5000+ Funny comments on friends pic on instagram in hindi

इस पोस्ट में आपको मिलेंगे Funny comments on friends pic on Instagram in Hindi: इंटरनेट पर सोशल मीडिया में अगर फोटोज शेयरिंग की बात आये तो सबसे पहले दिमाग में instagram का नाम ही आता है। 

Funny comments on friends pic on Instagram in Hindi

इंस्टाग्राम पर हर दिन लाखो फोटोज शेयर किये जाते है, आपके फ्रेंड्स भी इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते रहते होंगे।

कई बार हमें समझ नहीं आता की comment on pic कैसा करे ताकि आपका कमेंट सबको अच्छा लगे और आपका अच्छा इम्प्रैशन पड़े।

इससे पहले हमने आपको FB par comment me kya likhe और उन कमैंट्स की पूरी लिस्ट दी थी।

इस बार हम आपको instagram comments की लिस्ट देने वाले है।  

Funny Hindi comments for instagram की लिस्ट:

आपके फ्रेंड्स इंस्टाग्राम पर अगर कोई फनी pics डालते है तो आपको उस pic के हिसाब से ही कुछ funny comments on friends photo या humor से भरा हुआ कमेंट करना चाहिए।

funny comments for friends pic in hindi

अगर आपको ऐसा कोई funny comments for friends pic on instagram in hindi सूझ नहीं रहा है तो आप इस लिस्ट का सहारा ले सकते है।

1. उसके दिल में नही तो क्या हुआ उसकी ब्लॉकलिस्ट में तो हैं हम।

2. दिल और दिमाग जिद पर अड़े हैं, दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े हैं।

3. दिल भी कोई खेलने की चीज हैं, खेलना हैं तो Blue Whale Game खेल।

4. सबको शादी जरूर करनी चाहिए, जिन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नही होती।

5. ‘हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है!!

Comments on friends photo

6. लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया, मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया।

7. यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना, ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना।

8. घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ, पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” है

9. पगली तू फेसबुक की बात करती हैं, हम तो OLX पर भी लड़की सेट कर लेते हैं

10. अरे ! तू जितनी English बोलती है, उससे ज्यादा तो English हम पी जाते है पगली

Funny comments on friends pic on Instagram in Hindi

11. न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता, न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।

12. जिनके घर शीशे के होते हैं… वो तो… कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।

13. सब कहते हैं और सुनाओ जब सुना देते हैं तो मुंह फुला लेते है।

14. वक्त वक्त की बात है आज आपका है उड़ लीजिए कल हमारा आएगा उड़ा देंगे।

15. अगर मां ठंडी छांव है तो बाप भी किसी ए-सी से कम नहीं फर्क बस इतना है कि बाप का कंप्रेसर जल्दी गर्म हो जाता है।

funny comments for best friend pic

16. मॉम- मोबाइल के बाहर भी दुनिया है मैं वो दुनिया वो महफिल मेरे काम की नहीं।

17. आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फस गई है।

18. तू लोहा नहीं फौलाद है, तू दोस्त नहीं मेरी औलाद है।

funny comment for friend pic

19. धरती सुनहरी अम्बर नीला मेरे दोस्त का screw ढीला।

20. जैसे नींबूपानी में नींबू ज़रूरी है , वैसे ही दोस्ती में बेइज्जती भी ज़रूरी है।

funny hindi comments for instagram

21. मैंने तो दिल लगाया था वो तो चूना लगा गई।

22. लड़कियों से बहस करने का मतलब दादी को iphone चलाना सिखाना है।

23. तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी क्यूंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते।

best comment on friend pic on fb

24. ये बुलंदियाँ किस काम की दोस्तों की इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जायें।

25. कुछ लोगो को मेरी याद तब आती है, जब चमत्कार बाले मैसेज को भेजने के लिए 11 लोग नही मिलते है।

comments for girls pic on instagram

26. कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है, पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है।

27. कल उस लड़के को राह में पिटते देखा, जिसका स्टेटस था हम वहाँ खड़े होते है जहाँ Matter बड़े होते हैं

28. कल मैं Adidas के शोरूम गया था, वहां जूतों पर मेरी salary लिखी हुई थी।

29. शीशे की तरह नहीं दोस्ती हमारी, जो टूट कर बिखर जाए, फौलाद की तरह है अपनी यारी, जो चट्टानों से भी टकरा जाए।

30. तेरा चेहरा देख तेरे दिल की बात समझ लूं, मैं कोई जादूगर नहीं पगले, मैं तो तेरा दोस्त हूं।

funny comments for friends pic on instagram in hindi

31. रास्ते बदल गए हम यारों के, मगर रिश्ता आज भी वही पुराना है।

32. ऐ दोस्त, तू मुझे गुनहगार साबित करने की ज़हमत ना उठा, बस ये बता क्या-क्या कुबूल करना है जिससे दोस्ती बनी रहे।

33. दिल वहीं लौटना चाहता है जहां दुबारा जाना मुमकिन नहीं होता, बचपन, मासूमियत, पुराना घर, पुराने दोस्त।

34. उम्र और ज़िन्दगी में बस फ़र्क इतना है, जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र और जो दोस्तों के साथ गुज़री वो ज़िन्दगी।

35. ए दोस्त हमें तुम याद करो या ना करो, लेकिन भूलने की तो कोशिश भी मत करना।

Funny comments for girl pic on instagram

36. सुबह की चाय और दोस्तों की राय कभी गलत नहीं होती।

37. दोस्ती प्यार से भी बड़ी है क्यूंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते।

38. मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब, क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता।

