[Top 30+] बेस्ट Photo Banane Wala Apps Download | सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स

इस पोस्ट में आप जानेगे 30 सबसे बेस्ट Photo Banane Wala App के बारे में। आज के समय में हर व्यक्ति अपने फोटो को खूबसूरत तरीके से एडिट करके उसे पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहता है। 

इसलिए फोटो को एडिट करने हेतु अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है। फोटो एडिट करने वाले एप्लीकेशन को किसी भी मोबाइल फोन में आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

photo banane wala apps

आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर अलग-अलग तरह के फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन आ चुके है जैसे फोटो साफ़ करने वाला एप लेकिन उनमें से कौन सा एप्लीकेशन सबसे बेहतर है?

और किसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को बेहतर तरीके से एडिट कर पाएंगे, अगर आप भी ऐसी किसी hd photo banane wala apps को ढूंढ रहे है तो हमने ऐसी अप्प्स की पूरी लिस्ट आपके लिए बनाई है।

30 Best Photo Banane Wala Apps

खूबसूरत फोटो बनाने के लिए आज बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके है। इसलिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सभी Photo Banane Wala Apps Download में कुछ चुनिंदा बेहतरीन एप्लीकेशन की सूची को नीचे दिया किया गया है।

1. Adobe Photoshop Fix 

इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आपको कुछ नए आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही इसमें आपको इस्तेमाल करने के लिए कुछ extra editing टूल भी दिया जाएगा।

Adobe Photoshop Fix

इस ऐप को पूर्ण रूप से फोटोशॉप प्रोग्राम की सहायता से और एडॉब के द्वारा बनाया गया है। यह ऐप इस्तेमाल करने में बहुत ही सरल है।

इसमें आपको बहुत सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

App Name Adobe Photoshop Fix 
Downloads 10 M+
Rating 4.1 
Size 41 MB
Download Link Click here

2. Movavi Pic Verse

इसकी सहायता से आप अपने पिक्चर्स पर रेट्रो और साथ ही वीडियो पर फिल्टर ऐड कर सकते हैं। इन सभी ऑप्शन के साथ साथ आपको अपने फोटो को ब्लर करने का ऑप्शन भी अलग से दिया जा रहा है।

इस एप्लीकेशन में नए फीचर्स और एडिशनल इफेक्ट भी दिए गए हैं। साथ ही इस ऐप की मदद से आप अपने इमेज को और भी बारीकी से क्रॉप कर पाएंगे और इसमें नए बैकग्राउंड को भी आसानी से जोड़ पाएंगे।

Movavi Pic Verse

इसे Photo Banane Wala Apps की रेटिंग में गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 से अधिक है और इसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस ऐप को डाउनलोड करने का लिंक हमने आपको नीचे दिया है जिस पर क्लिक करके आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

App Name Movavi Pic Verse
Downloads 1M+
Rating 4.4 
Size 39 MB 
Download Link Click here

3. Google Snapseed

यह गूगल द्वारा संचालित किया जाने वाला एक उत्तम श्रेणी का ऐप है। इस ऐप से आप अपनी फोटो की क्वालिटी को बिना खराब कीए ही एडिट कर सकते हैं। इस ऐप से एडिट किए गए फोटोस प्रोफेशनल होते हैं।

Google Snapseed

इसमें आपको फोटो एडिट करने पर बहुत सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे और यह ऐप बिल्कुल निशुल्क काम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपसे किसी भी प्रकार की निजी जानकारी नहीं देनी होगी।

Google Snapseed को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसकी की रेटिंग 4.2 से ज्यादा है।

App Name Google Snapseed
Downloads 100 M+
Rating 4.2 
Size 23 MB 
Download Link Click here

4. Instasize 

इंस्टासाइज का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को आसानी से रिसाइज कर सकते हैं और अपने फोटो को ब्लर भी कर सकते हैं। इस ऐप में आपको पिक्चर्स को क्रॉप करने की सुविधा भी दी जाती है।

