इस पोस्ट में आप जानेगे Jio Phone Me Facebook Kaise Delete Kare जिससे आप आसानी से अपने जिओ फ़ोन से ही फेसबुक अकाउंट को डिलीट या बंद कर पाएंगे।
अगर आपकी एक से ज्यादा facebook id बन गई है या किसी और वजह से Facebook से दूर जाना चाहते है तो आप इस इस पोस्ट में बताये गए तरीके से अपनी id बंद कर सकते है।
डिलीट करने के बाद अगर नयी Id बनानी है या आपकी अभी तक facebook id नहीं बनी है तो jio phone me facebook id kaise banaye इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
इंटरनेट के इस दौर में टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना आजकल बहुत जरुरी हो गया है, लेकिन कभी-कभी ये टेक्नोलॉजी मुसीबत भी खड़ी कर देते है।
जैसे अकाउंट हैक हो जाना या आपकी जानकारी चोरी हो जाना। ऐसे में आपको अपनी सिर्फ एक ही main id रखनी चाहिए facebook की जिससे उसे मैनेज करना आसान हो।
Jio Phone Me Facebook Kaise Delete Kare
अब जो तरीका हम आपको बताने वाले है ये तरीका सिर्फ जिओ फ़ोन वालो के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी डिवाइस में काम करता है।
आप इन स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी डिवाइस जैसे स्मार्टफोन या लैपटॉप आदि से अपनी Facebook ID को डिलीट कर पाएंगे।
Step2- राइट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
Step3- यहाँ से Settings & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step4- या से कुछ और ऑप्शंस ड्रॉप डाउन होंगे इनमे से अब Settings में जाये।
Step5- Settings के अंदर Account Ownership and control पर क्लिक करे।
ये भी पढ़े:
- Jio phone me number block kaise kare सबसे आसान तरीका
- jio phone me video download kaise kare 2020- 3 आसान तरीके
Step6- अब आपके सामने 3 options होंगे।
- Memorialization settings- ये एक तरह से आपकी वसीयत की तरह काम करता है जिसमे आपके बाद आपकी facebook id कोण इस्तेमाल कर पायेगा ये चुनना होता है।
- Deactivation and Deletation- इसके अंदर आपको 2 विकल्प मिलेंगे या तो आप अपनी fb id को कुछ टाइम के लिए deactivate कर सकते है या हमेशा के लिए डिलीट करे सकते है।
- Managing your information- इसमें आप अपने facebook data को डाउनलोड करके safe रख पाएंगे।
क्युकी हमें अपनी Jio phone me facebook account delete karna है इसलिए हम 2 विकल्प में जायेगे।
Step7- Deactivation and Deletation के ऑप्शन में हमेशा के लिए फेसबुक करने के लिए Delete account को सेलेक्ट करके continue to account deactivation पर क्लिक करदे।
Step8- अब facebook आपको एक आखिरी मौका देता है कि आप चाहे तो अपनी id deactivate करके facebook messenger को इस्तेमाल कर सकते है या डिलीट confirm करने से पहले अपना डाटा डाउनलोड कर सकते है। सब हो जाने पर delete account पर क्लिक करदे
धयान दे:आप चाहे तो डिलीट करने से पहले अपनी सभी जानकारी डाउनलोड कर सकते है। एक बार डिलीट करने के बाद आप अपनी id को दोबारा हासिल नहीं कर पाएंगे।
Step9- Confirm करने के लिए अपना facebook password डालना होगा। अपना password भर कर continue पर क्लिक करे।
Step10- आखिरी बार Confirm करके Delete account पर क्लिक करदे।
Step11- ये लास्ट step है id डिलीट करने का Delete account पर क्लिक करते ही आपकी id डिलीट हो जाएगी। लेकिन अभी आपको 30 दिन का टाइम मिलेगा जिसमे अगर आप चाहे तो 30 दिन के अंदर login करके id delete होने के process को रोक सकते है।
जिओ फ़ोन में फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले ये चीज़े धयान रखे
अगर आप किसी वजह से अपने Jio Phone में Facebook कैसे बंद करें जानना चाहते है तो वो आप आसानी से ऊपर बताये गए तरीके से कर सकते है।
लेकिन अगर सिर्फ कुछ समय के लिए फेसबुक से दूर होना चाहते है तो इसके लिए भी फेसबुक में एक id deactivate करने का option आपको मिलता है।
पर अगर आप हमेशा के लिए अपनी Jio Phone में facebook account Delete करना चाहते है तो धयान रहे की एक बार डिलीट कर देने पर आप दोबारा उस id activate नहीं कर पाएंगे।
Facebook id को permantly डिलीट करने से पहले आपको अपना data डाउनलोड कर लेना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर आप उस डाटा को access कर सके।
Final Words On Jio Phone Me Facebook Kaise Delete Kare
उम्मीद है आपको जिओ फ़ोन में जैसे jio phone me facebook account kaise delete kare या जियो फोन में फेसबुक कैसे डिलीट करें से जुडी सभी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी।
अगर अभी भी आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है तो हमें कमेंट में लिखे। इस पोस्ट को शेयर करना न भूले और अपने सुझाव या सवाल के लिए हमें ईमेल से या कमेंट से संपर्क करे।
5 thoughts on “Jio Phone में Facebook Delete या बंद कैसे करें। Jio Phone Me Facebook Kaise Delete kare”