कॉल बारिंग (Call Barring) क्या है?
Call Barring फ़ोन का एक ऐसा फीचर है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन की सभी कॉल्स बंद कर सकते है । बिना अपने सिम को ऑफ किये।
इसे on करने से सिर्फ आपकी कॉल्स बंद होगी बाकी sim के सब फीचर्स जैसे internet आप इस्तेमाल कर पाएंगे। यहाँ पर आपको बता दे कि call barring करना और call barred करना दोनों का एक ही मतलब होता है।
इसमे आपके पास विकल्प होता है की आपको Incoming calls या Outgoing calls या फिर सभी कॉल्स एक साथ बंद करनी है या नहीं। जबकि कॉल ब्लॉक में आपको एक एक नंबर को blacklist में डालना पड़ता है। पर Call Barring से एक साथ ही सभी कॉल्स को बंद किया जा सकता है।
Meaning of call barring in hindi:
Call barring का हिंदी में मतलब है “कॉल को रोकना “। इससे आप अपने फ़ोन में आने वाली या आपके फ़ोन कि जाने वाली कॉल्स को barred यानि बंद कर सकते है। अगर आप गूगल ट्रांसलेटर में Barring का मतलब देखेंगे तो आपको मिलेगा “को छोड़कर”।
ऐसा इसलिए कुकी इसमें आपके पास विकल्प होता है कि आपको अपने फ़ोन में किस प्रकार की कॉल बंद करनी है।
जैसे मान लीजिये आपको सभी international calls बंद करनी है ।
अब इसमे आप चुन सकते है की आपको International incoming calls बंद करनी है या आउटगोइंग कॉल्स ।
जयादा अच्छे से समझने के लिए ये वीडियो देखे और शेयर करे।
कॉल बारिंग Flight mode और call blocker से कैसे अलग है –
अब आप सोच रहे होंगे की ये काम तो हम flight mode से या call blocker का इस्तेमाल करके भी कर सकते है ।
लेकिन ये फीचर इन सबसे बिलकुल अलग है । Flight mode इस्तेमाल करने पर आप अपने सिम कार्ड को डीएक्टिवेट कर देते है। जिससे सिम की सभी एक्टिविटी बंद हो जाती है।
वही कॉल ब्लॉकर में आप सिर्फ कुछ नंबर ही blacklist कर सकते है । पर call barring means (meaning of call barring in hindi) सिर्फ कॉल्स को बंद करना सिम आपका एक्टिवटे ही रहेगा।
Call barring के फायदे:
चलिए आपको एक उदहारण से call barring के फायदे समझाते हे। मान लीजिये आपके घर पर गेस्ट आये हुए है या आपके घर में छोटे बच्चे है ।
जो आपका फ़ोन उठा कर इधर उधर कॉल मिला देते है ।
और आप चाहते है की कोई भी आपके फ़ोन से आपकी मर्जी के बिना कॉल न कर सके। तो ऐसे में काम आता है call barring के फीचर का इस्तेमाल करने का पता होना ।
इसमे आप अपना पासवर्ड ऐड कर सकते है। जिससे आप अगर अपना फ़ोन किसी को दे भी तो वो आपकी मर्जी के बिना कही भी फ़ोन कॉल न कर सके।
जब आप अपने फ़ोन में outgoing calls के लिए call बारिंग शुरू कर देते है तो तब आपके फ़ोन से कोई भी नंबर दिल करने के बाद call barring का आपके द्वारा सेट किया गया पासवर्ड डालना पड़ता है।
बिना पासवर्ड के वो कॉल कनेक्ट नहीं होगी। इस तरह से कोई भी आपके फ़ोन से बिना पासवर्ड पता किये कॉल नहीं कर सकता। ये सब आप कैसे करेंगे ये हमने नीचे अच्छे से समझाया है।
Call Barring कैसे इस्तेमाल करे –
कॉल बारिंग का फीचर सभी फ़ोन्स में होता है और इसे इस्तमाल करना भी काफी आसान है। इसमें आपको इंटरनेट या sim में बैलेंस कि कोई जरुरत नहीं है।
ये phone का एक inbuilt फीचर है। जिसे आप जितनी बार चाहे इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप पहेली बार call barring का इस्तेमाल कर रहे है। तो जान लीजिये कि इसमें एक default password आता है।
जिसे आप बदल सकते है सभी फ़ोन्स के डिफ़ॉल्ट password कि पूरी लिस्ट हमें इस पोस्ट में दी हुई है।
आप छाए किसी भी कंपनी का फ़ोन इस्तेमाल करते हो सब में call barring use (call barring means in hindi) करने का same ही तरीका है।
इसे इस्तमाल करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे ।
Call barring कैसे activate और Deactivate करे:
(फॉर MI फ़ोन Users call baring meaning in Hindi)
Step1- अपने फ़ोन की setting में जाये और app के option को ओपन करे ।
Step2- System app setting को खोले ।
Step3- Call setting के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
Step4- इसके बाद Advance setting का ऑप्शन आएगा उसको ओपन करे ।
Step5- फाइनली आप Call Barring के ऑप्शन पर आ गए है ।
दूसरा तरीका कॉल बारिंग इस्तेमाल करने का:
