Table of Contents
इस पोस्ट में आप सीखेंगे How to use zoom app in hindi: नमस्कार दोस्तों सवागत है आपका है एक और नई पोस्ट में। 2020 में हुए lockdown के बाद से ही ऑनलाइन वीडियो कॉल्स का इस्तेमाल एक दम से बहुत बड़ गया है।
स्कूल कॉलेज से लेकर bussiness meeting तक सब कुछ ऑनलाइन ही होने लगा है। ऐसे में एक ऐसी app या प्लेटफार्म के बारे में हम आपको बताने वाले है। जिसमे आप एक साथ 100 से लेकर 1000 लोगो को एक साथ video call में जोड़ सकते है।
Zoom app क्या है?
Zoom app एक Video Conferencing प्लेटफार्म है, जिसमे आप एक साथ 100 से लेकर 1000 लोगो के साथ group video call कर सकते है।
इसका इस्तेमाल meetings में या बड़े ग्रुप के साथ video कॉल के लिए किया जाता है। इसमें आपको free और paid दोनों तरह के प्लान्स मिलते है।
Zoom एक अमेरिकी कंपनी है जिसे सिस्को सिस्टम्स कंपनी के इंजीनियर एरिक युआन के द्वारा बनाया गया है। इसे 2013 में पहली बार आम लोगो के इस्तेमाल के लिए लांच किया गया था।
Zoom app कैसे डाउनलोड करे:
ज़ूम एप्प cross platform पर काम करता है, यानी की इसे आप अपने mobile टेबलेट या कंप्यूटर/laptop में डाउनलोड कर सकते है। चलिए जानते है की मोबाइल और लैपटॉप में zoom app kaise download karen.
Mobile में ZOOM app कैसे use करे:
Step1– अपने फ़ोन में प्लेस्टोरे ओपन करे।
Step2– Zoom app को सर्च करे।
Step3– अब install पर क्लिक करके आप फ्री में इसे डाउनलोड कर सकते है।
Step4– install हो जाने पर आपके फ़ोन में Zoom app का icon बन जायेगा जिस पर क्लिक करके इसे ओपन कर सकते है।
Laptop/Computer में Zoom एप्प कैसे डाउनलोड करे?
Step1– अपने ब्राउज़र में जाए और Zoom की वेबसाइट पर जाये- Zoom.us/Download
Step2– यहाँ आपको download button मिलेगा इस पर क्लिक करे।
Step3– अब आपके laptop में zoom app डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
Step4– डाउनलोड पूरा हो जाने पर install करने के लिए इससे ओपन करे।
Step5– अब install होने शुरू हो जायेगा, install पूरा होने पर आप zoom अप्प को अपने laptop या pc में इस्तेमाल कर सकते है।
Zoom app को आप इसकी official website से फ्री डाउनलोड कर सकते है। हालांकि इसे अंदर आप कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको plans ख़रीदने पड़ेगे।
Zoom पर अकाउंट कैसे बनाये:
zoom app kaise use kare इसके लिए आपको Zoom पर अकाउंट बनाना होगा जो आप चाहे तो अपनी gmail id से या facebook id से बना सकते है। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर की जरुरत नहीं होती।
Sign up करने के लिए बस आपको अपनी ईमेल id वेरीफाई करनी होती है। Zoom पर अपना अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-
Step1– अपने फ़ोन Zoom एप्प को ओपन करे।
Step2– यहाँ पर Sign up पर क्लिक करे।
Step3– अपनी जन्म तिहि चुने, इसमें जरुरी नहीं की आप अपनी सही Date of birth ही भरे।
Step4– यहाँ अपर आपको अपना ईमेल id और अपना नाम भरकर नेक्स्ट करदे।
Step5– अब आपको अपने email को वेरीफाई करना है, इसके लिए आपने email id को ओपन करे।
Step6– email id ओपन होने पर यहाँ आपको Zoom का एक ईमेल मिलेगा इसे ओपन करे और Activate Account पर क्लिक करे।
Step7– अब नया पेज ओपन होगा जहा से आप अपने Zoom अकाउंट का पासवर्ड सेट करना है।
यहाँ पर आपको K-12 को yes और no सेलेक्ट करना है। अगर आप कोई school चलते है जिसने 18 year से काम के स्टूडेंट्स है तो इससे yes करे। अगर Adults उसे करने वाले है तो No select करे।
Step8– अब आप चाहे तो किसी को भी invite कर सकते है। बस यहाँ पर जिसको invite करना है उसका email डाले और Invite पर क्लिक करदे।
अगर अभी इन्विते नहीं करना चाहते तो Skip पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाना पूरा कर सकते है।
अब आपका Zoom account बन कर तैयार हो चूका है। आप किसी को भी अपने invite लिंक से वीडियो call के लिए invite कर सकते है। चलितए जानते है की How To use Zoom app in hindi
Zoom meeting Join या host कैसे करे:
Zoom पर आपको meeting होस्ट करने और meeting को ज्वाइन करने का फीचर मिलता है। इसके लिए बस आपको Zoom app को या वेबसाइट को ओपन करना है।
Zoom में meeting या class कैसे join करे:
Zoom App को या वेबसाइट को ओपन करे, यहाँ आपको Join a meeting का option मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Join a meeting पर क्लिक करे, यहाँ आपको Meeting का link जो आपको meeting host करने वालो ने भेजा होगा वो डालना है।
बस अब Join पर क्लिक करके आप meeting में जुड़ सकते है। यहाँ पर धयान रहे की आप बिना मीटिंग invite Link के मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते।
Zoom पर Class या मीटिंग कैसे कराये:
अगर आप बहुत से लोगो को एक साथ video chat में शामिल करना चाहते है, या कोई मीटिंग करना कहते है तो zoom की मदद से कर सकते है।
Step1– अपने zoom app को या वेबसाइट को ओपन करे, यहाँ आपको Host का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Step2– Host के अंदर आपको 3 option मिलेंगे।
- With Video Off- मीटिंग में अगर video off रखना चाहते है।
- With video on- अगर मीटिंग में video on रखना चाहते है।
- Screen share only- मीटिंग या वीडियो कॉल के दौरान अगर सिर्फ अपने device की screen दिखाना चाहते है तो इस ऑप्शन को चुने।
Step3– अपनी जरुरत की हिसाब से किसी भी ऑप्शन को meeting host में से चुने, अगर आप अपने लैपटॉप में Zoom चला रहे है तो आपको इसे पहले इनस्टॉल करना होगा।
Step4– अब आपकी मीटिंग शुरू हो जाएगी यहाँ से आप किसी को भी अपनी मीटिंग के लिए invite कर सकते है।
Step5– यहाँ से आप Email के जरिये या invite link copy करके किसी को भी भेज कर मीटिंग में शामिल कर सकते है।
इस तरह से zoom पर आप कोई भी मीटिंग या क्लास करा सकते है। एक साथ आप इसमें 100 लोगो के साथ call कर सकते है, और ग्रुप मीटिंग में 40 मेंबर्स को ऐड कर सकते है।
इससे जयादा अगर चाहते है तो आपको इसके प्लान्स को परचेस करना पड़ेगा। चाहिए इसके प्लान्स के बारे में जानते है।
Zoom app par profile photo kaise lagaye:
Step1-अपनी प्रोफाइल फोटो या dp बदलने या लगाने के लिए Zoom अकाउंट में प्रोफाइल को ओपन करे। यहाँ आपको My account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।
Step2-यहाँ पर आपको आपकी profile फोटो दिखेगी, उसके नीचे change पर क्लिक करे।
Step3– Upload पर क्लिक करे, धयान रहे की image का size 2mb से काम ही रखना है।
Step4– अब अपने गैलरी से कोई भी फोटो यहाँ पर आप लगा सकते है। आप अपनी dp को कितनी भी बार चेंज कर सकते है।
Premium plans of ZOOM:
Zoom पर काफी फीचर्स आपको फ्री में ही मिल जाते है। लेकिन अगर आप बड़ी क्लास या से जयादा लोगो के साथ मीटिंग करना चाहते है, तो उसके लिए आपको अपने Zoom प्लान्स को अपग्रेड करना पड़ेगा।
BASIC Personal Meeting PRO Great for Small Teams BUSINESS Small & Med Businesses ENTERPRISE Large Enterprise-ReadyHost up to 100 participants Host up to 100 participants Host up to 300 participants Host up to 500 Participants Group meetings for up to 40 minutes Increase participants up to 1,000 with Large Meetings add-on Increase participants up to 1,000 with Large Meetings add-on Unlimited Cloud Storage Unlimited one-on-one Meetings Group meetings for up to 30 hours Single Sign-On Dedicated Customer Success Manager Social Media Streaming Recording Transcripts Recording Transcripts 1 GB Cloud Recording (per license) Managed Domains Optional add on India Audio – Premium Toll & Call Out Company Branding Optional add on India Audio – Premium Toll & Call Out All features included in Pro and more Free ₹13,200 /year/license ₹18,000 /year/license ₹21,600 /year/license *Free, forever. No credit cards required. *Purchase up to 9 licenses per account *Starting at 10 licenses for ₹180,000/year *Starting at 50 licenses for ₹1,080,000/year
इसमें आपको कुछ add-ons भी मिलते है, जो आप अपनी जरुरत के हिसाब से खरीद सकते है। ad-ons का मतलब होता है थोड़े एक्स्ट्रा फीचर्स लेना।
प्लान्स की अधिक जानकारी के लिए आप Zoom की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है। zoom पर काफी Discount चलते रहते है, तो आप discount का भी फ़ायदा उठा सकते है।
Alternatives of zoom:
इंटरनेट पर zoom के जैसे आपको और भी बहुत से प्लेटफार्म मिल जायेगे। इनमे भी कुछ free और कुछ paid plans लेने होते है।
1. Google Duo ( Upto 12 members)
2. Skype ( Upto 10 members)
3. MS Teams (Upto 50 members)
5. Adobe Connect (Upto 1000 members)
6. Cisco Webex (Upto 100 to 10,000 members)
Final words on How to use zoom app in Hindi:
Zoom एक बहुत ही कमल का प्लॅटफॉर है जिस पर आप खभी भी group video कॉल कर सकते है। उम्मीद है आपको How to use Zoom app in hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको अभी कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमैंट्स में लिख सकते है। किसी भी सुझाव या सवाल के लिए हमें email या कमेटं में लिखे और इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।
Faq queries:
Zoom एक अमेरिकी कंपनी है जिसे सिस्को सिस्टम्स कंपनी के इंजीनियर एरिक युआन के द्वारा बनाया गया है
Zoom app में आपको फ्री प्लान्स और paid plans दोनों मिलते है।
गवर्नमेंट ने Zoom के इस्तेमाल को लेकर पहले ही जानकारी दी थी की इससे data leak होने के चान्सेस है।
नहीं, पर इसे chine के engineer ने बनाया है।