आज जो तरीका हम आपको बताने वाले है, उसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ गाडी ही नहीं बल्कि बाइक, ट्रक और हर उस Vehicle का जिस पर No. प्लेट होती है उसके बारे में पता कर सकते है।
आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है, या हमें क्या जरुरत है किसी के नाम को पता करने की?
मान लीजिये आप कही जा रहे है और रास्ते में आपने कोई एक्सीडेंट देखा या फिर आप कोई सेकंड हैंड व्हीकल खरीद रहे हो।
तो आपको पता करना हो की ये व्हीकल चोरी का तो नहीं उसमे भी ये तरीके आपके बहुत काम आने वाला है।
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे:
किसी भी व्हीकल की जानकारी उसके नंबर से 3 तरीको से प्राप्त की जा सकती है, परिवहन की वेबसाइट पर जा कर गाड़ी का नंबर डाल कर डिटेल पता कर सकते है। दूसरा तरीका है Parivahan की एंड्राइड एप्प से जिसे प्लेस्टोरे से डाउनलोड करके जानकारी ले सकते है। और तीसरा तरीका है SMS का इसमें आपको गाडी के नंबर को VAHAN (space) Registration No. लिख कर 7738299899 पर भेजना है।
सायद आपको ठीक से ये तरीके समाज न आये हो इसलिए एक-एक करके हम डिटेल में आपको तीनो मेथड समझाने वाले है।
3 तरीके गाडी के नंबर प्लेट से मालिक के बारे में पता करने के:
ये तीनो ही तरीके बहुत ही कारगर है और बिलकुल सही काम करते है। इन तीनो तरीको से आप जानकारी हासिल कर सकते है।
क्युकी इन सभी तरीको में हम सरकारी वेबसाइट App और सरकारी ही SMS नंबर का उपयोग करने वाले है।
ये तीन तरीके है-
- परिवहन की वेबसाइट
- एंड्राइड एप्प
- SMS
इन तीनो तरीके बिलकुल सेफ और सही जानकारी देते है तो आपको बिना किसी डर के इन में जो आपको सही लगे वो तरीका अपनाना है।
उदहारण के लिए आप अपनी ही गाडी के बारे में जानकारी हासिल करके इन तरीको को चेक कर सकते है।
तो चलिए सीखते है इन तीनो तरीको के बारे में ताकि आप भी Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare बिना RTO जाये।
इन तरीको में आपको किन चीज़ो की जरुरत होगी:
इन तरीको का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इन तीन चीजों की जरुरत होगी। एक चालू मोबाइल फ़ोन,आप कोई भी फ़ोन इस्तेमान में ले सकते है।
जरुरी नहीं की स्मार्टफोन ही चाहिए आप सिंपल कीबोर्ड वाले फ़ोन को भी use कर सकते है।
- मोबाइल फ़ोन
- इंटरनेट प्लान
- व्हीकल का Registration No.
इन तीन तरीको में से 2 में इंटरनेट की जरुरत है और एक में सिर्फ SMS करने के लिए मोबाइल बैलेंस की।
SMS भेजने के लिए आपको SMS चार्ज लगेगा इसलिए मोबाइल बैलेंस की जरुरत पड़ेगी।
हमने इस पोस्ट में कुछ pictures भी जोड़ी है, ताकि आपको और अच्छे से समझ में आये। चलिए जानते है पहले तरीके के बारे में।
पहला तरीका: परिवहन की वेबसाइट से गाडी की जानकारी ले:
वेबसाइट का तरीका बहुत ही आसान है, आपको बस परिवहन जिसे RTO भी कहते है की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
अगर आपको नहीं पता वेबसाइट के बारे में तो आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट परिवहन की साइट पर जा सकते है।
जब आप इस लिंक को ओपन करेंगे तो दी गई इमेज के जैसी साइट ओपन होगी।
ये RTO की ऑफिसियल वेबसाइट है इसलिए आप बेफिक्र होकर इस साइट पर जा सकते है।
नंबर चेक करने के लिए आपको कोई Login या Sign up नहीं करना है बस आप को गाड़ी के नंबर की जरुरत है और कुछ नहीं।
Registration नंबर के सामने आपको गाडी का नंबर जो नंबर प्लेट पर लिखा होता है वो नंबर डालना है।
उसके बाद लिखे हुए Verification कोड को भरे और check status पर क्लिक करते ही सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
उदाहरण के लिए आप अपने registration No. को Fill कर देख सकते है। Registration no. मे एरिया कोड डाले जैसे UP14E याद रहे बिना स्पेस के लिखना है।
फिर नेक्स्ट बॉक्स मे आखिर के 4 डिजिट्स XXXX. अब इमेज वेरिफिकेशन कोड लिखिए जो इमेज मे लिखा है और Check status पर क्लिक करदे।
सारी जानकारी आपके सामने होगी। आप और बेहतर समजे इसलिए हमने रिजल्ट की इमेज भी नीचे लगाई है इसे देखे।
Summery of this method:
- परिवहन की साइट पर जाये या डायरेक्ट इस लिंक को ओपन करे।
- Registration no. डाले और इमेज वेरीफाई करे।
- Check status पर क्लिक करे।
दूसरा तरीका: परिवहन की एप्प से गाड़ी की जानकारी पता करे:
इसके लिए play store से mparivahan नाम की App को डाउनलोड करना है। फ़ोन मे playstore को ओपन करे और mParivahan को सर्च करे।
ये भी एक government की genuine app है। आप बिना किसी हिचक के इसे download कर सकते है।
App को इस्तेमाल करने के तरीके को जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-
Step1– App को install करे और ओपन करे।
Step2– Next करे या Skip पर क्लिक करे और अपनी language सेलेक्ट करे।
