Hathi Chiti Jokes in Hindi | Hathi cheeti jokes 2023 के लेटेस्ट

इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे Hati Chiti jokes या Hathi cheeti jokes जो आपको गुदगुदाएंगे और बचपन की यादे ताज़ा करेंगे। हाथी और चींटी के jokes कभी पुराने नहीं होते और ये इतने popular है की ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़ो में भी हर कोई इन्हे पढ़ना चाहता है।

Hathi Chiti Jokes

आपको याद होगा की बचपन में हम कितना इन hathi aur chiti Jokes को पढ़ते और सुनते थे, ये Jokes आज भी हमें उसी तरह हसते है।

तो आपके बचपन की यादो को ताज़ा करने और आपको हसाने के लिए हम आपके लिए लाये Hati chiti jokes की list इन्हे पढ़े और थोड़ा मुस्कुराये।

Hathi chiti jokes in hindi:

jokes पढ़ना तो हम सभी को पसंद होता है और जब बात हो hathi chiti jokes के हलके फुल्के और मज़ेदार जोक्स की तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

तो मज़ा ले इन बेहतरीन chiti hathi के जोक्स का और सुनाये अपने दोस्तों और परिवार वालो को भी।

[su_quote]एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कही जा रही थी, रास्ते में एक कच्चा पुल आता है, तो उसको देखकर चींटी बोलती है, जानू क्रॉस कर लोगे या मैं उतरूं?[/su_quote]

[su_quote]कुछ चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं तभी उस रास्ते से एक हाथी गुजरता है। उसे देख कर वहां बैठी एक चींटी बोली, ओए, हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा? इस पर बाकी चींटियां बोलती है, अरे रहने दे यार बेचारा अकेला है।[/su_quote]

[su_quote]दुनिया की आज तक की सबसे खतरनाक धमकी, एक हाथी ने रोमांटिक मूड में एक चींटी को छेङ दिया… . चींटी गुस्से में हाथी की बीवी के पास गई और बोली….अपने आवारा पति को संभाल लो . वर्ना . . मर्द हमारे भी छिछोरे हैं और बाहर तुम भी निकलती हो।[/su_quote]

Hathi chiti jokes

[su_quote]एक वक़्त की बात है एक चीटी कही जा रही थी, रस्ते में चीटी को एक हाथी मिल गया, हाथी – चीटी तुम कहा जा रही हो, चीटी – में अपने लिए कपड़े सिलवाने जा रही हु, हाथी ने बोला – अगर कपड़े बच जाये तो मैरे लिए पायजामा सिल्वालेना, हाथी की यह बात सुनकर चीटी बेहोश।[/su_quote]

[su_quote]एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी, एक चूहे ने पूछा, क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो? भैंस: जंगल मे पुलिस हाथी पकडने आई हें, चूहा: पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो, भेंस: ये भारत हें भाई, पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि, मैं हाथी नही भेंस हूँ OMG” यह सुन भेंस के साथ चूहा भी भागने लगा।[/su_quote]

Hathi and chiti jokes

[su_quote]संता: एक बार एक चींटी के लिए हाथी का रिश्ता आया मगर चींटी ने मना कर दिया, बताओ क्यों? बंता: लड़का (हाथी) मोटा था, इसलिए…. संता: नहीं, क्योंकि उसके दांत बाहर निकले हुए थे।[/su_quote]

[su_quote]एक हाथी और चींटी की शादी हो जाती है। एक दिन चींटी ने हाथी के कान में कुछ कहा जिसे सुनकर हाथी बेहोश हो गया बताओ क्यों ? क्युकी चींटी ने कहा था: मैं आपके बेटे की मां बनने वाली हूं।[/su_quote]

Hathi cheeti jokes

[su_quote]एक बार चिंटी ऑटो से कही जा रही थी और कुछ डियर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया ऑटो वाला, मैडम अपना पैर अंदर कर लीजिए। चिंटी: तुम चुप रहो, मुझे हाथी को लात मारनी है उसने मुझे कल आंख मारी थी।[/su_quote]

[su_quote]कुछ चींटियाँ कॉलेज से घर आ रही थीं। तभी एक हाथी ने एक चींटी को सीटी मार दी। चींटी रोती हुई अपने घर गई और उस हाथी की शिकायत अपनी मम्मी से की। चींटी की मम्मी हाथी के घर जाती है और जोर जोर से आवाज लगाती है “अरे ओ हाथी की माँ, अरे ओ हाथी की माँ।” हाथी की माँ बाहर आती है और बोलती है “क्या है? क्यों चिल्ला रही हो?” चींटी की माँ ने कहा ” अपने बेटे को समझा दो। बोल दो, रास्ते में मेरी बेटी से छेड़छाड़ ना करे। मानता है तो ठीक है, नही तो मर्द हमारे घर में भी हैं।[/su_quote]

