इस पोस्ट में आप जानेगे की Jio caller tune Kaise set kare साथ ही आपको बतायेगे jio caller tune number kya hai और jio phone me caller tune kaise lagaye के सभी तरीके।
जिओ फ़ोन में इंटरनेट और KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम होने की वजह से काफी सारे फीचर्स मिल जाते है। इन्ही में से एक है अपनी पसंद की Caller tune लगाने का।
जिओ फ़ोन में आप अपनी पसंद की कोई भी कॉलर tune जैसे कोई सांग, कोई Audio या फिर अपने नाम की caller tune जिओ सिम में लगा सकते है।
Jio caller tune Kaise set kare
अपने जिओ फ़ोन से JT लिख कर 56789 पर sms करे, अब बॉलीवुड, रीजनल या इंटरनेशनल Catagory में से ब्राउज करके song को ढूंढे।
अगर आपको अपनी पसंद का सांग नहीं मिल रहा तो Song के शुरुवाती 3 words लिख कर रिप्लाई करे। Song मिल जाने पर 1 reply करके इसे अपनी जिओ Caller tune set कर सकते है।
ये सबसे आसान तरीका है जिओ फ़ोन में Caller tune लगाने का, आप sms से ही अपने सांग को ढूंढ सकते है या बॉलीवुड, रीजनल या इंटरनेशनल सांग्स को ब्राउज भी कर सकते है।
Jio Phone me Caller Tune Kaise Lagaye
जिओ फ़ोन में कॉलर tune लगाने के 4 तरीके है, जो आज हम आपको बताने वाले है। सभी तरीके काफी आसान है आप कोई भी तरीका इस्तेमाल कर सकते है।
1. SMS से जिओ में Caller tune लगाए
2. Myjio App से जिओ में Caller tune लगाए
3. JioSaavan से जिओ में Caller tune लगाए
4. “*” button से जिओ में Caller tune लगाए
चलिए आपको एक एक करके सभी तरीके Jio caller tune kaise set kare के बताते है images के साथ ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।
SMS से Jio tune kaise set kare जिओ फ़ोन में
Sms से जिओ फ़ोन में कॉलर tune लगाने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती। आपको बस फ़ोन से SMS करके अपने पसंद के song को चुनना होता है।
Step1- अपने jio फ़ोन में SMS को ओपन करे।
Step2- अपनी पसंद के गाने के शुरू के 3 words लिख कर उन्हें 56789 पर sms करदे। उदहारण के लिए जैसे हमने “pakki yarri” लिख कर sms किया है।
Step3- जिओ सांग को ढूंढ कर Song को tune के लिए दिखायेगा। अगर आपका song नहीं मिला तो दोबारा से song के words लिख कर Msg करे।
Step4- अब इस song को अपनी Jio tune set karne के लिए 1 लिख कर रिप्लाई करदे।
Step5- अब एक आखिरी बार इस song को jio caller tune अपने सभी caller के लिए set करने के लिए Y लिख कर sms reply करे।
Step6- अब आपकी Jio tune set हो गई है, अब जब भी कोई आपको इस नंबर पर कॉल करेगा तो उसे ये गाना सुनाई देगा।
तो इस तरह से आप Jio Caller Tune Kaise Set Kare जान गए है अब अपनी पसंद का कोई song अपनी Jio caller tune में लगा सकते है। लेकिन अगर आपको कोई song याद नहीं आ रहा तो आप गाने ढूंढ भी सकते है।
बस अपनी जिओ फ़ोन से 56789 पर JT लिख कर msg करे, फिर आपके सामने बॉलीवुड, रीजनल और इंटरनेशनल गांव की प्लेलिस्ट आ जाएगी।
जिस भी catagory के गाने आपको देखने है उसे रिप्लाई करे और song मिल जाने पर 1 reply करके उसे SMS के जरिये अपनी jio tune set करदे।
Myjio App से Jio me caller tune kaise lagaye
Myjio app जिओ की ऑफिसियल एप्प है जिसमे आप अपना इंटरनेट बैलेंस, रिचार्ज जैसे सभी चीज़े देख सकते है। अब Myjio app से आप jio कॉलर ट्यून भी लगा सकते है।
Step1- अपने फ़ोन में Myjio एप्प को ओपन करे, अगर नहीं है तो Playstore से डाउनलोड कर सकते है।
Step2- एप्प ओपन होने पर JioTunes के option पर क्लिक करे।
Step3- अब यहाँ आपको jiotune के लिए हर तरह के songs मिल जायेगे आप चाहे तो किसी song को सर्च भी कर सकते है।