39. औकात और धर्म देख के दोस्ती नही करता, जो दिल को अच्छा लगता है उसी से दोस्ती करता हूँ।

40. ऐ दोस्त, उदासियों की वजह तो बहुत हैं जिन्दगी में, पर बेवजह ख़ुश रहने का मजा ही कुछ और हैं।

funny comments for friends pic in hindi

41. लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता, शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता।

42. सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते, ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे।

43. तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी।

44. साइलेंट मोड पर सिर्फ फ़ोन अचे लगते है दोस्त नहीं।

45. जिंदगी में बहुत दोस्त बनाना आम बात है, एक ही दोस्त से जिंदगी भर की दोस्ती निभाना खास बात है।

funny comments on friends photo in hindi

46. लकीरे तो हमारे हाथ में भी खास है इसलिए तो आप हमारे साथ है।

47. oye तेरी याद आ रही है।

48. आधी रात को हम अपने दोस्तों की सोई आत्मा को जगाते हैं, और सबको जागने के बाद, हम ख़ुद सो जाते हैं।

49. बागों के सभी फूल गिर जातें है जब तू आती है, अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकरा जाती है।

50. लोग कहते हैं जमीन पर किसी को ख़ुदा नही मिलता, लगता है उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता।

funny comments on girls pic

51. बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है, शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है ।

52. हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने, बूंदियां मिलती गयीं… रायता बनता गया। 

Insulting comments on friends pic on instagram in hindi की लिस्ट:

जिगरी दोस्त हो और उसकी थोड़ी किचाई थोड़ी insult न की जाये ऐसा कैसे हो सकता है।

हम आपके लिए लाये है ऐसे ही insulting comments की पूरी लिस्ट जो आप इंस्टाग्राम पर अपने फ्रेंड्स की फोटोज पर कर सकते है।

insulting comments on friends pic on instagram in hindi

1. चाँद से रौशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले, जब भी मैं तुझे देखूँ मेरा हँस-हँस के दम निकले।

2. कमाल के तेर नखरें कमाल का तेरा स्टाइल हैं, बात करने की तमीज नही और हाथ में मोबाइल हैं।

3. तू कहे तो चाँद तारे तोड़ दूँ, तू कहे तो ये दुनिया छोड़ दूँ, तू एक बार हँस के देख मेरे दोस्त, तेरे सारे गंदें दांत तोड़ दूं।

4. वो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गयी, हने उनकी याद में इतने खत लिखे कि वह रद्दी बेचकर ही अमीर हो गयी।

5. याद है हम पहले कहाँ मिले थे, ट्रेन रुकी खिड़की खुली नजरों से नजरे मिली और अपने कहा, “अल्लाह के नाम पर कुछ देदे बाबा।

Funny comments in hindi

6. आखों से आसुओं की विदाई कर दो, दिल से ग़मों की जुदाई कर दो, गर फिर भी दिल न लगे कहीं, तो हमारे घर की पुताई कर दो।

7. मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मे Cute हूँ, पर Mute नही।

8. मेरे होने से खफ़ा है कुछ लोग, मेरे होने की गवाही है ये।

9. ऐटिटूड तो बच्चे दिखाते है हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।

10. मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

funny comments for friends pic on instagram in hindi

11. जो लोग छोड़ कर चले गए उन्होंने एक बात तो समझा दी, अब ज़िन्दगी में आने वालों को औकात में रखना।

12. लोग कहते है की खुदा ने आपको बदु फुर्सत ने बनाया होगा जानते है क्यों क्युकी फ़ालतू काम फुर्सत में ही होते है।

13. इस धरती से लेकर उस अम्बर तक दो ही चीज़ गज़ब की है एक मेरा भोलापन एक तेरा कमीनापन।

14. लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा, गर्लफ्रेंड के भाई ने मेरे दोस्त का थोबड़ा फोड़ा।

Funny comments hindi

15. कुछ लड़किया हस्ते खेलते लड़कों को भैया बोलकर जिंदा लाश बना देती है।

16. मैं हर काम अपनी मर्जी से करता हूँ क्यूंकि मेरी Girlfriend नहीं है।

17. जिस उम्र में हमारे दांत टूटते थे, आजकल के बच्चों के इस उम्र में दिल टूटते है।

18. काम ऐसा करो कि लोग कहे तू रहने दे, मै कर लूगा।

19. आजकल जो लडके बाबाओं जैसी दाढ़ी बढ़ाकर रखते है, ये मुंह फेसवॉश से धोते है या शैन्पू से।

20. हर कामयाब स्टूडेंट के पीछे, माँ की चप्पल का हाथ होता है।

insulting comments on friends pic on instagram in hindi

21. सभी प्रकार के डरों में से, बदनामी का डर सबसे बड़ा होता है।

22. जब तू होती थी मेरी जिन्दगी में तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे, अच्छा ही हुआ जिन्दगी से चली गयी तू क्योकि तेरे खर्चे ही बहुत थे।

23. अच्छा एक बात बताओ गधा तन्हाई में क्या में क्या महसूस करता है, कोई जल्दी नहीं है महसूस करके बता देना।

Hindi funny comment

24. सुना है आपकी एक मुसकाम पर हर कोई मरता है ज़रा टाइम निकल के आईये खभी एक चूहा मरवाना है बहुत दिनों से परेशां कर रहा है।

25. सूरत गुरु करने के 3 आसान तरीके आसान है, मुझे पता था तू ज़रूर पड़ेगा काली सूरत वाले।

26. खूबसूरत फूलो में हसीं वादियों में दिलकश बागो में आप जैसा एक कीड़ा जरूर होता है।

