इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे Mi Air charger kya hai और Air charger kaise kaam karta hai- हर गुजरते दिन के साथ टेक्नोलॉजी हमें कुछ नई खोज से चौका देती है। ऐसी ही एक चौका देने वाली खबर आई है Xiaomi मोबाइल कंपनी की तरफ से।
Mi ने Air charger के नाम से एक ऐसा मोबाइल चार्जर मार्किट में उतारा है जिससे आप बिना किसी Wire को कनेक्ट किये घूमते हुए भी अपना मोबाइल चार्ज कर पाएंगे।
Mi air charger क्या है?
चार्जिंग के Options को लेकर शुरू से ही नयी नयी संभावनाए तलाशी जा रही थी। पिछले कुछ सालो में हमें wireless charging भी देखने को मिली। जिसमे सिर्फ चार्जर के ऊपर फ़ोन रखने से ही उससे चार्ज किया जा सकता है।
इसी को Mi कंपनी एक और कदम आगे ले गई है और उसने बनाया है एक ऐसा चार्जर जिसमे आपको किसी cabel कि जरुरत नहीं पड़ेगी।
आप घूमते हुए फ़ोन इस्तेमाल करते हुए अपने फ़ोन को चार्ज कर पाएंगे। ये सुनने में किसी फिल्मी कहानी के जैसा लगता है लेकिन अब ये हकीकत बन चुकी है।
वो दिन गए जब आपको अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए अपने charger को ढूंढ़ना पड़ता था। या उसे एक जगह रख कर चार्ज होने का इंतजार करना पड़ता था।
हालांकि अभी ये सिर्फ शुरुवाती दौर में है और ये इतना कॉम्पैक्ट भी नहीं। इसका साइज एक छोटी table के जितना है। और ऐसे चार्जर को आप अपने साथ carry तो नहीं कर पाएंगे।
लेकिन धीरे धीरे इसमें सुधार किये जाने कि उम्मीद है। अभी ये टेक्नोलॉजी नई है जैसे जैसे इस पर रिसर्च होती जायेगे आपको और भी बहुत कमाल के gadgets भविष्ये में मिलेंगे।
Xiaomi का air charger काम कैसे करता है?
mi air charger एक छोटी टेबल जितने साइज में आता है। इसमें xiaomi के ही द्वारा बनाया गया five phase interference antennas लगा हुआ है जो आपके फ़ोन की Exact लोकेशन ट्रेस करता है।
फिर इस चार्जर के 144 antenna millimeter-wide waves को beamforming के जरिये आपके फ़ोन तक भेजते है।
mi ने फ़ोन में खुद का ही बनाया हुआ miniaturized antenna दिया है जिसमे beacon antenna और receiving antenna array नाम के 2 ऐन्टेना लगे है। Beacon antenna स्मार्टफोन से चार्जर तक इनफार्मेशन भेजता है।
जबकि Receiving antenna के अंदर 14 कनवर्टर antenna लगे है। जो charger से निकले millimeter wave signal को rectifier circuit के जरिये Electric Energy में बदल देते है।
और इस तरह से आपका फ़ोन बिना किसी wire या cabel के चार्ज होने लगता है। तो इस तरीके से mi air charger kaam करता है। ये mi ने खुद tweet और अपने ब्लॉग के जरिये बताया है।
Xiaomi की इन Gif से समझे Air charging के इस Concept को:
Mi Air charger के फीचर्स:
Mi Air charger kya hai और Air charger kaise kaam karta hai ये तो आपने जान लिया अब बात करते है इसके फीचर्स की। हालांकि अभी तक इस air charger को मार्किट में लॉच नहीं किया गया है। ना ही इसे पब्लिक के सामने डिस्प्ले किया गया है। लेकिन Xiaomi ने अपने blog में इसके बारे कुछ जानकारी जरूर दी है।
1. बिना wire के अपने फ़ोन को चार्ज कर पाएंगे।
3. इसमें आपको 5W की charing capacity मिलेगी।
4. फ़ोन के और चार्जर के बीच में कुछ आजाने पर भी चार्जिंग चलती रहेगी।
5. फ़ोन को इस्तेमाल करते हुए जैसे गेम खेलते हुए या मूवी देखते हुए भी फ़ोन को चार्ज कर पाएंगे।
6. कुकी अभी ये टेस्टिंग phase में है इसलिए इसकी रेंज भी अभी सिर्फ कुछ meters ही मिलेगी।
7. वायरलेस charging Smart home के idea को एक नए ऊंचाई पर ले जाएगी।
8. एक साथ एक से जयादा डिवाइस भी चार्ज कर पाएंगे।
ये भी पढ़े:
- Signal Messenger App क्या है और कैसे इस्तेमाल करे [Full Review हिंदी में]
- Whatsapp chat को Telegram या Signal में import कैसे करे [Latest update]
Price and Launch date of mi air charger in india:
Xiaomi ने अभी इस technology का सिर्फ एक demo दिया है। और बताया है की हम इस ओर काम कर रहे है। अभी ये कह पाना मुश्किल है की आम लोगो के लिए कब तक ये charger उपलब्द्द हो पायेगा।
कुकी ये एक नई टेक्नॉलजी है और इसका चार्जर भी काफी एडवांस है। तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है की इसका price भी काफी जयादा होने वाला है। पर अभी इस पर कोई जानकारी Xiaomi की तरफ से नहीं आई है।
[su_button id=”download” url=”https://internetinhindi.in/meaning-of-call-barring-in-hindi/” target=”blank” style=”3d” background=”#ed000b” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download[/su_button]
Final words:
Xiaomi की ये Air charging की खोज technology को बदल कर रख देगी। इमेजिन करे बिना किसी wire के electric चीज़े चलेगी। ये सच में विज्ञान का एक चमत्कार ही है।
आपको ये Mi Air charger kya hai और Air charger kaise kaam karta hai की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट में या ईमेल में लिख सकते है।
1 thought on “Mi air charger क्या है? कैसे काम करता है। Price & Lauch Date [ Full Review ]”