इस पोस्ट में आप जानेगे Online Paise Kaise Kamaye के 50 से भी ज्यादा तरीके जिनसे आप घर से ही बिना किसी इन्वेस्टमेंट और बिना ज्यादा टेक्निकल नॉलेज के ऑनलाइन कमाई कर सके।
2023 में दुनिया बहुत बदल गई है, कोरोना के कारण हुए Lockdown ने पैसे कमाने के लोगों के नजरिये को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है।
आज लोगों ने इंटरनेट से कमाई के इतने रास्ते ढूंढ निकालें है की वो घर बैठे ही हजारो नहीं बल्कि लाखों रूपये कमा रहे है और कुछ तो इतना कमा रहे है की उन्हें जॉब करने की भी जरूरत नहीं है।
ऑनलाइन काम करना शुरू करने से पहले अक्सर लोगों के मन में सबसे पहले यही सवाल आता है की क्या सच में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और कमा सकते है तो कितने पैसे कमा सकते है?
अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दे की हां ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है। बल्कि आज कल तो लोग अपनी ऑफिस की नौकरी छोड़ कर ऑनलाइन काम को ही अपना करियर बना रहे है।
चलिए जानते है उन तरीकों को और ये भी आपको बतायेगे की किस काम से कितना पैसे कमा सकते है और क्या है पूरा प्रोसेस।
Top 15 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (How To Earn Money Online)
आपने भी ऐसे बहुत से यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर्स, क्रिएटर्स, ब्लॉगर्स ऐसे नाम सुने होंगे, ये सभी ऑनलाइन काम ही होते है लेकिन इनके अलावा भी बहुत सारे तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने के।
कमाई की बात करे तो आप ऑनलाइन काम करके हर महीने 7 Figers तक में कमाई कर सकते है और अगर अच्छे से काम करे तो अपना करियर भी इसमें बना सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | कितना कमा सकते हैं हर महीने |
---|---|
Freelancing से ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹10K से ₹5Lac |
Content Writing से ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹5K से ₹70K |
Online Teaching से ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹25k से ₹2Lac |
Web Designing करके पैसे कमाए | ₹20,000 से ₹2Lac |
Online Data Entry से पैसे कमाए ऑनलाइन | ₹2K से ₹20K |
SEO Expert बनकर पैसे कमाए | ₹15K से ₹50K |
Stock Photos बेच कर ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹1K से ₹10K |
Online Survey करके पैसे कमाए | ₹5K से ₹15K |
Courses बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹50K से ₹25Lac |
Youtube से पैसे कमाए | ₹30K से ₹10Lac |
Apps से ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹5K से ₹30K |
Instagram से पैसे ऑनलाइन कमाए | ₹30K से ₹3Lac |
Ecommerce Store से पैसे कमाए | ₹50K से ₹20Lac |
Blog बना कर पैसे कमाए | ₹25K से ₹6Lac |
Dropshipping से ऑनलाइन कमाई करे | ₹50K से ₹15Lac |
K= हज़ार Lac= लाख
ये 15 सबसे पॉपुलर और अच्छे है तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने के, वैसे इन कामो में कमाई की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे काम करके कमा सकते है।
हमने सिर्फ एक आवारगी दिया है की लोग एवरेज कितना इन कामो को करके कमा रहे है। आप जितना ज्यादा अच्छे से काम करेंगे उतना ज्यादा कमा पाएंगे।
Online Paise Kaise kamaye [50+ तरीके]
ऑनलाइन पैसे कोई भी कमा सकता है चाहे आप एक स्टूडेंट, हाउसवाइफ, रिटायर्ड, बेरोजगार या थोड़े ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो आप आसानी से अपनी पसंद का ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है।
चाहे आपके पास ज्यादा टेक्निकल नॉलेज हो या ना हो हमने सभी तरह के ऑनलाइन किये जा सकने वाले काम अपनी इस लिस्ट में शामिल किये है।
1. Freelancing से ऑनलाइन पैसे कमाए
फ्रीलॅनसर का मतलब होता है स्वतंत्र रूप से काम करने वाला, इसमें आप अपने पसंद के काम को चुन सकते है और अपनी मर्जी से चार्जेज ले सकते है।
आज बड़ी-बड़ी कंपनी फ्रीलेंसर्स की मदद लेती है काम करवाने के लिए। अगर आप भी अपनी मर्जी के मालिक बन कर ऑनलाइन काम करना चाहते है तो फ्रीलॅनसर सबसे बढ़िया ऑप्शन रहेगा।
फ्रीलॅन्स काम में आप अपने स्किल्स के हिसाब से काम को चुन सकते है, साथ ही आप दुनिया में कही से भी काम को कर सकते है। आज लगभग हर तरह का काम फ्रीलॅन्स किया जा सकता है।
अगर आप एक फ्रीलॅनसर बनना चाहते है तो इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जिन पर आप रजिस्टर करके कामो के लिए bid कर सकते है।
फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करे
Step1- अपने काम की Niche को पहचाने जैसे Designing, coding या जो भी आप करते है।
Step2- अपनी प्रोफाइल https://freelancer.in, https://fiverr.com जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बनाये।
Step3- अब अपने काम का प्राइस स्ट्रक्चर बनाये और Clients को अप्प्रोच करे।
Step4- फ्रीलान्स काम देने वाले प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहे और Projects में Bid करते रहे।
Work Type | Freelance |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs50K+ |
Investment | NO |
2. Content Writing से पैसे कमाए
अगर आप लिखने में अच्छे है तो क्यों ना अपने इस skill को अपने ऑनलाइन पैसे कमाने के skill में बदल दिया जाए। जी हां अब आप दूसरो के लिए कंटेंट लिख कर भी पैसे कमा सकते है।
बहुत से ऐसे ब्लोग्स या वेब्सीटेस है जो अच्छे कंटेंट राइटर्स की तलाश में रहती है। आप ऐसी ही किसी वेबसाइट पर कंटेंट राइटर बन सकते है।
आज कल कंटेंट लिखने वालो की बहुत डिमांड है, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट हो या कोई ब्लॉग सबको कंटेंट राइटर्स की जरुरत पढ़ती है।
एक ऑनलाइन कंटेंट राइटर बन कर आप हर महीने आराम से Rs30,000+ रुपए कमा सकते है। अगर आप किसी अच्छी वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर बन जाते है तो ये कमानी लाखों तक में जा सकती है।
कंटेंट राइटिंग कैसे शुरू करे
Step1- आप किस तरह का कंटेंट लिख सकते है ये decide करे।
Step2- अब ऐसे प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक ग्रुप्स, Upwork या Naukri जैसे प्लैफॉर्म्स पर क्लाइंट्स सर्च करे।
Step3- आप वेब्सीटेस और ब्लोग्स को ईमेल के जरिये सीधा कंटेंट राइटिंग के लिए अप्प्रोच भी कर सकते है।
Step4- जब clients मिलने लगे तो आप दूसरे वरिटेरस भी hire कर सकते है।
Work Type | Writing |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs30,000+ |
Investment | NO |
3. Online Teaching करके पैसे कमाए
कोरोना के बाद से ही ऑनलाइन पढाई करने का एक नया दौर शुरू हो गया है। अगर आपमें भी एक टीचर छिपा है तो यही समय है उसे बाहर लाने का।
आज इतने टीचर्स ऑनलाइन पढ़ा कर इतने फेमस हो गए है की उनके अपने कोर्सेज भी आने लगे है। आपने भी शायद ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में सुना हो जैसे Wifistudy या Gradup जैसे प्लेटफॉर्म्स।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के लिए आप चाहे तो ऐसे ही किसी platforms पर पहले से मौजूद brands के साथ काम कर सकते है।
अगर आप किसी के लिए काम नहीं करना चाहते तो आप अपना खुद का ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफार्म शुरू कर सकते है।
ऑनलाइन टीचिंग कैसे शुरू करे
Step1- अपने सब्जेक्ट और किस क्लास या कोर्स को पढ़ाना है वो चुन ले।
Step2- अब चाहे तो अपना यूट्यूब टाकिंग चैनल शुरू कर सकते है या ज़ूम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन क्लासेज ले सकते है।
Step3- आप चाहे तो कोई ऑनलाइन स्टडी चैनल भी ज्वाइन कर सकते है या unaccadmy, Byjus जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी पढ़ा सकते है।
Work Type | Online Teaching |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs1,00,000+ |
Investment | Very Little |
4. Web Designer बन कर पैसे कमाए
टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में आज हर काम इंटरनेट के जरिये हो रहा है जैसे ऑनलाइन कपडे खरीदना, खाना मंगाना, या UPI से बिल पे करना जैसे तमाम काम।
आज हर कोई इस इंटरनेट की दुनिया में अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहता है जिसका सबसे बढ़िया तरीका है वेबसाइट और एंड्राइड ऐप बनाना।
ऐसे में अगर आप एक वेब डिज़ाइनर है तो आपके लिए बहुत मौके है ऑनलाइन पैसे कमाने के। आप लोगों को वेब डिज़ाइन की सर्विस दे सकते है या फिर आप किसी और के लिए भी काम कर सकते है।
इस काम में इतना स्कोप है की आपको एक एप्प डिज़ाइन के 10 लाख तक मिल सकते है। आपको बतादे की जरुरी नहीं है की आप खुद ऐप डिज़ाइन करे, आप काम लेकर उसे किसी दूसरे फ्रीलॅनसर से भी करा सकते है।
वेब डिजाइनिंग कैसे शुरू करे
Step1- अपने डिजाइनिंग के सैम्पल्स तैयार करे जिन्हे आप क्लाइंट्स को दिखा सके।
Step2- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Flexjobs, Indeed या ग्रुप्स और ईमेल के जरिये क्लाइंट्स को अप्प्रोच करे।
Step3- खुद की वेबसाइट डिज़ाइन करे और क्लाइंट्स को गूगल या Ads के जरिये क्लाइंट्स लेकर आये।
Step4- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Flexjobs, Indeed पर भी आपको क्लाइंट्स मिल जायेगे।
Work Type | Web Designer |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs100,000+ |
Investment | NO |
5. Data Entry करके ऑनलाइन पैसे कमाए
कंप्यूटर चलाना जानते है एक्सेल और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की अच्छी जानकारी है तो ऑनलाइन डाटा एंट्री से आसान कुछ नहीं हो सकता आपके लिए।
इसमें आपको एक्सेल शीट्स में या उसी के जैसे ऑनलाइन डाटा चार्ट्स बनाने होते है। इसमें कोई टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं होती बस आपको टाइपिंग आनी चाहिए।
बहुत सी कंपनी और फर्म्स अपने डाटा को फ्रीलेंसर्स के जरिये तैयार कराती है जिससे उन्हें किसी को Permanent Hire नहीं करना पड़ता और काम भी जल्दी हो जाता है।
आप इस Opportunity का फ़ायदा उठा सकते है और डाटा एंट्री के कामो को ऑनलाइन करके 20,000rs तक हर महीने कमा सकते है।
डाटा एंट्री का काम कैसे पाए
Step1- अपनी टाइपिंग स्किल्स को इम्प्रूव करे और लैंग्वेज को सीखे।
Step2- अपना एक रिज्यूमे और वर्क एक्सपीरियंस बनाये।
Step3- ऑनलाइन प्लात्फ्रोम्स जैसे Indeed upwork या सोशल मीडिया पर डाटा एंट्री के क्लाइंट्स ढूंढे।
Step4- किसी भी क्लाइंट के लिए काम करना शुरू करने से पहले अच्छे से वेरीफाई करले।
Step5- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स Monsterindia.com, OLX पर Data Entry के क्लाइंट्स ढूंढे सकते है।
Work Type | Online Data Entry job |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs1,00,000+ |
Investment | NO |
6. Social Media Manager बन कर पैसे कमाए
सोशल मीडिया आज लोगों की जन्दगी का एहम हिस्सा बन गया है। बड़े-बड़े बिज़नेस भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए करते है।
ऐसे में उन्हें social Media managers की जरुरत होती है जो उनके इस काम को संभाल सके। अच्छी बात ये है की इसके लिए उन्हें ऑफिस में कोई बंदा नहीं चाहिए ये काम अब कोई भी ऑनलाइन कर सकता है।
अगर आप सोशल मीडिया को मैनेज करना जानते है तो ये काम online paise kaise kamaye without investment में आपके लिए perfect है क्युकी इसे आप कही से भी कर सकते है।
सोशल मीडिया मैनेजर का काम होता है social analytics monitor करना, ऑनलाइन Ads को मैनेज करना, पोस्ट्स करना और सोशल मीडिया के जरिये promotion करना।
सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने
Step1- एक प्रोफेशनल मीडिया मैनेजर को वैसे डिग्री की जरुरत पड़ती है लेकिन ये सब अप्प ऑनलाइन भी सीख सकते है।
Step2- अपने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट बनाये और उन्हें ग्रो करे।
Step3- ईमेल और सोशल पर सर्च करके क्लाइंट्स ढूंढे और उन्हें अपना काम दिखाए।
Step4- Facebook, Twitter, Instagram पर जो भी बड़े एकाउंट्स होते है उनको ईमेल के जरिये अप्प्रोच करे।
Work Type | Social media manager |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs60,000+ |
Investment | NO |
7. SEO Expert बन कर ऑनलाइन पैसे कमाए
SEO यानी search engine optimization के फील्ड में आज बहुत ज्यादा स्कोप है। हर बिज़नेस आज ऑनलाइन आना चाहता है जिसके लिए वो वेबसाइट बनता है।
लेकिन सिर्फ वेबसाइट बनाना ही काफी नहीं अब उसे गूगल में रैंक भी करना होता है जिसके लिए जरुरत होती है Seo Experts की।
अगर आपको Seo की नॉलेज है तो आप अपने इस स्किल से बहुत पैसे कमा सकते है। आज एक SEO एक्सपर्ट एक क्लाइंट से 20,000rs तक चार्ज करता है।
अब अगर आप 20 clients भी कर लेते है तो आप 2 Lakh हर महीने ऑनलाइन कमा सकते है वो भी घर पर अपने सोफे पे बैठे हुए।
SEO एक्सपर्ट का काम कैसे ढूंढे
Step1- सबसे पहले SEO की अच्छी नॉलेज gain करे और खुद के ब्लोग्स बनाये।
Step2- एक अच्छा सा रिज्यूमे बनाये साथ ही आपने ब्लोग्स के बारे में लिखे।
Step3- आप ऑनलाइन कोर्सेज से भी अपने स्किल्स इम्प्रूव कर सकते है।
Step4- अब Linkedin, truelancer या Naukri जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Remote जॉब्स ढूंढे।
Work Type | SEO Expert |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs2,00,000+ |
Investment | NO |
8. Stock Photos Sell करके पैसे कमाए
फोटोज लेना पसंद है या आपने फोटोग्राफी का कोर्स किया हुआ है तो अपने इस शौक को अब बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के जरिये में बदलने का वक़्त आ गया है।
इंटरनेट पर हर दिन करोडो फोटोज शेयर होते है ऐसे में आप अपने फोटोग्राफी के स्किल से ली फोटोज को ऑनलाइन Sell कर सकते है।
Pixabay, Stock Photos जैसे ऑनलाइन फोटोज प्रोवाइड करने वाली साइट्स आपको 1 अच्छी फोटो के बदले 0.25 USD से 150 USD एक फोटो के लिए दे सकते है।
आपकी फोटोज ओरिजिनल और अच्छी होनी चाहिए इसके बाद आप 50 फोटोज से 50-100Dollers तक कमा सकते है, यानी 6000rs हर दिन और 1,80,000rs हर महीने की ऑनलाइन कमाई कर सकते है।
Stock Photos कैसे Sell करे
Step1- कुछ अच्छे फोटोज और आर्ट्स को बनाये जो सेल हो सके।
Step2- अब खुद की वेबसाइट पर या Shutterstock, Adobe Stock, Alamy जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने फोटोज लिस्ट करे।
Step3- अपने फोटोज का प्राइस सेट करे और जो फोटोज ज्यादा सेल होते है उन्हें ऑब्सेर्वे करे।
Work Type | Photographer |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs1,80,000+ |
Investment | NO |
9. Live Chat Agent बन कर ऑनलाइन पैसे कमाए
सभी कंपनी जैसे डोमेन प्रोवाइडर या होस्टिंग प्रोवाइडर कस्टमर केयर रखती ही है अपने कस्टमर्स की हेल्प करने के लिए। लेकिन आज कल इसमें एक और नया फीचर ऐड हो गया है।
कस्टमर्स की हेल्प करने के लिए अब Live Chat support का फीचर ज्यादातर कंपनी देनी लगी है। आपने देखा भी होगा जैसे ZOMATO या jio भी लाइव chat का ऑप्शन देती है।
क्युकी ये ऑनलाइन काम है तो इसे कोई भी कही से भी कर सकता है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आप ऑनलाइन chat agent बन कर लोगों की समस्या सुलझा कर पैसे कमा सकते है।
लाइव एजेंट अगर किसी foregin company के लिए बनते है तो आप 5 doller/hrs तक कमा सकते है। वही इंडिया में ये 100rs/hrs तक मिल जाते है।
लाइव चैट एजेंट का काम कैसे शुरू करे
Step1- जिस field में एजेंट का काम करना चाहते है उस प्रोडक्ट या फील्ड के बारे सीखे।
Step2- अब ऐसी फर्म्स या वेब्सीटेस ढूंढे जिन्हे चैट एजेंट की जरुरत होती है।
Step3- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Liveworld, Glassdoor पर जा कर सर्च करे।
Work Type | Live Chat agent |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs20,000+ |
Investment | NO |
10. Online Public Speaking से पैसे कमाए