Comment on friend pic

27. अरे Pagli इतना भी मत अकड़ कि तेरी अकड़ के चक्कर में मुझे कोई दूसरी पकड़ के ले जाए।

28. कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे,
बड़ी आयी, नापसंद करने वाली।

29. मेरी ‪आँखों‬ में ‪झाँक‬ के तो ‪देख‬ ‎पगली‬ कैसे-कैसे ‎प्लान‬ बना के ‪बैठा‬ हूँ तुझे ‎पाने‬ के लिए।

30. मेरी गलती को नजरअंदाज कर दिया करो क्युकी बिगड़ तो आप वैसे भी कुछ नहीं सकते।

funny comments on friends pic on instagram in hindi for girl

31. अंधेरे में तीर नहीं छोड़ते दुश्मन कितनी भी दूर हो हड्डी तोड़े बिन नहीं छोड़ते।

32. बचपन में तू जब School में थी तब बहोत अच्छे से Behave करती थी, आज College में क्या जाने लगी तो तू भी ऐटिटूड दिखाने लग गयी।

33. कद्र और कब्र कभी भी जीते जी नहीं मिलती।

34. देख मेरे जूते भी तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है।

35. मुझे लड़की ऐसी चाहिए kurkure जैसी जो टेढ़ी हो पर मेरी हो।

funny comment on friend pic

36. मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे..वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं।

37. आफत नहीं जो टल जाऊँगी आदत हूँ लग जाऊँगी।

38. औकात तो कुत्तों की होती है हमारी तो हैसियत है।

39. हमारा स्टाइल और ऐटिटूड ही कुछ अलग है, बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।

40. जुर्म बस इतना है मेरा साहिब मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ।

funny comments on friends pic on instagram in english

41. बदनाम तो केवल दारु को किया है, किडनी तो साला मैगी ने ख़राब किया हे।

42. प्यार में कुछ और हो या न हो, मगर फ़ोन ज़रूर silent हो जाता है।

43. आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है, मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है।

44. काश सूरज की भी बीवी होती तो उसे थोडा तो कंट्रोल में रखती।

45. वो मेरी जान और मैं उनकी जान, बाकी सब मेरे भाईजान।

46. दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता मैं और मेरा फ़ोन।

best comment on girl pic to impress her in hindi

47. जिंदगी की मुश्किलों से घबराना मैंने छोड़ दिया है, जमाने में सबने मेरा भरोसा जब से तोड़ दिया है।

48. न पेशी हुई, न कोई गवाह ही आया, मुझसे जो टकराया वो सीधा तबाह हो गया।

49. वक्त ने कितनों को बदला, पर हम नहीं बदले, हम वो नहीं, जो हवा के रुख के हिसाब से चलें।

50. हम वो हैं जो खुले आम दुश्मनी करते हैं, दिखावे की दोस्ती करना हम नहीं पसंद करते हैं।

Funny comments on friends pic on instagram in hindi for girl की लिस्ट:

इंस्टाग्राम पर अगर आपकी फ्रेंड्स लिस्ट में लड़किया भी तो girls pic comment comments hindi पर कमेंट करने के आइडियाज की भी लिस्ट हमें दी है जिससे आप अपना अच्छा impression डाल सके।

चलिए आपको बताते है best comment for girl pic on instagram in hindi के लिए कुछ आइडियाज जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते है।

funny comments on friends pic on instagram in hindi for girl

Comment on friends

1. Chatting को setting मत समझ, Friendly हूँ, Flirty नहीं।

2. अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है, सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है।

3. शरारती सी लड़की हूँ मैं, DiL नहीं – Direct दिमाग ख़राब करती हूँ।

4. मेरे ‪Style को लोगो की ‎नज़र लग जाती है, तभी तो ‪‎माँ‬ मेरी मुझको आज भी काला टीका लगाती है।

5. मैँ थोड़ी सी फुलझडी क्या हुई, सारा मोहला माचिस हो गया।

comments for friends pic on instagram

6. साले तू boyfriend है या प्याज – रुलाता ही जा रहा है।

7. दूर से क्या देखता है मुझे पास आ, दो चमाट लगाकर तुझे चांद तारे सब दिखाती हूं।

8. वैसे तो प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती, शहर में अफ़ेयर कहलाता है गांव में लफ़ड़ा।

9. आफत नहीं जो टल जाउँगी, आदत हुँ लग जाऊँगी।

10. दिलवाले इस दुल्हनिया को Afford नहीं कर पाएंगे।

funny comments on friends pic in hindi

11. शरारती सी लड़की हूँ मैं, DiL नहीं – Direct दिमाग ख़राब करती हूँ।

12. जिनकी नजर में हम अच्छे नहीं, वो अपनी नजर जरा Doctor को चेक करवाएं।

13. मेरे बारे में इतना मत सोचो, मैं बस ख्यालों में आती हूं, जिंदगी में नहीं।

14. पता नहीं लोग I Love You क्यों बोलते हैं, अरे सीधा बोलोना कुछ दिन तुम्हारी Feelings के साथ खेलना है।

15. मेरी आंखों पर मोहब्बत की पट्टी बंधी थी, मुझे तेरी असलियत उस वक़्त दिखाई ना दी।

funny comments on friends pic in hindi

16. तलाश करनी पड़ती है वजह जीने के लिए, रास्ता नहीं है ग़मों से छुटकारा पाने के लिए।

17. भुलाने की कोशिश तो बहुत की तुझे, मगर हर कोशिश नाकाम रही।

18. सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो, तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो।

