इस पोस्ट में आप जानेंगे Photo ka size kaise kam kare जिससे किसी भी फोटो का साइज कम कर सकते है।
आज फ़ोन्स के कैमरा इतने एडवांस हो गए है की फोटो तो बहुत अच्छी आती है लेकिन उन फोटोज का साइज भी MB में होने लगा है।
कई बार हमे कम साइज के फोटोज की जरुरत होती है जैसे कोई फॉर्म भरते वक़्त या किसी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो को PDF में लगाना हो तब हमे कम साइज के फोटो की जरुरत होती है।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी सबसे बेस्ट एप्प्स और वेब्सीटेस के बारे में बताने वाले है जिनसे सिर्फ एक क्लिक में आप किसी भी फोटो को चाहे वो कितने भी mb का हो उसे जितने चाहे उतने kb के साइज में कंप्रेस कर सकते है बिल्कुल फ्री में।
फोटो का साइज कम कैसे करे
अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी फोटो का साइज कम करने के लिए compressnow.com वेबसाइट को ओपन करे और जिस फोटो को कम साइज का करना है उसे अपलोड करे। अब फोटो को कितना कंप्रेस करना है सेलेक्ट करके Compress पर क्लिक करदे। आपकी इमेज कंप्रेस हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
Photo ka Size Kaise Kam Kare Online
ऐसी बहुत सारी वेब्सीटेस और एप्स है जिससे आप फोटो को कंप्रेस कर सकते है लेकिन सभी में कुछ ना कुछ कमी होती है जैसी कोई फ्री नहीं है तो किसी में सभी इमेज फॉर्मेट सपोर्ट नहीं करता।
इसलिए हमने आपके लिए सबसे बेस्ट और फ्री प्लेटफॉर्म्स की वेब्सीटेस और Apps ढूंढ कर निकाली है जिन्हे इस्तेमाल करना बहुत आसान है फोटो को कम साइज का बनाने के लिए।
Step1- अपने ब्राउज़र में जाये और https://compressnow.com/ वेबसाइट को ओपन करे।
Step2- वेबसाइट ओपन होने पर Upload के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step3- अब अपने डिवाइस से जिस भी इमेज को कम साइज का करना है वो सेलेक्ट करे ले और स्लाइडर से सेलेक्ट करे कंप्रेस कितना करना है।
Step4- अब Compress के ऑप्शन पर क्लिक करे और आपकी इमेज का साइज कम हो जायेगा, इमेज कितने साइज की हुई है और क्वालिटी किसी है वो आप साइड में देख सकते है।
Step5- सब कुछ सेट करने के बाद बस Download पर क्लिक करके आप अपनी कंप्रेस हुई इमेज को डाउनलोड कर सकते है।
इस तरह से आप अपने किसी भी फ़ोन या लैपटॉप में ऑनलाइन किसी भी इमेज का साइज कम कर सकते है।इसी वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है की ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान और फ्री है।
ये वेबसाइट आपके फ़ोन और PC दोनों में ही काम करती है और आप जितनी चाहे उतनी images किसी भी Format जैसे jpg, PNG आदि को इससे कंप्रेस कर सकते है।
Mobile Se Photo ka Size kaise kam kare
मोबाइल में भी आप ऊपर बताई गई वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन अगर आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है तो आप एक फ्री एप्प इनस्टॉल करके भी मोबाइल से फोटो को कंप्रेस कर सकते है।
Step1- अपने फ़ोन में प्लेस्टोर में जाये और Image Compressor Lite एप्प को इनस्टॉल करले।
Step2- इनस्टॉल होने के बाद एप्प को अपने फ़ोन में ओपन करे।
Step3- एप्प ओपन होने पर इस तरह से दिखेगा, आपको स्क्रीन पर क्लिक करके जिस फोटो का साइज कम करना गैलरी से सेलेक्ट करना है।
Step4- फोटो सेलेक्ट करने के बाद एप्प में आपको उस फोटो को कितने Kb का करना है वो लिखना है और Convert Now पर क्लिक कर देना है।
Step5- अब आपकी इमेज कंप्रेस हो जाएगी और आपके फ़ोन की गैलरी में सेव हो जाएगी, इसे आप share पर क्लिक करके शेयर भी यही से कर सकते है।
वैसे तो एंड्राइड पर आपको ऐसी बहुत सारी Apps मिल जाएगी लेकिन Photo kb Converter ये एप्प सबसे बेस्ट है क्युकी ये फ्री है और इसमें Ads भी नहीं आते है।
50 या 10 KB Photo Kaise Banaye Online
कई बार आपको किसी फॉर्म को भरते हुए, किसी जॉब या स्कूल/कॉलेज का फॉर्म भरते हुए एक स्पेसिफिक साइज के फोटोज की जरुरत होती है जैसे 50 kb से कम या 10KB के फोटोज की।
ऐसे में आप इंटरनेट पर तरीके ढूंढने लगते है फोटो का साइज कम करने के और आपको तरीका मिल भी जाता है लेकिन उन तरीको में फोटो की क्वालिटी बहुत बेकार हो जाती है कंप्रेस होते ही।
इसलिए आप इस बताये गए तरीके से अपनी इमेजेज का साइज कम कर सकते है जिससे आपकी इमेज का साइज भी कम हो जायेगा और क्वालिटी भी खराब नहीं होगी।
Step1- अपने ब्राउज़र में जाये और https://image.pi7.org/ वेबसाइट को ओपन करे।
Step2- वेबसाइट ओपन होने पर आपको यहाँ Menu में से Image Compressor को ओपन करना है।
Step3- Select Image पर क्लिक करके अब जिस भी फोटो को 10Kb या 50kb का बनाना है उसे अपलोड करे।
Step4- अब Size के ऑप्शन में इमेज को जितने KB की बनानी है वो लिख कर Compress पर क्लिक करदे।
Step5- आपकी इमेज अब आपके सेट किये हुए Size में कंप्रेस हो जाएगी जिसे आप Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
इस वेबसाइट से आप किसी भी साइज में इमेज को बिना क्वालिटी ख़राब किये कंप्रेस कर पाएंगे। आपकी इमेज चाहे कितने भी MB की हो उसे बहुत कम KB में बदल सकते है।
Final Words On Photo ka Size Kaise Kam Kare
वैसे तो किसी भी इमेज को कब Kb में बदलने के लिए आप Photoshop या इमेज editors जैसे एप्प्स का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन उनके प्रोसेस थोड़े मुश्किल है।
इस पोस्ट में बताये गए तरीके Photo ka kb kaise kam kare बहुत ही आसान है और सिर्फ 2 क्लिक में किसी भी इमेज को कंप्रेस कर पाएंगे।
अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमैंट्स में लिख सकते है।
FAQ
फोटो का साइज करने की सबसे अच्छी वेबसाइट कौनसी है?
https://compressnow.com
https://imagecompressor.11zon.com/
https://jpeg-optimizer.com/
hello Google mera YouTube channel hai jisme community guidelines a. a. gya hai usko kaise hatayein