5– App पर क्लिक करते ही permission का pop up आएगा नीचे से install पर क्लिक करे।
Step6– अब आपकी app इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगी। इनस्टॉल पूरा होने पर open पर क्लिक करके अप्प को ओपन करले।
अब आपके फ़ोन में fm whatsapp इनस्टॉल हो चूका है। कई बार आपको इनस्टॉल करते वक़्त error भी देखने को मिलता है। जैसे इस इमेज में दिखाया है।
ये error आपको कई वजहों के कारण मिल सकता है। जिनमे सबसे बड़ा कारन है latest version को इनस्टॉल न करना।
अगर आप एक out dated version डाउनलोड कर लिए है जो अब वर्क नहीं करता और उससे इनस्टॉल करने की कोशिश कर रहे है तब ऐसा error आता है।
या हो सकता है की पहले से ही आपके फ़ोन में ये आप मौजूद हो किसी दूसरे नाम से। या फिर खभी खभी अप्प काम करना बंद कर देती है तब भी ये error आ सकता है। इसीलिए हमने आपको डिटेल में आज FM whatsapp download kaise kare सिखाया है ताकि ये error आपको ना आये।
इसे ठीक करने के लिए ध्यान रहे की आप लेटेस्ट वर्शन ही डाउनलोड करे जो जिसका लिंक हमने ऊपर दिया है।
FM Whatsapp Update कैसे करें:
ऑफिसियल अप्प न होने की वजह से Fm whatsapp में काफी सारे bugs यानी कमिया आने लगती है। जिसे ठीक करने के लिए इसके update आते रहते है।
अगर आप भी बिना किसी परेशानी जैसे बार बार crash होना या न चलने जैसी समस्या से जूझ रहे है तो FM whatsapp को update जरूर करले।
अब इसकी कोई official वेबसाइट तो है नहीं जहा से आप इसे डाउनलोड या Update कर ले। इसलिए हम इस यहाँ पर आपको FM whatsapp के अपडेट देते रहेंगे।
जब भी कोई Update आएगा हम यहाँ पर उस लिंक को provide कर देंगे।
related:
- Apne naam ki ringtone kaise banaye और कैसे किसी भी फ़ोन में रिंगटोन लगाए।
- Youtube channel kaise banaye? नए Youtubers के लिए Complete guide
- Whatsapp hide dp kaise dekhe किसी भी नंबर की।
- Aadhar card kaise banta hai पूरी जानकारी हिंदी में।
Fm Whatsapp में अकाउंट कैसे बनाये?
Fm whatsapp का interface बिलकुल ओरिजिनल whastapp जैसा ही है इसलिए इसमें अकाउंट बना भी बिलकुल वैसा ही। आपको बस एक मोबाइल नंबर चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन।
यहाँ पर इस बात का धयान रखे की अगर आपने पहले से उस मोबाइल नंबर से whatsapp install अपने फ़ोन में किया हुआ है तो वो नंबर आप fm व्हाट्सप्प में इस्तेमाल नहीं कर सकते।
Step1– अपने फ़ोन में से इनस्टॉल की हुई fm whatsapp के आइकॉन पर क्लिक करके ओपन करले।
Step2– Agree and continue पर क्लिक करे।
Step3– अगर आप पहले से व्हाट्सप्प चलते है तो उसका backup बन जाता है वो backup restore कर सकते है ताई सभी chats वापस आ जाये। या फिर skip पर क्लिक करके आगे बढ़े।
Step4– अपना मोबाइल नंबर डाले जिसपर fm whatsapp अकाउंट बनाना चाहते है धयान रहे की इस नंबर से पहले ही आपने फ़ोन में कोई दूसरा whatsapp इनस्टॉल नहीं होना चाहिए।
अगर है तो उससे uninstall करके फम whatsapp use कर सकते है। नंबर दाल कर next करदे।
Step5– अपना नंबर एक बार check करले की ठीक भरा है या नहीं और ok करदे।
Step6– आपने जो नंबर डाला है वो आपके फ़ोन में ही है तो Continue पर क्लिक करे इससे whatsapp otp को खुद वेरीफाई कर लेगा। अगर नंबर किसी दूसरे फ़ोन में है तो not नाउ पर क्लिक करे।
Step7– Verification के लिए otp पाने के लिए Allow पर क्लिक करे।
Step8– अगले पेज पर अपने नंबर वेरीफाई करने के लिए 6 digit का कोड यहाँ पर डाले
