Top 10 Status banane wala App | स्टेटस बनाने वाला ऐप डाउनलोड

इस पोस्ट में आप जानेगे Top 10 Status Banane Wala App और Photo par Shayari likhne wala apps के बारे में जिनसे आप किसी भी वीडियो या फोटो पर स्टेटस और शायरी लिख पाएंगे।

बहुत सारे लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट या इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जैसे व्हाट्सएप, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम इत्यादि पर शायरी वाले स्टेटस वीडियो और शेयर करना चाहते हैं।

status banane wala app

बहुत सारे वीडियो होस्टिंग प्लेटफार्म है, जहां पर आपको नए-पुराने और अच्छे-अच्छे शायरी वाले स्टेटस वीडियो यूट्यूब से डाउनलोड करने को मिल जाएंगे।

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो खुद से ही शायरी लिखकर और उसका स्टेटस वीडियो बनाकर डालना चाहते हैं, ताकि उसे अधिक से अधिक पसंद किया जा सके।

Top 10 फोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप्स

यदि आप कोई ऐसा स्टेटस वीडियो बनाना चाहते हैं जिस पर शायरी लिखा हुआ हो और उसके बैकग्राउंड में कोई प्यारा सा म्यूजिक भी सुनाई दे रहा हो, तो अब आपको इधर-उधर भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।

हम आपको 10 ऐसे ऐप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनके जरिए आप बड़े ही आसानी से व्हाट्सप्प अबाउट लाइन्स या शायरी स्टेटस वीडियो बना सकते हैं।

1. VN Video Editor Maker VlogNow

VlogNow एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो एडिटर और वीडियो मेकर है, जिसके जरिए आप बड़े ही आसानी से शायरी वाला स्टेटस वीडियो बना सकते हैं।

इतना ही नहीं इस Status Banane Wala App के जरिए आप किसी भी वीडियो पर कोई भी टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और उस वीडियो में सुनाई दे रहे बैकग्राउंड म्यूजिक का सबटाइटल बना सकते हैं।

यह पूरी तरह से फ्री है लेकिन इसमें आपको कई सारे प्रो फीचर्स मिल जाएंगे जिसके लिए आपको काफी अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.frontrow.vlog” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 29MB[/su_button]

फीचर्स

1. इस ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है और इसे कोई भी नया एवं प्रोफेशनल यूजर बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

2. इसमें टाइमलाइन को Zoom in/out कर सकते हैं।

3. यहाँ आप मात्र एक-एक बार टैप करके Duplicate Video Clips को Split, Drag और Delete कर सकते हैं।

4. यदि आप वीडियो एडिट करते समय थोड़ी देर के लिए ब्रेक करना चाहते हैं तो अपने प्रोजेक्ट को ड्राफ्ट में भी सेव कर सकते हैं।

5. इसमें Multi-layer timeline, Curve speed,  Green Screen/Chroma key, Keyframe animation & curve और Mask, इत्यादि प्रोफेशनल फीचर्स दिए गए हैं।

6. इस ऐप की मदद से आप अपने स्टेटस वीडियो में खुद का म्यूजिक जोड़ सकते हैं, म्यूजिक रिदम को मार्क कर सकते हैं, तुरंत बीट क्लिप्स बना सकते हैं।

2. Lovi-Video Editor & Maker

Lovi के जरिए अब बड़े ही आसानी से कोई भी स्टेटस वीडियो बना सकते हैं और उसमें अलग-अलग थीम और सबटाइटल जोड़ सकते हैं।

इतना ही नहीं इस ऐप के द्वारा आप स्लाइड शो वीडियो भी बना सकते हैं और इसके लिए कई सारे अच्छे-अच्छे फ्रेम और थीम दिए गए हैं।

इस ऐप में पहले से ही कई सारे फ्री म्यूजिक दिए गए होते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने स्टेटस वीडियो में या स्लाइड शो में कर सकते हैं।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/dev?id=8613651141413645662″ target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 28MB[/su_button]

फीचर्स

1. यह एक स्लाइड शो वीडियो मेकर कभी है जहां से आप किसी बर्थडे सेलिब्रेशन, एनिवर्सरी या अलग-अलग मौकों के लिए और रोमांटिक, त्योहारों और प्रेरणादायक स्लाइड शो वीडियो बना सकते हैं।

2. इसमें कई सारे अच्छे-अच्छे म्यूजिक बीट और इफेक्ट भी दिए गए हैं जिसके जरिए आप अलग अलग फोटो को कलेक्ट करके उसका एक स्लाइड शो तैयार कर सकते हैं।