Photo Banane Wala Apps

इस की मदद से आप अपनी फोटो के पुराने बैकग्राउंड को एडिट करके हटा सकते हैं एवं उसमें नए बैकग्राउंड ऐड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको बहुत सारे नए फिल्टर्स और फोटो एडिट करने के लिए नए टोन दिए जाते हैं।

यह ऐप आपको अपने फोटो को निशुल्कता से एडिट करने की और फोटो में नए फिल्टर्स एड करने की आजादी देता है जिससे इसे एक बहुत अच्छी Photo Banane Wala App माना जाता है।

नीचे हमने आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

App Name Instasize
Downloads 50 M+
Rating 4.5 
Size 23 MB
Download Link Click here

 5. Instagram 

आज के समय में इंस्टाग्राम बहुत ही प्रचलित ऐप है। इसकी जानकारी सभी को है पर शायद आप यह ना जानते हो कि इंस्टाग्राम की सहायता से आप फोटो को एडिट भी कर सकते हैं।

instagram

इंस्टाग्राम में एक एक्स्ट्रा ऑप्शन दिया जाता है जो कि “क्रिएट न्यू फिल्टर इमेज” है। इंस्टाग्राम से एडिट किए गए फोटोस को आप आसानी से शेयर कर सकते हैं या फिर स्टोरीज और रील भी बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इस ऐप की साइज 46 MB है और इसे अभी तक 1 बिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

App Name Instagram
Downloads 1 B+
Rating 4.3
Size 46 MB
Download Link Click here

6. Lightroom photo and Video Editor

इस ऐप का निर्माण एडॉब की सहायता से किया गया है। लाइटरूम फोटो एंड वीडियो एडिटर में आप शैडो एडिट भी कर सकते हैं जो कि इसकी सबसे अच्छी विशेषता है। 

इससे एडिट किए गए फोटो की क्वालिटी खराब नहीं होती है एवं आप इसे आसानी से अपने फोन के गैलरी में सेव कर सकते हैं। इस ऐप में बहुत सारे नए फिल्टर्स और कुछ विशेष हाईलाइट फिल्टर्स की सुविधा भी दी जा रही है।

Lightroom photo and Video Editor

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसीलिए इसे अब तक 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

इस ऐप को डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके आप भी लाइट्रूम फोटो एंड वीडियो एडिटर एप को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। 

App Name Lightroom photo and video editor 
Downloads 100 M+
Rating 4.4
Size 111 MB
Download Link Click here

7. VSCO: Photo & Video Editor

VSCO App का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने फोटो को एडिट करने और वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। इस ऐप का प्रयोग करके आप कोलाज भी बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल निशुल्क।

Photo Banane Wala Apps

इसमें आपको कुछ विशेष प्रकार के फिल्टर और न्यू इफेक्ट्स भी दिए जाएंगे। यह सारे फिल्टर्स और इफैक्ट्स यूज करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का प्रीमियम या फिर सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है।

इस एप से एडिट किए गए फोटो की क्वालिटी बहुत हाई होती है जिससे फोटो ब्लर नहीं होगा।

App Name VSCO 
Downloads 100 M+
Rating 4.4 
Size 56 MB 
Download Link Click here

8. Prisma Art Effect

Prisma ऐप का प्रयोग विशेष रूप से अपने फोटो में प्राकृतिक फिलटर ऐड करने के लिए किया जाता है। इस ऐप का प्रयोग करके आप अपनी फोटोस पर कुछ टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं जैसे कि फनी सेल्फीज बनाना।

Prisma 

इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आपको कुछ विशेष प्रकार के फिल्टर भी दिए जाएंगे जैसे कि शैडो फिल्टर और कूल फिलटर।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की निजी जानकारी साझा नहीं करनी है ना ही कोई चार्जेज देने है जो इसे Photo Banane Wala Apps में काफी पॉपुलर एप बना देता है।