पब्लिक स्पीकिंग सुनने में जितना आसान लगता है ये उतना ही मुश्किल है। अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो आप एक पब्लिक स्पीकर बन सकते है।
ऑनलाइन की इस दुनिया में अब जरुरी नहीं की आपको फिजिकली कही जाना हो स्पीच के लिए। अब ये काम इंटरनेट का है, आप अपने वेबिनार कर सकते है।
आप अपनी work field के बारे में जानकारी दे सकते है या फिर मोटिवेशनल गुरु बन सकते है और लोगों को मोटीवेट कर सकते है।
आपने यूट्यूब पर ऐसे बहुत से मोटिवेशनल गुरु जैसे Sandeep maheswari या Sonu sharma के बारे में सुना होगा। उन्ही की तरह आप भी ऑनलाइन Public speaking करके पैसे कमा सकते है।
Online Public Speaker कैसे बने
Step1- अगर आपमें बोलने की या स्पीच देने की कला है तो इससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
Step2- अपनी ऑनलाइन ऑडियंस बनाये जैसे यूट्यूब, linkedin और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर।
Step3- जब आप अपनी ऑडियंस बना ले तो पेड और फ्री दोनों तरह के सेमिनार करे।
Step4- खुद के वेबिनार ऑर्गेनिसे करे और अलग-अलग टॉपिक्स पर।
Step5- शुरू में ऑडियंस बनाने में प्रॉब्लम आएगी लेकिन एक बार ऑनलाइन प्रजेंस बन जाने पर आप एक स्पीकर बन सकते है।
Work Type | Public Speaker |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs1,00,000+ |
Investment | NO |
11. Online Translator बनकर पैसे कमाए
ट्रांसलेशन करना यानी एक भाषा से दूसरी भाषा में बदलना। अगर आपको 2 भाषाओ जैसे हिंदी और इंग्लिश का ज्ञान है तो आप ट्रांसलेशन के काम ऑनलाइन कर सकते है।
बहुत सी बुक्स, Ebooks और डाक्यूमेंट्स होते है जिन्हे लोग ट्रांसलेट करना या करवाना चाहते है। आप ऐसे ही कामो को ऑनलाइन फ्रीलेंसिंग की वेस्बिटेस से या दूसरे प्लेटफॉर्म्स से ले सकते है।
अगर आप बिना किसी टेक्निकल स्किल वाला online paise kaise kamaye का काम ढूंढ रहे है तो ये आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है।
इसके लिए आपको बस ग्रामर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। बात करे कमाई की तो एक 300 pages की Ebook के टान्सलेशन के आप 15k से 20K INR तक चार्ज कर सकते है।
ऑनलाइन ट्रांसलेटर कैसे बने
Step1- अपना वर्क प्रोफाइल बनाये और आपके स्किल और वर्क एक्सपीरियंस अच्छे से लिखे।
Step2- खुद को ऑनलाइन एजेंसी में रजिस्टर करे।
Step3- फ्रीलान्स की वेब्सीटेस पर क्लाइंट्स ढूंढे।
Step4- बहुत से लोग अपने डॉक्यूमेंटंस या बुक्स को ट्रांसलेट करना चाहते है जिसके लिए ऑनलाइन ट्रांसलेटर्स की जरुरत होती है, ये क्लाइंट्स आपको Gengo, Freelancer, Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मिल जायेगे।
Work Type | Translator |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs30,000+ |
Investment | NO |
12. Online Survey करके पैसे कमाए
आज कल हर चीज की प्रेडिक्शन के लिए सर्वे होते है जैसे इलेक्शन से पहले सर्वे हो या किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी के लिए सर्वे।
आपको ऐसे ऑनलाइन सर्वे करने के लिए 100rs/survey तक मिल जाते है। इन सर्वे में आपको अपना नाम पता जैसी जानकारी देनी होती है।
Google opinion आज कल ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के लिए बहुत पॉपुलर हो रहा है क्युकी इसमें ऐसे सर्वे के लिए 5doller तक ऑफर हो रहे है।
पैसे देने वाले ऑनलाइन सर्वे कैसे ढूंढे
Step1- ऑनलाइन सर्वे में आपको किसी स्किल की जरुरत नहीं होती बस अपने फ़ोन या कंप्यूटर से डाटा भरना होता है।
Step2- इंटरनेट पर ऐसे बहुत से ऑनलाइन सर्वे होते रहते है जिन्हे पूरा करने के पैसे मिलते है।
Step3- प्लेटफॉर्म्स जैसे गूगल Opinion Survey, surveycompare, Top10bestpaidsurveys जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सर्वे ढूंढे।
Work Type | Online Survey |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs10,000+ |
Investment | NO |
13. Online Tution Classes से पैसे कमाए
अगर आप पढ़े लिखे है तो क्यों ना बच्चो को ऑनलाइन टूशन दिया जाए। आज कल ऑनलाइन कोचिंग का जमाना है ऐसे में अगर आप अपनी टूशन क्लास खोलना चाहे तो यही सही मौका है।
इसके लिए आपको अब पहले की तरह किसी Place की जरूरत नहीं क्युकी अब ये काम ऑनलाइन होता है। आप Zoom या google meet के जरिये ऑनलाइन टूशन क्लासेज ले सकते है।
अच्छी बात ये है की पूरी दुनिया में कही से भी लोग आपकी class में जुड़ सकते है और आपको भी कही जाना नहीं पड़ता।
ऑनलाइन टूशन से आप शुरुवात में आसानी से 15,000rs महीना कमा सकते है जो धीरे-धीरे लाखों तक में जा सकता है। बस एक कमी ये है की आपको स्टूडेंट्स ढूंढने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
ऑनलाइन टूशन क्लासेज कैसे चलाये
Step1- अपना एक टूशन क्लास शुरू करे और उसे प्रमोट करे।
Step2- अपने आस पास के बच्चो को क्लासेज के बारे में बताये।
Step3- ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेट पर ads चला सकते है।
Step4- Zoom या google Meet के जरिये ऑनलाइन टूशन क्लासेज शुरू करे।
Work Type | Online Tution |
Skills Required | Teaching |
Earning per Month | Rs15,000+ |
Investment | NO |
14. Yoga Classes से ऑनलाइन पैसे कमाए
कोरोना के बाद से ही लोगों में हेल्थ को लेकर काफी जागरूकता आ गई है। अब लोग gym और yoga से अपनी health पर फोकस करने लगे है।
ऑनलाइन आज आप हर तरह के Coaches जैसे Gym Trainer, tution teacher सब मिल जाते है।
इस ऑनलाइन काम में सबसे पहले आपको यूट्यूब या सोशल मीडिया के जरिए अपनी ऑडियंस बनानी है पड़ेगी जिससे आप अपने Yoga Classes को प्रमोट कर सके।
एक बार मेंबर्स जुड़ने पर आप अपनी योग क्लासेज की मेम्बरशिप्स के लिए उनसे चार्जेज ले सकते है और ऑनलाइन पैसे कामना शुरू कर सकते है।
ऑनलाइन कोचिंग आज बहुत से लोगों का full-time काम बन गया है। इसमें आपको किसी investment की जरुरत नहीं होती ना ही किसी प्लेस की।
ऑनलाइन योगा क्लासेस कैसे शुरू करे
Step1- अपने योगा क्लासेस को प्लान करे और क्या क्या एक्सरसाइज आप करते है उन सब की डिटेल्स बनाये।
Step2- अपनी एक वेबसाइट और स्टूडियो सेटअप करे और पूरी डिटेल वह डाले।
Step3- अपनी ऑनलाइन योगा क्लासेस की फीस और टाइप्स सेट करे।
Step4- अपने आस पास के लोगों को अपनी क्लासेज के बारे में बताये और ऑनलाइन प्रमोट भी करे।
Work Type | Online Yoga Instructor |
Skills Required | Yoga |
Earning per Month | Rs1,00,000+ |
Investment | NO |
15. Dropshipping Business से पैसे कमाए
Dropshipping का मतलब होता है ऑनलाइन किसी शॉपिंग प्लेटफार्म के प्रोडक्ट्स को अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेचना।
इस ऑनलाइन काम में आपको बस उस प्रोडक्ट्स को बेचना होता है बाकी सब काम जैसे डिलीवरी, पैकिंग सब काम वो कंपनी ही करती है।
बदले में आपको कमीशन मिलता है जो एफिलिएट कमीशन से थोड़ा ज्यादा होता है। आपने Meesho का नाम तो सुना ही होगा, मीशो ड्रॉपशिप्पिंग के फॉर्मूले पर ही काम करती है।
Meesho जैसे प्लेटफॉर्म्स से आप भी ड्रॉपशिप्पिंग के काम को बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
आपको बस प्रोडक्ट्स को अपने सोशल मीडिया या व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर करना होता है। जब भी कोई आपने लिंक से प्रोडक्ट्स को Buy करता है तो आपको commission मिलता है।
ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे
Step1- एक प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट को ढूंढे।
Step2- अपना ऑनलाइन स्टोर बनाये।
Step3- अपने बिज़नेस को अच्छे से सेटअप करे और प्रमोट करे।
Step4- अब अपने प्रोडक्ट्स अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करे और सेल शुरू करे।
Work Type | Dropshipping |
Skills Required | No |
Earning per Month | Depends |
Investment | NO |
कहा से शुरू करे काम- Shopify, Meesho
16. Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका है ब्लॉग्गिंग। ब्लॉगिंग में आपको एक ब्लॉग बनाना होता है और उस पर आर्टिकल्स लिखने होते है।
जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है यानि जब लोग उसे पढ़ते है तब आप Google adsense के ads लगा कर या दूसरे तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
आपको जानकार हैरानी होगी की ब्लॉग से आज लोग 5 Lakh महीना तक कमा रहे है। है इसमें थोड़ा टाइम लग जाता है और हो सकता है आपको थोड़ा सीखना भी पड़ेगा।
ब्लॉगिंग आपको इंडिपेंडेंट और अच्छी कमाई का मौका देता है इसलिए आज ये बहुत पॉपुलर हो गया है। अगर आप भी घर बैठे लाखों रुपया कमाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग ही वो जरिया है।
इसे आप चाहे तो ब्लॉगर के साथ फ्री में भी शुरू कर सकते है या फिर थोड़े पैसे लगा कर वर्डप्रेस के साथ भी शुरू कर सकते है।
ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे
Step1- आप अपनी एक niche चुने और उसी जुड़ा एक Domain Buy करे।
Step2- अब अपना ब्लॉग सेटअप करे और आर्टिकल पब्लिश करे।
Step3- ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए गूगल के adsense में अप्लाई करे या affiliate का इस्तेमाल करे।
Work Type | Blogging |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs50,000+ |
Investment | Very Little |
17. Youtuber बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग के बाद दूसरा जो सबसे पॉपुलर ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है वो है एक यूटूबर बनना। आप यूट्यूब पर फ्री में अपना चैनल बना सकते है वीडियोस अपलोड कर सकते है।
आप चाहे तो एजुकेशनल वीडियोस डाल सकते है या एंटरटेनमेंट वीडियो डाल कर भी लोगों को एंटरटेन कर सकते है।
जैसे-जैसे आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और आपकी वीडियोस पर व्यूज आने लगेंगे तो आप अपनी वीडियोस पर ads लगा कर ऑनलाइन पैसे कामना शुरू कर सकते है।
यूट्यूब इतने पॉपुलर हो गया है की आज बहुत से चैनल्स है जिनपर मिलियंस में फोल्लोवेर्स है। एक estimate के अनुसार आपको 1000 views के 1-2doller इंडिया में मिल जाते है।
अगर आप हर महीने 1 लाख व्यू भी ला सके जो यूट्यूब में ज्यादा मुश्किल काम नहीं है तो आप आसानी से 200 doller= 15,000rs कमा सकते है।
यूटूबर कैसे बने
Step1- सबसे पहले ये तय करले की आपको किस टॉपिक पर चैनल बनाना है।
Step2- अब वीडियोस अपलोड करे और चैनल को ग्रो करे।
Step3- जब आपके चैनल पर 1000 subscribers और 4000 hrs का वाच टाइम हो जाये तो adsense में अप्लाई करे।
Step4- अगर adsense अप्प्रोव नहीं भी होता किसी वजह से तो आप sponsorships से भी पैसे कमा सकते है।
Work Type | Youtuber |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs1,00,000+ |
Investment | NO |
18. Social Media Influencer बन कर पैस कमाए
एक एवरेज हर दिन एक व्यक्ति 1hrs social media पर रहता है ऐसे में आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन कर ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
ट्विटर या इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोवर्स है तो आपको ब्रांड्स के प्रमोशन करके ऑनलाइन लाखों रुपया कमा सकते है।
ख़ास कर इंस्टाग्राम से तो क्रिएटर्स आज लाखों रुपया सिर्फ ब्रांड्स के प्रमोशन और स्पोंसरशिप से कमा रहे है लेकिन इसके लिए फॉलोवर्स ज्यादा होने चाहिए।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैसे बने
Step1- आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छे से सीख लेना है।
Step2- अब खुद के सोशल मीडिया एकाउंट्स, पेजेज, ग्रुप्स आदि बनाये और उन्हें ग्रो करे।
Step3- जब आपका सोशल मीडिया ग्रो करने लगे तब आप अपने जैसे दूसरे इन्फ्लुएंसर्स को अप्प्रोच करे।
Step4- अपने काम की जानकारी दे और अच्छे से बताये की आप कैसे उनकी हेल्प करोगे ग्रो करने में।
Work Type | Social media Influencer |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs1,00,000+ |
Investment | NO |
19. Stock Market Invester इन्वेस्टर बनकर लाखों कमाए
मार्किट की खबर रखते है तो इंटरनेट पर बहुत सी ट्रेडिंग की एप्स जैसे Groww, Upstox मौजूद है जिनमे आप 1min के अंदर अपना demat अकाउंट ओपन करके ट्रेडिंग कर सकते है।
ट्रेडिंग में आप स्टॉक्स Buy और sell करते है अगर आप सही से मार्किट को समझते है तो आप थोड़े से पैसे लगा कर स्टॉक्स से पैसे कमा सकते है।
लेकिन ये काम बहुत रिस्की है और बहुत कम ही लोग इसमें सक्सेस पा पाते है इसलिए ट्रेडिंग में आप तभी उतरे जब आपके पास पैसे हो और मार्किट अच्छी की नॉलेज हो।
स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करे
Step1- सबसे पहले आपको स्टॉक मार्किट के बारे में सीखना है।
Step2- अब अपना डीमैट अकाउंट ओपन करे।
Step3- डीमैट अकाउंट किसी भी प्लेटफार्म पर ओपन कर सकते है जैसे Zerodha, Groww आदि।
Step4- अब अच्छे से रिसर्च करके प्रॉफिट देने वाले स्टॉक्स में इन्वेस्ट करे।
Work Type | Stock market |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | No limit |
Investment | Yes |
20. Crypto Trading से ऑनलाइन पैसे कमाए
स्टॉक मार्किट के बाद आज इन्वेस्टर्स की सबसे बड़ी पसंद Crypto में invest करना बन गया है। आपको जानकार हैरानी होगी की 1 bitcoin की कीमत 2016 में 10usd थी जो आज 60,000usd से भी ज्यादा है।
वैसे इसमें बहुत रिस्क है आप लाखों रुपए कमा भी सकते है या फिर रातो रात लाखों रुपए गवा भी सकते है। क्युकी ये कोई गवर्नमेंट कंट्रोल्ड करेंसी नहीं है इसलिए इसमें up-down होते रहते है।
आज कल क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने के लिए Coin switch या Coinbase जैसे अप्प्स मौजूद है जिनसे आप crypto में 1 मिनट के अंदर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है।
क्रिप्टो में ट्रेडिंग कैसे शुरू करे
Step1- क्रिप्टो एक प्रकार की ऑनलाइन currency है जो सिर्फ digitally ही अवेलेबल है।
Step2- जैसे स्टॉक्स buy करते है वैसे ही क्रिप्टो में भी निवेश करे।
Step3- बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स है जिपर क्रिप्टो में इन्वेस्ट कर सकते है जैसे Coin switch, Coinbase आदि।
Work Type | Crypto Trading |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | No limit |
Investment | Yes |
21. Online Buy/Sell Business से कमाए
इंटरनेट पर आजकल हर काम हो जाते है जैसे शॉपिंग करना, फ़ूड आर्डर करना या पैसे कमाना। ऐसे में Buy & sell का एक बहुत ही कमाल का तरीका सामने आया है।
इसमें आप अपना कुछ पुराना सामन OLX या फेसबुक स्टोर पर बेच सकते है या फिर खरीद कर उसे थोड़ा रिपेयर करके resell करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
आप छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज ऑनलाइन खरीद सकते है जैसे पुराने फ़ोन्स, बाइक, गाडी आदि और उन्हें थोड़ा ठीक करके दोबारा ज्यादा दाम में बेच सकते है।
Online Buy/Sell बिज़नेस कैसे शुरू करे
Step1- ऐसे 2nd हैंड प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन platfroms जैसे OLX या फेसबुक से buy करे जिन्हे आप सेल्ल कर सके।
Step2- अब उस प्रोडक्ट को अच्छे से मेन्टेन करे और दोबारा बेचने के लिए लिस्ट करदे।
Step3- आपके पास अगर कुछ प्रोडक्ट्स है जो पुराने है तो उन्हें भी ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते है।
Work Type | Buy & Sell |
Skills Required | No |
Earning per Month | No limit |
Investment | Yes |
22. E-commerce Store शुरू करके पैसे कमाए
इंटरनेट आपको मौका देता है अपने बनाये प्रोडक्ट्स को पूरी दुनिया में बेचने का। अगर आप कुछ प्रोडक्ट्स बनाते है या आपकी कोई शॉप है तो उसे ऑनलाइन ले जाए।
इस तरह से आप बिना किसी फिजिकल शॉप के ही प्रोडक्ट्स बेच सकते है। Affiliate marketing की तरह इसमें आपको किसी को कमीशन नहीं देना होता ना ही ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत है।
