Instagram id Se Number Kaise Nikale 2023 | इंस्टाग्राम आईडी से मोबाइल नंबर कैसे निकाले

इस पोस्ट में आप जानेगे instagram id se number kaise nikale का तरीका। इस तरीके से आप किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल चाहे वो प्राइवेट ही क्यों ना हो का मोबाइल नंबर निकाल पाएंगे।

वैसे तो इंस्टाग्राम पर आप किसी की भी प्रोफाइल को ओपन करके उसके द्वारा शेयर की गई डिटेल्स जैसे उसका नाम, बर्थडे आदि देख सकते है।

instagram id se number kaise nikale

लेकिन अगर आपको किसी का फ़ोन नंबर इंस्टाग्राम से निकालना है तो उसके लिए आप इस पसत में बताये गए तरीके को आज़मा सकते है।

इंस्टाग्राम आईडी से मोबाइल नंबर कैसे निकाले

किसी की भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उसका मोबाइल नंबर निकालने या पता करने के लिए उसकी प्रोफाइल को ओपन करे। यहाँ आपको 3 ऑप्शंस मिलेंगे फॉलो, मैसेज और कांटेक्ट आपको कांटेक्ट पर क्लिक करना है। अगर उस यूजर ने अपना नंबर कांटेक्ट में ऐड किया होगा तो आपको यहाँ से मिल जायेगा।

वैसे आपको बता दे की काम ही लोग अपने पर्सनल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपना मोबाइल नंबर ऐड करते है लेकिन किसी प्रफेशनल पेज या अकाउंट पर आपको उनका कांटेक्ट नंबर या ईमेल आसानी से मिल जायेगा।

चलिए डिटेल में समझते है की कौन-कौन से तरीको से आप instagram Id से किसी का मोबाइल नंबर पता कर सकते है।

Instagram id Se Number Kaise Nikale [3 Methods]

इंस्टाग्राम पर अगर कोई प्रोफाइल प्राइवेट है तो उसकी डिटेल्स तो आप वैसे भी नहीं देख सकते है कुछ तरीको से आप इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे देखे जान सकते है लेकिन कांटेक्ट नंबर नहीं देख सकते।

किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उसका नंबर निकालने के 3 तरीके है जो आप इस्तेमाल कर सकते है और ये तरीके बिलकुल सेफ और फ्री है।

1. Profile से कांटेक्ट info निकाले।

2. DM करके पूछ सकते है।

3. Forgot पॉसवर्ड पर क्लिक करके।

ये तीन तरीके है जिनसे इंस्टाग्राम id के मोबाइल नंबर को पता किया जा सकता है। अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट या एप्प की तलाश में है जो आपको सीधा नंबर निकल कर देदे तो ऐसी कोई साइट या एप्प नहीं है।

1. इंस्टाग्राम प्रोफाइल से कांटेक्ट इन्फो निकाले

किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ओपन करते हुए आपने देखा होगा की वहा पर बहुत सी जानकारिया अपनी इंस्टाग्राम बायो में लोग अपने बारे में लिखते है। ऐसे ही आप प्रोफाइल में जा कर नंबर भी पता कर सकते है।

Step1- अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ओपन करे और लॉगिन करे।

इंस्टाग्राम आईडी से मोबाइल नंबर कैसे निकाले

Step2- अब जिसका भी मोबाइल नंबर इंस्टाग्राम से पता करना है उसकी प्रोफाइल को ओपन करे।

इंस्टाग्राम आईडी से मोबाइल नंबर कैसे निकाले

Step3- प्रोफाइल ओपन होने पर आपको यहाँ कांटेक्ट का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

instagram id se number kaise nikale

Step4- क्लिक करते ही आपको इंस्टाग्राम id का कांटेक्ट नंबर मिल जायेगा।

instagram id se number kaise nikale

इस तरह से आप किसी भी id का मोबाइल नंबर या कांटेक्ट details निकल सकते है। जैसा हम आपको पहले भी बताया की ज्यादातर प्रोफेशनल्स या influencers ही कांटेक्ट नंबर ऐड करते है प्रोफाइल में।

लेकिन आप पर्सनल अकाउंट पर भी इस तरीको को try करके उसका नंबर निकालने के लिए इस्तेमाल करके देख सकते है।

2. DM करके पूछ सकते है

DM यानि डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन इंस्टाग्राम की हर प्रोफाइल में होता है चाहे आप उन्हें फॉलो ना भी करते हो तब भी अगर उन्होंने प्राइवेसी नहीं लगाई तो आप मैसेज कर सकते है।

जिसका भी नंबर आप इंस्टाग्राम पर ढूंढ रहे है आप उन्हें उनकी प्रोफाइल के जरिये डायरेक्ट मैसेज करके पूछ सकते है। अगर वो चाहेंगे तो आपको अपना नंबर देदेगे।

अगर आप किसी फ्रेंड का नंबर ढूंढ रहे है तो मैसेज करने पर आपको वो नंबर बता देंगे लेकिन अगर आप ऐसे ही किसी को भी मैसेज करके नंबर मांगोगे तो वो आपको ब्लॉक भी कर सकते है।

3. Forgot Password का इस्तेमाल करे

ये काफी पुराना तरीका है और इसका इस्तेमाल आप सिर्फ नंबर की लास्ट डिजिट्स पता करने के लिए ही कर सकते है।

