इंस्टाग्राम पर एक इन्फ्लुएंसर बनना चाहते हैं, लेकिन आपकी पोस्ट्स पर लाइक्स नहीं आ रहे? आप अच्छा कंटेंट भी बना रहे हैं, लेकिन फिर भी लाइक्स या तो आ नहीं रहे, या फिर बहुत कम लाइक्स आ रहे हैं?
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ये समस्या आ रही है, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज हम आपको instagram par like kaise badhaye के ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर कोई भी इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ा सकता है।
इंस्टाग्राम पर आपको अपना अकाउंट ग्रो करना है, तो फॉलोवर्स के साथ-साथ लाइक्स आना भी ज़रूरी है, क्योंकि लाइक्स से ही पता चलता है कि आपकी पोस्ट्स पर एंगेजमेंट्स होती हैं या नहीं, जिससे आपके ब्रांड प्रमोशंस के ऑफर्स आने के चांस बढ़ जाते हैं।
इंस्टाग्राम समय-समय पर अपनी अल्गोरिदम्स को अपडेट करता रहता है, जिससे जो तरीके पहले काम करते थे लाइक्स बढ़ाने के लिए, वो शायद अब काम न करें। इसलिए, हमने बहुत रिसर्च और टॉप इन्फ्लुएंसर्स को स्टडी करके उनके सबसे सीक्रेट मेथड्स को टेस्ट किया है, और उनके रिजल्ट्स बहुत शानदार हैं।
आप भी इन तरीकों को अपनाकर बहुत जल्दी इंस्टाग्राम पर लाइक्स कैसे बढ़ाएं, यह सीख सकते हैं और अपने अकाउंट को आसानी से ग्रो कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन सीक्रेट तरीकों के बारे में।
इंस्टाग्राम पर लाइक्स क्यों ज़रूरी हैं?
लाइक्स कैसे बढ़ाएं, यह सीखने से पहले ज़रूरी है यह जानना कि क्या लाइक्स बढ़ाने पर अपना टाइम देना चाहिए, या आखिरकार लाइक्स ज्यादा आने से होता क्या है?
मान लीजिए, आप कुछ कंटेंट पोस्ट करते हैं और आपके कंटेंट पर बस 2-3 लाइक्स ही आते हैं, तो क्या लगता है, क्या ऐसा अकाउंट इंस्टाग्राम प्रमोट करेगा या कोई ब्रांड आपके साथ काम करना चाहेगा? शायद नहीं!
इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक्स 2025 में पहले से ज्यादा अहम रोल निभाता है, क्योंकि इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि क्लाइंट्स पाने, ब्रांड प्रमोशंस और सेल्स करने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि आपके कंटेंट पर लाइक्स आएं।
लाइक्स से ही पता चलता है कि आपके अकाउंट पर यूज़र्स कितनी एंगेज करते हैं, जिससे ब्रांड्स आपके अकाउंट के साथ काम करना चाहते हैं।
साथ ही, इंस्टाग्राम भी लाइक्स के मीट्रिक को यूज़ करता है कंटेंट को ज्यादा यूज़र्स तक पहुंचाने में। अगर आपके अकाउंट पर लाइक्स आते हैं, तो इंस्टाग्राम आपके कंटेंट को ज्यादा प्रमोट करता है, जिससे आपके कंटेंट के एक्सप्लोरर सेक्शन में आने और फीड्स में ज्यादा दिखने के चांस बढ़ जाते हैं।
Instagram Par Like Kaise Badhaye
इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ाने के लिए आपको एक प्लान के साथ काम करना होगा। इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ाने के लिए सिर्फ अच्छा कंटेंट पब्लिश करना ही काफी नहीं है, बल्कि उस कंटेंट को इंस्टाग्राम की एल्गोरिथम के मुताबिक प्लान करना होगा।
आपको अपने अकाउंट को ग्रो करने के लिए एक सटीक प्लान के साथ काम करना होगा। हमने बहुत रिसर्च के साथ 21 ऐसे टिप्स बनाए हैं, जिन्हें अपनाकर कोई भी अपने इंस्टाग्राम पर लाइक्स पा सकता है।
1. #hashtags का सही इस्तेमाल करे
इंस्टाग्राम पर हैशटैग्स आपकी पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद करते हैं। बिना हैशटैग्स के, आपकी पोस्ट सिर्फ आपके फॉलोवर्स को ही दिखती है, लेकिन हैशटैग्स के साथ आपकी पोस्ट उन लोगों तक भी जाती है जो उस हैशटैग के कंटेंट को पसंद करते हैं, फिर चाहे वो आपके फॉलोवर्स न भी हों।
