इस पोस्ट में आप जानेगे Photo ko Pdf kaise banaye या images ko pdf kaise banaye अपने फ़ोन या कंप्यूटर से।
कई बार हमे फोटोज, इमेजेस आदि को पीडीएफ में परिवर्तित करने की जरूरत पड़ जाती है। आमतौर पर Pdf फ़ाइल की जरूरत हमें स्कूल-कॉलेजों, सरकारी या गैर सरकारी कामों के लिए पड़ती है।
ऐसे में यदि फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं या pdf kaise banate hain की जानकारी हमारे पास हो तो हम बिना किसी दिक्कत के अपने इमेजेज या फोटोज को pdf में बदल सकते है।
पीडीएफ क्या है (Pdf Meaning in Hindi)
Pdf यानी Portable Document Format का अर्थ होता है एक ऐसा फॉरमेट जिसे आप मोबाइल, कंप्यूटर जहाँ भी देखें इसका फॉरमेट और ले आउट एक जैसा ही दिखता है।
पीडीएफ फ़ाइल के फॉरमेट का निर्माण वर्ष 1990 में, Adobe कंपनी द्वारा किया गया था। इसकी मदद से किसी भी दस्तावेज की हार्ड कॉपी को इलेक्ट्रॉनिक्स रूप में बदला जा सकता है।
इसकी खास विशेषता यह है कि इसका साइज काम होता है और साथ ही यदि हमें किसी को कोई पेपर भेजना है तो बहुत सारे पेजों को पीडीएफ में सेव करके, इसे स्कैन करके आसानी से भेजा जा सकता है।
आपने गूगल में बहुत सारी E-Book भी देखी होगी जो कि Pdf Format में होती है जिससे इसे प्रिंट करना या पढ़ना बेहद ही आसान हो जाता है।
Photo Ko Pdf Kaise Banaye (How to Convert Image into PDF)
फ़ोटो को पीडीएफ में Convert करने के लिए आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Adobe Scan App का उपयोग कर सकते है।
चलिए हम आपको आगे हम आपको Step-by-step बताने वाले है कि आप Photo को Pdf में कैसे कन्वर्ट कर सकते है।
Step1- अपने स्मार्ट फ़ोन के प्ले स्टोर में जाएं और यहां पर Adobe Scan App सर्च कर लें और फिर इसे प्लेस्टोर से अपने मोबाइल पर इन्स्टॉल कर लें।
Step2- अब Adobe Scan App को ओपन कर लें और Sign-in करले।
Step3- अब अगले पेज पर आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Step4- अब आपके सामने इस ऐप्प से जुड़ी परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको Ok कर लेना है।
Step5- अब आपके सामने फ़ोटो को पीडीएफ में बदलने के लिए गैलरी का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करके अपने डिवाइस की गैलरी से जिस भी फ़ोटो को पीडीएफ में बदलना है, उसका चयन कर लें।
Step6- फोटो अपलोड होने के बाद आपको यहां पर Save Pdf का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
Step7- अब आपकी इमेज या फोटो PDF में बदल गई है इसे आप Share पर क्लिक करके किसी को send कर सकते है।
इस तरह से आप अपने मोबाइल से किसी भी फोटो को आसानी से PDF में बदल सकते है। चलिए अब बात करते है की व्हाट्सप्प में Photo se Pdf Kaise Banaye फ्री में।
Whatsapp Me Photo se Pdf Kaise Banaye
यदि आप Whatsapp Me Pdf Kaise Banaye के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दें कि यह बहुत ही आसान है।
हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप व्हाट्सप्प फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं के बारे में जान सकते है।
Step1- अपने फ़ोन के प्लेस्टोर में जाकर Pdf Maker App डाउनलोड कर लें और इसे अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लें।
Step2- इंस्टॉल होने के बाद इस ऐप्प के द्वारा आपसे ऐक्सस की परमिशन मांगी जाएगी, जिसे आपको Allow कर देना है।
Step3- अब यहाँ पर आपको Photo To Pdf का विकल्प मिल जाएगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
Step4- अब आपके सामने Select Photos का ऑप्शन आ जायेगा। यहाँ से आप Whatsaap Images में जाकर जिस भी फ़ोटो को पीडीएफ में बदलना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लें।
Step5- फ़ोटो सेलेक्ट करने के बाद अप्लाई पर क्लिक करे, अगले पेज पर Make Pdf का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करे और चुने गए फ़ोटो का नाम डालकर Ok पर क्लिक कर लेना है।
इस तरह से आपके द्वारा चुनी गई फ़ोटो Pdf में परिवर्तित हो जाएगी जिसे Pdf Format में देखने और शेयर करने का विकल्प भी मिल जाता है। इस प्रकार आप किसी भी व्हाट्सएप फ़ोटो को पीडीएफ में बदल सकते है।
Computer Me Photo ko Pdf Kaise Banaye
मोबाइल और व्हाट्सप्प के फोटोज को pdf में बदलना तो आप सीख गए चलिए अब आपको कंप्यूटर में कैसे किसी इमेज को PDF में बदल सकते है बताते है।
Step1- कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ओपन करके https://tools.pdf24.org/en/images-to-pdf लिंक को ओपन कर लें।
Step1- अब आपको यहाँ पर Choose File का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
Step3- अब अपने कंप्यूटर से जिस फोटो को PDF में बदलना है उसे सेलेक्ट करके अपलोड करे। अपलोड होने के बाद Create Pdf पर क्लिक करदे।
इसके बाद आपके फ़ोटो का एक्सटेंशन पीडीएफ हो जाएगा। अब आप अपने जरूरत के अनुसार दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन का इस्तेमाल करके इस फोटो को जो अब PDF में बदल गया है को डाउनलोड भी कर सकते है।
Jpg Ko Pdf Kaise Banaye Online
ऑनलाइन आपको ऐसे बहुत सारे Software मिल जाएंगे जिसका उपयोग आप JPG को Pdf बनाने के लिए कर सकते है। लेकिन Photo ko pdf kaise banaye online सबसे आसान तरीका है।
Step1- अपने फ़ोन या कंप्यूटर में ilovepdf वेबसाइट को ओपन करे।
Step2- साइट ओपन होने पर यहाँ पर आपको Select Jpg image पर क्लिक करना है।
Step3- अपने डिवाइस का स्टोरेज ओपन करने का विकल्प मिल जाता है। जहां से आप जिस Jpg फ़ाइल को Pdf में करना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर लें।
Step4- फोटो अपलोड होने पर Convert to PDF पर क्लिक करदेना है।
Step5- कुछ डियर बाद आपकी अपलोड की हुई इमेज Pdf में convert हो जाएगी जिसे आप Download PDF पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
ये बिलकुल फ्री साइट है photo ko pdf kaise banaye online के लिए जिसमे आप जितने चाहे उतने फोटोज को Pdf में बदल सकते है।
Photo Ko Document Kaise Banaye
अगर आप फ़ोटो को डाक्यूमेंट्स कैसे बनाये जानना चाहते है तो इसके लिए हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाले है।
Step1- सबसे पहले अपने फ़ोन के ब्राउज़र पर चले जाएं और Hipdf सर्च करके इसे ओपन कर लें और Image To Pdf के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step2- जिस फ़ोटो को डॉक्यूमेंट में बदलना चाहते है वो Jpg फॉरमेट में है तो आप यहाँ पर Jpg To Pdf का विकल्प चुन लें।
Step3- यहां पर Choose File का विकल्प दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करके आपको जिस भी फोटो को डॉक्यूमेंट में बदलना है उसे सेलेक्ट करे।
Step4- अब दिए गए ऑप्शन Convert के विकल्प पर क्लिक कर लें।
Step5- अब आपके द्वारा चुनी गई फ़ोटो डॉक्यूमेंट में परिवर्तित हो जाएगी। इसके बाद आप यहाँ से अपने डॉक्यूमेंट फ़ाइल को डाउनलोड भी कर सकते है।