19. मेरा दिल तोड़ने वाला हार्ट अटैक से मरेगा।

20. मेरे ‪Style को लोगो की ‎नज़र‬ लग जाती है, तभी तो ‪‎माँ‬ मेरी मुझको काला टीका लगाती है।

Funny comments on friends pic on instagram in english list:

आज कल हर जगह इंग्लिश का ही बोल-बाला है, इसलिए हम आपके लिए insulting comments on friends pic on instagram in hindi के साथ-साथ इंग्लिश कमैंट्स की भी लिस्ट लाये है।

Funny comments on friends pic on instagram in english

1. When nothing goes right, Go left

2. The brain is work more.when you can use

3. Do not pretend to be in love with me, we know you have 2-4 KT in your loyalty

4. Thankfully, Whattsapp is not in Hindi or else Last Seen Called “Last Darshan”

5. Look, brother there must be trust in love, even ACP Pradyuman suspects it

instagram comments for friends

6. Life gave a lot of wounds, but I sew each one. Darling, you boil the potatoes, I peel the peas

7. A boyfriend told his girlfriend that he could also go to hell for her. Then both of them got married. Now the lover is in hell

8. I will marry a girl who looks pretty in Aadhaar card

9. The crime is just that, my friend I die even on his friend

10. My mind was like a computer, hangs by doing Luv u Luv u

funny rhyming comments for instagram in hindi

11. I am at that level of love, where love can’t be even uninstall.

12. Dont like me? Cool, I dont wake up every day to impress YOU

13. Who says nothing is impossible. I’ve been doing nothing for years

14. My room + internet connection + music + food – homework = perfect day

15. Keep calm and enjoy life

best comment for friend pic

16. Every problem comes with some solution… If it doesn’t have any solution, it’s a Girl

17. The perfect seat in class would be one where you are surrounded by your best friend, your crush, a smart person, & a really cool funny kid.

funny comments on friends pic on instagram in hindi

18. You can never buy love, but still you have to pay for it.

19. As long as there are tests, there will be prayers in schools

20. A good laugh and a long sleep are the two best cures for anything

Funny rhyming comments for instagram in hindi की लिस्ट:

Rhyming comments खुद से बना पाना थोड़ा मुश्किल होता है, कई बार आप बना भी लेते है। पर इसमें thoda टाइम देना पड़ता है जिससे आप comment on friends pic कर सके। 

Funny rhyming comments for instagram in hindi

लेकिन इतना टाइम किसके पास होता है की एक कमेंट करने के लिए इतना सोचे इसलिए हम आपके लिए Funny rhyminh comments for instagram in Hindi की लिस्ट लाये है।

comments for friends post

1. अरे क्या दिक्कत आरही है जब पढ़ी लिखी लोंड़िया पार्क में आ रही है।

2. न फूफा हमारा सांसद, न चाचा हमारा हमारा विधायक , नायक नहीं, मै हूँ खलनायक।

3. सकल है तुम्हारी मैक्सी , फोटो चाहिए तुम्हे सेक्सी।

4. पिछले हफ्ते गयी होली है, तेरा यार कोहली है।

5. मत करियो फ्रेंड’स जोन, पास है मेरे आईफ़ोन।

best comments on friends photos

6. दूध की भर लो बाल्टी, आज तुम्हारा भाई देगा पार्टी।

7. सावन आया झुमके परपोज़ करेंगे घूमके।

8. तेरा भाई बाला थावे है, तो धरती हिल जावे है।

9. इतनी सी बात है आने वाली रात है तेरा मेरा साथ है करनी कुछ बात है।

10. काम करूँगा थोड़ा थोड़ा, कैसे हो रहा है तू भाई पे चौड़ा।

funny comments on friends pic on instagram in marathi

11. किस-किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ, बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ।

12. उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है, वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है, सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ, पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है।

13. अब तो वो चाक़ू ले के मेरे पीछे पड़ा है फ़राज़, उस से कह दिया था के दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा।

funny insta comments for friends

14. दिल में गए हो छा, २ बच्चे करेंगे सुरेश और महेश, क्या बनना चाहोगी उनकी माँ।

15. जब देखा उन्होंने तिरछी नजर से, कसम खुदा की मदहोश हो गए हम, जब पता चला नजर ही तिरछी है, तो बही खड़े-खड़े बेहोश हो गए हम।

insulting comments for friends in hindi

16. आप अपनी सक्सेस से एक स्टेप पीछे होते है एक स्टेप लेकर दिखो और उसमे सक्सेस्फुल बन जाओगे।

17. बेसक दिखने में हूँ मैं लोफर, लेकिन हु में CBSE टोपर।

18. Tenu Itna Me Piyar karun, Ek Pal vich sau baar karun. Tu jaave je mainu chhadd ke, Thappad Maar Maar Munh laal karun

19. Nahi Kerty Kabhi Bhi Yaad Hum Pichli Mohabbat Ko, Magar Phir Bhi Tabyat Hai K Bojhal Ho Hi Jati Hai.. Gali Se Jab Guzarti Hai Wo Potay Potiyan Le Ker, Mere Ainak Lagany Tak Wo Ojhal Ho hi Jati Hai.

funny comments for friends in hindi

20. Hum pe Mar K Munni Badnaam Ho Gai, Wah Wah Wah.. Hum pe Mar K Munni Badnaam Ho Gai, Akele Ho Gaye Thy Munni K Bina,, Ye Acha Hua Kambakhat Sheela Time Pe Jawan Ho Gai

Funny comments on friends pic on instagram in marathi लिस्ट:

मराठी में अगर आप इंस्टाग्राम पर कमैंट्स करना चाहते है तो उसके लिए आप इस funny comments on friends pic on Instagram की लिस्ट की मदद ले सकते है।