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली है और इसे अब तक 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

App Name Prisma 
Downloads 50 M+
Rating 4.4
Size 64 MB
Download Link Click here

9. Pixlr – Photo Editor

Pix LR मुख्य रूप से फोटो एडिटिंग टूल है। इस ऐप की सहायता से आप अपने फोटोस में नए स्टिकर ऐड कर सकते हैं साथ ही इसमें कुछ और ऑटो फिक्स फिल्टर्स की भी सुविधा दी जाती है।

Pixlr – Photo Editor

इसकी सहायता से आपको ब्लेंड मल्टीपल फोटोस का फीचर भी दिया जाएगा। साथ ही इस ऐप का उपयोग करके आप कोलाज का निर्माण भी कर सकते हैं। इस ऐप में बहुत सारे नए फिल्टर्स भी दिए जाएंगे।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस देने की आवश्यकता नहीं है और ना ही आपको किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन लेना है।

App Name Pixlr – Photo Editor
Downloads 50 M+ 
Rating 4.2 
Size 31 MB 
Download Link Click here

10. Adobe Photoshop Express

Adobe Photoshop का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इस ऐप में नए एक्साइटिंग फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

यह एक अच्छा ऐप है जो हर तरह के उपकरण में तेजी से काम करता है। इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करना है।

Photo Banane Wala Apps

इसमें एडिटिंग फीचर्स की एक विशेषता लो लाइट एडिटिंग भी है। लो लाइट एडिटिंग की मदद से आप अपने फोटो के ब्राइटनेस को कम या ज्यादा कर सकेंगे।

इस ऐप में आपको ब्रांड क्लाउड इफेक्ट्स के साथ-साथ ग्रेन रिडक्शन इफेक्ट भी दिया जा रहा है। यह ऐप केवल 76 एमबी का है और इसके डाउनलोड 100 मिलियन से भी ज्यादा है।

App Name Adobe Photoshop Express
Downloads 100 M+
Rating 4.3
Size 76 MB
Download Link Click here

11. Re-Touch remove object

इस ऐप की सहायता से आप अपनी फोटो में और भी नई चीजों को जोड़ सकते हैं या फिर पहले से मौजूद चीजों को काटकर हटा सकते हैं। इस ऐप की मुख्य विशेषता रिमूव एंड एड ऑब्जेक्ट है।

यह ऐप आमतौर पर लोगो डिजाइनिंग के लिए भी बहुत फेमस है साथ ही आप इसकी मदद से बैकग्राउंड इरेज भी कर सकते हैं।

Re-Touch remove object

इतना ही नहीं बल्कि इस ऐप पर बहुत सारे खूबसूरत फिल्टर भी है और उनमें से कुछ फिल्टर्स के लिए आपसे कुछ पैसों की डिमांड भी की जा सकती है।

इस Photo Banane Wala App केवल एक क्लिक करके आप अपनी फोटो पर जो भी लिखना चाहे उसे टेक्स्ट कर सकते हैं।

App Name Re-Touch remove object
Downloads 100 k+
Rating 4.7 
Size 6.9 MB
Download Link Click here

12. Facetune 2- AI Photo/Video Editor

यह ऐप फैसटून ऐप का एडिटेड और अपडेटेड वर्जन है। इस ऐप को मुख्य रूप से इसके ब्यूटी अफेक्ट्स और नए फिल्टर्स की वजह से जाना जाता है। इस ऐप में आपको कुछ आर्ट्स देखने को भी मिल सकते हैं।

Photo Banane Wala Apps

इस ऐप में आप अपनी सेल्फी फोटो और बाकी फोटोस को नए पोट्रेट और फिलटर्स डालकर एडिट कर सकते हैं। इससे अपडेट की गई फोटो की क्वालिटी बहुत ही उत्तम होती है एवं फोटो धुंधला नहीं होता है।