हैशटैग्स कई प्रकार के होते हैं, लेकिन सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपके कंटेंट के हिसाब से किस तरह के हैशटैग्स सही रहेंगे। हैशटैग्स को कई श्रेणियों में बांटा गया है, जैसे:
1. Art hashtags
2. Food hashtags
3. Travel hashtags
4. Branded Hashtags
5. Trending Hashtag
6. Niche Hashtags
7. Location हैशटैग्स
8. Music hashtags
सबसे पहले, आपको अपने कंटेंट की निच पहचाननी है और फिर उसी तरह के हैशटैग्स ढूंढ़ने हैं, जिससे आपका कंटेंट सिर्फ रिलेवेंट यूज़र्स तक जाए और आपके कंटेंट को ज्यादा लाइक्स मिलें।
वैसे तो इंस्टाग्राम पर आप 30 हैशटैग्स इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा और इर्रेलेवेंट हैशटैग्स को ऐड करने से स्पैम होता है। इंस्टाग्राम पर हैशटैग्स ऐड करने से पहले आपको इंस्टाग्राम पर बैन किए गए हैशटैग्स को चेक कर लेना चाहिए।
ज्यादा रीच पाने के लिए 11 हैशटैग्स को ऐड करना सबसे अच्छा रहता है। हबस्पॉट की एक हैशटैग रिपोर्ट के अनुसार, जिन हैशटैग्स पर 10k-200k पोस्ट्स होती हैं, उन पर सबसे अच्छे रिजल्ट्स आते हैं। ज्यादा रीच पाने के लिए 11 हैशटैग्स को ऐड करना सबसे अच्छा रहता है।
2. अपने दोस्तों को टैग करें
इंस्टाग्राम पर आपने दोस्तों से आपकी पोस्ट पर लाइक करने को कहें, साथ ही उनसे अपनी पोस्ट को टैग भी कराएं। टैग का इस्तेमाल हमने पहले ही ऊपर बताया है।
जब आपके दोस्त आपकी पोस्ट पर लाइक और टैग करेंगे, तो आपकी पोस्ट की रीच बढ़ जाएगी और ज्यादा लोग आपकी पोस्ट को देखेंगे, जिससे लाइक्स मिलने के ज्यादा मौके मिलेंगे।
instagram par Like kaise badhaye के लिए ज़रूरी है कि आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। इसके लिए टैगिंग एक अच्छा तरीका है।
जब आपके दोस्त आपकी पोस्ट टैग करेंगे, तो वो पोस्ट उनकी प्रोफाइल पर दिखने लगेगी, जिससे उनके फॉलोवर्स भी आपकी पोस्ट को लाइक करने लगेंगे।
3. Competition को Observe करें
अगर आपके कंपटीटर आपसे ज्यादा लाइक्स ला रहे हैं, तो उन्हें ध्यान से देखें और देखें कि वो क्या ऐसा कर रहे हैं जिससे उनकी पोस्ट्स पर लाइक्स ज्यादा आ रहे हैं।
इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने 10 ऐसे कंपटीटर चुनने हैं जो आपसे बेहतर कर रहे हैं या जिनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स ज्यादा हैं।
इसके बाद यह देखें कि क्या बात सभी में एक जैसी है, साथ ही यह देखें कि उनकी पोस्ट करने का समय क्या है और वो किस तरह का कंटेंट अपनी पोस्ट में डाल रहे हैं।
इससे आपको ज्यादा रिसर्च नहीं करनी पड़ेगी, और आप जो तरीके उनके लिए काम कर रहे हैं, वो आपके लिए भी काम करने लगेंगे।
लेकिन ध्यान रखें कि आप किसी को कॉपी करके आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन कभी भी उनसे आगे नहीं निकल सकते, जिन्हें आप कॉपी कर रहे हैं।
इसलिए, जब आपको प्रोग्रेस मिलने लगे, तो आप अपने एक्सपेरिमेंट्स करें और धीरे-धीरे अपने सभी कंपटीटर्स से आगे निकल जाएं।
4. अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करें
अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करें, जिसमें अपनी DP और बायो पर काम करें। अगर आप सोच रहे हैं कि इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे तो आपको अपनी Niche वाले अकाउंट्स को फॉलो करना चाहिए।
एक अच्छी और आकर्षक बायो एक पॉज़िटिव इफेक्ट डालती है यूज़र्स पर, साथ ही आपको कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। आप जिस भी तरह का कंटेंट बनाते हैं, उस तरह के कीवर्ड्स को ढूंढें और अपनी प्रोफाइल में ऐड करें।
साथ ही, आपको एक Call-to-Action भी ऐड करना चाहिए। कोशिश करें कि आपकी प्रोफाइल एक प्रोफेशनल और क्लीन दिखे, और आप अपनी बाकी प्रोफाइल के URL भी ऐड कर सकते हैं।