Step9– अगर आपके फ़ोन में पहले से whatsapp का कोई back up है तो उससे यहाँ restore पर क्लिक करे restore कर सकते है या फिर skip करदे।
Step10– अपनी प्रोफाइल में अपनी photo लगाए और आपने नाम लिखे। इससे आप बाद में खभी भी कितनी भी बार बदल सकते है।
Step11– backup बनाना चाहते है तो यहाँ से frequency चुने की कब कब FM whastapp backup बनाये नहीं बनान चाहते तो never पर क्लिक करे।
Step12– Contacts की info को Allow करदे ताकि आपके फ़ोन के जो भी कॉन्टेक्ट्स whatsapp पर है उन्हें आप देख सके।
Step13– official whatsapp version में आपको emial अकाउंट ऐड करने का ऑप्शन नहीं मिलता। पर fm whatsapp में आप अपना gmail अकाउंट ऐड कर सकते है। अगर नहीं करना चाहते तो cancel पर क्लिक करे।
Step14– fm whastapp के officail social मीडिया के एकाउंट्स शो आप चाहे तो इन्हे फॉलो कर सकते है telegram में twitter पर या ईमेल भी कर सकते है। इन सबके बाद नीचे cross पर click करदे।
Step15– यहाँ पर आपको कुछ permissions को tick करना है। सबसे पहले chat heads की permission जिसको allow करने से aap facebook messenger की तरह chat heads बन जायेगे।
अगर आपको नहीं पता chat heads क्या है तो ये facebooK messenger में जिससे भी आप चाट करते है उसका एक छोटा सा icon बन जाता है जिससे आप किसी भी स्क्रीन से direct msg कर सकते है।
फीचर्स के बारे में हम थोड़ी डियर बाद डिटेल्स में बात करेंगे अभी सिर्फ fm whatsapp को सेटअप कर लेते है।
Step16– अब आपका fm whatsapp इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। अगर आपने backup रिस्टोर किया है तो वो सही groups और chats जो आपके whatsapp पर थी यहाँ आ जाएगी।
तो इस तरीके से आप बिना किसी परेशानी के अपने फ़ोन में FM whatsapp चला सकते है। इसमें क्या कुछ खास हे वो सब अब हम जानेगे।
FM Whatsapp के फीचर्स:
ओरिजिनल whatsapp के मुकाबले fm whastapp में आपको बहुत से amazing फीचर्स मिलते है। इन्ही फीचर्स के कारन लोग इसे इस्तेमाल करते है।
तो क्या है वो फीचर्स चलिए जानते है। इन फीचर्स को चेक करने के लिए पहले आपने अपने fm whatsapp को ओपन कर ले।
अब right side में 3 dots है उन पर क्लिक करे। यहाँ से Fouad Mods पर क्लिक करे।
1. PRIVECY
- Freez Last seen-अपना लास्ट सीन छुपा सकते है ताकि कोई देख न सकीय कब आप ऑनलाइन थे।
- Anti-Delete Messages- अब whatsapp में msg डिलीट करने का option मिलता है पर इस ऑप्शन से आप msg डिलीट करना बंद कर सकते है।
- Who can call me– अगर आप व्हाट्सप्प में बार बार कॉल आने से परेशां है तो इसमें आप चुन सकते है की कोण लोग आपको कॉल सकते है। आपको किसी को भी ब्लॉक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- Hide view status– जब आप किसी की whstapp स्टेटस देखते है तो उसे पता चल जाता है की आपने वो स्टेटस देख ली है। इस ऑप्शन से आप अपने view को hide कर सकते है। और स्टेटस देखने के बाद भी किसी को पता नहीं चलेगा की आपने वो स्टेटस देखी है या नहीं।
- Show Blue Tick After reply– whatsapp में चाट करते वक़्त जब कोई msg ओपन करता है तो ब्लू टिक आता है। अगर चाहते है की किसी न पता चले आपने वो मश्ग पढ़ाhai या नहीं तो इस पर टिक कर के blue tick को बंद कर सकते है।
2. YoThemes
आपने whatapp के लिए अलग से थीम लगा सकते है। Yothemes में आपको बहुत साड़ी फ्री थीम्स मिलेगी जिन्हे आप फ्री में इनस्टॉल कर सकते है। आप जितनी चाहे उतनी बार theme को डाउनलोड करके बदल सकते है।