Step3– एप्प का interface भी बिलकुल वेबसाइट जैसा ही है। आपको Vehicle का No. सर्च बार मे डालना है और Check status पर क्लिक करना है।
उदाहरण के लिए जैसे हमें वही No. जो वेबसाइट पर चेक किया था वो ही हम App मे Try करते है।
जैसा की आप देख सकते है यहाँ भी same रिजल्ट आया है। इसका मतलब एप्प भी बिलकुल सही जानकारी हमें देती है।
Summery of this method:
- Playstore से mParivahan app डाउनलोड कर।
- अप्प को ओपन करे और व्हीकल के No. को एंटर करे।
- वेचीले की जाणकारी आपको मिल जाएगी।
तीसरा तरीका: SMS से गाड़ी के मालिक बारे में पता करे:
SMS का तरीका सबसे अच्छा और आसान है क्युकी इसके लिए आपको न तो इंटरनेट की जरुरत है न ही Smart Phone की।
आप किसी भी फ़ोन से चाहे जिओ फ़ोन हो या कोई कीपैड वाला फ़ोन किसी से भी SMS करके Gadi number se malik ka pata कर सकते है।
इसके लिए आपको अपने फ़ोन मे जाना है और sms app को ओपन करना है। आपको 7738299899 इस नंबर पर एक sms करना है।
SMS मे लिखना है VAHAN (space) गाडी का नंबर उदाहरण के लिए VAHAN UP14EXXX और send कर देना है।
कुछ सेकण्ड्स बाद ही आपको Gadi ke number se malik ka naam और व्हीकल की इनफार्मेशन मिल जाएगी।
चलिए इस तरीके को भी उसी रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ इस्तेमाल करके देखते है।
Step1– नया Msg type करे और दिए गए नंबर 7738299899 पर भेजे।
Step2– कुछ सेकण्ड्स बाद ही आपको एक SMS मिलेगा जिसमे गाडी के मालिक का नाम और बाकी जानकारी होगी।
Summary of this Method:
- SMS App को ओपन करे और New Msg पर जाये।
- एक नया Msg टाइप करे VAHAN (space) Registration No. ।
- इस Msg को 7738299899 पर भेजे।
- ओनर का नाम आपको sms मे मिल जायेगा।
इन तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare या गाडी से उडी दूसरी जानकारी भी ले सकते है।
मालिक के नाम के अलावा ओर क्या जानकारी पता कर सकते है?
नाम के साथ-साथ आप उनके व्हीकल के बारे मे भी काफी कुछ पता कर सकते है। जैसे की व्हीकल की age उसकी class , फ्यूल टाइप आदि।
इन तरीको का सबसे बढ़िया फ़ायदा ये है की ये इंस्टेंट जानकारी देते है। यानी आपको जानकारी हासिल करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता।
बस रजिस्ट्रेशन नंबर भरे और जानकारी आपने सामने।
दूसरा फ़ायदा ये है की ये सभी सरकारी आकड़े है तो आप पूरी तरह से इन पर यकीन कर सकते है।
कब काम आ सकता है गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने के तरीको को सीखना?
आज आपको ये तरीके जानना काफी आवश्यक है क्युकी आपको कभी भी इनकी जरुरत पड़ सकती है। जैसे मान लीजिये आपको किसी से पुरानी गाडी या बाइक खरीदनी है।
तो आप कैसे पता करेंगे की जो आपको गाडी बेच रहा है वो उसकी ही है। आप RTO जाकर तो आसानी से पता नहीं कर सकते।
किसी परिचित से पूछेंगे पर हो सकता है उसको भी न पता हो सही सही बात का। ऐसे में सबसे आसान और सबसे सटीक तरीका है सरकारी रिकॉर्ड से मिलान करना।
जैसा की आप जानते ही है की रोड पर चलने वाले हर वाहन का रिकॉर्ड परिवहन निगम के पास होता है। और जनता की सहूलियत के लिए Government ने ऑनलाइन प्लेटफार्म लांच किये है।
आप अपने डॉक्युमेंट्स जैसे की E-LICENSE, R.C आदि को ऑनलाइन सेव कर सकते है।
उसी तरह आप व्हीकल रजिस्ट्रेशन NO. से उसके मालिक का नाम और गाडी की बाकी महत्व पूर्ण जानकारी भी घर बैठे फ्री में प्राप्त कर सकते है।
सबको इन तरीको के बारे में पता नहीं होता इसलिए हमने आज इस पोस्ट को आपके लिए लिखा है। ताकि आपको सही और उपयोगी जानकारी अपनी हिंदी भाषा में मिल सके।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा ताकि वो भी इस जानकारी का लाभ उठा सके।
Watch movies online free full movie no sign up
Pingback: Watch movies online free full movie no sign up-Netflix Disney hotstart & prime videos all free - Internet In Hindi
Pingback: Kisi bhi sim ka number kaise nikale Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL का Number कैसे निकाले - Internet In Hindi
Pingback: 100% working Premium Udemy courses free download - Udemy का कोई भी कोर्स फ्री मे डाउनलोड करे - Internet In Hindi
Pingback: क्या आपको पता है Meaning of call barring in hindi? कैसे यूज़ करते हे ?
Pingback: Airtel puk code kaise khole सिर्फ 1 min में | Airtel puk number blocked
Pingback: FB par comment me kya likhe || facebook par stylish comment kaise kare
Pingback: jio phone me facebook account kaise delete kare और kaise banaye
Pingback: jio phone me video download kaise kare 2020- 3 आसान तरीके - Internet In Hindi
Pingback: मिंटो में किसी भी मोबाइल को ट्रैक करें (mobile track kaise kare hindi me )
Pingback: Call Forwarding (Divert) Activate या Deactivate कैसे करे किसी भी फ़ोन में।
Доставка алкоголя якутск