FM Whatsapp Kaise Download Kare 2023 | FM Whatsapp Update Kaise Kare

इस पोस्ट में आप जानेगे FM Whatsapp Kaise Download Kare साथ ही आपको FM whatsapp update kaise kare भी बताने वाले है।

एफएम व्हाट्सएप आज बहुत पॉपुलर हो रहा है क्युकी इसमें आपको बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते है। साथ ही अगर आप Whatsapp Hide DP Kaise Dekhe ढूंढ रहे है तो वो भी इसमें कर सकते है।

वैसे तो हमेशा ओरिजिनल ऐप ही इस्तेमाल करनी चाहिए क्युकी वो सेफ और सिक्योर होती है लेकिन अगर आप FM whatsapp चला कर देखना चाहते है तो ये है कमाल की ऐप है।

FM whatsapp download kaise kare

वैसे तो ये ओरिजिनल वाट्सऐप की ही कॉपी होता है लेकिन इसमें थोड़ी एडिटिंग करके कुछ स्पेशल फीचर्स जोड़ दिए जाते है जिससे यूजर को बहुत से कूल फीचर्स इसमें मिलते है।

अगर आप भी वाट्सऐप की लिमिट जैसे फोटोज कम भेज पाते है, वाट्सऐप ग्रुप में सीमित लोगो को ऐड करना जैसी लिमिटेशंस से छुटकारा चाहते है तो एफएम वाट्सऐप इसका जवाब है

FM Whatsapp Kaise Download kare [Direct Link]

FM Whatsapp एक ओरिजिनल ऐप नहीं है इसलिए ये आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा। आपको गूगल पर इसे सर्च करना होगा। अगर गूगल से आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे है तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है।

[su_button url=”https://gbplus.net/versions/fmwhatsapp-download/” target=”blank” style=”3d” background=”#ed000b” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: FM Whatsapp Download 2023″]Download[/su_button]

Size 88MB
Version Requirement 4.1 Android
Cost Freeware
Total Downloads 100000+
Developer FM Mods
Last Update Few mins ago

FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें [Latest Version]

FM व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आप गूगल में सर्च करे GBplus और वेबसाइट को ओपन करें। यहाँ पर आपको बहुत से वर्शन मिलेंगे जैसे-

1. FM Whatsapp v8.45 Download

2. FM Whatsapp v8.35 Download

3. FM Whatsapp 8.12 Download

4. एफएम व्हाट्सएप 8.51 डाउनलोड

5. एफएम व्हाट्सएप 19.30 डाउनलोड

6. FM whatsapp download 53 mb

ये सभी वर्शन आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे लेकिन साथ ही आपको यहाँ लेटेस्ट वर्शन भी मिल जायेगा या अगर आपने FM whatsapp डाउनलोड किया हुआ है तो एफएम व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड भी कर सकते है।

ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी FM Whatsapp डाउनलोड कर सकते है या फिर इन स्टेप्स को फॉलो करके वेबसाइट से भी एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते है।

Step1- अपने फ़ोन के ब्राउज़र को ओपन करे।

fm whatsapp download kare

Step2- सर्च बार में में gbplus.net साइट को ओपन करें।

FM whatsapp download kaise kare

Step3- यहाँ पर आपको डाउनलोड लिंक मिल जायेगा उस पर क्लिक करें।

FM whatsapp update kaise kare

Step4- यहाँ आपको FM Whatsapp Download Kaise Kare करने के लिए नए पुराने और लैटेस्ट सभी वर्शन मिल जायेगे। जो भी डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करे।

FM whatsapp update kaise kare

Step5- अब आपके FM Whatspp की downloading शुरू हो जायगी।

FM whatsapp update kaise kare

इस तरह से FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें या कोई भी वर्शन फ्री में डाउनलोड कर सकते है। यहाँ से आप fm whatsapp update kaise kare भी जान सकते है। 

