10 Photo Sajane Wala App Download 2023 | फुल फोटो सजाने वाला ऐप्स

इस पोस्ट में आप जानेगे सबसे बेस्ट Photo Sajane Wala App या फुल फोटो सजाने वाला ऐप्स के बारे में साथ ही आपको डाउनलोड लिंक्स दे देंगे जिससे आप आसानी से इन एप्प्स को डाउनलोड कर सकते है।

आज के समय में हर व्यक्ति अपने फोटो को ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहता है जिसके लिए वो बहुत सी एप्स जैसे Photo Saaf Karne Wala App का इस्तेमाल करते है।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूबसूरत फोटो के जरिए हम पॉपुलर हो सकते है और सब यही चाहते है की उनकी फोटोज सुन्दर आये जिससे वो उसे शेयर कर सके।

Photo Sajane wale App 

उसके अलावा आज हर व्यक्ति के पास एक अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन है। इन सभी कारणों के कारण फोटो को खूबसूरत बनाने वाले एप भी काफी चर्चा में आ चुके हैं।

अगर आप भी खूबसूरत से खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर साझा करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

10 Photo Sajane Wala App

हमने आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके अब बड़ी आसानी से किसी भी फोटो को खूबसूरत रूप दे सकते है।

ये एप्स इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और आप सिर्फ अपने मोबाइल से ही फोटो को एडिट करके उसे सुन्दर और सजा सकते है।

हमे 10 एप्स की लिस्ट बनाई है, ये सभी एप्स एंड्राइड की सबसे पॉपुलर एप्स है और लाखो लोग इन एप्स का इस्तेमाल कर रहे है। तो चलिए जानते है इन फुल फोटो सजाने वाला ऐप्स के बारे में- 

1. PicsArt ऐप से फोटो सजाये

यह ऐप आपको कई प्रकार के नए फीचर्स और फिल्टर्स प्रदान करता है जिससे आप अपने फोटो को और भी खूबसूरत ढंग से एडिट कर पाएंगे।

इस ऐप की  खासियत यह है कि इसका इस्तेमाल करके आप अपनी ओरिजिनल फोटो को कार्टून फोटो में परिवर्तित कर सकते हैं।

PicsArt

इस एप्लीकेशन में बहुत सारे फिल्टर और बैकग्राउंड एडिट करने की सुविधा दी गई है। इस एप्लिकेशन की मदद से आप अपनी फोटोस को वीडियो में भी बदल सकते है।

फोटो पर फिल्टर लगाने के बाद उन पर अलग-अलग इफेक्ट डालकर और गाना लगाकर उसे खूबसूरत वीडियो में परिवर्तित किया जा सकता है।

इस ऐप की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी है और इसे डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।

Features of PicsArt

  • यह एप्लीकेशन आपके फोटो को सजाने के लिए हर तरह की एडिटिंग सुविधा देती है।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी फोटो को कार्टून फोटो में बदल सकते है।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही बेहतर सेल्फी ले सकते है।
  • बहुत सारे फोटो मिलाकर एक खूबसूरत कोलाज बनाने के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है।
App name PicsArt
Size 44 MB
Ratings 4.2
Downloads 1 B+
Link Click here

2. Snapseed ऐप से फोटो सजाये

गूगल प्ले स्टोर की तरफ से मिला हुआ बखूबी रेटिंग वाला ऐप्स जिसे अब तक 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है यह उन्हीं में से एक है।

इस ऐप से आप अपनी फोटो उसको एडिट करके आसानी से अपनी फोन गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिना किसी वॉटर मार के।

Snapseed

फोटोस की खूबसूरती बनाए रखने के लिए इसमें कई प्रकार के नए फिल्टर्स और टूल्स दिए गए हैं जिसका प्रयोग करके आप अपने फोटो को और भी खूबसूरत कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप प्रो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जब आप अपनी तस्वीर को इस ऐप से एडिट करते हैं तो जो भी एडिटिंग आप मिटाना चाहे उसे अनडू कर सकते है या फिर अपने एडिटेड फोटोज पर redo ऑप्शन भी दिया जाता है। गूगल प्ले स्टोर की तरफ से आप की रेटिंग 4.2 स्टार है।

