Table of Contents
अपने बेहतरीन फीचर्स और काम दाम की वजह से जिओ का कीपैड वाला फ़ोन मार्किट में काफी फेमस है। अगर आपके पास भी जिओ का फ़ोन है तो ये पोस्ट आपके लिए है। आज हम आपको बतायेगे jio phone me number block kaise kare या jio phone me number blacklist me kaise dale.
कॉल ब्लॉक का फीचर आपके काफी काम आ सकता है इसलिए आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो हमारी पोस्ट कॉल बारिंग के ऊपर जरूर पड़नी चाहिए। चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते है।
Call block या blacklist करना क्या होता है।
कॉल ब्लॉक का मतलब है किसी नंबर की कॉल्स को बंद करना। जब आप किसी मोबाइल नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल देते है तो आपको उस नंबर से कॉल आनी बंद हो जाएगी।
हालांकि आपको उस कॉल की जानकारी मिलेगी। जब भी blacklist नंबर से आपको कॉल आएगी तो वो कॉल अपने आप ही कट हो जाएगी कुकी आपने वो नंबर ब्लॉक किया हुआ है। और जिसने आपको कॉल की है उसको आपका कॉल बिजी मिलेगा हमेशा। जब तक आप दोबारा से उस नंबर को अनब्लॉक नहीं करते।
ये भी पढ़े:
- Udemy का कोई भी कोर्स फ्री मे डाउनलोड करे
- 3 सबसे आसान तरीके Gadi number se malik ka naam online पता करने के।
- Netflix Disney hotstart & prime videos all free
- Kisi bhi sim का Number कैसे निकाले
- facebook par stylish comment kaise kare
- Google pe search history kaise delete kare
Jio phone में Jio chat से नंबर ब्लॉक करे:
Step1– जिओ फ़ोन में मेनू में जाये और जिओ चैट ओपन करे।
Step2– जिओ चैट ओपन होने के बाद ओप्तिओंस पर क्लिक करे।
Step3– options के अंदर सेटिंग को खोले।
Step4– सेटिंग्स के अंदर security & privecy के ऑप्शन को खोले।
Step5– security & privecy > Blocked Contacts यहाँ पर आपको सभी blacklist किये हुए मोबाइल नंबर्स देखने को मिलेंगे।
Step6– left side में ऐड के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step7– Add पर क्लिक करने के बाद आपके सभी कॉन्टेक्ट्स शो होंगे यहाँ से आपको जिस भी नंबर को ब्लॉक करना है या blacklist करना है उस पर टिक कर दीजिये। टिक करते ही वो नंबर ब्लॉक हो जायेगा।
तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी नंबर को ब्लॉक या blacklist कर सकते है। ब्लॉक करते ही आपको उस नंबर से कॉल आनी बंद हो जाएगी।
Call unblock कैसे करे जिओ फ़ोन में:
कई बार गलती हम किसी नंबर को ब्लॉक कर देते है। और हमें पता भी नई होता की नंबर ब्लॉक किया हुआ है। इसलिए हमें अपनी कॉल ब्लॉक details चेक करते रहना चाहिए। नंबर अनब्लॉक करने के लिए शामे स्टेप्स को दोहराये।
jio chat<options<settings<Security & privecy
यहाँ पर आपको सभी block किये हुए नंबर शो होंगे। उन्हें अनब्लॉक करने के लिए right side में अनब्लॉक पर क्लिक करे। इस तरह से आप आसानी से ब्लॉकलिस्ट में डाले हुए नंबर को ब्लैकलिस्ट से डिलीट क्र सकते है।
Call block और Call barring में अंतर:
जहा कॉल ब्लॉक से आप individual नंबर्स को ब्लॉक करते है। वही दूसरी और call barring में आप सभी इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल्स को बंद करते है। कॉल बारिंग का फ़ायदा ये है की आप एक साथ सभी कॉल बंद कर सकते है। और कॉल करने वालो को आपका नंबर ऑफ ही दिखेगा।
वही call block में आप 1-1 नंबर को blocklist में ऐड करते है। और कॉल ब्लॉक करने वाले को कई बार पता चल जाता है की आपने उसका नंबर ब्लॉक किया हुआ है।
कॉल ब्लॉक के फायदे:
- किसी भी नंबर की कॉल्स को बंद कर सकते है जब चाहे शुरू कर सकते है।
- आपको हमेशा पता होगा कौन आपको कॉल कर रहा है पर कॉल नहीं आएगी।
- tele marketers की कॉल्स से परेशां नहीं होंगे।
कॉल ब्लॉक की नुकसान:
- जिसका नंबर ब्लॉक किया है उसको हमेशा आपका नंबर बिजी दिखाई देगा।
- कई बार गलती से भी नंबर ब्लैकलिस्ट में ऐड हो जाता है जिससे इम्पोर्टेन्ट कॉल्स नहीं आती।
Final words on Jio phone me number block kaise kare:
उम्मीद है आपको कॉल ब्लॉक से जुडी सभी जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी। धयान से समझने के लिए किर्पिया पोस्ट को पूरा पड़े। जानकारी अछि लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।
अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखे या हमें ईमेल करे।
Pingback: Jio phone me facebook account kaise delete kare आसान तरीका।
Pingback: Jio phone me screenshot kaise le (Latest 2021 method)