इस पोस्ट में आप जानेगे की Instagram par video kaise banate hain (इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते हैं) और आपको बतायेगे वो सब तरीके जिससे आप एक Pro की तरह वीडियोस बना सके।
ऑनलाइन पैसे कमाने में इंस्टाग्राम आज यूट्यूब जितना ही पॉपुलर हो गया है। इसलिए आज इंस्टाग्राम पर content creators भी बहुत बढ़ गए है।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर videos या Reels बना कर पैसे कमाने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े ताकि आप सबको पसंद आने वाली Videos आसानी से बना सके।
Instagram par video kaise banate hain
इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के लिए इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करके राइट साइड में स्क्रीन पर Slide करके कैमरा ओपन करले। यहाँ से वीडियो का Type select करके वीडियो बनानी शुरू कर सकते है।
वीडियो बना लेने के बाद आपको इंस्टाग्राम एप्प पर सभी तरह की Editing, Filters, Effects और Gifs जैसे सभी तरह के ऑप्शंस मिल जाते है।
इंस्टाग्राम Reels क्या होती है
इंस्टाग्राम Reels short videos बनाने का platfrom है जिसपर आप 15sec और 30sec की SHort videos music के साथ बना सकते है।
Tik tok ban होने के बाद इंस्टाग्राम ने Tik Tok जैसे ही Short videos बनाने के लिए Reel feature इंस्टाग्राम पर लांच किया था।
चलिए अब आपको बताते है की कैसे आप इंस्टाग्राम पर videos यानि Reels बना सकते है, और कैसे उसे effects और Songs add कर सकते है।
instagram par reels video kaise banate hain
इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए right side में Slide करके Camera ओपन करे। यहाँ Record button के पास से Reels पर क्लिक करके वीडियो बनानी शुरू करे।
आपको Reels video को edit करने या Effects, Songs, Stickers जैसी सभी सेटिंग्स इंस्टाग्राम एप्प में ही मिल जाती है।
अगर आपके पास इंस्टाग्राम lite है तो उसमे भी आप instagram lite par video kaise banaye का यही तरीका अपना सकते है।
चलिए steps में समझते है Instagram Par Video kaise Banate hain जिससे आप अपनी पहली Reel video बनाना शुरू कर सके।
Step1- अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम लेटेस्ट वर्शन पर अपडेट करके ओपन करे।
Step2- अपनी Profile को ओपन करे और Right side में + के icon पर क्लिक करे।
Step3- आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ options आएंगे इनमे से Reel पर क्लिक करे।
Step4- अब आपका Camera open हो जायेगा। बीच वाले Button पर क्लिक करके आप video बनाना शुरू कर सकते है।
Step5- साइड में आपको बहुत से Options मिलते है जिन्हे आप वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है।
- पहले ऑप्शन पर क्लिक करके आप Reel में song या कोई भी audio add कर सकते है।
- आप Reel 15sec और 30Sec की बना सकते है, timing चुनने के लिए इसपर क्लिक करे।
- Reel video की speed को बढ़ा या काम कर सकते है।
- Layouts भी बना सकते है वीडियो के लिए जिससे थोड़ी creative लगती है Reel वीडियो।
- फ़ोन को सामने रख कर भी वीडियो बना सकते है। बस टाइमर में टाइम set करे और वीडियो बनना खुद शुर हो जाएगी।
- अपनी Reel video में इंस्टाग्राम के फ्री इफेक्ट्स add करके वीडियो को और ज्यादा attractive बना सकते है।
Step6- वीडियो Record करने के बाद एडिटिंग के Options अपने आप आ जायेगे।
Step7- वीडियो को Edit करने के बाद Next पर क्लिक कर दे।
Step8- Reel video को पब्लिश करने से पहले आप उसमे instagram captions और बाकी चीज़े जैसे Tags location ऐड करदे।
Step9- सब settings करने के बाद आप चाहे तो Video को Draft में सेव भी कर सकते है या फिर सब कुछ ठीक लग रहा है तो शेयर पर क्लिक करके Publish करदे।
अब आपकी इंस्टाग्राम Reel video पब्लिश हो चुकी है और आपके followers और बाकी लोग इंस्टाग्राम पर आपकी वीडियो को देख पाएंगे।
Instagram par video kaise banate hain में सबसे ज्यादा लोग Reels का ही इस्तेमाल करते है क्युकी ये Short होती है और लोगो को पसंद आती है।
Reels वीडियो एक बहुत अच्छा तरीका है instagram par followers बढ़ाने का क्युकी अभी इंस्टाग्राम Reels video को काफी Promote कर रहा है।
Instagram Par Duet video kaise banate hain
Duet Video बनाने के लिए आपको जिस भी वीडियो के साथ Duet video बनानी है उसे ओपन करले। अब ऑप्शंस को ओपन करे और यहाँ से Remix के ऑप्शन पर क्लिक करदे।
रीमिक्स के option पर क्लिक करते ही Half screen पर दूसरी वीडियो और Half स्क्रीन पर आपकी वीडियो आ जाएगी। इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर Duet वीडियो बना सकते है।
How to duet on instagram reels in hindi
इंस्टाग्राम पर Duet video का मतलब होता है half screen पर किसी और की वीडियो चलती है और Half स्क्रीन पर आपकी video चलती है।
ये ऑप्शन आपको इंस्टाग्राम एप्प के अंदर ही मिलता है आपको कोई अलग से अप्प डाउनलोड नहीं करनी होती। यहाँ आपको बता दे की Duet video एक बहुत अच्छा तरीका है instagram पर likes बढ़ाने का।