कॉल बारिंग का ऑप्शन settings में काफी अंदर होता है। इसलिए हो सकता है आपको ढूंढ़ने में थोड़ी दिक्कत आये।अगर आप सेटिंग में से call Barring के फीचर को नहीं ढूंढ पा रहे है। तो हम आपको दूसरा तरीका बताते है ।
Step1- अपने फ़ोन के डायलर को ओपन करे जिससे आप कॉल करते है ।
Step2- अब जहा Sim cards के नाम लिखे होते है । उसके पास ही तीन लाइन्स पर क्लिक करे ।
Step3- अब यहाँ पर सेटिंग का ऑप्शन आएगा इसको ओपन करे ।
अब फिर से वही जो स्टेप्स ऊपर फॉलो किये थे । उनको आगे फॉलो करे और आप कॉल बारिंग के फीचर तक पहुंच जायेगे ।
Call barring के सभी फीचर्स:
जब आप कॉल बारिंग के ऑप्शन को ओपन करेंगे तो आपको नीचे दिए गए ओप्तिओंस मिलेंगे । हम आपको इन सबका इस्तेमाल एक एक करके बताते है । ताकि आपको न सिर्फ meaning of call barring in hindi or call barring meaning का पता हो बल्कि उसे इस्तेमाल करना भी आता हो ।
- All outgoing calls
- International outgoing calls
- International Outgoing calls except to home PLMN
- All incoming calls
- Incoming calls while roaming
- Cancel all
- Change barring password
- Udemy का कोई भी कोर्स फ्री मे डाउनलोड करे
- 3 सबसे आसान तरीके Gadi number se malik ka naam online पता करने के।
- Netflix Disney hotstart & prime videos all free
- Kisi bhi sim का Number कैसे निकाले
1.All outgoing calls-
इसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन की सभी outgoing calls बंद कर सकते है।
यानि जब आप इस ऑप्शन को on कर देंगे थो आपके फ़ोन से कोई भी कॉल नहीं होगी ।
2.International outgoing calls-
जैसा की आप जानते ही है की इन्तेर्नतिओन कॉल्स कितने मॅहगी होती है । और अगर कोई आपका फ़ोन लेकर कही इन्तेर्नतिओन कॉल कर दे तो आपको ाचा खासा चार्ज हो सकता है ।
इस परिस्थिति से बचने के लिए अप्प इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है । इसको ऑन करने के बाद आपके फ़ोन से इंटरनेशनल कॉल्स होनी बंद हो जाएगी ।
3.International Outgoing calls except to home PLMN
PLMN ( Public Land Mobile Network ) का मतलब है किसी एक देश की कॉल बंद (call barred) करके दूसरे देश की कॉल्स को ऑन रखना ।
इस फीचर का इस्तेमाल कर आप सभी इंटरनेशनल कॉल्स को बंद(barred) कर सकते है । लेकिन इसमे जो अलग वो ये की आप किसी सिलेक्टेड कंट्री की कॉल्स को ऑन कर सकते है ।
उदाहरण के लिए मान लीजिये आपको Australia की सभी कॉल्स को बंद करना है । पर आप चाहते है की USA की सभी कॉल आपको आती रहे ।
तो ऐसे में इस ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है ।
4.All incoming calls
इसको तो आप पढ़कर ही समाज गए होंगे । इसको ऑन करने से आप की सभी incoming कॉल्स आना बंद हो जाएगी । इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आप चाहते हो की कोई भी आपको कॉल करके परेशां न करे ।
या फिर जब आप किसी मीटिंग में हो तो ये फीचर काफी काम आता है।
5.Incoming calls while roaming
इस ऑप्शन का इस्तेमाल अब लोग काम ही करते है । कुकी जैसा की आप जानते ही है की पहले कॉल रेट्स कितने जयादा होते थे । और Roaming के चार्जेज अलग से लगते थे । पर अब थो कॉल रेट्स फ्री के जैसे ही है सभी ओपेरटेरस हर नेट प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुवधा दे रहे है ।
तो रोमिंग का इतना कुछ रहा नहीं अब । पर फिर भी अगर आप चाहते है की रोमनिन्ग में आपको कोई कॉल्स न आये ।
तो इस ऑप्शन को ऑन करे ।
6.Cancel All (call baring meaning in Hindi)
सभी call Barring के फीचर्स को एक साथ कैंसिल करने के लिए कैंसिल आल के ऑप्शन को टिक करे । इसपर क्लिक करते ही सभी फीचर अपने आप बंद हो जायेगे । और आपको फिर से सभी कॉल आने लगेगी ।
Call Barring का पासवर्ड कैसे चेंज करे।
Meaning of call barring in hindi समझने के बाद कॉल बारिंग में password कैसे लगते है। ये जान लेते है।
कॉल बारिंग की सबसे बढ़िया बात है की आप इस्सके पासवर्ड से लोक कर सकते है । ताकि कोई और इस सेटिंग को ऑन या ऑफ न कर सके ।
इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप default पासवर्ड को चेंज करके अपनी पसंद का पासवर्ड रख सकते है ।
defalut password या तो 1234 ya फिर 0000 होता है । अगर आपके फ़ोन में इनमे कोई भी नहीं चल रहा है व् थो आप अपने फ़ोन के customer care पर कॉल करके हेल्प मांग सकते है ।
किसी भी फ़ोन में call barring कि settings कैसे खोले?