FM Whatsapp Update kaise kare 2023

एफएम व्हाट्सएप को अपडेट करने से पहले चैक करें की आपने कोनसा वर्शन डाउनलोड किया हुआ है। इसके बाद आपको GBplus.net पर जाना है और सबसे लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करना है।

डाउनलोड होने के बाद जब आप इनस्टॉल करेंगे तो आपका पुराना एफएम व्हाट्सएप वर्शन अपडेट हो जायेगा और आप नए वर्शन के सभी फीचर्स एन्जॉय कर पाएंगे।

हम इस पोस्ट में भी हर लेटेस्ट अपडेट को add कर देते है इसलिए आप यहाँ से भी सबसे लेटेस्ट एफएम व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड कर सकते है।

Fm whatsapp में काफी सारे एरर यानी कमियां आती रहती है जिसे ठीक करने के लिए इसके बहुत से अपडेट आते रहते है।

अगर आप भी बिना किसी परेशानी जैसे बार-बार क्रैश होना या ना चलने जैसी समस्या से जूझ रहे है तो समय-समय पर आप इसे अपडेट करते रहिये।

FM Whatsapp इनस्टॉल कैसे करें

ये ऐप भी बाकी ऐप की तरह ही इनस्टॉल होती है लेकिन क्युकी आपने इसे वेबसाइट से डाउनलोड किया तो आपको फाइल मैनेजर में जाकर इसे इनस्टॉल करना होता है।

Step1- ऊपर दिए गए लिंक से Fm whatsapp download करले।

Step2- डाउनलोड हो जाने पर अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में जायें।

fm whatsapp link

Step3- फाइल मैनेजर के अंदर FM whatsapp की apk फाइल को ढूंढे जो APK फोल्डर में होती है। 

fm whatsapp link

Step4- अब इस Apk फाइल पर क्लिक करे।

fm whatsapp link

Step5- ऐप पर क्लिक करते ही परमिशन का Pop-up आएगा नीचे से install पर क्लिक करें।

fm whatsapp link

Step6- अब आपकी ऐप इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगी। इनस्टॉल पूरा होने पर ओपन पर क्लिक करके ऐप को ओपन करले।

fm whatsapp link

इस तरह से आप अपने फ़ोन में बिना किसी दिक्कत के FM whatsapp Kaise download kare सीखने के बाद उसे इनस्टॉल कर सकते है।

चलिए एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड और fm व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड करने के बाद इसके बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते है।

FM व्हाट्सएप क्या है?

एफएम व्हाट्सएप यानि Fouad Mokdad व्हाट्सएप ओरिजिनल व्हाट्सएप का एक कॉपी किया हुआ version है जिसे एडिट करके फीचर्स जोड़े गए है।

ये एक ऑफिसियल ऐप नहीं है बस व्हाट्सएप में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड करने के लिए इसे बनाया गया है इसलिए इसमें अकाउंट बैन होने का खतरा रहता है।

Fm व्हाट्सएप इनस्टॉल नहीं हो रहा क्या करें

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कर लिया है लेकिन इनस्टॉल करने में Error दिखा रहा है? अगर आपको भी App not installed का error देखने को मिल रहा है तो इसके बहुत से कारण हो सकते है।

fm whatsapp pro

ये एरर आपको कई वजहों के कारण मिल सकता है जिनमे सबसे बड़ा कारण है Latest version को इनस्टॉल ना करना।

इस एरर को आसानी से आप FM व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड के ऊपर बताये गए तरीके से ठीक कर सकते है।

1. अगर आप एक out dated version डाउनलोड करके इनस्टॉल करने की कोशिश कर रहे है तो ये एरर देखने को मिल सकता है।

2. पहले से कोई Fm whatsapp तो इनस्टॉल नहीं है ये चैक करले।

3. कई बार एफएम व्हाट्सएप क्रैश हो जाता है तब भी ये प्रॉब्लम आ सकती है इसलिए कुछ डियर बाद फिर से इनस्टॉल करने की कोशिश करे।