3. Universal
इस ऑप्शन से आप colors fonts background इमेज अपनी पसंद की लगा सकते है। notification का icon बदल सकते है और बहुत सारे new एमओजीएसऔर stickers को डाउनलोड कर सकते है। अप्प की लैंग्वेज भी बदल सकते है और अलग chat के लिए अलग theme Color या फॉण्ट भी लगा सकते है।
4. Home screen
होम स्क्रीन में whatsapp लिखा आता है उससे बदल कर अपना नाम लिख सकते है। fm whatsapp में कौन ऑनलाइन ये देखने के लिए आपको Chat ओपन करने की जरुरत नहीं इसमें contact के नाम नीचे ही ऑनलाइन लिखा आता है। इससे आप home screen की सेटिंग में से चेंज कर सकते है।
5. Conversation Screen
यहाँ से आप chat screen का कलर बदल सकते है उसका स्टाइल जैसे फोंट्स या logo भी बदल सकते है। बैकग्रॉउंड में theme की जगह कोई फोटो भी लगा सकते है।
6. Password
अपने fm whatsapp को पासवर्ड से PIN से या finger print से लॉक कर सकते है बिना की app लॉक के। चाहे थो पूरा Fm whatsapp लॉक न करके किसी एक chat को भी लॉक कार सकते है।
तो ये कुछ खास फीचर्स थे FM whatsapp के इसमें और भी बहुत से फीचर्स है जिन्हे आप एक्स्प्लोर कर सकते है। बस धयान रहे की कुछ सेटिंग चेंज करने से पहले backup जरूर बना ले ताकि अगर किसी वजह से ये crash हो जाये तो आपका डाटा save रहे।
Offical whatspp और FM whatsapp के बीच comparision:
OFFICIAL WHATSAPP के फीचर्स | FM WHATSAPP के फीचर्स |
30 sec का स्टेटस लगा सकते है | 5 min तक की वीडियो स्टेटस पे लगा सकते है |
Last seen hide कर सकते है | ऑनलाइन होते हुए भी online को hide कर सकते है |
50mb तक की files share कर सकते है | 1GB तक की फाइल भेज सकते है |
कुछ ही themes और color बदल सकते है | सेकड़ो थीम्स और style के ऑप्शन है |
Fingerprint लॉक लगा सकते है | fingerprint के साथ साथ chat पर भी पासवर्ड लगा सकते है |
Home screen पर स्टेटस शो नहीं होती | स्टेटस instagram की तरह होम स्क्रीन पर शो होती है |
अपना नाम नहीं लिख सकते | होम स्क्रीन पर अपना नाम लिख सकते है |
Privecy के काम ओप्तिओंस मिलते है | Privecy सेटिंग्स के बहुत सारे ऑप्शन मिलते है |
Status view को हाईड नहीं कर सकते | Status view को छिपा सकते है |
ब्लू टिक बंद नहीं कर सकते बंद करते है तो दूसरे का भी नहीं देख सकते | बिना दूसरे का blue टिक ऑफ किया अपना ब्लू टिक बंद कर सकते है |
कौन ऑनलाइन है कोण नहीं होम स्क्रीन पर नहीं दीखता | Facebook की तरह कोण ऑनलाइन है शो होता है |
Chat heads नहीं बना सकते | बहुत साड़ी chats के chat heads बना सकते है |
Notification का आइकॉन नहीं बदल सकते | Notification का icon बदल सकते है |
एक बार में सिर्फ 10 फोटो ही शेयर कर सकते है | एक बार में 60 फोटोज शेयर कर सकते है |
Best alternatives of whatsapp:
व्हाट्सप्प टाइम to टाइम नए नए updates लाता रहता है और नए नए फीचर्स ऐड करता रहता है। लेकिन इंटरनेट पर और भी whatsapp के copied कहे ले या modded version कहे ले मौजूद है जिनमे आपको बहुत से एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते है।
- FM whatsapp
- GB whatsapp
Fm whatsapp download kaise kare के बारे में हमने आपको पूरी डिटेल दी है। GB whatapp भी इसी की तरह है बस कुछ ही फीचर्स दोनों में अलग है।
जहा fm whatsapp stable और जयादा सिक्योर है वही gb whatsapp में आपको कुछ फीचर्स जयादा मिल जाते है।
क्या FM whatsapp या GB whatsapp को use करना safe है?