Step4- जो भी गाना Jio caller tune Kaise set kare के लिए पसंद आये उस पर क्लिक करदे। गाने के सामने Set as jio Tune पर क्लिक करे।
Step5- अब एक confirm करने के लिए Pop-Up आएगा उसमे भी Set as JioTune पर क्लिक करदे।
इस तरह से आपकी जिओ कॉलर Tune Myjio एप्प के जरिये सेट हो जायेगी। आप जितनी बार चाहे यहाँ से अपनी कॉलर tune को बदल भी सकते है।
जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें
JioSaavan जिओ का ही म्यूजिक प्लेटफार्म है जिस पर आपको millions songs मिल जायेगे जिन्हे आप अपनी jio caller tune पर set कर सकते है।
इसके लिए आपको कोई jioSaavn का प्लान परचेस नहीं करना होता है। आप इस एप्प को प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते है या फिर Myjio एप्प से भी JioSaavn इस्तेमाल कर सकते है।
Jio mein caller tune lagane wala app
Step1- अपने फ़ोन में JioSaavn एप्प को ओपन करे।
Step2- अब अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन या Sign Up कर ले।
Step3- अब अपनी पसंद का गाना ढूंढे और उसे प्ले करे।
Step4- गाने के side में 3 Dots पर क्लिक करे।
Step5- यहाँ पर आपको Set jio tune का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने से आपकी जिओ caller tune पर ये गाना set हो जायेगा।
Step6- आपको Jio phone me caller tune kaise lagaye के बाद caller tune set होने का msg भी आ जायेगा।
अगर आपको JioSaavn एप्प नहीं डाउनलोड करनी तो आप Myjio app से भी JioSaavn को ओपन करके अपनी jio tune set कर सकते है।
इन तरीको से आप अपनी पसंद के गाने को ढूंढ कर अपनी Jio caller tune लगा सकते हो। ये सभी तरीके बहुत आसान है और जिओ फ़ोन या किसी भी दूसरे फ़ोन में भी काम करते है।
फ़ोन में * Button दबा कर Jio कॉलर ट्यून लगाए
किसी को कॉल करते टाइम अक्सर caller tune पर कोई गाना या Audio तो आपने सुना ही होगा। कभी-कभी हमें वो गाना इतना पसंद आता है की हम भी उसे अपनी कॉलर tune लगाना चाहते है।
अगर आपको किसी की कॉलर tune कॉपी करनी है तो आप उस इंसान को कॉल करे और जब caller tune प्ले हो रही हो तब आपको अपने फ़ोन में * button दबा देना है।
बटन प्रेस करते ही आपको tune confirmation के लिए एक Msg आएगा जिसे आपको Y लिख कर रिप्लाई कर देना है।
इस तरह से Caller tune कॉपी हो जाएगी और आप की jio caller tune वही song set हो जायेगा जिसे आपने * button दबा कर copy किया है।
Jio Caller Tune Number kya hai
जिओ फ़ोन में या जिओ Sim में Caller tune set करने के लिए 56789(toll-free) नंबर पर JT लिख कर SMS करे। इसके बाद आप अपनी पसंद का कोई भी गाना अपनी Caller tune के लिए चुन सकते है।
आप चाहे तो Song के शुरू के 3 वर्ड्स SMS में लिख कर भी 56789 पर Sms कर सकते है। जिओ आपके सांग को ढूंढ कर उसे आपकी caller tune set कर देगा।
Jio caller tune के charges क्या है
जिओ सिम में Caller tune बिलकुल फ्री है। अगर आपके पास जिओ का सिम है तो आप उस पर caller tune बिलकुल फ्री में लगा सकते है साथ ही उसे जितनी बार चाहे बदल भी सकते है।
Final words on Jio caller tune kaise set kare
जिओ फ़ोन में या जिओ सिम में आप कॉलर tune को बताये गए 4 तरीको से लगा सकते है। अभी कॉलर tune का कोई चार्ज जिओ सिम में नहीं लगता है।
आप जितनी बार चाहे उतनी बार कोई भी song अपनी Jio caller tune पर set कर सकते है। और जब चाहे deactivate भी कर सकते है।
जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करे और अपने किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमैंट्स में लिख सकते है।
Seriously your Blog is too good. Thank You so Much