3. इसमें 100 से भी अधिक अलग-अलग प्रकार के पार्टिकल इफेक्ट्स भी दिए गए हैं जिसके जरिए आप म्यूजिक वीडियो भी बना सकते हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।

4. यहां दिए गए अलग-अलग प्रकार के अच्छे-अच्छे फिल्टर्स का इस्तेमाल करके आप एक यूनिक वीडियो बना सकते हैं और उसमें ब्यूटी फिल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं।

5. शायरी वीडियो बनाने के लिए टेक्स्ट जोड़ने और फोटो जोड़ने की सुविधा इस ऐप में दी गई है। इसमें कई सारे कलर इफेक्ट्स भी दिए गए हैं जो आपके वीडियो को बेहतर लुक देने का काम करते हैं।

6. इस ऐप में ऑडियो विजुलाइजर भी दिया गया है, जिसे आप आसान तरीके से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

3. My Photo Lyrical Video Status Maker

My Photo Lyrical Video Status Maker के द्वारा आप फोटो जोड़कर लिरिकल वीडियो स्टेटस बना सकते हैं। इस ऐप में आप अलग अलग फोटो पर अलग-अलग टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।

जहां पर आप अपने किसी भी मन चाहे फोटो को जोड़ सकते हैं और उसके बैकग्राउंड में कोई भी म्यूजिक जोड़ सकते हैं।

यदि आप खुद का लिखा हुआ और बोला हुआ कोई सारी जोड़ना चाहते हैं तो उसे भी अपने फोन के स्टोरेज से सेलेक्ट कर सकते हैं और एक शानदार लिरिकल स्टेटस वीडियो तैयार कर सकते हैं।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pvmws.myphotostatus” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 48MB[/su_button]

फीचर्स

1. इस Status Banane Wala App का यूजर इंटरफेस बहुत ही साधारण है और इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। इस ऐप में आप अपने फोन की गैलरी से इमेज सिलेक्ट कर सकते हैं।

2. यहां पर कई सारे लिरिकल गाने पहले से ही उपलब्ध रहते हैं इनमें से आप कोई भी गाना सिलेक्ट कर सकते हैं। यहां पर आप प्रत्येक इमेज में स्टीकर और टैक्स जोड़ सकते हैं।

3. आप अपने किसी भी वीडियो में एनिमेशन सेट कर सकते हैं और गाने को सुनने के लिए वीडियो प्ले कर सकते हैं।

4. किसी भी वीडियो को स्मार्ट फोन की गैलरी में सेव करना और उसे अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना काफी आसान है।

4. Textro: Animated Text Video

Textro एक एनिमेटेड टेक्स्ट वीडियो मेकर है जिसके जरिए आप किसी भी वीडियो में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। इस ऐप के द्वारा शायरी स्टेटस वीडियो बनाना भी काफी आसान है।

यह आपको किसी भी वीडियो में अलग-अलग प्रकार के एनिमेटेड टेक्स्ट जोड़ने का फीचर मिल जाता है इसके द्वारा आप सोशल मीडिया पर और भी अधिक इंगेजमेंट पा सकते हैं और अपनी लाइक्स बढ़ा सकते हैं।

इस Status Banane Wala App के द्वारा आप अपनी खुद की स्टोरी वीडियो भी बना सकते हैं और उसमें एनिमेटेड टेक्स्ट जोड़कर एक नया रूप दे सकते हैं।

इसके साथ ही साथ आप अपने यूट्यूब या अन्य वीडियो होस्टिंग प्लेटफार्म के लिए इंट्रो वीडियो भी तैयार कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को प्रभावित कर सकते हैं।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.irisstudio.textro” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 49MB[/su_button]

फीचर्स

1. इस ऐप में एनिमेटेड वीडियो बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के टेक्स्ट एनिमेशन दिए गए हैं।

2. वीडियो को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें सैकड़ों कलर कॉन्बिनेशन भी उपलब्ध है।

3. एनिमेटेड कोट या शायरी लिखने के लिए इसमें अलग-अलग प्रकार के कई सारे फॉन्ट भी दिए गए हैं। हालांकि यह सारे फॉन्ट अंग्रेजी भाषा के लिए अच्छी तरह से काम करते हैं।

4. इस ऐप में आप म्यूजिक लाइब्रेरी से खुद का कोई भी म्यूजिक चुन सकते हैं और एनिमेटेड टेक्स्ट फीचर के द्वारा सबटाइटल बना सकते हैं।