इस ऐप को बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल करने के लिए हमेशा लेटेस्ट वर्शन ही इस्तेमाल करे जो आप FM whatsapp Update kaise kare से सीख ही गए है।

साथ ही समय-समय पर इस पोस्ट पर आकर एफएम whatsapp डाउनलोड latest version भी देखते रहे ताकि आप हमेशा upto-to-date रहे।

ये भी पढ़े

Whatsapp par kisi ne block kar diya to unblock kaise kare

Whatsapp Par Delete Msg Kaise Dekhe

FM Whatsapp पर करके अकाउंट कैसे बनाये

FM Whatsapp download kaise kare के बाद अब बारी है अकाउंट बनाने की इसके लिए आपको बस एक मोबाइल नंबर चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन।

यहाँ पर इस बात का ध्यान रखे की अगर आपने पहले से उस मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप इनस्टॉल अपने फ़ोन में किया हुआ है तो वो नंबर आप एफएम व्हाट्सएप में इस्तेमाल नहीं कर सकते।

Step1- अपने फ़ोन में से इनस्टॉल की हुई एफएम व्हाट्सएप के आइकॉन पर क्लिक करके ओपन करले।

fm whatsapp pro

Step2- Agree and continue पर क्लिक करे।

gb fm whatsapp

Step3- आप चाहे तो बैकअप restore कर सकते है या फिर skip पर क्लिक करके आगे बढ़े।

gb fm whatsapp

Step4- अपना मोबाइल नंबर डाले जिसपर एफएम व्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते है ध्यान रहे की इस नंबर से पहले ही आपने फ़ोन में कोई दूसरा व्हाट्सएप इनस्टॉल नहीं होना चाहिए।

अगर है तो उससे अनइंस्टाल करके एफएम व्हाट्सएप यूज़ कर सकते है। नंबर डाल कर next करदे।

gb fm whatsapp

Step5- अपना नंबर एक बार check करले की ठीक भरा है या नहीं और ok करदे।

gb fm whatsapp

Step6-  आपने जो नंबर डाला है वो आपके फ़ोन में ही है तो Continue पर क्लिक करे इससे whatsapp otp को खुद वेरीफाई कर लेगा।

gb fm whatsapp

Step7- Verification के लिए otp पाने के लिए Allow पर क्लिक करे।

gb fm whatsapp

Step8- अगले पेज पर अपने नंबर वेरीफाई करने के लिए 6 digit का कोड यहाँ पर डाले।

fm whatsapp update download

Step9- अगर आपके फ़ोन में पहले से whatsapp का कोई back up है तो उससे यहाँ restore पर क्लिक करे restore कर सकते है या फिर skip करदे।

fm whatsapp update download

Step10- अपनी प्रोफाइल में अपनी photo लगाए और आपने नाम लिखे। इससे आप बाद में खभी भी कितनी भी बार बदल सकते है।

fm whatsapp update download

Step11- backup बनाना चाहते है तो यहाँ से frequency चुने की कब-कब FM whastapp backup बनाये नहीं बनाना चाहते तो never पर क्लिक करे।

fm whatsapp update download

Step12- Contacts की info को Allow करदे ताकि आपके फ़ोन के जो भी कॉन्टेक्ट्स whatsapp पर है उन्हें आप देख सके।

fm whatsapp update download

Step13-  fm whatsapp में आप अपना gmail अकाउंट ऐड कर सकते है। अगर नहीं करना चाहते तो cancel पर क्लिक करे।

fm whatsapp update download

Step14- अब आपका एफएम व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। अगर आपने backup रिस्टोर किया है तो वो सही groups और chats जो आपके whatsapp पर थी यहाँ आ जाएगी।

fm whatsapp update download

तो इस तरीके से आप बिना किसी परेशानी के fm whatsapp डाउनलोड करना है जानने के बाद अपने फ़ोन में FM whatsapp चला सकते है।