बस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Godaddy स्टोर, Shopify से या वर्डप्रेस से बनाये और अपनी ऑनलाइन शॉप को शुरू करे।
ये इतना आसान है की आप सिर्फ 5 मिनट में अपनी ऑनलाइन शॉप सेटअप करके ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर कैसे शुरू करे
Step1- अपने प्रोडक्ट्स को identify करले और सबसे एफिलिएट को सेटअप करले।
Step2- अपने स्टोर के लिए डोमेन buy करे, डोमेन unique और आसान चुने।
Step3- अब Godaddy store या shopify पर अपना ऑनलाइन स्टोर बनाये।
Step4- स्टोर सेटअप करने के बाद अपने प्रोडक्ट्स add करे।
Step5- अपने स्टोर को अच्छे से प्रमोट करे और ads का भी इस्तेमाल करे।
Work Type | Online Shop |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs40,000+ |
Investment | Yes |
23. Tiffin & Food Supply के काम से करे कमाई
खाना बनाने का शौक है तो क्यों ना टिफ़िन सर्विस शुरू की जाये। आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स जैसे Zomato Swiggy पर add कर सकते है।
इसके अलावा आज कल बहुत लोग Rent पर रहते है jobs के लिए या पढाई के लिए। अगर आपके आस पास भी ऐसे स्टूडेंट्स या जॉब वाले लोग रहते है तो आप उन्हें भी अपना टिफ़िन प्रोवाइड कर सकते है।
ये एक बहुत सी आसान काम है जिसमे कोई टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं। आप घर-घर जा कर या Pamplets के जरिये भी अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है।
इस ऑनलाइन पैसे कमाने के आइडियाज में आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा बहुत ज्यादा नहीं 5000rs से आप ये सभी काम शुरू कर सकते है।
टिफ़िन बिज़नेस ऑनलाइन कैसे शुरू करे
Step1- अपने बिज़नेस के लिए एक नाम सोचे और बिज़नेस की प्लानिंग करे।
Step2- अब अपने customers को पहचाने और Menu Decide करे।
Step3- अपने Food business को Zomato और Swiggy पर लिस्ट करे।
Step4- जितना हो सके अपने टिफ़िन सर्विस को प्रमोट करे।
Work Type | Online Food Service |
Skills Required | No |
Earning per Month | Depends |
Investment | Yes |
24. E-Book राइटिंग से करे कमाए ऑनलाइन
Ebooks यानि जिसे आप अपने फ़ोन या लैपटॉप पर डाउनलोड करके पढ़ सकते है। पहले की तरह बुक्स लिख कर पब्लिकेशन के पास जाने और अपनी बुक पब्लिश करने के लिए रिक्वेस्ट करने का टाइम अब गया।
अब आप खुद अपनी ebook लिख कर ऑनलाइन पब्लिश कर सकते है जो online paise kaise kamaye का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
ये बिलकुल फ्री प्रोसेस है बस लैपटॉप उठाये और वर्डपैड में अपनी बुक लिखना शुरू करे। अगर आपकी बुक कोई buy करता है तो उसका पूरा पैसा आपको मिलेगा।
E-Book राइटिंग कैसे करे
Step1- लिखने के शौक है तो E-book के बहुत अच्छा ऑप्शन है अपनी बुक्स पब्लिश करने का।
Step2- अपने लैपटॉप में wordpad पर लिखना शुरू करे और उसे E-book में कन्वर्ट करदे।
Step3- Ebook पूरी होने पर इसे ऑनलाइन स्टोर्स जैसे Amazon Kindel, Apple’s iBooks Author जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिश करे।
Step4- अपनी e-book के डिटेल्स अच्छे से लिखे और Price सेट करे।
Step5- जब भी कोई इन platfroms से आपकी आपकी ebook buy करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
Work Type | E-book writing |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs40,000+ |
Investment | No |
25. Online Courses बनाके पैसे कमाए
Udemy और Unacademy जैसे प्लेटफॉर्म्स आज इतने ज्यादा पॉपुलर हो गए है की एक आज इनका विज्ञापन क्रिकेट मैचेस में भी होता है।
आज जो भी टीचर ऑनलाइन टीचिंग करते है वो इन्ही सब प्लटोफ्रॉस पर अपना कोर्स लांच करते है। आप यहाँ हर तरह के कोर्सेज जैसे गवर्नमेंट जॉब्स हो या फोटोग्राफी सब कुछ सीख सकते है।
अगर आप भी किसी फील्ड में एक्सपर्ट है तो अपना कोर्स बना कर यहाँ अपलोड कर सकते है। इस तरह से आप पूरी दुनिया के स्टूडेंट्स को अपना कोर्स sell कर सकते है।
ऑनलाइन कोर्सेज कैसे बनाये
Step1- आप किसी भी तरह का कोर्स बना सकते है जैसे Singing lessons, Coding, Maths, Digital Marketing, Competitive Exams आदि।
Step2- कोर्स को वीडियोस और Pdf दोनों format को मिला कर बनाये।
Step3- अपने कोर्स को ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Udemy और Unacademy पर लिस्ट करे।
Work Type | Online Teaching |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | No Limit |
Investment | No |
26. Clickworker बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए
आज ऑनलाइन काम करने और करवाने की डिमांड को देखते हुए बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म्स आ गए है जहा आपको ऐसे ऑनलाइन काम मिल सकते है जिसने ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
हमने आपको पहले ही फ्रीलॅनसर का तरीका बताया है ठीक वैसे ही ClickWorker भी एक प्लेटफार्म है जिस पर आपको सर्वे, प्रूफरीडिंग जैसे काम मिल जाते है।
इन कामो को आप बिना कोई पैसे लगाए कर सकते है, आप जितने ज्यादा काम करेंगे उतना ही ज्यादा ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे।
Clickworker पर कैसे काम करे
Step1- Clickworker की वेबसाइट पर जाये और अकाउंट बनाये।
Step2- अब जिस भी काम को आप कर सकते है उसमे प्रोजेक्ट्स सर्च करे।
Step3- प्रोजेक्ट ढूंढ लेने पर अपनी Bid लगाए और क्लाइंट्स हासिल करे।
Work Type | Online Tasks |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs20,000+ |
Investment | No |
27. Podcast से ऑनलाइन कमाई करे
आजकल पढ़ने से ज्यादा लोगों को सुन्ना पसंद आ रहा है इसलिए आज इंटरनेट पर ऑडियो बुक्स हो या गूगल का स्पीच फीचर बहुत पॉपुलर हो रहे है।
इसमें अब Podcast भी अपनी अलग जगह बना रहा है, इसे आप एक रेडियो की तरह समाज सकते है जैसे पहले आप रेडियो पर प्रोग्राम्स सुना करते थे ठीक वैसे ही अब Podcasts होते है।
इन podcast में आप कोई स्टोरी सुना सकते है या मोटिवेशनल लेकटर्स ले सकते है या किसी चीज़ के बारे में सीखा सकते है। ठीक से समझने के लिए आप गूगल पर मौजूद पोडकास्टस को सुन सकते है।
Podcast कैसे शुरू करे
Step1- जैसे Radio होता है ठीक वैसे ही Padcast भी सिर्फ ऑडियो होता है इसमें वीडियो नहीं होती।
Step2- अपने पॉडकास्ट के लिए एक टॉपिक चुने।
Step3- अब अपना पॉडकास्ट सेटअप करे, इसे आप यूट्यूब पर, वर्डप्रेस पर या Podcast प्लेटफॉर्म्स पर बना सकते है।
Step4- इसके बाद Podcast बनाना शुरू करे और प्रमोट करे।
Work Type | Online Speaker |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs20,000+ |
Investment | Little |
28. Facebook Influencer बनकर करे कमाई
सोशल मीडिया अब सिर्फ ऑनलाइन लोगों से मिलने और दोस्त बनाने का ही प्लेटफार्म नहीं रह गया है बल्कि ये बिज़नेस करने और ऑनलाइन पैसे कमाने का साधन भी बन गया है।
आप फेसबुक पर अपने ग्रुप्स बना कर या Page बना कर प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके एफिलिएट या स्पोंसरशिप्स से जैसे इंस्टाग्राम से पैसे कमाते है वैसे ही फेसबुक से भी कमा सकते है।
फेसबुक में ऑनलाइन स्टोर की मदद से आप प्रोडक्ट्स को Buy और sell भी कर सकते है। आप चाहे तो किसी प्रोडक्ट को कम दाम में खरीद कर उसे थोड़ा ठीक करके ज्यादा दाम में बीच कर प्रॉफिट कमा सकते है।
फेसबुक इन्फ्लुएंसर कैसे बने
Step1- फेसबुक पर अपना पेज या ग्रुप बनाये।
Step2- अब इस पेज या ग्रुप को ग्रो करे।
Step3- जब आपके फेसबुक पर व्यूज आने लगेंगे तो आपको Ads और स्पॉन्सरशिप मिलनी शुरू हो जाएगी।
Step4- फेसबुक पर वीडियोस बना कर डाले क्युकी अब फेसबुक पर वीडियोस में ads से भी कमा सकते है।
Work Type | Online Marketing |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs30,000+ |
Investment | No |
29. URL Shortner से पैसे कमाए
इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपने भी कभी ना कभी ऐसे शार्ट url देखे होंगे जिनपर क्लिक करके के बाद ads ओपन होते है और उसके बाद ही आप रियल कंटेंट पर जा पाते है।