Cheeti haathi jokes

[su_quote]एक बार हाथी और चींटी में ज़ोर की बहस हुई बहुत लड़ाई के बाद उन्होंने सोची की पंजा लड़ते है जो जीतेगा उसी की बात सही होगी। दोनों पंजा लड़ने के लिए आमने सामने आ गए फिर भी उनकी बहस का हल नहीं निकला। बताओ को?  क्युकी चींटी और हाथी के पास पंजा नहीं होता तो पंजा कैसे लड़ेंगे।[/su_quote]

[su_quote]हाथी swimming pool में गिरा तो सब चीटिया बहार निकल गई। 1 चिति हाथी की पीठ पर चढ़ गई, दूसरी चींटी बोली डूबा साले को डूबा, लड़कियों को छेड़ता है।[/su_quote]

hathi ke chutkule

[su_quote]हाथी की bike ख़राब हो गई। एक चींटी ने उसे अपनी scooty पर lift दे दी, रस्ते में चींटी हाथी से बोली, oye थोड़ा झुक कर बैठ कही पापा ने देख लिया तो बवाल हो जायेगा।[/su_quote]

[su_quote]एक चींटी ने हाथी से बोला oye हाथी एक दिन के लिए अपना underwear देगा? इस पर हाथी ने पूछा को तुजे पहना है क्या? तो चिति बोली नहीं रे बेटी की शादी है तो पंडाल लगाना है।[/su_quote]

[su_quote]एक हाथी चींटी का रास्ता रोक कर उसे छेड़ता है, लेकिन अचानक घबराकर भाग जाता है बताओ क्यों? क्युकी उस चींटी का भाई सामने आ जाता है।[/su_quote]

Hathi chiti jokes in hindi

[su_quote]एक दिन एक चींटी अपना एक पैर आगे कर के खड़ी थी, तभी दूसरी चींटी ने पूछा क्यों भाई ऐसे को खड़े हो। चींटी बोली अरे वो साला अभी एक हाथी आने वाला है उसे लंगड़ी फसाउगि।[/su_quote]

[su_quote]हाथी ने चींटी को propose किया I LOVE YOU चींटी: तुम्हे कितनी बार बोला है ये हमारे में Inter” size” शादी allow नहीं है। pls मुझे भूल जाओ।[/su_quote]

chiti aur hathi jokes

[su_quote]एक बार 3 चीटियों को एक हाथी सोता हुआ मिला, एक बोली हम इसे निपटा देते है, दूसरी बोली नहीं सेल का पीर तोड़ देते है। तब तीसरी बोलती है चोरो ये हम 3 है और ये अकेला है फिर खभी देखेंगे इसे।[/su_quote]

[su_quote] एक बार एक हठी और चींटी की शादी हुई, अगले दिन ही हाथी की मोत हो गई। तब चींटी बोली वाह रे जिंदगी एक दिन का प्यार दिया और सारी उम्र कबर खोदने का काम दिया।[/su_quote]

chinti hathi jokes

[su_quote] एक हाथी aeroplane में pilot चींटी से headphone चीन लेता है। चींटी बोलती है ये क्या कर रहे हो। तब हाथी बोलता है, को भाई ticket का पैसे हम दे और गाने तुम अकेले सुनो।[/su_quote]

[su_quote]हाथी और चींटी सफर पर जा रहे थे। हाथी ने सामान अपने कंधे पर उठाया हुआ था, कुछ देर चलने के बाद हाथी के कंधे दर्द करने लगे। चींटी बोली: कहा था न मैंने की सामन मुझे उठाने दो, यहाँ मेरी सुनता कौन है।[/su_quote]

ये भी पढ़े,

Unique Facebook Stylish Bio for Boys & Girls 2021

Led TV Ko Smart TV Kaise Banaye | Normal TV Ko Smart Tv Kaise Banaye

Final words on Hati Chiti jokes:

तो कैसे लगे आपको ये hathi cheeti jokes उम्मीद है इन्हे पढ़ कर आपको मज़ा आया होगा। इन जोक्स को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और हमें कमेंट में अपने पसंदीदा joke के बारे में बताये।

अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखे हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे और आपके सवाल और सुझाव का सवागत करेंगे।

hathi aur chiti ke chutkule

hathi chiti jokes in hindi

chiti aur hathi jokes

haathi cheeti jokes

haathi chiti jokes

hathi aur chiti ke chutkule

hathi and chiti jokes

hathi aur chiti jokes

chinti hathi jokes

hathi ke chutkule

cheeti haathi jokes

chiti hathi

hathi shayari

hathi aur chiti

chiti aur hathi 

Leave a Comment