इस पोस्ट में आप जानेगें instagram par views kaise badhaye के लेटेस्ट और कारगर तरीके। इन तरीको का इस्तेमाल करके आप फ्री में इंस्टाग्राम रील्स, स्टोरी और वीडियोस पर व्यूज बढ़ा पाएंगे।
इंस्टाग्राम पर आप भी अगर रील्स बनाते है, स्टोरीज अपलोड करते है लेकिन व्यूज नहीं आ रहे या बहुत कम व्यूज आते है, अगर ऐसा है तो परेशान ना हो आज हम आपको व्यूज कैसे लाते है वो सब तरीके बताएंगे।
आपने देखा होगा की कुछ लोगो की रील्स पर मिलियंस में व्यूज आते है तो कुछ A.I वीडियोस बना कर ही मिलियंस में व्यूज पा लेते है।
हमने इंस्टाग्राम पर बहुत रिसर्च से 16 वो तरीके ढूंढे है जिन्हे अपना कर इंस्टाग्राम पर मिलियंस में लोगो के व्यूज आते है।
अगर आप भी चाहते है की आपकी रील्स या वीडियोस पर भी ऐसे ही बहुत से व्यूज आये तो इन तरीको को जरूर अपनाएं।
Instagram Reels Par Views kaise badhaye 2023
इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको अच्छे कंटेंट के साथ-साथ थोड़ी प्लानिंग भी करनी होगी। हम आपको 16 टिप्स बता रहे है जिन्हें अपनाकर कोई भी इंस्टाग्राम पर बहुत तेज़ी से व्यूज बढ़ा सकता है।
बहुत से लोग कहते है की इंस्टाग्राम पर मेहनत करने से ही व्यूज आते है, ये बात सही है लेकिन अगर मेहनत सही दिशा में ना हो तो रील्स अपलोड करते रही लेकिन व्यूज नहीं बढ़ेंगे।
हमने वो रिसर्च करके वो तरीके ढूंढे है जिनसे बहुत से इंस्टाग्राम क्रिएटर्स अपनी रील्स पर वीडियोस पर मिलियंस में व्यूज पाते है। इन 16 तरीको को अपने इंस्टाग्राम पर अप्लाई करे व्यूज बढ़ाने के लिए-
1. Niche की पहचान करें
इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाना शुरू करने से पहले सबसे जरुरी है की आप कोई एक niche यानी Catagory चुन ले जिससे आप सही ऑडियंस के लिए कंटेंट बना सके।
निचे की पहचान करने के बाद आपको अपनी niche के एकाउंट्स को फॉलो करना है, अब देखे की उनकी किस तरह की पोस्ट्स पर ज्यादा लाइक्स आते है।
इससे आपको पता चलेगा की किस तरह की पोस्ट आपकी niche में ज्यादा व्यूज लाती है साथ ही जो उन पोस्ट्स को लिखे करते है उन्हें फॉलो करना भी शुरू करें।
इसलिए हमेशा अपनी सही Niche की पहचान करे और फिर अपने इंस्टाग्राम कंटेंट को उसी के अकॉर्डिंग प्लान करे जिससे इंस्टाग्राम भी आपके अकाउंट को सही से प्रमोट करें।
2. कंसिस्टेंसी बनाये रखें
इंस्टाग्राम पर ग्रो करने के लिए चाहे आपको फॉलोअर्स बढ़ाने हो या व्यूज बढ़ाने हो इसके लिए सबसे जरुरी है निरंतरता बनाये रखना।
आपको ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पब्लिश करना है जिसमे कोशिश करें की वीडियोस और फोटोज की पोस्ट्स ज्यादा हो क्युकी Visual content पर व्यूज ज्यादा आते है।
एक रिसर्च में पाया गया है की जो अकाउंट ज्यादा कंटेंट पब्लिश करते है उनके व्यूज ज्यादा अच्छे है लेकिन इसमें आपको Spam नहीं करना है, आप इस frequency को फॉलो कर सकते है-
1. 4-7 Reels Per Week
2. 4 Feed Posts Per Week
3. 10-12 Stories Per Week
3. इनसाइट्स को स्टडी करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक प्रोफेशनल क्रिएटर अकाउंट में बदले जिससे आपको डिटेल में Insights का डाटा देखने को मिलेगा।
