Table of Contents
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और मजेदार पोस्ट में। आज हम आपको Google pe search history kaise delete kare hindi me सीखने वाले है । हम आपको बताते चले की ब्राउज़र हिस्ट्री और अकाउंट में स्टोर हिस्ट्री दोनों अलग अलग जगह स्टोर होती है । तो सिर्फ ब्राउज़र हिस्ट्री ही डिलीट कर देना काफी नहीं है ।
और अगर आपका अकाउंट आपके PC या लैपटॉप में आपका गूगल अकाउंट लॉगिन रहता है तो बहुत मुमकिन हे की कोई दूसरा भी आपकी आपकी सर्च हिस्ट्री देख सकता हे । पर घबराइए मत हम आपको बतायेगे की आप google par search history kaise delete kare. ताकि कोई दूसरा आप क्या सर्च करते हे न देख सके।
इसके लिए सबसे पहले तो आप जो काम कर सकते है वो ये है की अपना अकाउंट खभी भी किसी दूसरे के कंप्यूटर में लॉगिन न छोड़े और ना ही अपनी email id अकाउंट किसी को दे । वो इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता हे ।
Browser search history kaise delete kare in Hindi:
सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र से अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट करनी आनी चाहिए। कुकी वो ही सबसे आसान तरीका है आपके द्वारा क्या सर्च किया गया हे ये देखने का । अपने जिओ फ़ोन में या लैपटॉप में अपना क्रोम ब्राउज़र या जो भी दूसरा ब्राउज़र आप उसे करते है उससे ओपन करे ।
1. Chrome ब्राउज़र को ओपन करे दाई तरफ 3 डॉट्स पर क्लिक करे या Ctrl+H दबाये।
2. आपके ब्राउज़र की हिस्ट्री आप यहाँ देख सकते हे ।
3. यहाँ से आप अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है । आप चाहे तो कुछ सिलेक्टेड चीजों को डिलीट कर सकते या फिर सारी हिस्ट्री को एक ही बार में डिलीट कर सकते हे ।
इसके लिए सबसे पहले जिन चीज़ो को डिलीट करना है उनको सेलेक्ट करे जैसे इमेज में नंबर 2 पाई हमने दिखाया हे। सेलेक्ट करते ही ऊपर दे तरफ डिलीट का ऑप्शन अपने आप शो होने लगेगा ।
और अगर सब कुछ डिलीट करना चाहते हे तो बाई तरफ clear browsing data पर क्लिक करके कर सकते हे ।
Google ki search history kaise delete kare:
ये तो बात थी ऑफलाइन हिस्ट्री डिलीट करने की अब बात करते हे google me search history kaise delete करे इसकी। इंटरनेट पर आपकी लॉगिन की हुई id पर भी आपकी सर्च हिस्ट्री स्टोर होती रहती है उसको डिलीट करना काफी आसान हे ।
1.Google search हिस्ट्री को ओपन करने के लिए https://myaccount.google.com/ इस लिंक को ओपन करे। ये आप किसी भी ब्राउज़र में कर सकते हे ।
jio phone में या किसी एंड्राइड फ़ोन में भी इस URL को ओपन करके सर्च हिस्ट्री चेक कर सकते है । एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को ओपन करे ।
2.Assistant ओपन होने के बाद कलर्ड G पर क्लिक करे।
3. More पर क्लिक करके सेटिंग्स को ओपन करले।
4.Search activity को ओपन करे।
5.अब आप अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री और google pe search history kaise delete kare ये जान पाएंगे ।
My activity google history kaise delete kare in hindi :
- saving activity का उसे करके आप अपनी इस email id से जिस भी डिवाइस पर लॉगिन होंगे वह आपकी सर्च हिस्ट्री सेव होती रहेगी । आप चाहे थो इस फीचर को ऑफ भी क्र सकते हे ।
- Auto-delete इसका इस्तेमाल करके आप सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए तोमे सेट कर सकते है । जैसी की मान लीजिये आप चाहते है की 1 Month पुरानी हिस्ट्री डिलीट हो जाये अपने आप । ऐसा आप इस option से कर सकते है।
6. नीचे स्क्रॉल करने पर आप देखेंगे की यहाँ भी वही सब हिस्ट्री है जिससे आपने अभी chrome ब्राउज़र से डिलीट किया था । आप चाहे तो दाई तरफ मौजूद 3 Dots पर क्लिक करके एक-एक सर्च रिजल्ट को डिलीट कर सकते है या एक साथ सारी हिस्ट्री डिलीट कर सकते ।
7.Agar अगर सिर्फ आज की ही पूरी हिस्ट्री डिलीट करनी है तो today के सामने डिलीट आइकॉन पर क्लिक करके कर सकते है।
8.अगर आपको पुरानी या किसी स्पेसिफिक टाइम की हिस्ट्री डिलीट करनी है । तो सर्किल किये हुए डिलीट के ऑप्शन को ओपन करे ।
- Last hour पे क्लिक करके पिछले 1 hrs की हिस्ट्री डिलीट कर सकते है ।
- Last day से आप पिछले दिन की हिस्ट्री डिलीट कर सकते है ।
- always के ऑप्शन से सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी एक ही बार में ।
- Custom range में कोई भी स्पेसिफिक डेट चुन सकते है।
Google me search history kaise delete kare:
इन तरीको से आप न सिर्फ कंप्यूटर में बल्की अपने जिओ फ़ोन में या किसी भी डिवाइस में किसी भी browser की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।
जब भी आप ऑनलाइन कुछ सर्च करते है तो वो browser में और गूगल की सर्च एक्टिविटी में स्टोर होता रहता है। जिसको सिर्फ ब्राउज़र से डिलीट करने से काम नहीं चलता। puri तरह से हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको गूगल सर्च एक्टिविटी से भी डिलीट करना होता है।
आप चाहे तो हिस्ट्री सेव होने के ऑप्शन को बंद भी कर सकते है । या सबसे अच्छा तरीका है incognito mode को उसे करना जिससे ब्राउज़रआपकीट्री को record नहीं करता।
अंत में:
आप जब भी किसी दूसरे के कंप्यूटर या फ़ोन में इंटरनेट चलाये तो अपनी Email id डालने से बचे। और अगर आपको id डालनी भी पड़े तो उससे logout करा न भूले। ताकि कोई दूसरा आपकी id इस्तेमाल न कर सके।
जब भी आप किसी दूसरे के फ़ोन या कंप्यूटर में इंटरनेट चलाये तो हमेशा incognito mode का इस्तेमाल करे। उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी।
अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हे तो हमें कमेंट में लिखे। और इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।
Pingback: Chrome Dinosaur Game using Python - Free Code Available
I think that is one of the most vital information for me.
Great post! We are linking to this particularly great article on our site. Keep up the good writing.
Pingback: Aadhar card kaise banta hai पूरी जानकारी हिंदी में। - Internetinhindi.in
Asking questions are in fact nice thing if you are not understanding anything entirely, however this post provides nice understanding even. Ruthe Pincas Bambie
Some truly nice and useful information on this internet site, besides I conceive the style has got wonderful features. Rebecca Porty Loesceke
Hey there. I discovered your blog by means of Google even as looking for a similar subject, your site came up. It seems great. I have bookmarked it in my google bookmarks to visit then.