App name Snapseed
Size 23 MB
Ratings 4.2
Downloads 100 M+ 
Link Click here

3. Photo collage maker & editor ऐप से फोटो सजाये

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आपको कई प्रकार के फीचर्स और फिल्टर्स दिए जाते हैं जिनका प्रयोग आप अपनी तस्वीर को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं।

Photo Sajane Wale App

इस ऐप का प्रयोग करके आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर भी कर सकते हैं। यहां आपको कई प्रकार के कोलाज बनाने के लिए फ्रेम्स मिलेंगे साथ ही अलग-अलग प्रकार के लेआउटस को चयन करने का ऑप्शन भी मिलेगा।

इस ऐप का इस्तेमाल करने की एक और विशेषता यह है कि इसमें कई प्रकार के स्टिकर्स भी दिए गए हैं जिन्हें आप सेल्फी कैमरा और बैक कैमरा के साथ प्रयोग कर सकते हैं।

Features of Photo Collage Maker

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते है।
  • इसकी मदद से आप अपने फोटो और वीडियो में बहुत ही आकर्षक फिल्टर लगा सकते है।
  • यहां आपको बहुत सारे फनी स्टीकर मिलेंगे जो आपके फोटो को सजाने में आपकी मदद करेंगे।
App name Photo collage maker & editor 
Size 43 MB 
Ratings 4.0
Downloads 100 M+ 
Link Click here

4. Flowers Photo Editor:Frames ऐप से फोटो सजाये

इसमें आपको अपनी फोटो के अनुसार फ़िल्टर को चुनने की आजादी दी जाती है। आप सभी फिल्टर्स को बारी-बारी अपने फोटो पर लगा कर चेक कर सकते हैं।

इस Photo Sajane Wala App की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको चेहरे पर एडिटिंग फीचर्स के साथ-साथ बॉडी के शेप और साइज को एडिट करने की भी कई तरह के टूल्स दिए गए हैं।

Flowers Photo Editor : Frames

इसका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो के चारों तरफ विभिन्न प्रकार के फ्रेम और बॉर्डर भी ऐड कर सकते है।

इस ऐप की एक विशेष खासियत यह भी है की इसके इस्तेमाल से आप अपने फोटो पर नए और यूनिक स्टिकर्स का प्रयोग भी बड़ी सरलता से कर सकते है।

साथ ही साथ आप अपने पूरे परिवार के लिए खूबसूरत से कोलाज का निर्माण भी यहां कर सकते है।

Features of Flowers Photo Editor

  • इस ऐप में आपको बता दें कि केवल तस्वीर में चेहरे को हटाकर किसी माउंटीज पर ऐड करने की सुविधा मिलि
  • इस ऐप में बेहतरीन फोटो नोट्स जाती है। 
  • इसमें अलग-अलग तरह के फिल्टर और प्रेम भी मिलेंगे।
  • इस एप्लीकेशन में फोटो को सजाने के लिए बहुत सारे फीचर दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके अब बहुत आसानी से बेहतरीन फोटो एडिट कर सकते हैं। 
App name Flowers photo editor : Frames
Size 28 MB
Ratings 4.0
Downloads 10 M+
Link Click here

5. Photo Lab picture editor ऐप से फोटो सजाये

फोटो लैब पिक्चर एडिटर ऐप में आपको कई प्रकार के नए फीचर्स दिए गए हैं जिनका प्रयोग करके आप अपने फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं।

Photo Lab picture editor

साथ ही इस फुल फोटो सजाने वाला ऐप्स का प्रयोग करके आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को भी अपनी इच्छा अनुसार परिवर्तित कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो को पेंटिंग के रूप में कन्वर्ट कर सकते है। इसके अलावा बैकग्राउंड एडिट करने के बहुत सारे फीचर्स दिए गए है जो आपके फोटो को बहुत ही खूबसूरत बना देगा।

इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर और फ्रेम मिलते है जो आपके फोटो को और भी आकर्षक बना देंगे।

Features of Photo Lab Pictures editor

  • इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह किसी भी फोटो को पेंटिंग का रूप दे देता है।
  • फोटो को कार्टून या पेंटिंग का रूप देकर उसे और भी आकर्षक बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में फोटो को एडिट करने के बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो किसी भी फोटो को बहुत ही खूबसूरत बना देंगे।
App name Photo Lab picture editor
Size 4.0
Ratings 22 MB 
Downloads 100 M+
Link Click here