साथ ही, आपको यह भी देखना है कि कहीं आपका अकाउंट प्राइवेट तो नहीं है। अपने अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करें, जिसे आप Settings में जाकर आसानी से कर सकते हैं।
5. अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करें [ब्लू टिक]
इंस्टाग्राम पर अब आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं। ब्लू टिक ऐड करने से आपकी प्रोफाइल एक वेरीफाइड प्रोफाइल बन जाती है, जिससे आपकी प्रोफाइल पर यूज़र्स का ट्रस्ट बढ़ता है।
ब्लू टिक होने से इंस्टाग्राम भी आपकी अकाउंट को ज्यादा प्रमोट करता है, जिससे लाइक्स बढ़ जाते हैं। इंस्टाग्राम पर दो तरह के बैज मिलते हैं: एक Verified बैज, जिसे इंस्टाग्राम खुद से देता है, और दूसरा मेटा वेरीफाइड, जो एक तरह का सब्सक्रिप्शन है।
ब्लू टिक लेना बहुत ही आसान है और इसके लिए कोई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं है। बस आपको पे करना है, और इंस्टाग्राम आपकी प्रोफाइल को वेरीफाई करेगा। वेरीफाई होने पर आपको ब्लू टिक मिल जाएगा।
6. यूज़र्स के लिए कांटेस्ट रखें
कांटेस्ट आयोजित करना इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ाने का एक बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि इससे एंगेजमेंट्स बढ़ती हैं, जो इंस्टाग्राम एल्गोरिथम के लिए एक पॉज़िटिव सिग्नल होता है।
आप किसी भी तरह का कांटेस्ट जैसे कि “जिसके कमेंट पर सबसे ज्यादा लाइक्स आएंगे, वो विनर होगा” या “फोटो में कुछ डिफरेंस ढूंढ़ें” जैसे सिंपल कांटेस्ट कर सकते हैं।
आप अपनी ऑडियंस के हिसाब से अपने कांटेस्ट को डिजाइन कर सकते हैं। Tailwindapp की रिसर्च में पाया गया है कि कांटेस्ट करने से लाइक्स 3X तक बढ़ सकते हैं।
लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप स्पैम न करें और न ही इंस्टाग्राम Promotion Guidelines को violate करे वरना आपके अकाउंट पर इसका negative प्रभाव पड़ सकता है।
7. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करें
सोशल मीडिया पर आपको ट्रेंड्स को फॉलो करना होता है, क्योंकि ज्यादातर लोग नई चीज़ें देखना चाहते हैं, न कि पुरानी
अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स को छोड़कर पुरानी चीज़ें पोस्ट करेंगे, तो लाइक्स मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए आपको ट्रेंड्स से हमेशा अप-टू-डेट रहना होगा।
इसके लिए आप फेमस सेलेब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं या गूगल ट्रेंड टूल का भी इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर लाइक्स कैसे बढ़ाएं, यह सीख सकते हैं।
8. एचडी क्वालिटी की फोटो का इस्तेमाल करें
एक स्टडी में देखा गया है कि फोटो वाली पोस्ट्स पर यूज़र्स ज्यादा लाइक करते हैं, जबकि टेक्स्ट वाली पोस्ट्स पर कम लाइक्स आते हैं। इसलिए हमेशा अपनी पोस्ट में फोटो ऐड करें।
फोटो में भी हमेशा अच्छी क्वालिटी की फोटो इस्तेमाल करें, क्योंकि एक अच्छी क्वालिटी की फोटो अच्छा इम्प्रेशन छोड़ती है और लोग उसे शेयर भी करते हैं।
फोटो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम में बहुत से फिल्टर्स भी आते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम नेचुरल फोटो को ज्यादा पसंद करता है। हालांकि, अगर आपको फिल्टर का इस्तेमाल करना हो, तो पहले इस डेटा को चेक करें ताकि आप सबसे अच्छे फिल्टर्स चुन सकें।
अगर आपकी फोटो की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी, तो कोई भी उसे शेयर या डाउनलोड नहीं करेगा। इसलिए अगर इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ाने हैं, तो हमेशा HD क्वालिटी की फोटो ही इस्तेमाल करें।
9. कमेंट्स का रिप्लाई करें
जब भी कोई आपकी पोस्ट पर कमेंट करता है, तो कोशिश करें कि आप उसका रिप्लाई दे सकें। इससे आपके यूज़र्स को लगेगा कि आप उनका रिस्पांस देते हैं।