5. इतना ही नहीं आप वीडियो के बैकग्राउंड में अपना मनचाहा इमेज भी जोड़ सकते हैं।

6. इस ऐप में टैक्स जोड़ना एनिमेशन स्टाइल चुनना कलर कॉम्बिनेशन चुनना और फॉन्ट चुनना काफी आसान है।

5. Filmize™- Lyrical Status Video Maker

Filmize एक बहुत ही अच्छा स्टेटस वीडियो मेकर है जिसके द्वारा आप किसी भी वीडियो में खुद का टेक्स्ट जोड़ सकते हैं या किसी भी फोटो पर शायरी लिख सकते है।

इस ऐप में अलग-अलग प्रकार के मूड कैटेगरी भी दिए गए हैं जैसे लव, मैजिक, इमोशनल, फेस्टिवल बर्थडे इत्यादि।

इसमें आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी से कोई भी फोटो या वीडियो क्लिप सेलेक्ट कर सकते हैं और उसमें टेक्स्ट स्टीकर और फिल्टर इत्यादि जोड़ सकते हैं।

इतना ही नहीं यहां पर आप किसी भी फोटो को क्रॉप करने के साथ-साथ उसे फ्लिप भी कर सकते हैं। अपने किसी भी वीडियो में आप अपना पसंदीदा म्यूजिक जोड़ सकते हैं और उसे ट्रिम भी कर सकते हैं।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.filmize.threedvideoeditor” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 46MB[/su_button]

फीचर्स

1. यह एक फ्री वीडियो मेकर ऐप है जिसके द्वारा आप 3D स्टेटस वीडियो बना सकते हैं।

2. इस ऐप में आप अपने फोन की गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं और म्यूजिक लाइब्रेरी से म्यूजिक सिलेक्ट कर सकते हैं।

3. किसी भी वीडियो में अलग-अलग एनिमेशन वाले टेक्स्ट जोड़ना काफी आसान है।

4. इस ऐप में कई सारे फिल्टर सभी दिए गए हैं और साथ ही साथ अलग-अलग मूड वाले केटेगरी भी उपलब्ध हैं।

5. किसी भी वीडियो को एडिट करने के लिए इसमें कई सारे बेसिक एडिटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।

6. Vimeo Create

Vimeo Create ऐप को Vimeo. com, Inc द्वारा डेवलप किया गया है। यह एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो मेकर है जिसका बहुत सारे लोग इस्तेमाल करके शायरी वाले स्टेटस वीडियो बनाना पसंद करते हैं।

इस ऐप में कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां से आप किसी भी एडिट किए गए वीडियो को अपने स्मार्टफोन स्टोरेज में सेव कर सकते हैं।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vimeocreate.videoeditor.moviemaker” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 18MB[/su_button]

फीचर्स

1. इस ऐप में Trim, cut, merge, reorder, filters, music, text और stickers जोड़ने जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।

2. इस ऐप के द्वारा आप बड़े ही आसानी से शायरी वाला स्टेटस वीडियो बना सकते हैं और उसे सीधे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

3. इसमें पहले से ही बनाए गए स्टाइलिश टेंपलेट भी उपलब्ध हैं जिनके जरिए आप मात्र कुछ ही क्लिक में वीडियो को बेहतर बना सकते हैं।

4. इसमें आप खुद का वीडियो अपलोड कर सकते हैं या फिर इस ऐप की लाइब्रेरी में उपलब्ध वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

5. इसमें अलग-अलग ब्रांड के कलर, लोगों और फ़ॉन्ट्स भी दिए गए हैं।

6. अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए आप एड मेकर वाले फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. Lyrical Video Status Maker & Status Video

LyLy एक नया नवेला वीडियो स्टेटस मेकर है जिसके जरिए आप बड़े ही आसानी से शायरी वाला वीडियो स्टेटस बना सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फिल्टर्स और टेंपलेट्स पहले से दिए गए होते हैं जिसके बाद आप उसमे अलग से टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और अपनी शायरी लिख सकते हैं।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lyricalphotovideomakerwithmusic.videostatusmaker” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 27MB[/su_button]

फीचर्स

1. इस ऐप के द्वारा आप अपना फेवरेट लिरिकल वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

2. यहां से आप किसी भी इमेज को सिलेक्ट करके एक आसान लिरिकल वीडियो बना सकते हैं।

3. इसमें कई सारे आकर्षक इफेक्ट भी दिए गए हैं।

4. इसमें गानों के कलेक्शन भी दिए गए होते हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं।