6. Collage maker ऐप से फोटो सजाये

इस एप्लीकेशन का प्रयोग मुख्य रूप से कोलाज निर्माण के लिए किया जाता है एवं इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 100 से भी अधिक लेआउट दिए जा रहे हैं।

इसकी सहायता से कोलाज बनाने पर आप एक बार में 20 फोटोस भी चुन सकते हैं। कोलाज मेकर फोटो एडीटर का प्रयोग करके आप अपनी तस्वीरों के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं अथवा इन्हें बदल भी सकते हैं।

Collage maker

अपने कोलाज निर्माण में कौन सी फोटो को आप कहां रखना चाहते हैं इसके लिए आपको फ्रीस्टाइल एडिटिंग फीचर भी प्रोवाइड किया जा रहा है।

इसके साथ ही आपको कई प्रकार के फिल्टर्स भी दिए जा रहे हैं जिनको आप बारी-बारी अपने फोटो पर प्रयोग करके चेक कर सकते हैं।

यदि आप अपनी फोटो पर कुछ भी टेक्स्ट करना चाहते हैं तो इस कोलाज मेकर की सहायता से आप आसनी से कर सकते हैं।

Features of Collage Maker

  • इस एप्लीकेशन में आपको 100 से भी ज्यादा लेआउट को 20 फोटो को एक साथ मिलाने की सुविधा दी जाती है।
  • इसकी मदद से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को एडिट कर सकते है।
  • इसमें आपको एमोजी और स्टीकर लगाने की सुविधा भी की जाती है।
App name Collage maker
Size 4.7
Ratings 12 MB
Downloads 100 M+
Link Click here

7. PickU ऐप से फोटो सजाये

इस ऐप का प्रयोग मुख्य रूप से फोटोस को टेंपलेट्स पर सेट करने के लिए किया जाता है। इसे आप फुल फोटो सजाने वाला ऐप्स के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है और editor के रूप में भी।

इस एप्लीकेशन में आपको दो हजार से अधिक टेंपलेट्स दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं। यहां दिए गए सारे टेंपलेट का प्रयोग करना बिल्कुल निशुल्क है।

PickU

इसका प्रयोग करना बहुत ही आसान है क्योंकि केवल एक टच से यह Photo Sajane Wala App ऑटोमेटिकली आपके फोटो को बारीकी से कट करके बैकग्राउंड पर ऐड कर देता है।

जिससे कि फोटो एडिटेड है यह पता चला बहुत मुश्किल है। इस एप्लीकेशन में आपको कई प्रकार के नए स्टीकर्स और इमोजीस भी दिए गए हैं जिसका प्रयोग आप अपने फोटो को सजाने के लिए कर सकते हैं।

Features of PickU

  • इस एप्लीकेशन में आपको दो हजार से ज्यादा टेंप्लेट मिलते है।
  • इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो के पीछे कलरफुल बैकग्राउंड लगा सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में ब्यूटी फिल्टर दिया गया है जिसकी मदद से किसी भी फोटो को बहुत ही बेहतरीन बनाया जा सकता है।
  • आपके चुने हुए फोटो को और भी आकर्षक बनाने के लिए कोलाज और एक्स्पोज़र की सुविधा भी दी गई है।
App name PickU
Size 33 MB
Ratings 4.1
Downloads 50 M+
Link Click here

8. Photo editor Polish ऐप से फोटो सजाये

इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप अपने फोटो पर एसथेटिक फिल्टर्स डाल सकते हैं। यह ऐप आपको कई प्रकार के विशेष फिल्टर्स प्रदान करता है जैसे कि आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को पूरी तरह से बदल सकते हैं।

यहां आपको कई प्रकार के नए लेआउट भी दिए जाएंगे जिनका प्रयोग करके आप ग्रीड व्यू में फोटो का कोलाज निर्माण कर सकते हैं।

Photo editor Polish

यदि आप अपनी किसी तस्वीर में से किसी एक पर्टीकुलर ऑब्जेक्ट को हटाना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं इसका प्रयोग करके।

साथ ही साथ यदि आप चाहे तो अपनी किसी पहले की ब्लर फोटो को बड़ी आसानी से अनब्लर कर के एक खूबसूरत फोटो में परिवर्तित कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपनी फोटो के पूरे बैकग्राउंड को भी ब्लर कर सकते हैं या फिर फेस रीटच करके फोटो को और भी प्यारा बना सकते हैं।