इससे आपकी पोस्ट्स पर धीरे-धीरे एंगेजमेंट बढ़ने लगेगी। बड़े-बड़े क्रिएटर्स इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं और अपने फॉलोवर्स के साथ टच में रहते हैं।
इससे यूज़र्स क्रिएटर्स से जुड़े हुए महसूस करते हैं और वे ज्यादा कमेंट्स और लाइक्स करने लगते हैं। आप भी इस तरीके का इस्तेमाल जरूर करें।
10. Attractive इंस्टाग्राम स्टोरीज डालें
इंस्टाग्राम आपको स्टोरीज डालने का ऑप्शन देता है, जिसमें आप अच्छी-खासी पोस्ट्स या शॉर्ट वीडियोज डालकर अपने फॉलोवर्स को अपनी प्रोफाइल पर रोक सकते हैं।
क्योंकि स्टोरीज टॉप पर शो होती हैं, इसलिए बहुत चांस होते हैं कि आपके फॉलोवर्स उन्हें देखेंगे। अगर आप अपनी स्टोरीज से यूज़र्स को इम्प्रेस कर लेते हैं, तो वे आपकी और पोस्ट्स देखना चाहेंगे।
अगर आपकी पोस्ट्स आपके फॉलोवर्स को पसंद आती हैं, तो वे और ज्यादा उन्हें देखना चाहेंगे, instagram par likes kaise badhaye jata hai की समस्या भी आपकी दूर हो जाएगी।
11. गिवअवे से इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ाएं
आज के समय में गिवअवे एक बहुत पॉपुलर तरीका बन गया है इंस्टाग्राम पर लाइक्स पाने का, और सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं, बल्कि और भी प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब पर भी यूज़र्स की एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए गिवअवे का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अगर आप नहीं जानते कि गिवअवे क्या होता है, तो आपको बता दें कि गिवअवे में आप अपने यूज़र्स में से किसी एक को कुछ टास्क्स जैसे आपकी पोस्ट को लाइक, कमेंट या शेयर करने के बदले कुछ गिफ्ट देते हैं।
यह आपके ऊपर है कि आप किस तरह का गिवअवे करते हैं, इस तरीके से इंस्टाग्राम पर लाइक्स कैसे बढ़ाएं आसानी से कर सकते हैं।
Bonus tip: कुछ लोग जल्दी से लाइक्स बढ़ाने के लिए SMM पैनल्स का इस्तेमाल भी करते हैं। SMM पैनल ऐसे प्लेटफॉर्म्स होते हैं जिनसे आप जितने चाहें उतने लाइक्स खरीद सकते हैं। इंस्टाग्राम लाइक्स खरीदने को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन कुछ पैनल आपको ऑर्गेनिक तरीके से लाइक्स देते हैं, जिससे आपके अकाउंट पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन ऐसे तरीके हमेशा हार्मफुल होते हैं, और आपको लाइक्स खरीदने से बचना चाहिए, और हमेशा ऑर्गेनिक तरीके अपनाने चाहिए।
12. Ads से लाइक्स बढ़ाएं
जो भी तरीके हम आपको बता रहे हैं, वे सभी 100% काम करते हैं, लेकिन इनमें थोड़ा टाइम लग सकता है। इसलिए बहुत से क्रिएटर्स एड्स का इस्तेमाल करते हैं।
Ads से आप कम समय में ज्यादा लोगों तक अपनी पोस्ट को पहुंचा सकते हैं। ज्यादा लोग आपकी पोस्ट को देखेंगे, तो जाहिर सी बात है कि लाइक्स भी ज्यादा आएंगे।
लेकिन पेड तरीका काफी महंगा हो सकता है, इसलिए अगर आप शुरुआत कर रहे हैं, तो हम आपको सब कुछ ऑर्गेनिक तरीके से करने की ही सलाह देंगे।
13. क्रॉस पोस्टिंग करें
इंस्टाग्राम पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप क्रॉस पोस्टिंग यानी जो कंटेंट आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, वह फेसबुक पर भी पब्लिश हो जाता है।
ऐसा करने से आपका कंटेंट फेसबुक ऑडियंस तक भी पहुंचता है और ज्यादा ऑडियंस का मतलब है ज्यादा लाइक्स। सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक ही नहीं, आपको अपना इंस्टाग्राम कंटेंट और अकाउंट दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, स्नैपचैट आदि पर भी शेयर करना चाहिए।
14. इंस्टाग्राम के QR कोड का इस्तेमाल करें
क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल्स आसानी से ढूंढने के लिए आपको एक QR कोड का ऑप्शन मिलता है, जिससे स्कैन करने पर कोई भी आपकी प्रोफाइल को देख सकता है?