सबसे बेस्ट तो orignal को उसे करना ही है कुकी उसमे आपको security और privecy की guarantee मिलती है।
अगर आप कुछ इम्पोरेन्ट काम whatsapp पर करते है। या आप नहीं चाहते की किसी भी तरह से आपकी whatsapp से कुछ लीक हो और आपका data बहुत इम्पोर्टेन्ट है आपके लिए।
तो ये सब Modded version आपके लिए नहीं है। कुकी ये original नहीं है, इनमे security की कोई guarantee नहीं है। और कुछ हो जाने पर आप किसी से शिकायत भी नहीं कर सकेंगे।
अगर आप सिर्फ कुछ मौज मस्ती या app को सिर्फ try करने या दोस्तों से बाते करने के लिए इसे इस्तेमाल करते है तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
Whatsapp क्या है?
Whatsapp फेसबुक की एक मैसेंजर app है। जिसके आज करीब 1 Billion+ डाउनलोड है। ये इतना फेमस है की हर कोई whatsapp का इस्तेमाल कर रहा है।
Whatsapp को Brian Acton ने Jan Koum ने बनाया था जिसे बाद में Facebook ने February 19, 2014 को करीब US$19 billion में ख़रीदा था।
अब व्हाट्सप्प इतना फेमस हो चुका है की इसका इस्तेमाल अब bussiness में भी होने लगा है। इसलिए व्हाट्सप्प में अलग से एक bussiness version भी लांच किया है।
Messenger वाले वर्शन को तो आप फ्री में उसे कर सकते है पर bussiness वाले version के लिए आपको जल्दी ही चार्जेज देने पड़ेगे।
Whatsapp के features:
शुरू में व्हाट्सप्प में सिर्फ कुछ लिमिटेड फीचर्स ही थे पर आप इसको इतना अपडेट कर दिया गया है कि आप इससे बहुत कुछ कर सकते है जैसे-
- अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन Chat कर सकते है।
- ग्रुप्स बना सकते है।
- Status लिख सकते है।
- Voice और video call कर सकते है दुनिया में कही भी वो भी फ्री।
- End To End encryption ( यानि कोई भी आपके msg नहीं पढ़ सकता खुद व्हाट्सप्प भी नहीं) का फीचर।
- Small size और इस्तेमाल करने में आसान।
- Pdf files photos videos या और कुछ डाटा भी आसानी से भेज सकते है।
व्हाट्सप्प कैसे इनस्टॉल करे?
व्हाट्सप्प को आप किसी भी प्लेटफार्म पे use कर सकते है ये सभी प्लेटफॉर्म के उब्लब्ध है। इससे आप अपने laptop android phone iphone या फिर jio Phone में इस्तेमाल कर सकते है। एंड्राइड फ़ोन में whatsapp इनस्टॉल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-
Step1– अपने फ़ोन में प्लेस्टोरे खोले।
Step2– यहाँ पर जैसे ही टाइप करेंगे whatsapp नीचे शो होने लगेगा उस पर क्लिक करे।
Step3– Install के button पर क्लिक करे।
Step4– Install पर क्लिक करने के whatsapp आपसे कुछ permission मांगेगा जिसको आपको Accept करना है।
Step5– अब अप्प डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी डाउनलोड होने के बाद खुद ही install होना शुरू हो जाएगी।
Step6– अब अपने phone में से whatsapp app को ओपन करे।
Step7– ओपन होने पर Agree and continue पर क्लिक करे।
Step8– अपना mobile number डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करदे। धयान रहे बिना मोबाइल नंबर के आप whatsapp पर register नहीं कर सकते।
पर एक बार वेरीफाई करने पर आपको दोबारा जरुरत नहीं पड़ेगी उस नंबर की जब थक दोबारा से इसे इनस्टॉल न करना हो।
Step9– अपना मोबाइल नंबर दोबारा चेक करले और ok करदे।
Step10– आपके मोबाइल नंबर पर 6 digit का एक कोड आएगा उससे यहाँ भरना है। अगर कोड नहीं आया है तो Resend sms पर क्लिक करके दोबारा कोड ले सकते है। आप चाहे तो call के द्वारा भी इस कोड को recieve कर सकते है।
Step11– नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल सेटअप करनी है। अपनी photo और नाम लिख कर Next कर दे।
Step12– सारी जानकारी whatsapp save करके आपकी प्रोफाइल रेडी करेगा इसलिए कुछ sec wait करे।
Step13– Whatsapp आपको बैकअप बनाने का ऑप्शन देता है ताकि अगर आपका whatspp डिलीट हो जाये या आप फ़ोन बदले तो आपका सारा डाटा सेव रहे। आप अपने हिसाब से backup की सेटिंग चुन कर Done करदे।
Step14– अब आपकी whatsapp account बन कर तैयार है। यहाँ पर आपके phone के contacts जो भी whatsapp पर होंगे सब यहाँ दिखेंगे और किसी से चाट कर सकते है।
whatsapp आपके इंटरनेट से चलता है इसके लिए आपके नंबर का एक्टिव होना जरुरी नहीं है। बस आपको एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्ट चाहिए और आप किसी से भी chat या कॉल कर पाएंगे।
एक साथ 2 whatsapp कैसे चलाये?