Features of Photo Editor Polish

  • इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत है कि अगर आपको अपने फोटो में कोई ऑब्जेक्ट नहीं चाहिए तो उसे आप एक क्लिक में हटा सकते हैं।
  • फोटो को सजाने के लिए बहुत ही खूबसूरत फिल्टर और बहुत सारे बैकग्राउंड एडिट करने की सुविधा दी गई है।
  • फोटो में चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप एक क्लिक में चेहरा साफ कर सकते हैं।
  • इसमें किसी भी फॉर्मेट में फोटो को डाउनलोड किया जा सकता है और आसानी से शेयर किया जा सकता है।
App name Photo editor Polish
Size 4.6
Ratings 15 MB
Downloads 100 M+
Link Click here

9. Photo Editor Pro ऐप से फोटो सजाये

फोटो को खूबसूरत बनाने का सजाने के लिए यह एक बहुत ही चर्चित एप्लीकेशन है। इसे अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

Photo Editor Pro

यह एप्लीकेशन आपको विभिन्न प्रकार की एडिटिंग सुविधा देता है। इसकी सबसे खास बात है कि यह एप्लीकेशन मुफ्त में आपको HSL Colour की सुविधा देता है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो को साफ और खूबसूरत बना सकते हैं।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको बैकग्राउंड एडिट करने और 100 से ज्यादा फिल्टर की सुविधा दी जाती है। एप्लीकेशन आपको फोटो काटने की सुविधा भी दी जाती है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को और भी आकर्षक बना सकते हैं।

Features of Photo Editor Pro

  • इस एप्लीकेशन में आपको 100 से ज्यादा इफेक्ट की सुविधा दी जाती है।
  • इसके साथ साथ आपको फोटो काटने की सुविधा भी दी जाती है जिससे आप अपने फोटो को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
  • इसमें आपको अलग-अलग तरह के फिल्टर और एडिटिंग फैसिलिटी की सुविधा दी जाती है जो किसी भी फोटो को आकर्षक बना देता है।  
App name Photo Editor Pro
Size 24 MB
Ratings 4.5
Downloads 50 M+
Link Click here

10. Youcam Perfect Photo Editor ऐप से फोटो सजाये

यूकैम परफेक्ट फोटो एडिटर का प्रयोग करके आप अपने फोटोस को एडिट कर सकते हैं और उन्हें पहले से ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।

Youcam Perfect Photo Editor 

इस ऐप का प्रयोग करने पर आपको कई प्रकार के फ्रेम और बॉर्डर, फोटो को सजाने के लिए दिए जाते है।

इसका प्रयोग करके आप अपने फोटो पर मैजिक रिटच का ऑप्शन एप्लीकेबल कर सकते हैं अर्थात आप अपने फेस कट को और भी सुंदर बना सकते हैं।

साथ ही चेहरे के दाग धब्बों को मिटा सकते हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को भी परिवर्तित कर सकते है।

Features of YouCam Perfect Photo Editor

  • इस एप्लीकेशन में फोटो एडिट करने की एक से एक सुविधा दी जाती है।
  • इस एप्लीकेशन के एक फीचर की मदद से आप फोटो को डेडा है या सीधा कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में चेहरे को एक क्लिक में साफ किया जा सकता है और चेहरे पर मेकअप करने की सुविधा भी दी गई है।
  • इसके साथ साथ फोटो को सजाने के बहुत सारे तरीके दिए गए हैं।
App name Youcam Perfect Photo Editor
Size 87 MB 
Ratings 4.3
Downloads 100 M+
Link Click here

ये भी पढ़े,

10 सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स

Top 10 स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप

10 वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे

Final Words on Photo Sajane Wala App

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में 10 फुल फोटो सजाने वाला ऐप्स के बारे में बताने का प्रयास किया है। इस लेख के माध्यम से हमने आपको कुछ प्रचलित एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप किसी भी फोटो को तुरंत बहुत ही आकर्षक बना सकते है। 

अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप अपने फोटो को आसानी से खूबसूरत बना पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूले।

1 thought on “10 Photo Sajane Wala App Download 2023 | फुल फोटो सजाने वाला ऐप्स”

Leave a Comment