क्रिएटर अकाउंट में आपको अपने अकाउंट पर अपलोड किये हुए कंटेंट का सब डाटा जैसे लाइक्स, कमैंट्स, व्यूज आदि की जानकारी मिलेगी जिससे आपको पता चलेगा की किस तरह का कंटेंट अच्छा परफॉर्म करता है।
अपने डाटा से कंटेंट को इम्प्रूव करें और एक्सपेरिमेंट्स करें जिससे आपको बहुत साड़ी चीज़े पता चलेगी और आप और ज्यादा अच्छे से इंस्टाग्राम पर व्यूज ला पाएंगे।
अगर आपको नहीं पता की कैसे प्रोफेशनल अकाउंट बनाते है तो इस पोस्ट को पढ़े- Instagram Account को Professional Account में कैसे बदले।
4. इन्फोर्मटिव कंटेंट बनाये
सोशल मीडिया आज एक इनफार्मेशन का साधन भी बन गया है, आप अपनी इंस्टाग्राम वीडियोस में अगर कुछ इन्फोर्मटिवे चीजे या जानकारी देते है तो वो लोगो को ज्यादा पसंद आती है।
ऐसा भी नहीं है की आप बड़ी-बड़ी न्यूज़ देने लगे बस आप कुछ trend में जो चल रहा है उसे अपनी इंस्टाग्राम रील्स में शामिल कर सकते है।
आप चाहे तो ऑनलाइन किसी डिस्काउंट कुपोंस या सेल की जानकारी दे सकते है। जब आपका कंटेंट किसी के काम आता है तो वो आपकी पोस्ट को शेयर भी करता है।
शेयर करने और इंगेजमेंट करने से इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट को और ज्यादा पुश करता है जिससे ज्यादा लोग आपकी रील्स या वीडियोस को देखते है।
5. ट्रेंडिंग चीज़ो पर रील्स बनायें
सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स को फॉलो करना बहुत जरुरी है, अगर आप ट्रेंडिंग चीज़ो पर अपनी वीडियोस बनाते है तो आपकी रील्स वायरल होने के चान्सेस भी रहते है।
इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग टॉपिक्स ढूंढे के लिए सर्च सेक्शन में जाये, यहाँ आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स लिखे मिलेंगे जो अभी इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे है साथ ही आप कोई टॉपिक लिख कर भी ढूंढ सकते है।
इसके अलावा आप ट्विटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स देख सकते है, न्यूज़ वेबसाइट पर देख सकते है या अपनी niche के किसी बड़े इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को भी फॉलो कर सकते है।
जब भी आप किसी पॉपुलर टॉपिक पर रील्स बनाते है तो जल्दी लोगो की नजर में आता है और उसे शेयर और लाइक्स मिलने लगते है जिससे ज्यादा व्यूज आते है इंस्टाग्राम पर।
6. सही टाइम पर कंटेंट पब्लिश करें
इंस्टाग्राम पर जब कोई कंटेंट पब्लिश करते है तो वो कैसा परफॉर्म करेगा यानी उस पर कितने व्यूज आएंगे ये इस बात पर भी निर्भर करता है की आपने किस टाइम पर कंटेंट पब्लिश किया है।
इंस्टाग्राम पर ज्यादा व्यूज पाने के लिए सही टाइम कंटेंट पब्लिश करना बहुत जरुरी है। Later ने 35 मिलियन इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर रिसर्च करके सही टाइमिंग का पता लगाया है जिसे आप इस इमेज में देख सकते है।
आप जब भी इंस्टाग्राम पर कंटेंट पब्लिश करे तो कोशिश करे की सही टाइमिंग पर ही पब्लिश करे। वैसे जरुरी नहीं की इमेज में बताई गई टाइमिंग बिलकुल सही तो इसलिए आपको खुद की भी रिसर्च करनी है।
7. कोलैबोरेशन करें
इंस्टाग्राम पर दूसरे क्रिएटर्स के साथ कोलैबोरेशन करना बहुत आसान है इसलिए आपको जरुरी नहीं की किसी के साथ रील्स बनाये या उसको कांटेक्ट भी करने की जरुरत नहीं है।
आपको अपनी पोस्ट बनानी है रील्स या सिंपल पोस्ट जो भी आप चाहे, उसके बाद उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करें अभी पब्लिश नहीं करना है।