अगर आप कोई बिजनेस कार्ड रखते हैं, तो आप इस QR कोड को अपने कार्ड पर प्रिंट करा सकते हैं। इससे जब भी आप इस कार्ड को किसी को देंगे, तो वह आपको इंस्टाग्राम पर आसानी से फॉलो कर सकता है।
इस तरह से आप अपने बिजनेस के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम को भी ग्रो कर सकते हैं और ज्यादा लाइक्स पा सकते हैं।
QR कोड पाने के लिए आपको बस अपनी प्रोफाइल को ओपन करना है और साइड से मेन्यू को ओपन करना है। यहाँ बहुत से ऑप्शंस में से आपको एक QR कोड का ऑप्शन मिल जाएगा।
15. Collaborate करे दूसरे creators के साथ
कोलैबोरेशन एक बहुत ही पॉपुलर और अच्छा तरीका है नई ऑडियंस तक पहुंचने का। इसमें आप अपने साथ के दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर कंटेंट बनाते हैं।
इससे आपकी ऑडियंस तो उस कंटेंट को देखती ही है, साथ ही दूसरे के फॉलोवर्स भी आपके कंटेंट को देख पाते हैं।
कोशिश करें कि ऐसे लोगों के साथ कोलैबोरेट करें जो आपकी निचे में ही काम कर रहे हों। आपने देखा भी होगा कि इस तकनीक का इस्तेमाल यूट्यूब पर बहुत ज्यादा किया जाता है।
आप भी कोलैबोरेशन का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं और एक फेमस इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बन सकते हैं।
16. सही टाइमिंग बहुत ज़रूरी है
इंस्टाग्राम पर लाइक्स कितने आएंगे, इसमें टाइमिंग एक बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। आप किस टाइम पर कंटेंट पब्लिश करते हैं, यह बहुत ज़रूरी है।
जब भी आप कोई कंटेंट पब्लिश करते हैं, तो उस पोस्ट पर शुरू में कितने एंगेजमेंट्स आते हैं, उसी से इंस्टाग्राम ये डिसाइड करता है कि आपके कंटेंट को आगे प्रमोट किया जाए या नहीं।
वैसे तो अलग-अलग इंडस्ट्री और निचे के लिए कंटेंट पब्लिश करने का टाइम अलग-अलग होता है, लेकिन कुछ टाइम फ्रेम्स रिसर्च में सामने आए हैं। अगर उस टाइम पर कंटेंट पोस्ट करते हैं, तो आपके लाइक्स आने के चांसेस ज्यादा होते हैं।
- Mondays at 10 a.m. and 1 p.m.
- Tuesdays from 11 a.m. to 4 p.m.
- Wednesdays from 10 a.m. to 3 p.m.
- Thursdays from 10 a.m. to 1 p.m.