इस एप्लिकेशन को दिन-ब-दिन नई अपडेट और फीचर्स ऐड करके और भी बेहतर बनाया जा रहा है जिससे कि यह आपकी फोटो की खूबसूरती को और भी निखार देता है।

App Name Facetune 2 
Downloads 50 M+
Rating 4.1 
Size 150 MB
Download Link Click here

13. PicsArt Photo Studio 

यदि आप अपने फोटो को एडिट करना चाहते हैं वह भी उनकी क्वालिटी को बिना खराब कीए तो पिक्स आर्ट फोटो स्टूडियो आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है।

इस ऐप से ना कि केवल आप अपने फोटो एडिट कर पाएंगे बल्कि आप फोटो की मदद से कोलाज भी बना पाएंगे।

PicsArt Photo Studio 

इससे आप अपने फोटो से वीडियो भी बना सकेंगे साथ ही इन वीडियोस के बैकग्राउंड में ऑडियो भी सेलेक्ट कर सकेंगे।

इस ऐप से एडिट किए गए फोटो पर आप ऊपर से स्टिकर्स और कुछ टेक्स्ट भी कर सकते हैं साथ ही इसे bike pe photo banane wala apps की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।

इतना ही नहीं बल्कि इस एप से बनाए गए वीडियोस में एक और विशेषता है कि यह फोटोस बहुत ही खूबसूरती से रंग बदल बदल कर सामने आते हैं।

 

इस एप को अब तक 1 बिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग भी बहुत अच्छी है।

App Name PicsArt photo studio
Downloads 1 B+
Rating 4.2 
Size 44 MB
Download Link Click here

14. B612 – Beauty & Filter Camera 

यदि आप अपने फोटो में नए ट्रेंडिंग इफेक्ट्स डालना चाहते हैं और साथ ही अपने फोटो में नए फिल्टर्स का प्रयोग करना चाहते हैं तो यह आप बिल्कुल आपके लिए ही है।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार की निजी जानकारी साझा करने की आवश्यकता नहीं है।B612 का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

B612 - Beauty & Filter Camera 

इसकी मदद से आप अपने फोटो में मौजूद ऑब्जेक्ट्स को अरेंज कर सकते हैं साथ ही उन पर अलग-अलग प्रकार के फिल्टर ऐड करके चेक कर सकते हैं।

B612 को मुख्य रूप से सेल्फी के लिए जाना जाता है क्योंकि यह पोर्ट्रेट फोटोस को बहुत खूबसूरती से एडिट करता है।

App Name B612 – Beauty & Filter Camera
Downloads 500 M+
Rating 4.2 
Size 156 MB
Download Link Click here

15. Snapchat

स्नैपचैट एक बहुत ही प्रचलित फोटो एडिटिंग ऐप है। इससे आप फोटोस को कोलाज में परिवर्तित कर सकते हैं या फिर अपने फोटोस से शॉर्ट वीडियोस भी बना सकते हैं। स्नैपचैट मुख्य रूप से सेल्फी लेने वाले एप्स में आता है।

Snapchat

स्नैपचैट पर आप चैट भी कर सकते हैं। अपने पसंदीदा गाने अपने प्रिय फोटो पर जोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्नैपचैट आपको फिल्टरस लगा कर वीडियो कॉल करने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।

स्नैपचैट की रेटिंग 4.1 से भी अधिक है और इसे अभी तक एक बिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है। यदि आप भी इस Photo Banane Wala Apps को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक की सहायता से कर सकते हैं।

App Name Snapchat
Downloads 1 B+
Rating 4.1 
Size 65 MB
Download Link Click here

16. Canva- Photo & Video Editor

इस ऐप को मुख्य रूप से मुफ्त में खूबसूरत आर्ट और डिजाइनिंग के फिल्टर्स देने के लिए प्रचलित पाया गया है। यह बहुत ही खूबसूरती से बैकग्राउंड को एडिट करता है और एक फोटो को सुंदर बनाता है।

इसकी सहायता लेकर आप अपने फोटो पर कुछ भी लिख सकते हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन में एक विशेष प्रकार का फिल्टर आपको दिया जाएगा जिसे गलीटरिंग अफेक्ट कहते हैं।

Canva

आपको बता दें कि इससे एडिट किए हुए फोटो पर किसी भी प्रकार का वाटर मार्क नहीं आता है। इस ऐप पर कुछ फिल्टर्स और इफेक्ट ऐसे हैं जिनके लिए आपसे पैसे भी मांगे जा सकते हैं। इस ऐप को अब तक 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

App के साथ साथ आप इसे Online Photo Banane Wala Apps की तरह वेब्सीटेस से भी इस्तेमाल कर सकते है, वैसे तो ये फ्री है लेकिन ज्यादा फीचर्स के लिए आपको subscription लेना होगा।   

App Name Canva 
Downloads 100 M+
Rating 4.5 
Size 23 MB
Download Link Click here

17. EPIK- Photo Editor

यह एक ऐसा ऐप है जिसकी सहायता से ऑब्जेक्ट्स को एडजस्ट किया जा सकता है या फिर ऐसे ऑब्जेक्ट जिसे हम फोटो से हटाना चाहते हैं उसे हटा भी सकते हैं।

इस ऐप की सहायता लेकर आप अपने फोटो को और भी खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

EPIK

आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके अपने किसी नॉर्मल फोटो पर भी फिल्टर ऐड करके उसे बहुत खूबसूरत बना सकते है।

यह ऐप बिल्कुल निशुल्क है एवं इसके प्रयोग के लिए आपसे किसी भी प्रकार के प्रीमियम और सब्सक्रिप्शन को खरीदने के लिए नहीं कहा जाएगा।

इस ऐप की सहायता ले कर आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को भी एडिट कर सकते हैं।

App Name EPIK
Downloads 10 M+
Rating 4.1
Size 101 MB
Download Link Click here

18. Camera 360: Selfie Photo Editor

Camera 360 का प्रयोग मुख्य रूप से पोट्रेट फोटो को एडिट करने के लिए किया जाता है। इस ऐप को मुख्य रूप से चेहरे की रंगत को निखारने के लिए जाना जाता है क्योंकि इस पर आपको कुछ ऐसे फिल्टर्स मिलेंगे जिससे आप अपने चेहरे की एडिटिंग कर सकेंगे।

Camera 360 selfie Photo Editor 

इस एप्लिकेशन में आपको कुछ एक्स्ट्रा टूल्स भी प्रोवाइड किए जाएंगे, जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के फोटो को और आकर्षक बना सकते हैं।

इस ऐप में बहुत ही नए प्रकार के फिल्टर और ब्यूटी लुक्स को जोड़ा गया है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें ग्रेन और पार्टिकल इफैक्ट्स को भी जोड़ा गया है।

इसे प्ले स्टोर पर  4.3 रेटिंग मिली है और इसे अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है जो इसे Photo Banane Wala App में एक काफी फेमस एप बना देता है।

App Name Camera 360 Selfie Photo Editor
Downloads 100 M+
Rating 4.3 
Size 123 MB
Download Link Click here

19. Toon App: Cartoon Photo Editor

टून ऐप का प्रयोग करके आप कैरीकेचर बना सकते हैं और एनीमें भी बना सकते हैं। अनिमे पिक्चर बनाना इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है। इसमें आपको कार्टून वाली फिल्टर्स भी मिलेंगे।

Toon App

यह ऐप पूरी तरह से निशुल्क है एवं इसका प्रयोग करने के लिए किसी प्रकार की उम्र सीमा नहीं जताई गई है। इसकी एक और विशेषता है कि आप अपनी फोटोस पर बारी-बारी फिल्टर्स को डालकर चेक कर सकते हैं और अंत में उसे मुफ्त में सेव कर सकते हैं।