URL short करने की बहुत सी वेब्सीटेस है जिन पर आप अपने किसी भी url को डाल कर उसे शार्ट कर सकते है।
जब आप किसी को ये url शेयर करेंगे और वो इस पर क्लिक करेगा तब ads ओपन होगी जिसके बदले आपको ऑनलाइन कमाई होगी।
अब चाहे तो ग्रुप्स में या अपने ब्लॉग, वेबसाइट पर इन URLs को शेयर करके उन पर क्लिक्स ला सकते है। जितने ज्यादा क्लिक्स होंगे उतने ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
यूआरएल शॉर्टनर का काम कैसे शुरू करे
Step1- URL shortner में आपको किसी भी लिंक का वेबसाइट की मदद से लिंक शार्ट करना होता है।
Step2- लिंक को शार्ट करने के बाद इसे शेयर करके क्लिक्स लेकर आने होते है।
Step3- जितने ज्यादा लोग इस लिंक पर क्लिक करेंगे उतने ही ज्यादा आप पैसे कमाएंगे।
Step4- बहुत सी ऐसी वेब्सीटेस है जो लिंक शार्ट करती है इनमे से एक आप shorte.st का इस्तेमाल कर सकते है।
Step5- बस इस वेबसाइट को ओपन करे और किसी भी लिंक को इसमें एंटर करके उसे शार्ट यूआरएल बना ले।
Work Type | Share & earn |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs8000+ |
Investment | No |
30. Logo Design करके ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आप भी Online paise kaise kamaye के तरीके ढूंढ रहे है तो Logo design आज के समय में बहुत तीजी से ग्रो कर रहा है।
ऑनलाइन की इस दुनिया में हर ब्रांड हर कंपनी अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती है जिसके लिए उन्हें एक अच्छे लोगों की जरुरत होती है।
एक अच्छा लोगों किसी कंपनी या ब्रांड की पहचान बन जाता है इसलिए इन्हे बनवाने के लिए ब्रांड्स खूब पैसे खर्च करने को तैयार रहते है।
अगर आप डिजाइनिंग में अच्छे है तो फ्रीलॅनसर वेब्सीटेस या सोशल मीडिया पर आप ऐसे क्लाइंट्स ढूंढ सकते है और पैसे कमा सकते है।
शुरू में क्लाइंट्स ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए आपको कुछ सैम्पल्स तैयार रखने चाहिए ताकि आप क्लाइंट्स को convenience कर सके।
Logo Design का काम कैसे करे
Step1- आज कल हर कंपनी हर प्रोडक्ट ऑनलाइन बिज़नेस करता है जिसके लिए LOGO की डिमांड बढ़ती जा रही है।
Step2- अपने designs का एक कलेक्शन बनाये ताकि क्लाइंट्स को दिखा सके।
Step3- अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Naukri.com या upwork पर clients ढूंढे और उन्हें अपने काम के बारे में बताये।
Step4- एक अच्छे लोगों के आपको 5k से लेकर 5 लाख तक भी मिल सकते है।
Work Type | Designing |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs50,000+ |
Investment | No |
31. Resume Writing से पैसे कमाए
जहा आज खाना ऑनलाइन आर्डर करने से लेकर कार बाइक सब कुछ ऑनलाइन Book या buy कर सकते हो तो ऑनलाइन जॉब्स के लिए क्यों ना अप्लाई किया जाये।
आज बहुत से ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म्स आ गए है जिन पर आपको जॉब्स ढूंढने में मदद मिलती है। इन प्लेटफॉर्म्स पर जरुरत होती है अपना रिज्यूमे अपलोड करने की।
आप यही Resume लिखने की सर्विस दे सकते है और इसके बदले फीस चार्ज कर सकते है। आपको जानकार हैरानी होगी की आज लाखों लोग ऑनलाइन जॉब्स के लिए अप्लाई करते है।
ऐसे लोगों को तलाश रहती है की वो कैसे अपना एक अच्छा सा रिज्यूमे बना कर इन जॉब साइट्स पर अपलोड कर सके।
आप इमेल्स या सोसाइल मीडिया के जरिये ऐसे क्लाइंट्स को ढूंढ कर अपनी रिज्यूम लिखने की सर्विस दे सकते है और अच्छी कमाई करना शुरू कर सकते है।
रिज्यूम राइटर कैसे शुरू करे
Step1- जॉब पाने के लिए हर किसी को एक अच्छे रिज्यूमे की जरुरत होती है।
Step2- बहुत से लोगों को रिज्यूमे बनाना नहीं आता है यही आप उनकी हेल्प भी कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है।
Step3- ऑनलाइन रिज्यूम राइटिंग वेबसाइट पर जैसे Topresume पर जाये और और रिज्यूम के सैम्पल्स बनाने शुरू करे।
Step4- जब भी कोई आपके सैंपल रिज्यूम को Buy करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
Work Type | Writing |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Depends |
Investment | No |
32. Video Editing से ऑनलाइन कमाई करे
एक और जहा ऑडियो कंटेंट काफी पॉपुलर हो रहा है तो वही यूट्यूब या सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेंट भी बहुत देखा जा रहा है।
आज हर बड़ा ब्लॉगर हो या कंटेंट क्रिएटर सभी वीडियोस बनाने लगे है। अभूत से ऐसे क्रिएटर्स को एक अच्छे वीडियो एडिटर की जरुरत होती है।
अगर आपको अच्छी वीडियो एडिट करनी आती है तो आप ऐसे क्रिएटर्स को यूट्यूब की मदद से या फ्रीलॅन्स पर ढूंढ सकते है।
एक अच्छा वीडियो एडिटर आज आराम से हर महीने 30,000rs से लेकर 5 लाख तक आसानी से कमा सकता है वो भी सिर्फ वीडियो को अपने लैपटॉप पर एडिट करके।
वीडियो एडिटर का काम कैसे पाए
Step1- सबसे पहले आपको अपनी वीडियो एडिटिंग के सैम्पल्स बना लेने है।
Step2- अब इन सैम्पल्स के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Shine jobs या सीधा यूटुबेरस को कांटेक्ट करे।
Step3- फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी आपको वीडियो एडिटिंग के प्रोजेक्ट्स मिल जायेगे।
Work Type | Video Editor |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs50,000+ |
Investment | No |
33. POSP Agent बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए
POSP एजेंट यानी Point of Sales Person ऐसे लोग होते है जो इन्शुरन्स को ऑनलाइन सीधा कस्टमर्स को बेचते है।
आपने कभी ना कभी पॉलिसी बेचने वाले एजेंट्स को अपने घर पर देखा ही होगा उसे कहते है ऑफलाइन एजेंट लेकिन अब यही काम ऑनलाइन भी होने लगा है।
POSP एजेंट वो होता है जो इन्शुरन्स को ऑनलाइन कंस्यूमर्स को बेचता है और कमीशन earn करता है। इसमें आप किसी भी तरह के जैसे बाइक, हेल्थ, होम के इन्शुरन्स Sell कर सकते है।
एक POSP एजेंट बनना बहुत आसान है बस कोई भी प्रोग्राम जैसे Digit Posp agent को ज्वाइन करे और थोड़ी ट्राइंग लेकर आप एक एजेंट बन सकते है।
POSP एजेंट का काम कैसे करे
Step1- अपने आप को POSP का काम देने वाली वेबसाइट्स पर रजिस्टर करे जैसे Digit पर।
Step2- अपना अकाउंट एक्टिव करने के बाद ऑनलाइन लोगों को इन्शुरन्स sell करना शुरू करे।
Step3- जितना ज्यादा इन्शुरन्स ऑनलाइन बेचेंगे उतना ज्यादा कमा पाएंगे।
Step4- आप इन्शुरन्स बेचने के लिए यूट्यूब या सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है।
Work Type | Insurance Agent |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs40,000+ |
Investment | No |
34. Beta App Testing से ऑनलाइन कमाए
स्मार्टफोन तो आज कल सभी इस्तेमाल कर रहे है, एक तरह से ये हमारे जीवन का अब एक जरुरी हिस्सा बन गया है।
लेकिन अपने फ़ोन को सिर्फ कॉल्स और वीडियोस देखने के लिए ही नहीं बल्कि अब Online Paise Kaise Kamaye के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
हर दिन एंड्राइड और ios पर सैकड़ो ऐप्स लांच होती है लेकिन इन ऐप्स को लांच करने के से पहले डेवेलपर्स ऐप्स को अच्छे से जांच लेना चाहते है जिसके लिए वो App testers को hire करते है।
अगर आप भी स्मार्टफोन को चलना जानते है तो एक Beta App teaster बन कर ऐप्स को टेस्ट करने के बदले पैसे कमा सकते है।
इस ऑनलाइन काम में आपको ऐप्स दी जाएगी जिन्हे आपको अपने फ़ोन में चला कर टेस्ट करके रिपोर्ट्स देनी होती है जिसके बदले आपको अच्छे पैसे मिल जाते है।
बीटा ऐप टेस्टर का काम कैसे करे
Step1- हर दिन हजारो ऐप्स बनती है लेकिन उन्हें लांच करने से पहले टेस्ट किया जाता है।
Step2- अगर आपको App tester का काम आता है तो आप इन ऐप्स के Tester बन सकते है।
Step3- बहुत सी कम्पनीज अपनी ऐप्स को बीटा टेस्टर से टेस्ट कराती है।
Step4- ऐप टेस्टर का काम आपको test.io जैसी वेबसाइट पर मिल जायेगा।
Work Type | App Tester |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs8000+ |
Investment | No |
35. Consulting Firm बनाकर पैसे कमाए