अपलोड करने के बाद Tags पर क्लिक करें यहाँ आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे Add Tag और Invite Collaborator आपको invite पर क्लिक करना है।
अब बस जिसके साथ कोलैबोरेशन करना है उसका username लिख कर सर्च करें और अकाउंट सेलेक्ट करले और पोस्ट पब्लिश करदे।
अब इस पोस्ट की रिक्वेस्ट जाएगी और अगर वो आपकी पोस्ट को अप्रूव कर देते है तो आपकी पोस्ट उनके अकाउंट पर भी शो होगी जिससे आपके इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा व्यूज आएंगे।
8. पॉपुलर सांग्स का इस्तेमाल
क्या आपने कभी इंस्टाग्राम पर कोई रील सिर्फ उसके अच्छे सांग की वजह से बार-बार देखी है? अगर हां तो क्यों ना इस instagram par views kaise badhaye की तकनीक का इस्तेमाल आप अपनी रील्स में भी करे।
जब आप अच्छे-अच्छे और पॉपुलर सांग्स या टून्स को अपनी इंस्टाग्राम वीडियोस में ऐड करते है तो लोग आपकी रील्स को ज्यादा देखते है।
ऐसे पॉपुलर सांग्स ढूंढने के लिए आपको इंस्टाग्राम के Reels Feed में जाना है और देखना है की पॉपुलर रील्स किस सांग को अपनी वीडियो में ऐड कर रहे है।
इसके अलावा आप इंटरनेट पर भी ढूंढ सकते है की कोनसा सांग अभी वायरल हो रहा है, या पॉपुलर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की ऑडियो को रील्स में ऐड कर रहे है।
अच्छी बात ये है की रील्स में सांग ऐड करने का फीचर मिलता है और कॉपीराइट भी नहीं आता। अगर आपको नहीं पता की कैसे सांग्स रील्स में ऐड करते है तो इस पोस्ट को पढ़े- Instagram par Video kaise banate hai
9. अच्छी कैप्शन लिखें
इंस्टाग्राम पर कैप्शंस एक बहुत जरुरी चीज़ है, एक अच्छी कैप्शन आपकी इंस्टाग्राम Story या वीडियो को वायरल भी कर सकती है।
कैप्शन ऐसी लिखें जो catchy हो और उससे आपके कंटेंट की जानकारी भी मिले। आप अपनी कैप्शन में कीवर्ड्स भी ऐड कर सकते है क्युकी इंस्टाग्राम कीवर्ड्स भी इस्तेमाल करना है सर्च करने में।
आपने देखा भी होगा की बड़े-बड़े इन्फ्लुएंसर्स और सेलेब्रिटीज़ कोई भी पोस्ट बिना कैप्शन के पब्लिश नहीं करते है क्युकी एक अच्छी कैप्शन आपकी पोस्ट को ज्यादा रीच दिला सकती है जिससे इंस्टाग्राम व्यूज बढ़ते है।
इसके अलावा कैप्शन लिखना इंस्टाग्राम एल्गोरिदम में भी मदद करता है जिससे आपका कंटेंट ज्यादा लोगो को दिखता है और व्यूज ज्यादा आते है।
10. कंटेंट में इंगेजमेंट बढ़ाये
किसी भी सोशल मीडिया पर आपके कंटेंट की रीच तभी ज्यादा बढ़ती है जब उस पर ज्यादा इंगेजमेंट हो यानी ज्यादा लाइक्स और कमैंट्स आये।
आपको इस तरह का कंटेंट बनाना है की लोग आपकी पोस्ट में एंगेज हो। जब भी इंस्टाग्राम पर आपकी पोस्ट कोई कमेंट या लाइक करता है तो ये इंस्टाग्राम को सिग्नल करता है की पोस्ट लोगो को अच्छी लग रही है।
जब भी ऐसा होता है तो इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट को और ज्यादा users को दिखाती है जिससे आपके व्यूज बढ़ने लगते है। वैसे तो बहुत से तरीके है इंगेजमेंट्स बढ़ाने के जैसे ओपिनियन पूछना या सेवक पूछना।
आपने इंस्टाग्राम पर रिडल्स, Puzzels की पोस्ट तो देखि ही होगी और ये भी देखा होगा की उनपर कितने ज्यादा कमैंट्स होते है। जब कमैंट्स ज्यादा होंगे तो व्यूज भी ज्यादा आएंगे।
11. वीडियो का वाचटाइम बढ़ाये