ध्यान रहे की Duet video का मतलब किसी दूसरे creator के साथ collaboration करना नहीं होता क्युकी इसमें आप बिना permission के भी किसी भी वीडियो को Duet में इस्तेमाल कर सकते है।
Step1- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को अपडेट करले और एप्प को ओपन करे।
Step2- अब जिस भी वीडियो के साथ Duest video बनानी है उसे ओपन करले।
Step3- वीडियो ओपन होने के बाद right side में 3 dots पर क्लिक करे।
Step4- अब आपके सामने video के कुछ ऑप्शंस आएंगे इनमे से Remix पर क्लिक करे।
Step5- Remix पर क्लिक करते ही आपकी Screen 2 section में divide हो जाएगी।
Step6- अब आप अपनी Duest video को बना कर edit करके सब settings करके publish कर सकते है।
इसी तरह से आप किसी भी इंस्टाग्राम रील वीडियो के साथ Duet video बना सकते है। लेकिन duet video बनाते वक़्त इस बात का ध्यान रखे की आप दूसरे के कंटेंट को कोई प्रॉब्लम ना पंहुचा रहे हो।
instagram par video kaise banaye song ke sath
इंस्टाग्राम वीडियो में सांग या कोई भी audio add करने के लिए Reel video का ऑप्शन खोले। यहाँ पर side में आपको music का icon दिखेगा इस पर क्लिक करे।
music के icon पर क्लिक करके आप instagram के कुछ फ्री songs ऐड कर सकते है या side में browser पर क्लिक करके कोई भी song upload भी कर सकते है।
चलिए ज्यादा अच्छे से समझते है की इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते हैं रील्स वाली और उसमे Songs कैसे add करते है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते हैं सांग के साथ
Step1- अपने इंस्टाग्राम में Reels के option को ओपन करे और side में Audio पर क्लिक करे।
Step2- यहाँ आपको इंस्टाग्राम में पहले से मौजूद फ्री म्यूजिक मिल जायेगे जिन्हे आप एक क्लिक करके video में ऐड कर सकते है।
Step3- अगर आपको अपने फ़ोन से कोई बॉलीवुड का सांग ऐड करना है तो आप Browse पर क्लिक करके कर सकते है।
इस तरह से आप कोई भी सांग इंटरनेट से डाउनलोड करके अपनी इंस्टाग्राम वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है। सिर्फ सांग ही नहीं आप किसी भी तरह के वीडियो इफेक्ट्स भी अपनी वीडियो में अपलोड कर सकते है।
instagram par lyrics video kaise banaye
इंस्टाग्राम पर अगर आपको song के lyrics की वीडियो बनानी है जिसमे गाना प्ले होता रहे और lyrics अपने आप लिखे आते रहे तो उसका भी ऑप्शन इंस्टाग्राम में आता है।
आप चाहे तो इंस्टाग्राम में मौजूद गाने ले सकते है या कोई गाना डाउनलोड करके अपलोड भी कर सकते है। चलिए अब Instagram Par Video kaise Banate hain Lyrics वाली जानते है।
Step1- अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और अपनी Story पर क्लिक करे।
Step2- अब आपको एक फोटो या वॉलपेपर चुनना है जिसके background में सांग प्ले होगा।
Step3- अब ऊपर से Face वाले icon पर क्लिक करे।
Step4- यहाँ से Music के sticker पर क्लिक करे।
Step5- अब अपनी पसंद का कोई भी song add करदे।
Step6- वीडियो में अब उस सांग के Lyrics खुद लिखे आने लगेंगे।
इस तरह से आप instagram में lyrics की video बना सकते है। आपको कोई lyrics type नहीं करने ये सब इंस्टाग्राम में अपने आप हो जाता है।
इंस्टाग्राम में Photo se reels kaise banaye
अगर आपको कोई अपना फेस दिखा कर वीडियो नहीं बनानी और चाहते है की photos को add करके Slideshow की तरह वीडियो बनाई जाये तो आप ऐसा कर सकते है।
इंस्टाग्राम में फोटोज से वीडियो बनाने के लिए Reels में जाये और अपने photos को add करे। अब फोटोज में एनीमेशन डाल सकते है और टाइमिंग सेट करे एक फोटो के लिए।
इसी तरहे से बाकी फोटो भी ऐड करे और फिर side के ऑप्शंस से कोई song add करदे। इस तरह से आपकी फोटोज से बानी हुई इंटाग्राम वीडियो तैयार हो जाएगी।
instagram par slow motion video kaise banaye
इंस्टाग्राम पर slow Motion videos सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। आप ऐसी slow motion videos को अपने इंस्टाग्राम में बना सकते है।
इसके लिए पहले Reels को ओपन करे, यहाँ Left side में आपको speed का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो को Slow या Fast motion में Record या edit कर सकते है।
Instagram Live Video Kaise banaen
इंस्टाग्राम में Live stream करने के लिए अपनी प्रोफाइल को ओपन करे और नई Post बनाने के लिए कैमरा ओपन करे इंस्टाग्राम में ही।
अब Record button के नीचे आपको Live का ऑप्शन मिलेगा। Live क्लिक करके आप इंटाग्राम पर live streaming करना शुरू कर सकते है।
Final word on Instagram Par Video kaise Banate hain
इंस्टाग्राम पर वीडियोस बनाने के सभी तरीके हमने आपको इस पोस्ट में बताये है। क्युकी इंस्टाग्राम अब पहले से काफी Update हो गया है तो कुछ सेटिंग्स भी बदल गई है।
हमें सभी latest तरीको को आपको बताया है, उम्मीद है आपको अब इंस्टाग्राम पर Reel videos बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
अगर आपको वीडियो बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमैंट्स में लिख सकते है। जानकारी अच्छी लगी हो इसे शेयर करना ना भूले।
काफी अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने।।। रील बनाने में उपयोगिता सिद्ध होगा