Table of Contents
Screenshot से आप किसी भी वेबपेज को या फोटो को कैप्चर करके अपने फ़ोन में सेव कर सकते है। और बाद में जब चाहे उसे देख सकते है। लेकिन ये काम बाकी एंड्राइड फ़ोन्स में तो बहुत आसान है। पर क्या हो अगर आपके पास jio phone हो। कुकी jio Phone में कोई screenshot का फीचर नहीं है। ऐसे में आप क्या करेंगे? यहाँ पर हम आपकी मदत करेंगे और आपको सीखाएंगे jio phone mein screenshot kaise le या laptop me screenshot kaise le।
इंटरनेट पर इतनी जानकारी मौजूद है की हर दिन आप कुछ नया सीखते है। पर कभी-कभी हमें ऐसी कुछ जानकारी या फोटो इंटरनेट पर मिल जाती है। की हम उसे अपने फ़ोन में स्टोर करना चाहते है। ताकि जरुरत पड़ने पर उसे देख सके। यहाँ पर काम आता है screenshot लेना।
क्या jio फ़ोन में screenshot ले सकते है?
अगर आपके पास भी Jio फ़ोन है और आप उसमे screenshot लेना चाहते है। और Jio phone me screenshot kaise le इसके लिए इंटरनेट पर या यूट्यूब solution ढूंढ रहे है। तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी।
ऐसा इसलिए कुकी jio phone में कोई official ऐसा तरीका नहीं है जिससे screenshot लिया जा सके। लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाये है जिससे आप अपने jio phone me screenshot kaise lete hain जान पाएंगे।
Related
- जियो फोन में facebook id कैसे बनाएं? फोटो और नाम बदलना सीखे।
- Jio phone me number block kaise kare सबसे आसान तरीका
- jio phone me video download kaise kare 2020- 3 आसान तरीके
- Jio phone me facebook account kaise delete kare आसान तरीका।
हालांकि ये normal screenshot जो आप अपने android फ़ोन में या computer में लेते है उससे अलग है। jio फ़ोन में screenshot लेने के लिए आपको internet की मदत लेनी पड़ेगी। जबकि दूसरे smartphone में ये काम सिर्फ कुछ बटन्स बड़ा कर किया जा सकता है।
यहाँ पर आपको बताते चले की इस की jio phone में आप सिर्फ websites का स्क्रीनशॉट ही ले पाएंगे। यानी की आप home screen या फ़ोन के किसी भी फीचर का screenshot नहीं ले सकते। सिर्फ जो आप इंटरनेट पर साइट्स surf करेंगे उनका ही screenshot ले पाएंगे।
Jio phone me screenshot Kaise le आसान तरीका:
jio phone mein screenshot kaise kare इसके लिए हम आपको 2 ऐसी बेहतरीन वेब्सीटेस बताने वाले है। जिनकी मदत से आप अपने जिओ फ़ोन में किसी भी webpage का screenshot ले पाएंगे। इन साइट्स पर आपको बहुत से options मिलेंगे। उनके बारे में हम कुछ देर आपको बतायेगे।
वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सी वेब्सीटेस मिल जाएगी जो screenShot लेने के लिए है। लेकिन उनमे से कुछ चलती है कुछ नहीं चलती या चलती भी है तो process इतना धीमा होता है की आपका बहुत सा समय एक ही स्क्रीनशॉट लेने में निकल जाता है।
इसलिए हमने सारी साइट्स को चेक करके आपके लिए 2 साइट्स ढूंढ कर निकाली है। जो बिलकुल फ्री है और आपको कोई लॉगिन भी नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए शुरू करते है।
First Website: ww.site-shot.com
Step1– सबसे पहले आपको जिस भी website का स्क्रीनशॉट लेना है उसका url copy करले।
Step2– अब jio phone के ब्राउज़र में जाये और site-shot.com साइट को ओपन करे।
Step3– साइट ओपन होने पर यहाँ वो कपय किया हुआ url पेस्ट करदे।
Step4– अब आपको थोड़ा नीचे जाना है यहाँ आपको कुछ ओप्तिओंस मिलेंगे जैसे pixals चुनने का या screenshot की लम्बाई चौड़ाई चुन सकते है।
अगर पूरी साइट को ही capture करना है तो full-size के ऑप्शन को क्लिक करदे।
Step5– सब हो जाने पर वापस ऊपर जाये जहा आपने url पेस्ट किया था उसके सामने Shot पर क्लिक करे।
Step6– Shot पर क्लिक करते ही screenshot लेने का प्रोसेस शुरू हो जायेगा जिससे आप नीचे देख भी सकते है।
Step7– process पूरा हो जाने पर आपका स्क्रीनशॉट तैयार है इससे आपक download button पर click करके अपने jio phone में डाउनलोड कर सकते है।
Second website: www.screenshotmachine.com
अगर आपको पहले साइट से Jio phone me screenshot kaise le में प्रॉब्लम हो रही या pixal कोनसे ले इनसब में confuse हो रहे है।
तो इससे भी आसान है Screenshotmachine साइट। इसमें स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है बस इस स्टेप्स को फॉलो करे-
Step1– जिस फोटो का या वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेना है उसका यूआरएल कॉपी करले।
Step2– दूसरी tab में https://www.screenshotmachine.com/ साइट को खोले।
Step3– नीचे जाये और url पेस्ट करदे और options में चुने की किस साइज का स्क्रीनशॉट लेना है desktop का मोबाइल का या सूरी साइट का।
इसमे पहले की तरह कोई pixal या hight वगेरा नहीं चुननी। ये सब करने के बाद Capture website पर क्लिक करदे।
Step4– कुछ देर में आपका screenshot ready हो जायेगा जिसे download पर क्लिक करके डाउनलोड करले।