एफएम व्हाट्सएप के फीचर्स

ओरिजिनल व्हाट्सएप के मुकाबले एफएम whastapp में आपको बहुत से amazing फीचर्स मिलते है। इन्ही फीचर्स के कारण लोग इसे इस्तेमाल करते है।

तो क्या है वो फीचर्स चलिए जानते है, इन फीचर्स को चैक करने के लिए पहले आपने अपने एफएम व्हाट्सएप को ओपन कर ले।

fm whatsapp update download

अब राइट साइड में 3 डॉट्स है उन पर क्लिक करे, यहाँ से Fouad Mods पर क्लिक करे।

fm whatsapp fouad

 1.  PRIVACY

  • Freez Last seen-अपना लास्ट सीन छुपा सकते है ताकि कोई देख न सकीय कब आप ऑनलाइन थे।
  • Anti-Delete Messages- अब whatsapp में msg डिलीट करने का option मिलता है पर इस ऑप्शन से आप msg डिलीट करना बंद कर सकते है।
  • Who can call me- अगर आप व्हाट्सएप में बार बार कॉल आने से परेशां है तो इसमें आप चुन सकते है की कोण लोग आपको कॉल सकते है। आपको किसी को भी ब्लॉक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • Hide view status- जब आप किसी की whstapp स्टेटस देखते है तो उसे पता चल जाता है की आपने वो स्टेटस देख ली है। इस ऑप्शन से आप अपने view को hide कर सकते है। और स्टेटस देखने के बाद भी किसी को पता नहीं चलेगा की आपने वो स्टेटस देखी है या नहीं।
  • Show Blue Tick After reply- whatsapp में chat करते वक़्त जब कोई msg ओपन करता है तो ब्लू टिक आता है। अगर चाहते है की किसी न पता चले आपने वो मश्ग पढ़ाhai या नहीं तो इस पर टिक कर के blue tick को बंद कर सकते है।

2. YoThemes

आपने whatapp के लिए अलग से थीम लगा सकते है। Yothemes में आपको बहुत साड़ी फ्री थीम्स मिलेगी जिन्हे आप फ्री में इनस्टॉल कर सकते है। आप जितनी चाहे उतनी बार theme को डाउनलोड करके बदल सकते है।

3. Universal

इस ऑप्शन से आप colors fonts background इमेज अपनी पसंद की लगा सकते है। नोटिफिकेशन का icon बदल सकते है और बहुत सारे नई एमओजीएस और स्टिकेर्स को डाउनलोड कर सकते है। अप्प की लैंग्वेज भी बदल सकते है और अलग चैट के लिए अलग theme Color या फॉण्ट भी लगा सकते है।

4. Home screen

होम स्क्रीन में व्हाट्सएप लिखा आता है उससे बदल कर अपना नाम लिख सकते है। एफएम व्हाट्सएप में कौन ऑनलाइन ये देखने के लिए आपको चैट ओपन करने की जरुरत नहीं इसमें कांटेक्ट के नाम नीचे ही ऑनलाइन लिखा आता है। इससे आप होम स्क्रीन की सेटिंग में से चेंज कर सकते है।

5. Conversation Screen

यहाँ से आप चैट स्क्रीन का कलर बदल सकते है उसका स्टाइल जैसे फोंट्स या लोगो भी बदल सकते है। बैकग्रॉउंड में थीम की जगह कोई फोटो भी लगा सकते है। साथ ही इसे Whatsapp Par Online aate hi Notification पाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

6. Password

अपने एफएम व्हाट्सएप को पासवर्ड से PIN से या फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते है बिना की अप्प लॉक के। चाहे थो पूरा एफएम व्हाट्सएप लॉक न करके किसी एक चैट को भी लॉक कार सकते है।

तो ये कुछ खास फीचर्स थे एफएम व्हाट्सएप के जो आपको FM whatsapp Kaise download kare से लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करने पर मिलेंगे।