आज कल ड्यूल sim का जमाना है एक पर्सनल काम के लिए और एक work के लिए। जैसे sim 2 है ऐसे ही whatsapp अकाउंट भी 2 चलना चाहते है।
तो इसके लिए भी आप FM whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है।
ये काम आप phone में dual app के ऑप्शन से या playstore से pararel app download करके भी कर सकते है।
धयान रहे आप एक साथ 1 ही नंबर से 2 whatsapp नहीं बना सकते। अगर कुछ जुगाड़ करके आप ऐसा कर भी लेते है तो हो सकता है whatsapp आपके अकाउंट को permanantly ब्लॉक करदे।
इसलिए आप ऐसी कोई ट्रिक न आजमाए और 2 whatsapp अकाउंट चलने के लिए इंटरको का ही इस्तेमाल करे।
व्हाट्सप्प अपनी सिम्पलिसिटी और बेहतरीन Privecy policy की वजह से जाना जाता है। हालांकि आज कल इसकी privecy पर ही बहुत questions हो रहे है।
खैर हम उन सब में नहीं जायेगे, अगर आप अभी तक whatsapp नहीं चलाते है तो। हम suggest करेंगे की आप official व्हाट्सप्प ही चलाये। अगर आप अभी तक whatsapp नहीं चलते है तो पहले आपको व्हाट्सप्प के बारे में बताते है।
Final words on fm whatsapp download kaise kare:
व्हाट्सप्प के अल्टरनेटिव FM whatsapp download kaise kare या fm whatsapp update kaise kare और कैसे use करे से जुडी सारी जानकारी हमने इस पोस्ट में देने की कोशिश की है।
जब भी FM whatsapp का अपडेट आएगा हम यहाँ पर भी लिंक को अपडेट कर देंगे। इसलिए इस साइट पर आ कर check करते रहे।
जानकारी पसंद आई हो तो इससे शेयर करना न भूले और अपने किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट में लिखे या email करे।
FM WhatsApp FAQs queries?
FM whatsapp में FM की फुल फॉर्म है Fouad Mokdad WhatsApp जो इसके founder Fouad mokdad के नाम पर है।
इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार ये अमेरिका में बना app है।
हल ही में FM whatsapp में अपना v10.6 Varsion लांच किया है।
fm whatsapp काफी हद तक safe है लेकिन हम सलाह देंगे की अगर आप कुछ जरुरी काम करते है अपने व्हाट्सप्प अपर तो केवल ओरिजिनल version ही इस्तेमाल करे।
हम रेगुलर इस साइट पर डाउनलोड लिंक को अपडेट करते रहते है ताकि आप आसानी से latest version downlaod कर सके।
जी हा, fm whatsapp बिलकुल फ्री है आपको इसके लिए कोई पैसे नहीं देना होता है।
ये कोई officail version नहीं है इसलिए ये कहे पाना मुश्किल है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सुनने में नहीं आया है।
Pingback: 2500+ Whatsapp ke about me kya likhe शायरी और स्टेटस
Pingback: 45+ Join Canada WhatsApp Group Links 2020 |theviewall health, beauty, genrall, and others all niche
Pingback: Whatsapp chat को Telegram या Signal में import कैसे करे [Latest update]
Pingback: Top 5 Best Gb Whatsapp Tricks In Hindi 2021 - 99techspot.in
Pingback: Whatsapp Chat Hide या Lock कैसे करें~ 2021। 3 बेहतरीन तरीके