Cosulting companies का काम होता है दूसरी कम्पनीज या लोगों को एडवाइस देना। अगर आपको किसी field में अच्छी जानकरी है तो आप अपनी Online Consulting Firm भी शुरू कर सकते है।
इसके लिए आप चाहे तो अपनी एक वेबसाइट बना सकते है या फिर अपनी सर्विसेज को ऐसी वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते है है जहा से आपको Clients मिले।
आज Consulting Firms बहुत अच्छा पैसा कमा रही है, आपने Tata Consultancy Services के बारे में तो सुना ही होगा। वो भी कुछ इसी तरह का काम करते है।
तो डियर मत कीजिये आज ही अपनी Consulting Firm शुरू करके ऑनलाइन पैसे कामना शुरू करे और खुद अपने बॉस बने।
कंसल्टिंग फर्म कैसे शुरु करे
Step1- आप किसी फील्ड में अच्छी जानकारी रखते है जैसे Law, Business, Startup आदि, तो अपनी ऑनलाइन फर्म शुरू कर सकते है।
Step2- अपनी फर्म को रजिस्टर कराये और ऑनलाइन वेबसाइट शुरू करे।
Step3- अब अपनी फर्म को प्रमोट करे और clients लेकर आये जिसके लिए ads भी चला सकते है।
Work Type | Consultant |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs1,00,000+ |
Investment | Yes |
36. Rental business से ऑनलाइन पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कामना वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आज काफी आसान हो गया है क्युकी आज आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद है।
इन्ही विकल्पों में एक है अपने घर या कार को Rent पर देना। इंटरनेट पर OLX या Magic Brick जैसी वेब्सीटेस पर आप अपने घर को Rent पर देने के लिए पोस्ट कर सकते है।
अब अगर किसी को रेंट पर घर चाहिए होगा तो वो आपसे कांटेक्ट कर लेगा। इसी तरह आप अपनी कार को Ola या Uber में चला कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
रेंटल बिज़नेस कैसे शुरू करे
Step1- आपके पास कार है या घर है तो उन्हें रेंट पर देकर पैसे कमा सकते है।
Step2- अपने घर को ऑनलाइन प्लात्फ्रोम्स जैसे MagicBricks पर रजिस्टर करे।
Step3- घर के अलावा अब अपनी बाइक या कार भी रेंट पर दे सकते है।
Step4- रेंटल बिज़नेस शुरू करने के लिए जो भी रेंट पर देना चाहते है उसे ऑनलाइन रेंटल साइट्स पर लिस्ट करे।
Work Type | Rent House & Vehicle |
Skills Required | No |
Earning per Month | Depends |
Investment | No |
37. Sell Old Books बिज़नेस से पैसे कमाए
एक बुक स्टोर खोलने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना पढता है जैसे Shop लेना, shop का सारा सामान लेना वगेरा-वगेरा। लेकिन अब यही काम ऑनलाइन आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कर सकते है।
आप ऑनलाइन वेबसाइट बना कर पुरानी किताबो को खरीद और बेच सकते है जिससे स्टूडेंट्स को भी आसानी होगी और आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
है इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट और Domain लेने के लिए थोड़ा खर्चा करना पड़ेगा लेकिन एक बार आपका काम चलने लगी तब ये बहुत काम इन्वेस्टमेंट लगेगी।
ख़ास कर जब exams आने वाले हो तब तो स्टूडेंट्स को बुक्स मिलनी काफी मुश्किल होती है बस आप ऐसे में अपने बिज़नेस को प्रमोट करके कमाई कर सकते है।
पुरानी किताबो का बिज़नेस कैसे करे
Step1- अगर आपके पास बहुत सी पुरानी बुक्स है तो उन्हें ऑनलाइन sell कर सकते है।
Step2- सबसे पहले आपको ऐसी ओल्ड बुक्स जो sell हो सकती है को इक्कठा कर लेना है।
Step3- अब इन बुक्स को अमेज़न पपर या OLX पर लिस्ट करे।
Step4- आप चाहे तो अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर बना कर भी बुक्स वह लिस्ट कर सकते है।
Work Type | Oline Book Store |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs30,000+ |
Investment | Yes |
38. Domain Investing से कमाए लाखों
जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार हो रहा है वैसे वैसे ही इस पर बिज़नेस करके पैसे कमाने के तरीके भी आते जा रहे है। Domain में इन्वेस्ट करना आज काफी पॉपुलर हो गया है और इसमें कमाई भी अच्छी हो रही है।
अगर आपको SEO को नॉलेज है और आप अच्छे domains को buy करके रख लेते है और बाद में उन्हें Auction के जरिये या किसी client को बेचते है तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
बहुत बार देखा गया है की किसी डोमेन इन्वेस्टर ने कोई डोमेन 1k का खरीदा और 5 लाख में बेचा। जी हाँ, डोमेन इन्वेस्टिंग में इतना scope है।
लेकिन बिना अच्छी नॉलेज के इस field में उतरना सही नहीं है क्युकी इससे काफी Loss भी हो सकता है। आप इस वीडियो से इस बारे में सीख सकते है।
डोमेन इन्वेस्टर कैसे बने
Step1- आपको ऐसे domain ढूंढने है जिन्हे आप अच्छे दामों से sell कर सके।
Step2- अगर आप ऐसे अच्छे डोमेन ढूंढ लेते है तो एक डोमेन लाखों तक में बेच सकते है।
Step3- Expire हुए या old डोमेन ढूंढने के लिए Expireddomains, Dynadot का इस्तेमाल कर सकते है।
Work Type | Domain Investor |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Depends |
Investment | Yes |
39. Online T-Shirt Printing से कमाए पैसे
आज कल प्रिंटेड t-shirts काफी पॉपुलर हो रही है, लोगों को अपनी t-shirts पर अपनी पसंद की कोई Quotes या कुछ और लिखवाना काफी पसंद आ रहा है।
आपने भी ऐसी t-shirts जोरू देखि होगी जिनपर कुछ लिखा होता है या कोई ड्रॉइंग्स बानी होती है। आपको बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म्स जैसे Bewakoof.com या vistaprint मिल जायेगे जो इस काम को कर रहे है।
आप भी अपना T-shirts प्रिंट करने का ऑनलाइन स्टोर ओपन कर सकते है। स्टोर ओपन करने के बाद आपको इसके प्रमोशन में थोड़ा इन्वेस्ट करना होगा।
अगर लोगों को आपके designs पसंद आये तो आपको ऑर्डर्स मिलने लगेंगे और आप पैसे कामना शुरू कर देंगे। लेकिन हर बिज़नेस को ग्रो होने और अच्छा profit earn करने में समय लगता है।
ऑनलाइन T-shirt प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे करे
Step1- अपने designs तैयार करे और एक बिज़नेस प्लान तैयार करे।
Step2- अब आपको अपने designs या तो ऑनलाइन स्टोर्स पर अपलोड करना है या खुद का ऑनलाइन स्टोर शुरू करे।
Step3- जो चीज़े वायरल हो रही है उन पर designs बनाये और सोशल मीडिया पर प्रमोट करे।
Work Type | Online Printing |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs50,000+ |
Investment | No |
40. App बनाये और ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आप एक ऐप डेवलपर है तब तो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता। आज डेवेलपर्स की इतनी ज्यादा डिमांड है की घर बैठे ही आप लाखों रुपए के प्रोजेक्ट्स ले सकते है।
अगर आप एक डेवलपर नहीं है तब भी आप इस काम को कर सकते है। आपको बस इसमें थोड़ा काम अपनी एक टीम बनाने में करना होगा।
इसके बाद आप App develop करने के contracts ऑनलाइन ले कर उस काम को किसी और से पूरा करा सकते है। इस तरह आप सिर्फ बीच में एक एजेंट का काम करके भी पैसे कमा सकते है।
ऐप डेवलपर का काम कैसे शुरू करे
Step1- कोडिंग आती है तो ऑनलाइन ऐप develop प्रोजेक्ट्स ले सकते है।
Step2- फ्रीलान्स वेबसाइट्स पर प्रोफाइल बनाये जैसे Freelencer, Upwork पर या सोशल मीडिया पर भी।
Step3- अब प्रोजेक्ट्स ढूंढे इन वेब्सीटेस पर और प्रोजेक्ट develop करना शुरू करे।
Step4- ऐप डेवलपर नहीं भी है तो आप प्रोजेक्ट्स लेकर किसी और से पूरा करा सकते है और कमिशन earn कर सकते है।
Work Type | App Developer |
Skills Required | Yes |
Earning per Month | Rs60,000+ |
Investment | No |
41. Twitch Streming से ऑनलाइन पैसे कमाए
गेम्स खेलने के शौकीन है तो क्यों ना इसे ऑनलाइन कमाई के तरीके में बदल दिया जाये। आपने यूट्यूब पर तो ऐसे गेमिंग चैनल्स देखे ही होंगे जिनके Millions Subscribers है।
आप भी यूट्यूब के साथ-साथ गेमिंग के सबसे पॉपुलर प्लात्फ्रोम्स twitch पर अपना गेमिंग चैनल बना सकते है। जब आप गेमिंग की वीडियोस अपलोड करोगे तो ads और Sponserships से अच्छे पैसे मिल जाते है।