तो ये दो वो साइट्स थी जो जिओ फ़ोन में screenshot लेने में सब बढ़िया काम करती है। ये दोनों ही साइट बिलकुल फ्री है और इनसे आप जितने चाहे उतने स्क्रीनशॉट्स ले सकते है।
ये तरीका सिर्फ जिओ फ़ोन में ही नहीं बल्कि सभी devices में काम करता है। और इसकी सबसे बढ़िया बात ये है की इसमें आपको कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करना न ही कोई अकाउंट बनाना पड़ता है। बस url copy paste करो और screenshot डाउनलोड करो।
Android फ़ोन में screenShot कैसे ले:
Jio phone mein screenshot kaise le ये जानने के बाद अब बात करते है smartphpones की। सभी एंड्राइड फ़ोन्स में screenshot का option inbuilt होता है।
इसके लिए आपको कोई app अलग से डाउनलोड नहीं करना होता। android phone में screenshot लेने के 2 तरीके है।
Method 1- Key combination press करके स्क्रीनशॉट लेना।
चाहे आपका फ़ोन किसी भी कंपनी को हो ये key combination सब में same ही होता है। और इससे आप अपने फ़ोन में कही भी screenshot ले सकते है।
जैसे Homepage का या किसी इमेज का। आपको अपने फ़ोन का power button और volume down के बटन को कुछ seconds तक एक साथ press करना है।
POWER KEY + VOLUME LOW
Method 2- Mobile Navigation panel से
Screenshot kaise lete hai mobile mein इसके लिए दूसरा तरीका है फ़ोन के नेविगेशन से। अपने फ़ोन के navigation panel को नीचे कीजिये।
नेविगेशन पैनल वो ही होता है जहा से आप इंटरनेट on करते है। वह पर आपको या तो Screenshot के नाम से या S-capture के नाम से ऑप्शन मिलेगा।
बस इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप स्क्रीनशॉट ले सकते है। ये सेटिंग भी सभी फ़ोन्स में होती है।
कई बार हो सकता है की आपको navigation panel में स्क्रीनशॉट का option न मिले। बहुत से फ़ोन में navigational panel को slide करना होता है या फिर एडिट करके screenshot के ऑप्शन को ऐड कर सकते है।
Google assistant से स्क्रीनशॉट कैसे ले:
अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप google assistant की मदत से भी सिर्फ voice से अपने फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट में थोड़ी सेटिंग करनी होगी।
Step1– अपने google assistant को लेटेस्ट version में अपडेट करले प्लेस्टोरे में जाके।
Step2– अब गूगल असिस्टेंट को ओपन करे और more पर क्लिक करे।
Step3– setting पे क्लिक करे और Google assistant के option को open करे।
Step4– अब आपकी प्रोफाइल open होगी इसमे से Assistant पर क्लिक करे और नीचे scroll करके phone के ऑप्शन में जाये।
Step5– Phone ऑप्शन में जाकर नीचे scrol करे और Use Screen Context के option को on करदे।
Step6– अब homescreen पर आये और गूगल असिस्टेंट को शुरू करे “take a screenshot” बोले। ऐसा करते ही google assistant screenshot कैप्चर कर लेगा।
कुछ फ़ोन्स में assistant अभी ठीक से काम नहीं करता है। इसलिए हो सकता है की आपका google assistant screenshot न ले पाए। लेकिन इसके update आते रहते है। तो अगर आपके फ़ोन में अभी ये काम नहीं कर रहा है तो जल्दी ही गूगल इसे भी ठीक कर देगा।
Laptop या Computer में Screenshot कैसे लेते हैं :
मोबाइल फ़ोन ली तरह ही laptop me screenshot kaise le के लिए आप key combination का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको बस window key और prtSc key को एक साथ press करना है।
ये screenshot अपने कंप्यूटर में picture के अंदर save होते है। अच्छे से समझने के लिए इमेज को देखे।
अगर आपकी short key नहीं चल रही है तो windows 10 में screenshot लेने के लिए snip it नाम का software पहले से ही आता है। आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते है। बस अपने pc में snip it नाम की आप को सर्च करे।
Snip it में खास बात ये है की इससे आप अपनी screen के किसी भी हिस्से का screenshot ले सकते है। चाहे किसी छोटे से हिस्सा का लेना हो या पूरी window का।
वैसे तो windows में भी आपको बहुत से free softwares मिल जायेगे screenshot के लिए। जिनमे आपको और भी बहुत से customisation के options मिलेंगे।
लेकिन inbuilt से अच्छा कुछ नहीं इसलिए आप पहले ये दोनों तरीके try करे। उसके बाद ही किसी और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे।
Final words on Jio phone me screenshot kaise le:
हमने आपको Jio phone me screenshot kaise le से लेकर android फ़ोन में laptop me screenshot kaise lete hain तक साड़ी जानकारी इस पोस्ट में देने की कोशिश की है। अगर आपको screen shot लेने में अभी कोई मुश्किल आ रही है तो हमें कमेंट में लिखे।
किसी तरह के सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट या ईमेल करे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे और भी बहुत सी इंट्रेस्टिंग जानकारी सबसे पहले पाने के लिए।
Pingback: जियो फोन में गेम डाउनलोड करने का तरीका [Latest update 2021]