इंस्टाग्राम आपके कंटेंट की हर चीज़ रिकॉर्ड करता है और उसी को analyse करके आपकी पोस्ट को प्रमोट करता है जैसे उस पर लाइक्स कितने आ रहे है या शेयर कितना हो रहा है कंटेंट।
लेकिन अगर आप रील्स या वीडियोस पब्लिश करते है तो ये बहुत जरुरी है की आपकी रील्स कितनी देर तक कोई यूजर देख रहा है।
अगर कोई यूजर आपकी वीडियो को शुरू की 3 sec में ही बंद या नेक्स्ट कर देता है तो आपकी रील्स ज्यादा प्रमोट नहीं होती जिससे व्यूज कम होने लगते है।
इसलिए आपको ऐसी वीडियोस बनानी है जिसे लोग पूरा देखे, कुछ तरीके है जो आप अपना सकते है अपनी इंस्टाग्राम वीडियो का watchtime बढ़ाने के लिए-
1. डियोस में लिख सकते है की “Ending जरूर देखे” या “Last के जो हुआ आपको यकीन नहीं होगा” जैसे phrases का इस्तेमाल कर सकते है।
2. सस्पेंस बनाने की कोशिश करे वीडियोस में।
3. वीडियो को ज्यादा एंटरटेनिंग बनाये।
12. टैग्स का सही इस्तेमाल करें
अपने इंस्टाग्राम कंटेंट में टैग्स ऐड करने से आपका कंटेंट ज्यादा एकाउंट्स की फीड में शो होता होता है जिससे ज्यादा लोगो को आपका कंटेंट दीखता है।
टैग्स ऐड करते वक़्त ध्यान रखे की सिर्फ रिलेवेंट अकाउंट को ही टैग करें या अपने फ्रेंड्स को ऐड करें। टैग्स ऐड करने के लिए जब पोस्ट अपलोड करते है तो नीचे ऐड टैग का ऑप्शन आता है।
आप अपने फ्रेंड्स को आपके कंटेंट को टैग करने के लिए भी बोल सकते है। आपको कोशिश करनी है की आपका कंटेंट ज्यादा रीच पा सके क्युकी उसी से व्यूज बढ़ते है इंस्टाग्राम पर।
13. अपने इंस्टग्राम नाम को ऑप्टिमाइज़ करें
इंस्टाग्राम पर करोडो एकाउंट्स है जिस वजह से कभी-कभी एकाउंट्स को सर्च करना इतना आसान नहीं होता। अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का username या नाम ऑप्टिमाइज़ नहीं है तो कोई आपके अकाउंट को फंड कैसे करेगा।
अबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल को अच्छे से सेट करना है जिसमे एक अच्छी प्रोफाइल फोटो, बायो और एक यूनिक और आसान username सेट करना है जिससे आपको आसानी से सर्च किया जा सके।
कई बार ऐसा होता है की आपको कंटेंट लोगो को अच्छा लगता है और दोबारा वो आपके अकाउंट को ढूंढने की कोशिश करते है लेकिन प्रोफाइल सही से ऑप्टिमाइज़ नहीं होने से ढूंढ ही नहीं पाते।
14. हमेशा अवेयर रहें
सोशल मीडिया पर सफल होने के लिए आपका अवेयर यानि जागरूक होना जरुरी है। आपको लेटेस्ट ट्रेड की खबर और अपने कॉम्पिटिटर्स पर नजर रखनी है।
अगर आप अवेयर नहीं रहेंगे और वो कंटेंट नहीं पब्लिश करोगे जो उस टाइम पे ट्रेंड हो रहा है या वो रील्स नहीं बनाओगे जो इंस्टाग्राम Reels में जो लोग देखना चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम पर views नहीं आएंगे।
आपने देखा होगा की कोई-कोई रील्स कुछ ही देर में कभी-कभी लाखो व्यूज पा लेती है या वायरल भी हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्युकी वो ट्रेंड को फॉलो करते है।
15. किसी का कंटेंट कॉपी ना करें
नए क्रिएटर्स इंस्टाग्राम पर ये गलती करते है की वो पॉपुलर क्रिएटर्स की रील्स या कंटेंट को डाउनलोड करके अपलोड कर देते है और सोचते है की उनको भी views मिलेंगे।
लेकिन होता इसका बिलकुल उलट है, कॉपी करने से इंस्टाग्राम आपको Copied Content वाली Catagroy में डाल देगा और आपको views नहीं आएंगे।