Note- ध्यान रहे की ये एक mod version है व्हाट्सएप का इसलिए हो सकता है आपका अकाउंट Ban भी हो जाये इसलिए हमेशा Backup बना कर रखे।

ओरिजिनल व्हाट्सएप और एफएम व्हाट्सएप में अंतर

OFFICIAL WHATSAPP के फीचर्स FM WHATSAPP के फीचर्स
30 sec का स्टेटस लगा सकते है 5 min तक की वीडियो स्टेटस पे लगा सकते है
Last seen hide कर सकते है ऑनलाइन होते हुए भी online को hide कर सकते है
50mb तक की files share कर सकते है 1GB तक की फाइल भेज सकते है
कुछ ही themes और color बदल सकते है सेकड़ो थीम्स और style के ऑप्शन है
Fingerprint लॉक लगा सकते है fingerprint के साथ साथ chat पर भी पासवर्ड लगा सकते है
Home screen पर स्टेटस शो नहीं होती  स्टेटस instagram की तरह होम स्क्रीन पर शो होती है
अपना नाम नहीं लिख सकते होम स्क्रीन पर अपना नाम लिख सकते है
Privecy के काम ऑप्शंस मिलते है Privecy सेटिंग्स के बहुत सारे ऑप्शन मिलते है
Status view को हाईड नहीं कर सकते Status view को छिपा सकते है
ब्लू टिक बंद नहीं कर सकते बंद करते है तो दूसरे का भी नहीं देख सकते बिना दूसरे का blue टिक ऑफ किया अपना ब्लू टिक बंद कर सकते है
कौन ऑनलाइन है कोण नहीं होम स्क्रीन पर नहीं दीखता Facebook की तरह कौन ऑनलाइन है शो होता है
Chat heads नहीं बना सकते बहुत सारी chats के chat heads बना सकते है
Notification का आइकॉन नहीं बदल सकते Notification का icon बदल सकते है
एक बार में सिर्फ 10 फोटो ही शेयर कर सकते है एक बार में 60 फोटोज शेयर कर सकते है

Final words on FM Whatsapp Kaise Download Kare

fm व्हाट्सएप डाउनलोड करें या fm whatsapp update kaise kare की सारी जानकारी हमने इस पोस्ट में देने की कोशिश की है।

जब भी FM whatsapp का अपडेट आएगा हम यहाँ पर भी लिंक को अपडेट कर देंगे इसलिए इस साइट पर आ कर चैक करते रहे।

जानकारी पसंद आई हो तो इससे शेयर करना न भूले और अपने किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट में लिखे या email करे। 

FAQ

Fm whatsapp की फुल फॉर्म क्या है?

FM whatsapp में FM की फुल फॉर्म है  Fouad Mokdad WhatsApp जो इसके founder Fouad mokdad के नाम पर है।

FM whatsapp किस देश का है?

इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार ये अमेरिका में बना app है।

FM whatsapp का Latest version कौन सा है?

हल ही में FM whatsapp में अपना  v18.6 Varsion लांच किया है।

क्या FM whatsapp safe है?

fm whatsapp काफी हद तक safe है लेकिन हम सलाह देंगे की अगर आप कुछ जरुरी काम करते है अपने व्हाट्सप्प अपर तो केवल ओरिजिनल version ही इस्तेमाल करे।

Fm whatsapp को अपडेट कहा से करे?

हम रेगुलर इस साइट पर डाउनलोड लिंक को अपडेट करते रहते है ताकि आप आसानी से latest version downlaod कर सके।

क्या FM whatsapp free है?

जी हा, fm whatsapp बिलकुल फ्री है आपको इसके लिए कोई पैसे नहीं देना होता है।

क्या fm whatsapp hack हो सकता है?

ये कोई officail version नहीं है इसलिए ये कहे पाना मुश्किल है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई मामला सुनने में नहीं आया है।