इस ऐप की रेटिंग 3.9 है और इसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया है।

App Name Toon App
Downloads 50 M+
Rating 3.9 
Size 27 MB
Download Link Click here

20. Beauty Camera- Selfie Camera

ब्यूटी कैमरा को मुख्य रूप से स्वीट सेल्फी एडिटर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस ऐप की सहायता से मुख्य तौर पर आप अपने फोटोस और सेल्फीस को एडिट कर सकेंगे।

Beauty camera - selfie camera

इस ऐप में आपको कई प्रकार के नए स्टीकर्स नए अट्रैक्टिव फिल्टर और नए इफेक्ट्स भी दिए जाएंगे। जिसकी सहायता से आप अपने मौजूदा फोटो को एडिट करके उसे और भी खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं।

इसका प्रयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की निजी जानकारी को साझा नहीं करना पड़ेगा और ना ही इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज लिया जाएगा।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दी हुई है उस पर क्लिक करें।

App Name Beauty camera – Selfie camera 
Downloads 500 k+ 
Rating 4.1 
Size 37 MB
Download Link Click here

21. Photo Editor Pro

फोटो एडिटर प्रो एक बैकग्राउंड इरेज़र ऐप है और इसकी सहायता से आप इफेक्ट्स बदल सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमें नेट सेंटर्स भी ऐड कर सकते हैं। अपडेट के बाद इसमें बहुत सारे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Photo Editor Pro

इसका इस्तेमाल कर के फोटो से कोलाज भी बनाया जा सकता हैं। आप इस एप्लीकेशन के कोलाज का उपयोग करके शार्ट वीडियो भी बना सकते है। इसका आप बड़ी आसानी से मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इससे एडिट किए हुए फोटो में किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन या फिर प्रीमियम नहीं मांगा जाएगा। इस Photo Banane Wala App Download में कुछ फीचर्स है जिनको आप चाहे तो Buy कर सकते है।

App Name Photo editor Pro
Downloads 100 M+
Rating 4.6 
Size 15 MB 
Download Link Click here

22. Pixel Lab

पिक्सेल ऐप की मदद से आप अपनी फोटो पर कुछ भी ड्रॉ और ऐड कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने फोटो पर जो चाहे वह टेक्स्ट लिख सकते हैं।

Pixel Lab

इस ऐप को प्रयोग करने की विशेषता यह है कि इसमें आपको 3D इफेक्ट वाले प्रिंटर्स भी दिए जाएंगे। इसमें आपको बहुत सारे नए फनी स्टीकर भी मिलेंगे और इस एप से बनाए गए फोटोस को आप आसानी से अपनी गैलरी में भी सेव कर सकते हैं।

आपको बता दें की इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के प्रीमियम या सब्सक्रिप्शन को खरीदने के लिए नहीं कहा जाएगा।

 

इसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी है और इसे अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

App Name PIxel Lab
Downloads 100 M+
Rating 4.3
Size 27 MB
Download Link Click here

23. Neon Photo Art – Photo Editor

न्यून फोटो आर्ट फोटो एडिटर का इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो पर नेगेटिव इफेक्ट भी चढ़ा सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं और फोटोस को कोलाज में भी परिवर्तित कर सकते हैं।

Neon Photo Art - Photo Editor

फोटोज एडिट करने के लिए नए टूल्स भी दिए गए हैं और इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आप फिल्टर्स भी ऐड कर सकते हैं।

इस एप्लिकेशन का प्रयोग करके आप अपने फोटो को आसानी से क्रॉप कर सकते हैं और इसे और भी आकर्षक एवं खूबसूरत बना सकते हैं।

इस ऐप को यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आसानी से नीचे दिए गए Photo Banane Wala App लिंक से कर सकते हैं।

App Name Neon Photo Art – Photo Editor
Downloads 10 k+
Rating 4.2
Size 56 MB 
Download Link Click here

24. PickU Photo Editor App

पीकयू फोटो एडिटर एक बहुत ही उत्तम श्रेणी का ऐप है। इसकी सबसे खास विशेषता यह है कि यह एप्लिकेशन केवल आपको उस जगह से काट कर एक नए बैकग्राउंड पर ऐड कर सकता है।

PickU Photo Editor App- Photo Banane Wala Apps

कट आउट इमेज का ऑप्शन इस ऐप में आपको दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल करके आप फ्री में कोलाज बना सकते हैं। अपनी फोटो पर नए फिल्टर लगा सकते हैं और अपने फोटो को ब्लर या अंब्लर भी कर सकते हैं। 

इस ऐप से एडिट किए गए फोटो को गैलरी में सेव करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। 

App Name PIckU – Photo Editor App
Downloads 50 M+ 
Rating 4.1
Size 29 MB
Download Link Click here

25. Beauty sweet Plus – Beauty Cam

ब्यूटी स्वीट प्लस ब्यूटी कॉम का इस्तेमाल मुख्य रूप से सेल्फी को एडिट करने के लिए किया जाता है। इस ऐप में आपको बहुत सारे नए एडिटिंग फीचर्स भी मिलेंगे। कई प्रकार के नए प्रिंटर्स का भी विकल्प मिलेगा।

Beauty sweet Plus - Beauty Cam

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो के साइज को भी resize कर सकते है। इस ऐप में आपको फन फेस स्टिकर्स भी विशेष रूप से दिए जाएंगे। इस ऐप की सहायता से आप अपने बालों और आंखों का रंग भी परिवर्तित कर सकते हैं।

इस ऐप की रेटिंग 4.3 है और इसे अब तक 10000 से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है जिसका प्रयोग कर के आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

App Name Beauty sweet Plus – Beauty Cam
Downloads 10 k+
Rating 4.3
Size 178 MB
Download Link Click here

26. Photo grid – Plus Photo Editor

इस ऐप में आपको बहुत खूबसूरत फिल्टर्स दिए गए हैं जो कि प्राकृतिक रूप से जुड़े हुए हैं। इसकी मदद से आप अपने फोटो को एडिट करके न्यू लेआउट्स में भी प्रयोग कर सकते है।

hoto grid - Plus Photo Editor

यह एप्लीकेशन आपको कोलाज बनाने की सुविधा भी देता है। इसमें आप पेंट स्टीकर्स का उपयोग करके अपने फोटो को और भी आकर्षक एवं खूबसूरत बना सकते हैं।

इस Photo Banane Wala Application में आपको फोटो एडिट करने के लिए एक एडिशनल फीचर भी दिया जाता है जो कि ऑब्जेक्ट के शेप और साइज को बदल सकता है।

इसे प्ले स्टोर पर 2.2 की रेटिंग दी गई है और इसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

App Name Photo grid – Plus Photo Editor
Downloads 1 M+
Rating 2.2
Size 21 MB
Download Link Click here

27. Light X Photo Editor & Effects

यदि आप फोटोस को एडिट करने के लिए एक अच्छे आप की तलाश में है तो लाइट एक्स फोटो एडिटर एंड इफैक्ट्स आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऐप हो सकता है।

Effects का प्रयोग करके आप अपने फोटो में कई प्रकार के फिल्टर ऐड कर सकते हैं। इससे एडिट किए हुए फोटो को कोलाज बनाने की भी सुविधा दी गई है।

Light X Photo Editor & Effects

इसमें फोटो को एडिट करने के बाद आप आसानी से उसे गैलरी में सेव कर सकते है। इस एप से एडिट की हुई फोटो पर किसी प्रकार का वाटर मार्क भी नहीं आता है।

इसे अब तक प्ले स्टोर पर बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली है और इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल भी किया है।