आज बहुत से ऐसे बड़े गेमिंग चैनल्स Twith पर मौजूद है जो हजारों dollers हर महीने कमा रहे है। आप भी यूट्यूब और Twitch पर एक Streamer बन सकते है।
Twitch Streaming कैसे शुरू करे
Step1- Twitch प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाये और subscribers बढ़ाये।
Step2- अब किसी भी गेम की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शुरू करे।
Step3- अपना payment method setup करे जिससे लोग आपको पाय कर पाए।
Work Type | Streamer |
Skills Required | No |
Earning per Month | Depends |
Investment | No |
42. Quora से ऑनलाइन पैसे कमाए
ये एक ऐसा काम है जिसमे ना आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत है ना कोई ब्लॉग बनाने की ना ही किसी टेक्निकल नॉलेज की।
आपको बस लोगों के सवालो के जबाब देने है वो भी अपनी मर्जी से चुन सकते है सवालो को। Quora answers एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा हर दिन सेकड़ो सवाल पूछे जाते है।
आप इन सवालो का जवाब दे सकते है और जैसे जैसे आपके व्यूज आने लगेंगे तब आप अपने कंटेंट को Monetize करके online paise kaise kamaye without investment के सीख सकते है।
साथ ही आप अपने Answers में Affiliate Links भी शेयर करके उससे भी ऑनलाइन कमाई कर सकते है।
क्वोरा पर स्पेस कैसे बनाये
Step1- क्वोरा एक Question आंसर प्लात्फ्रोम है जिसपर आप क्वेश्चन पूछ सकते है या आंसर दे सकते है।
Step2- जैसे फेसबुक में ग्रुप्स होते है वैसे ही Quors पर Space का ऑप्शन मिलता है।
Step3- अपना Space बना कर उसे ग्रो करे जिससे उनमे आप Ads दिखा पाएंगे जिससे आपको पैसे मिलेंगे।
Work Type | Online Help |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs10,000+ |
Investment | No |
43. Telegram Group से ऑनलाइन पैसे कमाए
पॉपुलर messenging App टेलीग्राम पर अब आप अपना ग्रुप बना कर उसे मोनेटाइज भी कर सकते है। टेलीग्राम पर एक ग्रुप में आप 2 लाख मेंबर्स तक ऐड कर सकते है।
इन ग्रुप्स में आप एफिलिएट के साथ-साथ अब Telegram Sponsored Messages से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
टेलीग्राम ग्रुप्स कैसे बनाए
Step1- टेलीग्राम ऐप को इनस्टॉल करे और अपना अकाउंट बनाये।
Step2- अब ऑप्शंस में से ग्रुप बनाये और मेंबर्स add करना शुरू करे।
Step3- अपने ग्रुप को ग्रो करे और एफिलिएट products sell करना शुरू करे।
Step4- अगर ग्रुप को अच्छे से ग्रो करेंगे तो अब telegram भी एअर्निंग के ऑप्शंस देता है।
Work Type | Social Media Group |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs20,000+ |
Investment | No |
44. Earning Apps से पैसे कमाए
आज कल बहुत सी ऐसी एप्प्स आ गई है जिनसे आप कुछ टास्कस करके पैसे कमा सकते है। इनमे ज्यादा तो नहीं पर आप 10,000rs महीना तक कमा सकते है।
अपनी एक पोस्ट में हमने ऐसी ही 30 पैसे कमाने वाली ऐप्स के बारे में बताया था। आप इस पोस्ट को पढ़ कर online paise kaise kamaye without investment apps से अच्छे से समझ जायेगे।
अगर आप Paytm चलाते है तो आप पेटम में पैसे कमानी वाली ऐप्स से सीधा अपने पेटम wallet में पैसे withdrawl कर सकते है।
पैसे कमाने वाली ऐप्स से पैसे कैसे कमाए
Step1- ऐसी ऐप्स ढूंढे जिनपर टास्क करने के पैसे मिलते है, हमने इस पर एक पूरी पोस्ट लिखी है जिसमे ऐसी 20 ऐप्स आपको मिल जाएगी उस पोस्ट को पढ़ सकते है।
Step2- इन ऐप्स में देखे की referal का ऑप्शन है की नहीं। अगर referal को ऑप्शन है तो दोस्तों को refer करे।
Step3- अब टास्कस को पूरा करे और पैसे कामना शुरू करे।
Work Type | Earning Apps |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs10,000+ |
Investment | No |
45. Earning Games से ऑनलाइन पैसे कमाए
गेम्स खेलते हुए पैसे कामना चाहते है तो अब ऐसा कर सकते है। Winzo, MPL जैसी एप्प्स पर आप हलके फुल्के गेम्स खेल कर पैसे कामना शुरू कर सकते है।
गेम्स जैसे Ludo, Cricket और Rummy जैसे खेल ऑनलाइन खेल सकते है। आप चाहे तो अपने पैसे से या फिर एप्प में ही टास्क के जरिये coins earn करके गेम्स को खेल सकते है।
इनमे ऑनलाइन गेम्स खेले जाते है जिसमे आपको coins या पैसे लगाने होते है और जीतने पर सारे पैसे आपको मिलते है। इसलिए आप हमेशा टास्क करके coins earn करे और फिर उनसे गेम्स खेल कर पैसे कमाए।
पैसे कमाने वाले गेम्स से कमाई कैसे करे
Step1- ऐसे गेम्स इंटरनेट पर सर्च करे जिन पर गेम खेलने के पैसे मिलते है। इस पर हमने एक पूरी पोस्ट लिखी है उसे भी पढ़ सकते है।
Step2- दो तरह के पैसे कमाने वाले गेम है एक जिसमे Tournament में हिस्सा लेना होता है जैसे Dream 11 और दूसरे जिनमे सिर्फ गेम्स खेलने होते है जैसे MPL ऐप पर।
Step3- ऐसे गेम्स को डाउनलोड करके आप पैसे कमा सकते है बिना इन्वेस्ट किये भी।
Work Type | Online Gaming |
Skills Required | No |
Earning per Month | Rs7,000+ |
Investment | No |
तो ये वो सब तरीके है Online Paise kaise kamaye के जिनसे आप अपने ऑनलाइन पैसे कमाने के सफर को शुरू कर सकते है। हमने इस लिस्ट में हर तरह के कामो को शामिल करने की कोशिश की है।
जिससे हर कोई अपनी पसंद का काम करके पैसे कमा सके। वैसे तो ओर बहुत से काम है इंटरनेट पर और हर दिन नए-नए ideas आते रहते है पैसे कमाने के।
Final words on Online Paise kaise kamaye
एक idea जिंदगी बदल देता है ये कहावत बहुत से लोगों ने अपने ऑनलाइन bina investment ke paise कमाने के तरीकों से साबित कर दी है।
जैसे पहले कौन सोच सकता था की ऑनलाइन Classes से लाखों रुपए कमा सकते है या फिर सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है, लेकिन अब ऐसा हो रहा है।
अगर आपके पास भी कोई ऐसा Online paise kamane ka tarika है तो आप हमें कमैंट्स में बता सकते है हम उसे अपनी पोस्ट में शामिल करेंगे ताकि दूसरे लोग भी इसका फ़ायदा उठा सके।
अगर आपके कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट में लिखे हम उसका रिप्लाई जरूर करेंगे साथ ही इस पोस्ट शेयर करना बिलकुल ना भूले।
FAQ
मोबाइल से कैसे पैसे कमाए घर बैठे?
1.Youtube पर वीडियोस अपलोड कर सकते है
2.MX taka tak और zilli पर वीडियोस बना सकते है
3.Instagram पेज बना सकते है
4.Earning apps से पैसे कमा सकते है
5.Games खेल कर पैसे कमा सकते है जैसे dream 11 या Ludo
ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाए?
1.Blogging
2.Youtuber
3.Social media influencer
4.online teching
5.Trading
6.Freelencer
7.Sell photos
8.Data entry jobs
9.Live Chat agent
10.Dropshipping
11.SEO expert
भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
1.Dropshipping
2.Online Shop शुरू कर सकते है
3.Service Provide कर सकते है जैसे SEO या Social media Manager
4.Online Coach बन सकते है
5.अपने कोर्सेज लांच कर सकते है
6.E-Book लिख सकते है
घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए?
1.Blogger बन सकते है’
2.Youtube पर वीडियोस अपलोड करके लाखो कमा सकते है
3.Ebook publish करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है
4.Online teaching कर सकते है
5.Quora जैसी साइट्स पर ऑनलाइन लोगो के answers दे कर पैसे कमा सकते है
बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए?
1.Freelencing
2.Blogging
3.Motivation Speaker
4.Online Surveys
5.Telegram Groups से कमाओ
6.Affiliate products बेचो सोशल मीडिया पर
1 दिन में 5000 कैसे कमाए?
1.Freelencing
2.dropshipping
3.Affiliate
4.Sponsership
5.Earning Apps
कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है?
अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट है तो आप trading कर सकते है या Crypto के इन्वेस्ट के बारे में सोच सकते है।
फ्री में पैसे कैसे कमाए app?
1.Winzo
2.Dream 11
3.Meesho
4.Freeza
5.Cashkaro
1 thought on “2023 में Online Paise Kaise Kamaye (बेस्ट तरीके) – (रोजाना ₹2000 रुपए कमाए)”
Comments are closed.