5. यहां पर आप टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और उसके साइज कलर और स्टाइल इत्यादि को भी एडजस्ट कर सकते है।

8. Vita

VITA एक पावरफुल वीडियो एडिटर और मेकर है जिसके जरिए आप शायरी वाला स्टेटस वीडियो भी बड़े ही आसानी से बना सकते हैं।

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आपको बिल्कुल फ्री में कई सारे प्रीमियम फीचर्स मिल जायेंगे। यदि आप डेस्कटॉप के जरिए वीडियो एडिटिंग करना पसंद करते हैं तो यह मोबाइल ऐप आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.snowcorp.vita” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 140MB[/su_button]

फीचर्स

1. इस ऐप में पहले से ही कई सारे फिल्टर्स दिए गए होते हैं।

2. यहां पर किसी भी वीडियो को एडिट करने के लिए लगभग सभी प्रकार के बेसिक एडिटिंग फीचर्स और प्रीमियम एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं।

3. किसी वीडियो को क्रॉप, ट्रिम, एडजस्ट और कट करना बहुत ही आसान है।

4. यहां से आप वीडियो के किसी भी हिस्से को ब्लर भी कर सकते हैं।

5. इसमें आप किसी भी टेक्स्ट को वॉयस में भी कन्वर्ट कर सकते हैं।

6. इस ऐप में किसी भी वीडियो को एडिट करना और उसे सेव करके सोशल मीडिया पर शेयर करना काफी आसान है।

9. PicsArt

आमतौर पर बहुत सारे लोग PicArt को एक फोटो एडिटर के तौर पर जानते हैं, लेकिन इस ऐप के जरिए वीडियो एडिट करके इसे Status Banane Wala App की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको फोटो एडिटिंग करने के दौरान जितने सारे फीचर मिलते हैं उससे कहीं अधिक वीडियो एडिटिंग के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/dev?id=5408830062919995155″ target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 40MB[/su_button]

फीचर्स

1. इस ऐप में वीडियो एडिटिंग के लिए लगभग सभी बेसिक और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

2. यदि आप इसके प्रीमियम वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई सारे शानदार प्रीमियम फीचर्स भी मिल जाएंगे।

3. यहां पर कई सारे फिल्टर एवं इफेक्ट भी दिए गए हैं और साथ ही साथ टेक्स्ट जोड़ने के लिए भी कई सारे अलग-अलग फॉन्ट भी उपलब्ध है।

4. इस ऐप के द्वारा आप किसी भी वीडियो को अपने स्मार्ट फोन के स्टोरेज में सेव कर सकते हैं या उसे सीधे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

5. इसमें किसी भी वीडियो को एडिट करने पर उसकी क्वालिटी खराब नहीं होती है।

10. Video Maker YouTube- Video Guru

Video Guru उन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा वीडियो मेकर है जो यूट्यूब पर वीडियो डालना पसंद करते हैं। इसमें वीडियो मेकिंग के कई सारे अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको किसी प्रीमियम ऐप में मिलेंगे।

यदि आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर शायरी वीडियो अपलोड करते हैं या उससे संबंधित स्टेटस वीडियो बनाना चाहते हैं तो यह अब आपके बहुत ही काम आ सकता है।

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=videoeditor.videomaker.videoeditorforyoutube” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download App 38MB[/su_button]

फीचर्स

1. इस वीडियो मेकिंग ऐप के द्वारा आप खुद का वीडियो और म्यूजिक चुन सकते हैं।

2. इसमें आप वीडियो एडिट करने के दौरान और स्टिकर भी जोड़ सकते हैं।

3. इसके द्वारा आप बड़े ही आसानी से स्लाइड शो वीडियो भी बना सकते हैं।

4. इस ऐप के द्वारा आप वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेट में कन्वर्ट भी कर सकते हैं या उसका रिजोल्यूशन कम कर सकते हैं।

5. इस ऐप के द्वारा आप किसी भी वीडियो को एचडी एवं 4K क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

Final Words On Status banane wala App

शायरी स्टेटस वीडियो को भारत में काफी अधिक पसंद किया जाता है। यदि आप भी खुद से शायरी स्टेटस वीडियो बनाना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए यह 10 ऐप्स आपके बहुत ही काम आ सकते हैं।

ये सभी एप्स आप को बड़े ही आसानी से किसी भी वीडियो को बनाने, उस पर शायरी वाला टेक्स्ट लिखने, बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ने और अलग-अलग थीम और ट्रांजिशन का इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं

अगर जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को शेयर करे और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमे कमैंट्स में लिख सकते है।  

Leave a Comment