Funny comments on friends pic on instagram in marathi

1. मी आरसा समोर असताना, सर्वात SMART व्यक्तीला पाहिले।

2. सुंदर पोरि अभ्यास का करत नाहित ? कारण त्यांना माहित असते की जगाच्या पाठीवर कुठेतरी एक गाढव नक्की आहे।

funny instagram comments for friends

3. तू जर भेटली, तर चांगलंच हाय नाही भेटली तर तुझ्या बाजुवालीचे नाव काय।

4. परीक्षा सोपी जावो अथवा अवघड सर्वात जास्त आनंद परीक्षा संपल्यावर होतो।

5. देवा आज भाऊबीज मला काही नको फक्त माझ्या बहिणीला चांगली वहिनी भेटु दे बस।

instagram comments in hindi

6. वाट पाहीन पण तुलाच घेउन जाईन।

7. अरे कुठं तो शाहरुख?? अन कोण तो सल्लू?? आमचा भाऊ दिसला कि पोरी म्हणतात आलं माझं पिल्लू।

8. आयुष्यात प्रेम करा, पण प्रेमाचं प्रदर्शन करू नका।

9. हे देवा माझ्यासाठी काहीच नको पण माझा प्रिय मित्रांना चांगली वहिनी भेटू दे।

10. दारू पिऊन गाड़ी चालवायला बंदी आहे ना, मग “बार” बाहेर पार्किंगची जागा कशाला?

savage comments for friends in hindi

11. प्रिय बायको, तुझा विश्वास तोडणार नाही.. पण दारू, मात्र सोडणार नाही।

12. आजचा सुविचार गावात ओळखत नाही कुत्रं आणि Facebook वर याचे हजारो मित्रं।

13. प्रेमात असो कि दवाखान्यात सगळे एकच विचारतात Serious आहे का।

comment for best friend pic on instagram

14. तुमची आई Greatest आहे पण माझी आई थोडी जास्त आहे।

15. वक्त ने बदल दिए तेरे मेरे रिश्ते की परिभाषा, पहले दोस्ती , फिर प्यार , और फिर अजनबी सा।

comment for friend pic

16. खुप माणसांची स्वप्नं या एका विचारामुळे अपूर्ण राहतात, तो म्हणजे, लोक काय म्हणतील।

17. नेहमी दुःख लपवून हसलो फक्त तुझ्यासाठी, आणि थोडी का होईना तु कधी रडली का माझ्यासाठी।

18. दारू त्याच दिवशी सोडली ज्या दिवशी मोबाईल ची फ्लॅश लाईट लावुन मोबाईल दोन तास शोधत बसलो

comments for bff pic on instagram

19. आता हि अफवा कोणी पसरवली कि FAN मूवी बघितल्यावर उकडत नाही म्हणून।

20. आयुष्यभर हसवेन तुला पण मला कधी रडवून जाऊ नकोस।

Funny comments for instagram in hindi for friends:

दोस्तों की instagrm पर फोटोज पर funny comments करने में बहुत मज़ा आता है।

लेकिन कुछ सबसे hat कर कमेंट करे जिसे सब आपको नोटिस करे इसके लिए हम आपके लिए बेहतरीन लाइन्स लेकर आये है। 

इन लाइन्स को एन्जॉय करे और photo के हिसाब से इन्हे comments में इस्तेमाल करे।

friends comments in hindi

1. जुर्म बस इतना है मेरा साहिब मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ।

2. मैं सुधर जाऊँ ये हो नहीं सकता और तुम मुझे सुधार लो मैं ये होना वाला नहीं….।

3. लड़कियों के पेट में, लोहा पच सकता है पर बाते नही….।।

4. He- मुझे भूख लगी है Me- तो मुझे खा लो He- Ok

5. बाबू तुम सुन रही हो न, मुझे तुम्हारी याद बिल्कुल भी नहीं आती।

What to comment on friends pic

6. कभी-कभी लगता है मेरी जिंदगी में जितने भी दुख हैं, वो सब भगवान वाला मैसेज 10 लोगों को फॉरवर्ड ना करने से ही आये हैं।

7. मोहब्बत-मोहब्बत से मिलती है, Inbox में घुसने से नही।

8. मेरी पोस्ट इग्नोर करने वालो, तुम सब को जुकाम लगे नाक बहे तुम सब की।

9. करना-धरना कुछ नहीं, नौटंकी दुनिया भर की।

10. मैं दिल को तो बहलाकर, चुप कर लूंगा, मगर इस दिमाग का क्या करूं, जिसका तुमने दही कर दिया।

Comedy comments for instagram in hindi

11. हम उसके इश्क़ में, इस कदर चोट खाए हुए है, कल उसके बाप ने मारा, आज उसके भाई आए हुए हैं।

12. यारों उससे कह दो वो मुझे पागल न कहे, मेरी मम्मी कहती है, जो कहता है वही होता है।

13. बचपन में एक बार ग़लती से Surf Excel खा लिया था . तभी से दिल साफ़ है मेरा।

Top Funny comments on friends pic on instagram in hindi:

14. लोग कुछ दिन शराब और सिगरेट पीते हैं और आदत हो जाती है, हमें देखो बचपन से पड़ रहे हैं लेकिन आज तक आद्त नहीं पड़ी।

15. हर गलती सिर्फ Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती , कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है।

instagram comments in hindi for girl

16. हम तन्हा ही चले थे,जिंदगी का दही जमाने, बूंदी मिलती रही… रायता बनता गया।

17. सिगरेट हमेशा अपनी पत्नियों के सामने पिए, क्योंकि उनके सामने पीने की लत कम हो जाएगी।

18. औरतें चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन वह एक दूसरे से बात किए बिना कभी नहीं रह सकती..

19. मैं किसी के पास भेदभाव नहीं करता ~ चाहे भाभी हो या लड़की दोनों को बराबर *लाइन* मारता हूं |

20. कुछ भी नहीं लिखा बोल के एग्जाम में टॉप करने वालो जनता माफ़ नहीं करेगी …!!

insulting comments for friends on instagram

21. पापा को लगता है कि बेटा नाम रोशन करेगा.. बेटा लड़की को इम्प्रैस करने के लिए Tik-Tok पर मुजरा कर रहा है।

22. मेरे देश के नौजवानों उठो और जल्दी से Instagram खोलो,, लडकियों के आनलाइन आने का टाइम हो गया। 

23. गरीब की थाली में पुलाव आ गया है, लगता हैं शहर में चुनाव आ गया है।

24. लड़कियों से बहस करने का मतलब दादी को Iphone चलाना सिखाना है।

25. बहुत बोर हो रहा था फिर गली की एक लड़की को Panda बोल दिया, फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में।

comment for best friend pic

26. हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए… ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए।

27. ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है, तो किसी के लिए प्यार का एहसास है, हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है, क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।

Funny comments on friends pic on Instagram in Hindi

28. ए गुलाब अपनी खुशबू को मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे, यह सर्दी के मौसम में अक्सर नहाया नहीं करते।

29. नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो, हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं, हो सके तो… गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो।

30. चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती।

best comment on friend pic

31. जैसे नींबूपानी में नींबू ज़रूरी है , वैसे ही दोस्ती में बेइज्जती भी ज़रूरी है।

32. हमे नहीं आदत अश्कों को छुपाने की… उनकी ही फितरत है सबको दगा देने की।

33. कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती हैं।

34. यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

35. मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे।

funny comment in hindi

36. कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त, हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं।

37. जनाब हम है शरीफ बच्चे, माँ जब तक न बोले जागने के लिए मज़ाल है जो हम खोल दे अपनी आँखे।

funny comments on friends pic on instagram in hindi

38. जाग चुके हैं देश के युवा, अब ये उठकर करेंगे ब्रश और चलाएंगे Whatsapp

39. जिसे भी देखा रोते होये ही देखा, मुझे तो ये मोहब्बत लगती है टिशु पेपर कम्पनी की साजिश।

40. Din भर Kitna भी क्यूँ ना घूम लो, सबसे #_हॉट_#Ladki तब ही दिखेगी Jab घरवाले साथ हो।

funny comment in hindi

41. नानी : सुन माता आ गई है तेरे लड़के में mom : माता नहीं आई गाने गा रहा है हैडफ़ोन लगाकर।

42. आधे घंटे से लड़की मोबाइल के कैमरे को दुपट्टे से साफ कर रही थी, अचानक ही किसी ने बोला, शक्ल पर भी कपड़ा मार कर ट्राई कर ले।

43. हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे, जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे, क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की, हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।

44. मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में, ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में।

hindi funny comments

45. आजकल बच्चै 80% नंबर लाकर भी रो रहे हैं.. और एक हम थे जो दसवी में 38% नंबर लेके भी गली में नुक्ती बाँट दिया करते थे।

46. काश कोई हमारे पास भी आता और कहता कि- ‘ये लो “Blank Cheque” और निकल जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से ????

47. कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है के मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हु।

funny comments on instagram

48. ये तो बड़ा मुझ पर अत्याचार हो गया, खामख्वाह मुझे तुझसे प्यार हो गया |

49. Darpok hai woh log Jo online aane se darte hai, Saala jigar chaiye, Time barbaad karne ke liye.

50. Jab pedaa hua toh Dedh saal tak kisi se meine baat nahi ki thi.

51. Dekh Beta Pyar mohabbat sab dhoka hai Padhai kar le abhi moka hai.

funny comments on instagram

52. Wow, looking beautiful pal.

53. Besides chocolate, you are my favorite thing.

54. This is the best picture I have come across today.

funny comments on friends pic on instagram in hindi

55. Blessing my Insta feed once again.

56. How is it that you can make a phone selfie look like it was taken at a professional photoshoot?

funny comments on girls pic

57. मंदिर की सीढ़ियों पे दोनों चप्पल को अलग अलग कोने पर रखने से उन्हें चोरी होने से बचाया जा सकता है।

58. महिलाएं घर के बाहर झाड़ू मारते वक्त इतनी सटीकता से अपनी और पड़ोसी की सीमा मापती हैं कि इंटरनेशल बार्डर वाले भी शरमा जाएं।

59.जिंदगी में किसी के आगे इतना भी मत झुको की उसका खड़ा हो जाये ।

60. सिंगल लोग टाइगर की तरह होते हैं पूरे दिन शिकार की तलाश में रहते हैं।

funny comment on girl pic

61. शादी में सबसे बड़ा धोखा तब होता है, जब गाय के गुण बताकर दूल्हे को शेरनी थमा दी जाती है।

62. बड़े बड़े चोर पकड़े गए लेकिन, स्कूल टाइम में पैन चुराने वाले चोर आज तक नही पकड़े गए है।

63. ज्यादा भाव खाने वाली लड़की को, “आंटी जी” बोल कर मामला रफा दफ़ा करें।

64. लड़कियों को पानी गर्म करके नहाना चाहिऐ। इसका फायदा- एक तो ठण्ड कम लगेगी, दूसरा ठण्ड लगे तो कॉपते रहना, हमें क्या करना।

funny comment on girl pic

65. वो दिन दूर नहीं जब हम रोडवेज की बसों में चिपके पोस्टर देखेंगे – 15 दिनों में Facebook, Whatsapp छुडाये, आदतन फेसबूकी को हमारे पास लाये. बंगाली बाबा हर शुकर्वार और शनिवार।