- Fridays from 11 a.m to 3 p.m
17. यूज़र्स के मूड को समझें
आपको लोगों के मूड को समझना होगा, ताकि आप सही तरह का कंटेंट उनके सामने रख सकें। इंस्टाग्राम पर लाइक्स कैसे बढ़ाएं, इसमें यह टिप बहुत महत्वपूर्ण है।
उदाहरण के लिए, मान लीजिए भारत की टीम कोई मैच जीत जाती है, तो आपको उस से संबंधित सेलिब्रेशन की पोस्ट डालनी चाहिए, न कि ऐसी पोस्ट जो आपके यूज़र्स को नाराज़ कर दे।
यह गलती बहुत से लोग करते हैं, जिससे न तो उनके फॉलोवर्स बढ़ते हैं, न ही लाइक्स मिल पाते हैं। तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपकी ऑडियंस किस तरह की पोस्ट्स देखना चाहती है।
अगर आप उस तरह की पोस्ट उनके सामने लाएंगे, तो निश्चित रूप से आप इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लाइक्स पा सकते हैं।
18. हमेशा सही जानकारी दें
फेक न्यूज का इस्तेमाल करके बहुत से लोग फॉलोवर्स और पोस्ट पर एंगेजमेंट्स बना लेते हैं, लेकिन ये सब शॉर्ट टाइम की चीजें होती हैं।
अगर आपको लंबे समय तक इंस्टाग्राम पर सफलता पानी है, तो आपको भरोसा बनाना होगा कि आप सिर्फ सही जानकारी देते हैं।
भरोसा बनाने में समय लगता है, लेकिन आपकी एक फेक पोस्ट उस भरोसे को एक ही दिन में तोड़ सकती है, जिससे आपके फॉलोवर्स आपकी पोस्ट को शेयर नहीं करेंगे।
और अगर आपकी पोस्ट शेयर नहीं होगी, तो वह ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचेगी, जिससे आप उतने लाइक्स इंस्टाग्राम पर नहीं ला पाएंगे जितने की आप उम्मीद कर रहे थे।
Final words on instagram par like kaise badhaye
इंस्टाग्राम पर अगर आप अच्छी ग्रोथ पाना चाहते हैं और लाइक्स को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको एक स्ट्रेटेजिक प्लान बनाने की जरूरत है। सबसे पहले, अपना एक कंटेंट कैलेंडर बनाएं और उसके अनुसार कंटेंट को प्लान करें।
कंटेंट प्लान तैयार करने के बाद, इस पोस्ट में दिए गए टिप्स को अपने प्लान में शामिल करें। जब आप इन टिप्स को सही तरीके से लागू करेंगे, तो आपके लाइक्स जल्दी बढ़ने लगेंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आपके इंस्टाग्राम को एक नई ऊंचाई मिलेगी। अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो, तो कृपया हमें कमेंट में बताएं।
FAQ’s
अगर आपके इंस्टाग्राम पर लाइक्स नहीं आ रहे है तो सबसे पहले अपने अकॉउंट का ऑडिट करे, देखे की आप कंटेंट कब पोस्ट कर रहे है, कंसिस्टेंट है की नहीं, आउटडेटिड कंटेंट तो पोस्ट नहीं कर रहे। लिखे नहीं आ रहे है तो हो सकता है आपका अकाउंट shadowban हो गया हो। इसके अलावा इंस्टाग्राम से कोई पेनलटी तो नहीं आई है ये भी चेक करे।
हैशटैग्स बहुत इम्पोर्टेन्ट है जयदा लाइक्स पाने के लिए, आपको अपने कंटेंट में 7-11 hashtags इस्तेमाल करने चाहिए। इंस्टग्राम सर्च की मदद से ट्रेंडिंग हैशटैग्स ढूंढे साथ ही आपको इंस्टाग्राम पर banned हस्ताग्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
इंस्टग्राम पर अगर जल्दी से 1k लाइक्स पाना चाहते है तो आप ads का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा SMM panel भी एक बहुत अच्छा तरीका है जल्दी लाइक्स बुय करने का। इसमें अलावा आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट बना कर viral पोस्ट्स की मदद से भी 1k लाइक्स जल्दी पा सकते है।
इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ने के लिए सबसे जरुरी है Regularity यानि आपको हर दिन काम से काम एक पोस्ट तो करनी ही है। उसके साथ ही ये कुछ तरीके भी आप follow कर सकते है।
1. Popular लोगो को Tag करना
2. QR code का इस्तेमाल
3. Live stream करे
4. Trending topics पर पोस्ट
5. Collaboration करे
1 thought on “Instagram Par Like Kaise Badhaye 2025 (20 Secret Tips) | इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए”