Table of Contents
सोशल मीडिया की रेस में इंस्टाग्राम अब काफी पोलुलर हो गया है। आज इसके 1 billion से भी जयादा users हो गए है। इसलिए इस बदलते हुए social मीडिया की दुनिया आपको Upto-date रखने के लिए हम इस पोस्ट को लेकर आये है। जिसमे आप सीखेंगे इंस्टाग्राम से जुडी सभी जानकारी। जैसे की कैसे instagram account delete kaise kare या कैसे बना सकते है।
या कैसे अपने अकाउंट को डिलीट या disable कर सकते है। और भी बहुत कुछ आज इस पोस्ट में आप सीखने वाले। पर सबसे पहले जान लेते है इंस्टाग्राम के बारे में।
Instagram क्या है?
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो खास फोटोज शेयर करने के लिए बना है। इसे 2010 में kevin systrom और mike krieger ने बनाया था। आगे चल कर 2012 में इसे Facebook ने करीब 7000 करोड़ में खरीद लिया।
ये एक facebook की तरह ही प्लेटफार्म है लेकिन इस पर mainly फोटोज शेयर की जाती है। यहाँ आप अपने दोस्तों को ऐड कर सकते है, स्टेटस लगा सकते है, दोस्तों के साथ chat कर सकते है।
Instagram पर id कैसे बनाये:
instagram account delete kaise kare ये जाने से पहले अगर अभी तक आपने इंस्टाग्राम पर Account नहीं बनाया है। तो अभी हमारे साथ अपनी पहेली instgram id बना शुरू करे। और instagram पर अपने दोस्तों से जुड़े रहे।
अगर आपको नहीं पता की instagram की id कैसे बना सकते है। तो हम आपको step by step समजाएगे जिससे आप आसानी से अपनी Id बना सके। और instagram पर अपने दोस्तों के फोटो को देख कर लिखे और comment कर सके।
Step1– Playstore में जाये instagram की अप्प को डाउनलोड करले।
Step2– इनस्टॉल होने के बाद अप्प को ओपन करे और sign Up पर क्लिक करे।
Step3– Sign up with email Address और Phone Number पर क्लिक करे।
Step4– यहाँ पर instagram contancts की Permission मांगेगा इसे allow कर दे।
Step5– instagram id को आप मोबाइल नंबर से या email से बना सकते है। अपना मोबाइल नंबर भरे और नेक्स्ट कर दे।
Step6– आपको अपना नंबर या ईमेल जिससे भी आप id बना रहे है उससे वैरी करना होगा। वेरीफाई करने के लिए otp कोड भरे।
Step7– कोड वेरीफाई होने पर आपको अपना पूरा नाम और अपनी id के लिए पासवर्ड बनाना है। और कंटिन्यू एंड Sync contacts पर क्लिक करे जिससे आपके कॉन्टेक्ट्स में जो भी इंस्टाग्राम पे है वो आपको instagram दिखा सके।
Step8– Contacts read करने के लिए instagram आपकी परमिशन मांगेगा इससे allow कर।
Step9– अब आपकी instagram id बनकर तैयार हो चुकी है ऊपर आपका username है जिससे आप Change username पर क्लिक करके बदल भी सकते है। इससे बाद में भी बदला जा सकता है सब होने पर NEXT कर दे।
Step10– आप चाहे तो अपना facebook account भी instagram के साथ जोड़ सकते है। connect करने के लिए Connect to facebook पर क्लिक करे या skip कर दे।
Step11– Add a photo पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल फोटो लगाये ताकि आपके फ्रेंड्स आपको आसानी से ढूंढ सके।
Step12– आपका instagram account बन गया है जो कुछ ऐसा दिखेगा।
Facebook Account से Instagram id कैसे बनाये:
अगर आप फेसबुक पर है तो आप अपने facebook से ही अपनी इंस्टाग्राम id बना सकते है। इससे ये फ़ायदा होगा की आपके facebook के जो भी फ्रेंड्स instagram पर है उनको आप यहाँ भी कनेक्ट कर पाएंगे।
Facebook से id बनाने पर आपको जयादा कुछ settings नहीं करनी पड़ेगी। और आपको account जल्दी बन जायेगा और आप उसे एन्जॉय कर पाएंगे।
Step1– अपने फ़ोन में instagram की अप्प ओपन करे।
Step2– अगर आपने पहले से ही अपने फ़ोन में facebook app में login किया हुआ है तो instagram में भी directly आपको login करने का ऑप्शन मिलेगा।
Step3– आपकी id बनकर तैयार है अब पहले की तरह ही username और प्रोफाइल photo लगा सकते है।
instagram पर आकउंट आप लैपटॉप या कंप्यूटर से बना सकते है। बस instagram की वेबसाइट ओपन करे और इन्ही steps को फॉलो करके बना सकते हो।
Instagram अकाउंट डिलीट कैसे करें:
कभी कभी एक से जयादा id बन जाने पर आप चाहते है की फालतू की id को डिलीट करदे या किसी और करण से अगर आप अपनी instagram की अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है।
instagram account delete kaise kare के option को ढूंढ़ना थोड़ा tricky हो सकता है। इसलिए हम आपकी मुश्किल आसान करने के लिए step by step instructions लाये है। अपने instagram अकाउंट को डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।
Step1– अपनी id को ओपन करे और right side में ऊपर 3 dots पर क्लिक करे।
Step2– अब नीचे setting का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
Step3– सेटिंग्स में से help के ऑप्शन को खोले।
Step4– Help के अंदर आपको Help center का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे। क्लिक करते ही ये आपको आपके browser में ले जायेगा।
Step5– Managing Your Account
Step6– Delete Your Account
Step7– यहाँ पर 2nd option पर क्लिक करते ही नीचे पेज ओपन होगा इसमें थोड़ा नीचे Delete your account लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Step8– आपको अपना instagram account लॉगिन करना होगा।
Step9– login होने के बाद आपको एक करण चुनना है की को आप अपना account delete करना चाहते है।
Step10– अब अपना पासवर्ड भरे और डिलीट पर क्लिक करे।
Step11– एक आखिरी बार इंस्टाग्राम आपसे पूछेगा की अकाउंट डिलीट करना है क्या इससे ok करदे।
Step12– अब इंस्टाग्राम आपको एक date बताएगा की कब आपकी id डिलीट होगी। इस डेट से पहले आप अप्प चाहे तो लॉगिन करके अपने अकाउंट को डिलीट होने से रोक सकते है।
बस कुछ दिनों में आपकी id डिलीट हो जाएगी। यहाँ पे धयान रहे की एक बार डिलीट हो जाने पर आप अपनी id को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
इसलिए डिलीट करने से पहले सभी जरुरी डाटा सेव करले। ताकि बाद में आप उस डाटा को खभी भी इस्तेमाल कर सके। आप अब सीख गए है instagram account delete kaise kare
Instagram ID को Deactivate कैसे करे:
आपको कुछ दिनों के लिए अगर इंस्टाग्राम से दूर होना चाहते है या किसी और वजह से अभी इंस्टाग्राम नहीं चला रहे है। तो डिलीट करने से अच्छा है आप अपनी id को disable करदे।
Disable करने से आपकी id delete नहीं होगी और आप जब चाहे इससे reactivate कर सकते है। इंस्टाग्राम में डिसएबल का link डुंडा थोड़ा मुशील है। इसलिए इन स्टेप्स को धयान से फॉलो करे-
Step1– अपनी प्रोफाइल को open करे और सेटिंग्स में जाये।
Step2– Help के ऑप्शन में जाये और Help center पर क्लिक करे।
Step3– अब आपका browser का पेज ओपन होगा कुकी app में disable या डिलीट का ऑप्शन नहीं आता। यहाँ पर Managing Your account पर क्लिक करे।
Step4– Delete Your account के ऑप्शन पर क्लिक करे इसे के अंदर deactivate का ऑप्शन आएगा।
Step5– यहाँ आपको 3 options मिलेंगे इनमे से पहले वाले पर क्लिक करे और नीचे scroll करके Delete my Account के लिंक पर क्लिक करे।
Step6– एक नया पेज खुलेगा इसमें भी delete your account के लिंक पर क्लिक करे।
Step7– ऊपर से your account पर क्लिक करके अपना अकाउंट जिससे deactivate करना है उससे लॉगिन करले।
Step8– लॉगिन होने बाद वापस से वही पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर temperary disable के लिंक पर जाये।
Step9– अब अपने aacount को disable को कर रहे है इसका एक reason चुने और अपना पासवर्ड भर कर Temporarly disable account पर क्लिक कर दे।
Step10– परमिशन का pop up आएगा इसे Yes करदे।
तो इस तरह से आप अपने अकाउंट को disable कर सकते है। अब जब भी आप चाहे अपने अकाउंट को लॉगिन करकर एक्टिवटे कर सकते है। जब तक आपका अकाउंट डिसएबल रहेगा आपकी प्रोफाइल को कोई नहीं देख पायेगा।
न ही किसी को ये पता चलेगा की आपने id डिलीट की है या डीएक्टिवेट की है। डिसएबल करने के 3-4 घंटे बाद आप दोबारा से चाहे तो अपने अकाउंट को लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते है।
Instagram account से logout कैसे करे:
कई बार फ़ोन बदलने पर या किसी और कारण से आपको अपनी id logout करनी पद जाती है। पर क्या हो अगर आपको logout करना न आता हो। इसलिए हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपनी instagram Id को किसी भी फ़ोन में logout कर सकते है।
Step1– right side में 3 dots पर क्लिक करके सेटिंग ओपन करले।
Step2– सेटिंग्स के अंदर आपको नीचे scroll करना है। यहाँ आपको Logout लिखा मिलेगा इस पर क्लिक करे।
Logout पर क्लिक करते ही आपको account logout हो जायेगा। इन्ही same steps से आप अपने अकाउंट को चाहे app से या वेबसाइट से लॉगआउट कर पाएंगे।
Instagram id का password कैसे रिसेट करे:
अगर आप अपनी id का पासवर्ड भूल गए है या इसे बदलना चाहते है। तो आपको इसके लिए अपने email id की जरुरत होगी। आपने अपनी id अगर मोबाइल नंबर से बनाई है तो उससे भी आप otp वेरीफाई करने पासवर्ड रिसेट कर सकते है। चलिए देखते है की कैसे आप अपना instagram का पासवर्ड reset कर सकते है।
Step1– instagram के login पेज पर जाये और get help in signing in पर क्लिक करे।
Step2– यहाँ पर आपको अपनी id का username या वो ईमेल या मोबाइल नंबर जिससे आपने id बनाई थी डालना है और नेक्स्ट करदेना है।
Step3– इसके बाद आपको एक email मिलेगा अगर मोबाइल नंबर डाला है तो otp वेरीफाई करना होगा।
Step4– अपने email को ओपन करे और log in पर क्लिक करे।
Step5– अब आपका instagram password reset का पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको अपना नया पासवर्ड बनाना है। नया password भरकर Reset password पर क्लिक करदे।
तो इस तरह से आप अपनी id का पासवर्ड रेस्ट कर सकते है। बस जरुरी है की आपके पास वो email या मोबाइल नंबर हो जिससे आपने id बनाई थी। अगर आपके उस email का एक्सेस नहीं है तो आपको password रेस्ट करने में काफी दिक्कत आएगी।
Delete Instagram Account को वापस कैसे लाये:
Delete instagram account ko wapas kaise laye कभी कभी आप कुछ ऐसा पोस्ट कर देते है जो इंस्टाग्राम की policy का Violation होता है। ऐसे में इंस्टाग्राम आपका अकाउंट disable कर सकता है। पर कई बार ऐसा गलती से भी हो जाता है और ऐसे में आपको समझ नहीं आता की क्या करना है।
अगर आपका अकाउंट भी किसी वजह से निष्क्रिय कर दिया गया है। तो instagram account ko activate kaise kare इसका का एक तरीका है। हालांकि इंस्टाग्राम आपकी इस रिक्वेस्ट को चेक करेगा अगर आपकी रिक्वेस्ट सही हुई तो आपका अकाउंट रिकवर कर दिया जायेगा।
Step1– सबसे पहले अपने ब्राउज़र में इस लिंक को ओपन करे https://help.instagram.com
Step2– यहाँ पर आपके सामने एक form खुलेगा जिसे आपको भरना है।
- आपका पूरा नाम
- इंस्टाग्राम पर जो भी आपका username था वो भरे
- Email id जिससे अकाउंट बनाया था
- मोबाइल नंबर
- यहाँ पर कुछ ऐसा लिखे जिससे इस्टाग्राम आपक अकाउंट reactivate करदे। जैसे की आपसे गलती से हो गया या ऐसा ही कुछ।
फॉर्म को send करदे, अब instagram की टीम आपकी रिक्वेस्ट को देखेगी अगर उन्हें सही लगा तो आपका अकाउंट एक्टिवटे हो जाएगा। इस तरह के disable से बचने के लिए जरुरी है की आप ऐसा कुछ पोस्ट न करे जो insta की policy को voilate करता हो।
Final words on instagram account delete kaise kare:
इस पोस्ट में हमने आपको इंस्टाग्राम से जुडी सभी जानकारी जैसे Instagram account delete kaise kare या instagram account deactivate kaise kare से लेकर अकाउंट बनाने तक की पूरी जानकारी दी है। अगर आपको जानकारी अछि लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत आ रही है अपना अकाउंट deactive या डिलीट करने में तो हमें कमेंट में लिखे। हम आपकी प्रॉब्लम सुलझाने की पूरी कोशिस करेंगे।