ऊपर जो steps हमने बताये है वो MI फ़ोन के लिए मेथड्स है कि कैसे आपको कॉल बारिंग के ऑप्शन तक जाना है। वैसे तो सभी फ़ोन में call Barring का यही तरीका है पर हो सकता है एक दो step अलग हो।
अगर आपके पास कोई और कंपनी का फ़ोन है तो । नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे आप इस फीचर तक जा सकते है ।
Samsung Phones:
- Press Phone.
- Press MORE.
- Press Settings.
- Press More settings.
- Press Call baring.
- Press Voice call.
- Key in your call barring password and press OK to activate or deactivate the function.
- Press the Home key to end the session and return to the Home screen.
Lenovo Phones:
- Touch Phone on Home screen.
- Tap the icon at top right.
- Tap Settings (or enter from Settings)
- Select a SIM card.
- Tap Call baring.
- On Call barring settings interface, set each option
Honor Phones:
- Press the phone icon.
- Press the menu icon.
- Press Settings.
- Press Additional settings.
- Press Call barring.
- Press the required barring type.
- Key in your barring password and press OK. The default barring password is 0000. 0000.
- Press Deactivate all.
Nokia Phones:
- Press the Navigation key.
- Select Settings.
- Select Security settings.
- Select Call barring.
- Select the required barring type.
- Select Turn on.
- Key in your barring password and press the Navigation key. The default barring password is 0000. 0000.
- Select Turn off.
Micromax Phones:
- Settings
- General कॉल settings
- Call barring
Asus Phones:
- Choose Phone
- top right corner and choose Settings
- Calling accounts
- Choose your SIM card
Default call Barring Passwords list:
Company | Default call Barring code |
---|---|
Asus | 0000 |
Lenovo | 0000 |
Nokia | 0000 |
Mi | 0000 or 1234 |
Micromax | 1122 |
Samsung | 0000 |
Coolpad | 0000 |
One Plus | 0000 |
Network or Sim Card Error Problem कैसे ठीक करे कॉल बारिंग में:
बहुत से फ़ोन्स में जब call barring शुरू करते है तो Network or sim card error लिखा हुआ आता है। और वो कॉल बारिंग को इस्तेमाल नहीं कर पाते। इसे ठीक करने के लिए हम एक solution लेके आये है।
इन स्टेप्स को follow करके आप इस error को ठीक कर सकते है।
Step1- अपने फ़ोन कि settings में जाये।
Step2- cellular network कि settings में जाये।
Step3- अब जिस sim में call barring में error आ रहा है उससे चुने।
Step4- अपने sim को एक बार disable करके enable करदे।
Step5- अब back आकर additional settings में जाये।
Step6- additional settings में Backup and rest पर क्लिक करे।
Step7- सबसे नीचे Reset To factory settings में जाये।
Step8- यहाँ पर आपको सिर्फ अपने फ़ोन कि settings reset करनी है। इससे आपका कोई डाटा डिलीट नहीं होगा।
Step9- अगर आपके फ़ोन में नया update आया है तो update करले और फिर call barring एक्टिवटे करनी कि कोशिश करे।
Wrapping up: meaning of call barring in hindi
उम्मीद है आपको call baring meaning in Hindi से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी । अगर आपके और भी कुछ सवाल है तो आप हमसे comments के जरिये पूछ सकते है । हम सभी comments का उत्तर जरूर देते है ।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करे । और ऐसे ही और भी इंट्रेस्टिंग और जानकारी वाले आर्टिकल पड़ने के लिए इस साइट को सब्सक्राइब करे ।
Nice Information Sir