आप किसी की वीडियोस डाउनलोड ना करे बल्कि उनसे Ideas लेकर उस तरह का या उससे अच्छा कंटेंट अपनी इंस्टाग्राम रील्स में डाले।
16. हैशटैग्स इस्तेमाल करें
हैशटैग्स इंस्टाग्राम पर एक ऐसा तरीका है जिसे अगर आप अच्छे से कर लेते है तो आपको फिर और कुछ ज्यादा करना नहीं होता। बस सही से रिलेवेंट और पॉपुलर हैशटैग्स पोस्ट में ऐड करें और व्यूज बढ़ाये।
वैसे ये इतना आसान भी नहीं है क्युकी आपको सबसे पहले तो ऐसे हैशटैग्स ढूंढने है जो ट्रेंडिंग है और आपकी पोस्ट से रिलेवेंट भी है।
हैशटैग्स पोस्ट में ऐड करने से आपकी पोस्ट उन लोगो तक पहुँचती है जो उस हैशटैग्स की पोस्ट को देखते है जिससे आपको व्यूज आने लगते है। इस लिस्ट में आप ऐसे कुछ पॉपुलर हैशटैग्स देख सकते है-
#interiordesign | #love |
#design | #fashion |
#instagood | #inspiration |
#art | #style |
#realestate | #homedecor |
#travel | #smallbusiness |
#foodie | #wellness |
#shoplocal | #selfcare |
#photography | #health |
#food | #home |
#motivation | #beauty |
ये सिर्फ कुछ आइडियाज है, आपको खुद से भी रिसर्च करनी है जैसे इंस्टाग्राम पर अपने कॉम्पिटिटर्स को देखे या Search सेक्शन में जा कर हैशटैग्स ढूंढे।
तो ये 16 तरीके है जिन्हे आपको ठीक से समझ कर अपने इंस्टाग्राम में अप्लाई करना है। अगर आप सोचते है की बड़े बड़े इन्फ्लुएंसर्स कुछ अलग करते है तो ऐसा नहीं है।
सब इन्ही तरीको को इस्तेमाल करने मिलियंस में व्यूज लाते है बस बात है मेहनत और Consistancy बनाये रखने की। अगर आप ऐसा कर लगे तो आपके भी इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ने लगेंगे।
इंस्टाग्राम पर व्यूज नहीं आ रहे तो क्या करें
बहुत दिनों से इंस्टाग्राम रील्स पर काम कर रहे है लेकिन व्यूज नहीं आ रहे है? अगर आप भी इस समस्या से परेशां है तो कुछ चीज़े है जिन्हे आपको देखना चाहिए।
1. कही आप Out-dated कंटेंट तो नहीं डालते।
2. आपके फॉलोअर्स रियल है या नहीं।
3. वीडियो ज्यादा लम्बी तो नहीं।
4. आपकी रील्स यूजर को वैल्यू देती है की नहीं।
5. आप रेगुलर काम करते है की नहीं।
6. किसी की कॉपी की हुई वीडियोस तो पब्लिश नहीं करते।
7. पुराने और expire हो चुके हैशटैग्स तो इस्तेमाल नहीं करते।
8. कुछ इंस्ट्रस्टिंग या नया अपनी रील्स में शमिल नहीं कर रहे।
9. कंटेंट डालने में दूसरे क्रिएटर्स से पीछे तो नहीं रह जाते।
10. अपने फोल्लोवेर्स की पसंद से अलग तो रील्स नहीं बनाते।
11. रील्स या प्रोफाइल प्राइवेट तो नहीं की हुई।
ये कुछ बाते है जिन्हे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए अगर आपकी भी रील्स पर व्यूज नहीं आते या आने काम हो रहे है। ये छोटी छोटी बाते ही इंस्टाग्राम पर views पाने में काम करती है।
Instagram Par Views Badhane Wala App List
आर्गेनिक तरीको से अपने इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने में थोड़ा समय लगता है लेकिन जब व्यूज आने लगते है तो फिर वो रियल होते है और आपको उनका फ़ायदा मिलता है।
बात करे instagram par views kaise badhaye की तो बहुत सी ऐसी एप्प्स और वेब्सीटेस है जो आपको व्यूज बढ़ने में मदद करती है, ऐसी ही एप्प्स की लिस्ट आप यहाँ देख सकते है।