अगर आपको किसी का नंबर याद नहीं आ रहा लेकिन आपने वो नंबर कही लिखा हुआ है तो आप इस तरीके से उस इंस्टाग्राम id के नंबर की लास्ट डिजिट्स पता करके जान सकते है।

Step1- इंस्टाग्राम को ओपन कर अगर आपने लॉगिन किया हुआ है तो सेटिंग में Logout करदे।

instagram ki id se number kaise nikale

Step2- अब आपके पास फिर से लॉगिन का पेज ओपन होगा जिसे नीचे forgot your login लिखा होगा उस पर क्लिक करे।

instagram ki id se number kaise nikale

Step3- यहाँ पर जिस इंस्टाग्राम id का नंबर पता करना है उसका username लिख कर next करदे।

kisi ki instagram id se uska number kaise nikale

Step4- अगर उस प्रोफाइल यूजर ने अपना मोबाइल नंबर ऐड किया था तो आपको sms का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

kisi ki instagram id se uska number kaise nikale

Step5- इस तरह से इस अकाउंट से linked नंबर पर एक otp भेजा जायेगा जिसका नंबर आप यहाँ से देख पाएंगे।

instagram se phone number kaise nikale

इस तरह से आप किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उसका मोबाइल नंबर पता कर सकते है चाहे वो अकाउंट प्राइवेट ही को ना किया हुआ हो।

वैसे इस instagram se phone number kaise nikale के तरीके में ज्यादातर नंबर की लास्ट की डिजिट्स ही देख पाते है।

Final Words on instagram id se number kaise nikale

इंस्टाग्राम आपको मैसेज के साथ-साथ वौइस् कॉल्स और वीडियो कॉल्स का फीचर भी देता है इसलिए आप बिना नंबर पता किये भी किसी को इंस्टाग्राम से कॉल कर सकते है।

लेकिन अगर आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल से नंबर पता करना है तो आप बताये गए इन तरीको को इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते है। अब 

उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमैंट्स में लिख सकते है और हां इस पोस्ट शेयर करना बिलकुल ना भूले।

502 thoughts on “Instagram id Se Number Kaise Nikale 2023 | इंस्टाग्राम आईडी से मोबाइल नंबर कैसे निकाले”

  1. I’d name @cho_udhary2551
    Name khushi
    Ye I’d kise ladke n banai hai isne mujhe bhut pareshan kia hua hai mere 2 ya 4 personal picture hai iske pass ye unka miss use kar rha hai or mujhe gande gande bato se blackmale kar rha ye nhi pta chal pa raha ye kon hai plz help me is profile ka number or identity bta do plz
    Thank you

    प्रतिक्रिया
  2. I’d name cho_udhary2551
    Name khushi
    Is bnde ne mujhe bhut pareshan kia hua hai mere pic hai iske pass bhut black male karra hai mere pic ka miss use karke mere se paeso ko demand kar rha vrna mere pic ko sabke samne story p laga k black male kar rha plz is id ka contact number or identity bata do plz apki bhut krapa hoge

    प्रतिक्रिया
  3. https://instagram.com/adi_ti__5921?igshid=YmMyMTA2M2Y=

    Username: adi_ti__5921
    This account is fake, someone has made a fake I’d of my name. my profile picture is on this account. Someone is sending dirty messages to my friends and followers from this account. Whatever I have said is absolutely correct. Please tell me his mobile number, his real name and address. please tell me the mobile number of this fack I’d owner. Or get this account blocked and banned as soon as possible. thankyou

    प्रतिक्रिया
  4. कोई हमको फेक आईडी बनाकर गाली दे रहा है और उसका नाम और नंबर पता करना चाहते हैं कौन चला रहा है
    Koi humko fake ID banakar Gali de raha hai aur uska naam aur number pata karna chahte hain kaun chala raha hai

    प्रतिक्रिया
  5. कोई हमको फेक आईडी बनाकर गाली दे रहा है और उसका नाम और नंबर पता करना चाहते हैं कौन चला रहा है
    Koi humko fake ID banakar Gali de raha hai aur uska naam aur number pata karna chahte hain kaun chala raha hai

    प्रतिक्रिया
  6. iam_cute_jattni
    या आईडी से मुझे बार बार गंदा मैसेज आ रहे हैं ओर य अपनी आईडी प्रोफाइल पर मेरा फोटो लगा कर आईडी चला राह ह प्लीज इस आईडी का नम्बर और डिटेल करा दो किस नम्बर से आईडी चल रही है

    प्रतिक्रिया
  7. @king_rdk6066

    Sir please help me

    सर मैं इस आईडी से परेशान हो गया हूं प्लीज मेरी हेल्प करो यह आईडी मुझे गाली देता है मैं इसे ब्लॉक कर दूं तो दूसरी आईडी बनाकर मुझे गाली देता है

    मैंने पुलिस कंप्लेन कर देता लेकिन शायद वह मेरी बात को नहीं माने और मेरी मदद नहीं करें

    यह आईडी वाला मुझे ही नहीं मेरे दोस्तों को भी परेशान कर रहा है सो प्लीज मेरी हेल्प करो

    Sar I request you please help me

    Mujhe is ID ke number chahie
    Is ID ko Kaun use kar raha hai kaun se mobile mein chal rahi hai yah ID ye pata karna he

    Please sir help me

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment