इस पोस्ट में आप जानेगे की Jio phone me screenshot kaise le sakte hai चाहे आपके पास जिओ का पुराना फ़ोन हो या नया जिओ फ़ोन नेक्स्ट।
यहाँ आपको बता दे की पुराने जिओ फ़ोन में screenshot का फीचर नहीं है लेकिन नए वाले जिओ फ़ोन नेक्स्ट में आपको स्क्रीनशॉट का फीचर मिलता है।
स्क्रीनशॉट की मदद से हम फ़ोन की स्क्रीन पर जो भी होता है उसे फोटो की तरह सेव कर सकते है, जैसे मान लीजिये आपके UPI 123pay से पेमेंट की तो आप स्क्रीनशॉट लेकर किसी को प्रूफ भी भेज सकते है।
जिओ के नए फ़ोन जिओ फ़ोन नेक्स्ट में स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान है लेकिन पुराने जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए हमें कुछ ट्रिक्स का सहारा लेना होगा।
जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें
जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना है www.site-shot.com और सर्च बार में जिस भी वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेना है उसका URL पेस्ट करदे। अब स्क्रीनशॉट की डाइमेंशन्स ओर Pixels सेट करके Capture website पर क्लिक करके स्क्रीनशॉट ले सकते है।
स्क्रीनशॉट लेने के बाद आप इसे अपने जिओ फ़ोन में सेव करने के लिए डाउनलोड करले। इस तरह से ये स्क्रीनशॉट आपके फ़ोन में सेव हो जायेगा, चलिए इस तरीके को डिटेल में समझते है।
Jio Phone Me Screenshot Kaise Le in hindi [पुराने फ़ोन में]
जिओ के पुराने फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का कोई फीचर नहीं है लेकिन कुछ वेब्सीटेस है जिनसे आप अपने ब्राउज़र में खोले गए किसी भी वेबपेज का स्क्रीनशॉट ले सकते है।
Step1- जिओ फ़ोन के ब्राउज़र में आप जिस भी वेबपेज या इमेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है उसका URL copy करले।
Step2- अब jio phone के ब्राउज़र में जाये और site-shot.com साइट को ओपन करे।
Step3- वेबसाइट होने पर आपको सर्च बार मिलेगी इसमें कॉपी किया हुआ url पेस्ट करदे।
Step4- अगर पुरे पेज का स्क्रीनशॉट लेना है तो full-size के ऑप्शन पर क्लिक करे या फिर नीचे दिए गए ऑप्शंस का इस्तेमाल करे।
Step5- सब सेटिंग्स करने के बाद जहा url पेस्ट किया था उसके सामने Shot पर क्लिक करे।
Step6- Shot पर क्लिक करते ही screenshot लेने का प्रोसेस शुरू हो जायेगा जिससे आप नीचे देख भी सकते है।
Step7- प्रोसेस पूरा हो जाने पर आपका स्क्रीनशॉट तैयार है डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने जिओ फ़ोन में इसे डाउनलोड करले।
इस तरह से आप अपने जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है, वैसे तो आपको बहुत से तरीके यूट्यूब और इंटरनेट पर मिलेंगे जो दावा करते है बटन्स दबाकर स्क्रीनशॉट लेने का लेकिन वो सब फेक होते है।
जब जिओ ने अपने पुराने फ़ोन में ऐसा कोई ऑप्शन दिया ही नहीं तो आप buttons दबा कर कैसे स्क्रीनशॉट ले सकते है।
अगर Jio Phone me screenshot kaise le के इस तरीके में दिखाई गई वेबसाइट इस्तेमाल करने में कुछ दिक्कत आ रही है तो आप इसी के जैसी दूसरी साइट www.screenshotmachine.com का इस्तेमाल कर सकते है।
Jio Phone Next में स्क्रीनशॉट कैसे ले
जिओ के लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट का फीचर दिया हुआ है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको power button और Volume काम करने वाले बटन को एक साथ प्रेस करना है।
चाहे आपका फ़ोन किसी भी कंपनी को हो ये key combination सब में काम करता है और इससे आप अपने किसी भी स्मार्टफोन में Screenshot ले सकते है।
अगर आपको jio phone me whatsapp screenshot kaise le का तरीका जानना है तो आपको बता दे की इस नए फ़ोन में आप इस key combination से व्हाट्सप्प का भी स्क्रीनशॉट ले पाएंगे।
ये भी पढ़े,
- जियो फोन में facebook id कैसे बनाएं? फोटो और नाम बदलना सीखे।
- Jio phone me number block kaise kare सबसे आसान तरीका
- jio phone me video download kaise kare 2022- 3 आसान तरीके
- Jio phone me facebook account kaise delete kare आसान तरीका।
Final words on Jio phone me screenshot kaise le
पुराने जिओ फ़ोन में काफी काम फीचर दिए गए थे लेकिन भारत में हर काम करने के लिए कुछ न कुछ तरीका ढूंढ ही लकिया जाता है।
बहुत बार इंटरनेट पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाती है जिसे आप सेव करके रखना चाहते है तब ये screenshot लेने का तरीका बहुत काम आता है।
अगर आपको screen shot लेने में अभी कोई मुश्किल आ रही है तो हमें कमेंट में लिखे और किसी भी सवाल या स्जव के लिए भी हमें लिख सकते है।
1 thought on “Jio Phone Me Screenshot Kaise Le 2023 | जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें”
Comments are closed.