व्यूज बढ़ाने के लिए ज्यादा फोल्लोवेर्स होना भी फायदेमंद होता है इसलिए कोशिश करे की आप अपने फोल्लोवेर्स भी बढ़ाये जिसमे आप instagram par follower badhane wala app की मदद ले सकते है।
1. instafollowers.co
2. igtools.net
3. insfollowup.com
4. sifresiz.instahile.co
5. likezoid.com
6. takipcizen.com
7. theappviews.com
8. instagram.autofree.in
ये सभी sites और एप्प्स है जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते है इनकी website पर जा कर। अपने इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने वाला एप्प के लिए आप इनमे किसी भी एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
ऐप से इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाये
इंस्टाग्राम रील्स पर ऐप के जरिये व्यूज बढ़ने के लिए आपको takipcizen.com वेबसाइट पर जाना है और एप्प को डाउनलोड कर लेना है।
इसके बाद अपने इंस्टाग्राम id को लॉगिन करे और views के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको जिस भी इंस्टाग्राम रील पर व्यूज बढ़ाने है उसका url सर्च बार में पेस्ट कर देना है।
चलिए इमेजेज के साथ step-by-step समझते है की एप्प्स से instagram par views kaise badhaye जाते है।
Step1- गूगल में जाये और takipcizen.com वेबसाइट को ओपन करले।
Step2- यहाँ पर आपको Login with Instagram का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।
Step3- अब जिस भी इंस्टाग्राम id पर views बढ़ाने है उसे login करे।
Step4- Login करने के बाद आपको इस एप्प के सभी features जैसे लाइक्स, फोल्लोवेर्स के ऑप्शन मिलेंगे आपको Views पर क्लिक करना है।
Step5- अब अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ओपन करे और उस वीडियो को ओपन करे जिस पर व्यूज बढ़ाने है।
Step6- वीडियो प्ले होने पर 3 dots पर क्लिक करके ऑप्शन में से वीडियो का Url copy करले।
Step7- अब Copied video Url को फिर से वेबसाइट पर आ कर पेस्ट कर देना है।
Step8- वेबसाइट पर नीचे से जितने views बढ़ाने है वो लिखे और Submit पर क्लिक कर दे।
कुछ देर बाद आप अपनी प्रोफाइल को ओपन करे और रिफ्रेश करे, आप देखेंगे की जितने व्यूज आपने चुने थे instagram reels views kaise badhaye app के लिए वो अब वीडियो पर आने लगे है।
काम पूरा होने पर आपको अपनी id Logout कर देनी है, आप दोबारा से दूसरी वीडियोस पर भी इस एप्प का इस्तेमाल instagram par views kaise badhaye के लिए कर सकते है।
Note- ये पोस्ट आपको जानकारी देने के लिए लिखी गई है, हम किसी भी एप्प को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहते। ऐसी किसी भी एप्प में अपनी id डालने से पहले उसके बारे अच्छे से जानकारी प्राप्त करले क्युकी इससे आपकी id hack भी हो सकती है।
Final words On instagram Reels par views kaise badhaye
इंस्टाग्राम पर रील्स को प्रमोट करना कोई एक दिन का काम नहीं है आपको निरंतर इसपर काम करना होगा तभी आप दूसरे लोगो से आगे निकल पाओगे।
हमने वो सभी तरीके जो instagram reels par views kaise badhaye में आप इस्तेमाल कर सकते है detail में आपको बताये है।
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे, अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमैंट्स में लिख सकते है।
FAQ
इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं?