66. अगर हथेली पर तम्बाकू-चुने के घर्षण से बिजली उत्पन्न हो सकती तो.. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक देश होता।

67. एक नारी को सुबह सुबह धर्म संकट का सामना करना पड़ता है.. बेचारी चाय बनाए या Whatsapp चलाए।

funny instagram comments to use

68. पत्नी – अगर कोई औरत तुमको “फ्लाइंग किस करती है तो तुम कैसा महसूस करोंगे ? पति – ऐसी औरतो में मै नफ़रत करूँगा.. जो इतनी आलसी हो।

69. प्यार तो हम दोनों ने किया था मैंने बहुत किया था और उसने बहुतों से किया था।

70. CHORI तो ऐसी पटाऊंगा जो #BULLET चलाती हो #ACTIVA चलाने वाली पे तो DUNIYA मरती है।

71. दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ ….. और PHONE की 100 % BATTERY की ख़ुशी एक तरफ।

72. उसने पूछा क्या पसंद है तुम्हें ? मैं कितनी देर उसकी सहेली को घूरता रहा।

funny instagram comments to use

73. एक बात बोलूं… समझ नहीं आ रहा कि इंटरनेट फ्री है या हम लोग।

74. जब बेहद प्यार हो चुका था, तब उसने बताया कि ये DP मेरी नहीं है।

75. हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने लीन हो गए कि पता ही नहीं चला “गोलगप्पे कब 10 के 3 हो गए।

76. हर वक़्त नया चेहरा, हर वक़्त नया वजूद, इंसान ने आईने को, हैरत में डाल दिया है…!

77. बहुत अच्छा लगता है उन रिश्तेदारों के घर जाना, जो जाते ही कहते हैं कि बेटा वाइफ़ाई का पास्वर्ड लो और आराम से अपना घर समझ के बैठो ।

best comment on best friend pic

78. दुनिया में हर इंसान का अलग नाम है, लेकिन जब हम भीड़ में आवाज लगाते हैं ”अबे कमीने” कसम से 10 में से 8 लोग पलटकर देखते हैं।

79. आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता अगर औरतें इतने सवाल न करती।

80. लड़कियों से बहस करने का मतलब दादी को iphone चलाना सिखाना है।

81. स्टेटस पड़ने के अलावा कुछ और भी काम हैं के नहीं।

82. मेरी Girlfriend भी iPhone 7 जैसी है.. अभी तक Launch नहीं हुई।

funny comment pic

83. पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस, ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास।

84. चलो ये जन्म तो निकल गया , अगले जन्म में ज़रूर अच्छे कर्म करेंगे।

85. स्टेटस पड़ने के अलावा कुछ और भी काम हैं के नहीं।

funny comments for girls pic

86. बदनाम तो केवल दारु है,वरना किडनी और लिवर तो मैगी ने ही ख़राब किये हैँ ।

87. वो खुश रहे बस , मेरा क्या है मैं दूसरी पटा लूँगा।

88. I’m not crazy I prefer the term mentally hilarious.

89. The hardest thing I ever tried was being normal.

hindi comments for girl pic on instagram

90. Abs are temporary. Chocolate is forever.

91. Soup is just a way of screwing you out of a meal.

92. est friends don’t care if your house is clean. They care if you have wine.

93. Are you not entertained?

hindi comments for girl pic on instagram

94. चाँद को तोड़ दूंगा #_सूरज को फोड़ दूंगा #_तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को छोड़ दूंगा।

95. छम-छम कर के आयी छम-छम करके चली गयी, में #_सिंदूर हाथ में लिए खड़ा रहा, और वो #_राखी बाँध के चली गयी।

96. हम तनहा ही चले थे #ज़िंदगी का #दही जमाने, #बूंदियां मिलती गयीं… #रायता बनता गया।

hindi comments for girl pic on instagram

97. शायरी उतनी ही करो, की वेरोजगार ना लगो।

98. अपने देश में राय देने वालों की कोई कमी नहीं है इस पर आपकी क्या राय है।

99. वो मेरी #+जान में उसकी #जान, बाकी सब उसके भाईजान।

100. सुन ‎पगली यूँ अकेली ‪‎बाजार ना जाया कर, मेरे दोस्त लोग #_Call कर के पूछते है भाई तू कहाँ है तेरीवाली यहाँ है।

funny comments in hindi for facebook

101. दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता मैं और मेरा फ़ोन।

102. जुर्म बस इतना है मेरा साहिब … मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ !!

103. मिली तो Best नहीं तो Next

104. शादी तो उसी से करूँगा जो सुबह उठ कर पूछे जानू चाय की पप्पी।

funny comments for facebook in hindi

105. रोज सुबह जल्दी तो मैं भी उठ जाऊं, लेकिन रजाई से बाहर निकलने का मूड बनाते बनाते ही नींद फिर लग जाती है।

106. जहां भी कड़कड़ाती ठंड पड़ रही हो उसको यह सोचकर सहन कर लो कि, महीना तो जून का है, हम तो बस कुल्लू मनाली घूमने आए हैं।

107. सुना है अविवाहित व्यक्ति की रात में गाने सुनते सुनते सोता है. और विवाहित व्यक्ति रात में ताने सुनते सुनते।

best instagram comments for friends

108. प्याज पेट्रोल का तो जैसे तैसे झेल रहे हैं… अगर किसी ने चाय के दाम बढ़ाए, तो लाशें बिछा देंगे लाशें।

109. एक बात आज तक समझ नहीं आई… कपड़े का कच्चा रंग.. दूसरे कपड़ा पर लगकर पक्का क्यों हो जाता है?