इस साइट पर आपको सिर्फ एक ही फोटो को डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करने का मौका मिलता है। लेकिन अगर आपको ज्यादा फोटोज को डाक्यूमेंट्स में बदलना है तो आप pdf.online या pdf2go जैसी साइट का इस्तेमाल कर सकते है।
Google drive se pdf kaise banaye
हर स्मार्टफोन में Google Drive दिया ही जाता है या यूं कहें कि गूगल ड्राइव इनबिल्ट रहता है और यदि आपके फ़ोन में यह नही है तो आप प्ले स्टोर में जाकर भी Google Drive App डाउनलोड कर सकते है।
अगर आपको गूगल ड्राइव में से किसी फोटो या इमेज को pdf में बदलना है तो Gdrive से ही ऐसा आसानी से कर सकते है।
Step1- सबसे पहले Google Drive अगर अपडेट नहीं है तो अपडेट करले। अपडेट होने के बाद ड्राइव को को ओपन कर लें और यहाँ मौजूद + के ऑप्शन पर क्लिक कर ले।
Step2- जब आप + पर क्लिक करेंगे तब Scan का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।
Step3- जैसे ही आप scan पर क्लिक करेंगे आपके फ़ोन का कैमरा ओपन हो जायेगा, आपको जिस भी फोटो को Document में बदलना है उसकी फोटो क्लिक करले।
Step4- फोटो क्लिक करते ही वो PDF में कन्वर्ट हो जायेगा जिसे आप रीनेम करके सेव कर सकते है।
Step5- अब ऑप्शंस में जाकर इस फाइल को आप अपने फ़ोन में डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड करके share कर सकते है।
आप जितने चाहे फोटोज को क्लिक करके गूगल ड्राइव से पीडीऍफ़ में बदल सकते है। इसमें बस एक कमी ये है की आप फोटो को अपलोड करके उन्हें पीडीऍफ़ में नहीं बदल सकते है।
Photo Ko Jpg Kaise Banaye
ऊपर बताये गए फोटो को PDF में बदलने के तरीके में कई बार ऐसा होता है की आप सिर्फ Jpg फॉर्मेट की इमेजेज को ही PDF में बदल पाते है।
ऐसे में आपको पता होना चाहिए की कैसे आप किसी भी Photo ko jpg kaise banaye ताकि आप इस पोस्ट में बताये गए फोटो को पीडीऍफ़ में बदलने के तरीको को इस्तेमाल कर सके।
Step1- अपने फोन के प्ले स्टोर पर चले जाएं और वहाँ से Image Converter डाऊनलोड कर ले।
Step2- इसके Term & Condition को स्वीकार करने के बाद आपके सामने Select Photos का विकल्प आएगा इस पर क्लिक करके फ़ोन की गैलरी से किसी भी फ़ोटो को सेलेक्ट करले।
Step3- चूंकि आप फ़ोटो को जेपीजी मे बदलना चाहते है इसलिए आपको नीचे फ़ोटो में दिखाये गये तीन ऑप्शन में से Save As Jpg के विकल्प का चयन करना है।
अब आपकी फ़ोटो Jpg में Convert हो चुकी है जिसे आप आसानी से अब पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर सकते है ऊपर बताये गए टूल्स की मदद से। आपको यहाँ इसे शेयर करने का विकल्प भी मिल जाता है।
ये भी पढ़े,
बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें
सबसे अच्छा फोटो साफ करने वाला ऐप डाउनलोड
Final Words On Photo Ko Pdf Kaise Banaye
इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Photo Ko Pdf Kaise Banaye के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है।
हम यह उम्मीद करते है कि आपको यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा। इस लेख के द्वारा बताए गए जानकारियों से आप आसानी से फ़ोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं के बारे में समझ गये होंगे।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर जरूर करें। किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।
Mobile me free fire keishe banathe he