App Name Light X Photo Editor & Effects
Downloads 10 M+
Rating 4.2 
Size 63 MB
Download Link Click here

28. Picshot: Photo Editor Neon Cam

पिकशॉट का प्रयोग फोटो को एडिट करने या क्रॉप करने के लिए किया जाता है। इस ऐप का प्रयोग करके आप अपने फोटो को और भी खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं।

Picshot

इस ऐप की सहायता से एडिट किए हुए फोटो की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है इन फोटोस का प्रयोग आप कभी भी अपने डीपी और स्टोरी पर कर सकते हैं।

Photo Banane Wala App की रेटिंग भी गूगल प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी है और इसे अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड किया है। इस ऐप को डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे दिया है।

App Name Picshot
Downloads 10 M+
Rating 3.8 
Size 42 MB
Download Link Click here

29. PhotoFunia

यदि आप फोटोज एडिटिंग के शौकीन है तो फिर यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं।

Photo Funia

साथ ही फोटो को ब्लर और अनब्लर भी कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप अपनी सेल्फी या फिर नॉर्मल फोटो को एडिट कर सकते हैं साथ ही कोलाज का निर्माण कर सकते हैं।

यह आप पूर्ण रूप से निशुल्क है और इसका प्रयोग करने के लिए किसी भी प्रकार की समय सीमा नहीं है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4 पॉइंट 6 की रेटिंग मिली है।

इसे अब तक 10 मिलियन से अधिक लोगों ने पूरी दुनिया में डाउनलोड किया है। वैसे तो इसके बहुत सारे क्लोन्स भी आपको देखने को मिलेंगे इसलिए हमे इस Photo Banane Wala App को डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दिया है।

App Name Photo Funia
Downloads 10 M+
Rating 4.6 
Size 5.6 MB
Download Link Click here

30. Mirror Lab

फोटो एडिटिंग के लिए एक बहुत ही अच्छा ऐप माना जाता है मिरर लैब। इस ऐप का प्रयोग मुख्य रूप से फोटो में नए फिल्टर्स को ऐड करने के लिए किया जाता है।

Mirror Lab

इस ऐप की सहायता से आप अपने फोटो में नए इफेक्ट्स को भी जोड़ सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की निजी जानकारी को साझा नहीं करनी है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन या फिर प्रीमियम खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है।

गूगल प्ले स्टोर पर इस आप की रेटिंग बहुत ही अच्छी और हाई है। इस आपके रिव्यूज भी बहुत बेहतर है। इसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने फोन में डाउनलोड किया है।

App Name Mirror Lab
Downloads 1 M+
Rating 4.4
Size 11 MB
Download Link Click here

ये भी पढ़े,

11 सबसे बेस्ट गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Paytm me paise kamane wala App 2023

15 English Sikhne ke liye Best App 2023

Final Words on Photo Banane Wala App

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन फोटो बनाने वाला एप्लीकेशन कौन सा है।

उम्मीद करते है, ऊपर बताई गई सूची का इस्तेमाल करके आप कुछ बेहतरीन फोटो बनाने वाले एप्लीकेशन के बारे में अच्छे से समझ पाए होंगे। 

अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप 30 Best photo banane wala apps के बारे में अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूले।

FAQ

कौन सा एप्लीकेशन फोटो एडिट करने के लिए सबसे बेहतर है?

हर तरह के फीचर्स को देखते हुए Adobe Photoshop को सबसे बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन माना जाता है।

मोबाइल में फोटो कैसे बनाएं?

मोबाइल में फोटो बनाने के लिए आपको ऊपर बताए कुछ बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उसके फीचर्स का निर्देश अनुसार पालन करना होगा।

फोटो बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप?

फोटो बनाने वाले कुछ सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन में – Pixelab, Adobe Photoshop, Instagram, Snapchat आता है।

1 thought on “[Top 30+] बेस्ट Photo Banane Wala Apps Download | सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स”

Leave a Comment