110. आज का ज्ञान अपनी तारीफ स्वयं करें बुराई करने के लिए तो जमाना है ही।

comments for girl pic on instagram in hindi

111. भारत में सबसे बड़ा अंधविश्वास लड़के की शादी करवा दो वह सुधर जाएगा।

112. दर्द दिलों के कम हो जाते अगर कुछ रिश्तेदारों के मुंह बंद हो जाते

113. जब तक सूरज चांद रहेगा!! तेरी बेइज्जती करना मेरा काम रहेगा!

114. lockdown me sbse jada wo ldke dukhi honge jo gusse me ghar pe khana ni khaunga keh kr bahar smose pkode khate the.

comments for girl pic on instagram in hindi

 115. दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं।

116. मेरे पास गर्लफ्रेंड नहीं है तो क्या हुआ मेरे पास गलत फ्रेंड बहुत है और मैं उन्ही में खुश हूँ।

117. नखरे उतने ही दिखाओ जितना आपकी शक्ल पर सूट करे।

comments for girl pic on instagram in hindi

118. अगर सरकार बोल दे कि एक पेड़ लगाओ और एक दारू की बोतल फ्री पाओ.. तो बेवडे़ पूरी धरती पर हरियाली ला देंगे…

119. कुंवारे होने का एक कूफ़ायदा ये भी हैं कि… आप बेड के दोनों साइड से गिर सकते हैं।

220. ताजा‬ ‎सर्वे‬ के अनुसार लगातार बढ़ रहे ‪तापमान‬ की मुख्य वजह ‎लड़कियों‬ की ‪ओवर‬ ‎एडिटड‬ ‪‎Pics‬ और उनपर ‪लड़कों‬ के ‎Nyc‬ ‎Dp‬ ‪कमेन्ट्स‬ है।

what to comment on friends pic

221. आज के इस घुटन भरे माहोल में सिर्फ कस्टमर केयर वाली ही है जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज़्ज़त से बात करके VIP वाली feeling देती है।

222.  मंजिले उन्हीं को मिलती है जिनके हौसलों में जान होती है और बंद ठेके में भी दारू उन्हीं को मिलती है जिनकी ठेके में पहचान होती है।

rhyming comments for friends

223. टीचर : अगर कोई गर्ल्स हास्टल की तरफ गया तो � फाइन ..! दूसरी बार गया तो ₹ 200 फाइन औऱ तीसरी बार सीधा 500 का फाइन लगेगा..! स्टूडैंट : सर जी ! जे हमने मंथली पास बनवाना हो तो कितणे का बण ज्यावैगा..!

224. आज दिन भर बारिश होने की संभावना है, कृपया अपने दिमाग वाली जगह को प्लास्टिक से ढक लो, क्योकि खाली जगहों में पानी जल्दी भरता है।

225. पुरानी गर्ल फ्रेंड की शादी का कार्ड मिला थोड़ी तकलीफ जरुर हुई बाद में सोचा जाऊंगा जरुर मोहब्बत अपनी जगह हे और पुड़ी-सब्जी अपनी जगह।

rhyming comments for friends

226. अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो, क्योंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता।

227. माँ ने बोला आज के बाद मुझे माँ मत बोलना और मे बोला, आंटी खाना दो भूख लगी हे, उड़ती हुई चप्पल आई चहरे पे 4 चाँद लगा गई।

228. जुर्म बस इतना है मेरा साहिब मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ।

comment on best friend pic on instagram

229. सी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब, जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया।

330. कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है, पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है।

इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे करे?

इंस्टाग्राम पर आप कमैंट्स में क्या लिख सकते है ये तो आपने जान लिया, लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम पर नए है,

और आपको इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे करते है या comments in hindi करना नहीं पता तो इन स्टेप्स को फॉलो करे।

इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे करे

Step1- अपने फ़ोन में से instagram एप्प को ओपन करके अपनी id login करले।

instagram par comment kaise kare

Step2- इसके बाद आपको उस पोस्ट या फोटो पर आना जिसपर कमेंट करना चाहते है और पोस्ट के नीचे msg के ऑप्शन पर क्लिक करे।

instagram par comment kaise kare

Step3- क्लिक करने के बाद यहाँ आप उस पोस्ट पर आये हुए कमैंट्स पढ़ भी सकेंगे और लिख भी सकेंगे। अपना कमेंट लिख कर enter करदे और आपका कमेंट save हो जायेगा।

savage comments for friends in hindi

इस तरह से आप इंस्टाग्राम किसी भी फोटो या वीडियो पर कमैंट्स पढ़ और लिख सकते है।aap चाहे तो एक बार कमेंट लिखने के बाद उससे एडिट भी कर सकते है।

अगर किसी वजह से आपकी एक से जयादा इंस्टाग्राम की id बन गई तो आप उन्हें डिलीट भी कर सकते है।

इंस्टाग्राम id डिलीट करने के लिए आप instagram account delete kaise kare इस पोस्ट की मदद से कर सकते है।

Final words on funny comments on friends pic on instagram in hindi:

इस पोस्ट से हमने आपको funny hindi comments for instagram के आइडियाज की पूरी लिस्ट दी है।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करे, अगर आपके कोई सवाल है तो हमें कमैंट्स में लिख सकते है।  

5 thoughts on “5000+ Funny comments on friends pic on instagram in hindi”

Leave a Comment