1. Regular Reels पब्लिश करे।
2. Latest चीज़ो पर कंटेंट बनाये।
3. अपने फॉलोअर्स के मूड को पहचाने।
4. वीडियो में इनफार्मेशन और वैल्यू देने की कोशिश करे।
5. सही समय पर कंटेंट पब्लिश करे।
इंस्टाग्राम पर Reels पर व्यूज को नहीं दिख रहे?
इंस्टाग्राम Reels पर views बढ़ाने वाली एप्प्स कौनसी है?
1. instafollowers.co
2. igtools.net
3. insfollowup.com
4. sifresiz.instahile.co
5. likezoid.com
6. takipcizen.com
7. theappviews.com
8. instagram.autofree.in
rishabhsaxena352@gmail.com
Follow
My Instagram I’d official__bunty___0021 follow me follow kro
sahillllll12346
rishabhsax
Video viral karo mera
अपनी वीडियो वायरल करने के लिए आपको ऐसे topic पर वीडियो बनानी होगी जो trend में हो साथ ही लोग उसे देखना चाहते हो। अगर लोगो को आपका कंटेंट अच्छा लगता है और वो ट्रेंडिंग टॉपिक पर है तब बहुत चान्सेस है की आपकी वीडियो वायरल हो जाये। हमारे ब्लॉग पर आने के लिए शुक्रिया।
Nice
10000000
Instagram view
sahooayushman389@gmail.com
Mere Instagram per views nahi badh Raha hai meri Instagram per likes badhao bhai aur views
199976
vivekku5959s@gmail.com
My videos viral
My reels plz vairal karo
इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स को viral करने के लिए जरुरी है की आप कंटेंट viral चीज़ो जैसे कोई वायरल सांग या कोई वायरल trend पर Reels बनाये साथ ही इस पोस्ट में बताये गए तरीको को फॉलो करे।
Muje aapnei isnta ki reel pe 199k views chaiye
Yes
Muje aapnei insat ki reel
Pa 199k views chaiya
My video viral
Video viral kar do meri 50 ke views pahuncha do please please
Please views badhana Hai
Reel view
@
10k
Sameer official94
ankit singh
Views bhadane hai
I am gayal
I love you music video
I am back
I am bed boy
I am going to riverfront
rakesh_jaat_7k
Instagram par view. Badhane ha
amaanaliqureshi526@gmail.com
Plz my help meri video par views Kam aa rhai hai plz meri vidio par view bad ba do plz 2m plzzzzz
Plz my help plz view give our follwo plz I’d official_adnan.khan007
Plz give me 2000views bolbrbhujiel
Instagram reels par views
views
My video flowers views viral
rpund97@gmail.com narkhed
11000 views
Oder 9348571121 numder par
Paul
Nice
Hi
Attt
Instance gram par
Plz views oder jonno ekhane click korun na ho
Please Karva dijiye please girl 625113
Hello please grow my views