इस पोस्ट में आप जानेगे की Jio Ka Data Kaise Check Kare के तरीको के बारे में। जिओ के आने के बाद से इंटरनेट इतना सस्ता हो गया था की डाटा बैलेंस देखने की जरुरत ही नहीं पड़ती थी।
जिओ में जहां पहले अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता था वही अब सिर्फ हर दिन 1GB या 2gb वाले प्लान्स ही आपको देखने को मिलते है।
लेकिन अब एक बार फिर से इंटरनेट डाटा महंगा होने लगा है जिसके कारण अब फिर से फ़ोन के डाटा बैलेंस पर नजर रखना जरुरी हो गया है।
बाकी सिम कार्ड की तरह जिओ सिम में इंटरनेट डाटा बैलेंस और दूसरी सिम की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसान है।
Jio ka Data Balance Kaise Check Kare
अपने जिओ सिम का डाटा बैलेंस और बाकी जानकारी पता करने के लिए अपने फ़ोन से 1299 पर कॉल करे। ये कॉल अपने आप कट जाएगी और आपको Data Balance और बाकी जानकारी का एक SMS आएगा। कॉल के अलावा आप Myjio एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके भी सिम का डाटा बैलेंस देख सकते है।
इसके अलावा आप 199 पर BAL लिख कर SMS भेज कर भी अपने जिओ सिम के Talktime, वैलिडिटी, प्लान्स और इंटरनेट डाटा की जानकारी देख सकते है।
जिओ सिम का डाटा बैलेंस चेक करने के तरीके
आप 3 तरीको से किसी भी फ़ोन में जिसमे जिओ का सिम है उसका डाटा बैलेंस चेक कर सकते है। एक-एक करके चलिए जानते है इन तीनो तरीको को।
1. कॉल करे 1299 पर
2. Myjio App डाउनलोड करे
3. Bal लिख कर 199 पर SMS करे
अभी जिओ सिम में कोई USSD कोड नहीं आये है। अगर आपके जिओ सिम में कोई प्लान नहीं है या रिचार्ज ही है तब भी आप कॉल करके सिम के प्लान्स और डाटा बैलेंस की जानकारी ले सकते है।
1. कॉल करके जाने जिओ का डाटा बैलेंस
इस तरीके में जरुरी नहीं की आपके पास कोई स्मार्टफोन हो, आप किसी भी फ़ोन से जिसमे जिओ का सिम हो उस पर 1299 डायल करे।
चाहे आपके फ़ोन में रिचार्ज ना भी हो तब भी कॉल हो जाएगी। इस नंबर पर कॉल करने के बाद कॉल कुछ देर में अपने आप कट जाएगी और आपको एक SMS मिलेगा।
इस SMS में आपको अपने जिओ सिम की सभी डिटेल्स मिल जाएगी जैसे कितना डाटा बैलेंस बचा है, आपके जिओ सिम में कितना रिचार्ज बैलेंस है और वैलिडिटी किस डेट तक जैसी जानकरी देख सकते है।
2. MyJio एप्प से जाने डाटा बैलेंस
जिओ में एक बहुत ही अच्छा फीचर है Myjio App का, इस एप्प से आप अपने जिओ सिम की पूरी डिटेल्स पता कर सकते है।
Myjio एप्प से आप सर Data बैलेंस या वैलिडिटी ही नहीं बल्कि कॉल डिटेल्स निकालना या कितनी देर कॉल की गई है, मोबाइल रिचार्ज जैसे बहुत सारे काम कर सकते है।
चलिए जानते है कैसे आप myjio app को डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते है। ये App इंटरनेट से चलती है इसलिए आपके Jio sim में इंटरनेट होना चाहिए।
Step1- प्लेस्टोरे से MyJio App को डाउनलोड करे।
Step2- App इनस्टॉल होने के बाद अपने फ़ोन में MyJio App को ओपन करे।
Step3- App ओपन होने के बाद आपको Mobile के सेक्शन में जाना है, यहाँ आपको आपका Data balance दिख जायेगा।
इस तरह से आप MyJio App से अपने जिओ सिम का डाटा बैलेंस देख सकते है। इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए जरुरी नहीं की आपके जिओ सिम में कोई एक्टिव प्लान हो।
3. SMS से पता करे जिओ का डाटा बैलेंस
आप SMS से अपने जिओ का डाटा बैलेंस देख सकते है लेकिन उसके लिए आपके जिओ सिम में एक्टिव प्लान होना चाहिए। ये SMS फ्री होता है इसलिए जरुरी नहीं की आपके सिम में बैलेंस हो।
आपको अपने जिओ सिम से BAL लिख कर 199 भेज देना है। कुछ डियर बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमे आपके सिम का बैलेंस, वैलिडिटी और बाकी जानकरी होगी।
आप चाहे तो 199 पर कॉल करके भी कस्टमर केयर से ये जानकारी ले सकते है लेकिन कस्टमर केयर से पता करने में बहुत टाइम लग सकता है। अपने जिओ सिम के डाटा की डिटेल्स पता करे Call SMS या APP से। जाने तरीके Jio Ka Data Kaise Check Kare के सिर्फ 2 sec में।
Final words On Jio Ka Data Kaise Check Kare
इन तीन तरीको से आप अपने जिओ सिम की डिटेल्स पता कर सकते है। इनमे सबसे अच्छा और फ़ास्ट तरीका myjio एप्प ही है।
अगर आपके पास जिओ का फ़ोन है तो उसमे भी आपको ये एप्प पहले से installed मिलती है वही एंड्राइड में आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे, किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमे कमैंट्स में लिख सकते है या ईमेल कर सकते है।