Table of Contents
Whatsapps अप्प के प्रिवेसी को लेकर लोगो में बहुत से सवाल है। इसीलिए अब लोग whatsapp जैसा ही कोई विकल्प तलाश रहे। अभी हमने पिछली पोस्ट में Signal app के बारे आपको बताया था। लेकिन कुछ दिन पहले ही telegram भी इस रेस में आ गया है। अब आप अपने whatsapp के डाटा को telegram में import कर सकते है। इस पोस्ट में आप सीखेंगे Whatsapp chat ko telegram me import kaise kare.
कुछ लोगो के मान में ये भी सवाल जरूर होंगे की काया नई launch हुई Signal app में भी whatsapp डाटा को इम्पोर्ट किया जा सकता है। इन सब सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है।
अगर आप भी whatsapp से अलग किसी और app में shift होने का सोच रहे है। लेकिन सिर्फ इस वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे कि आपका सारा डाटा और chats तो whatsapp में है। तो इसके लिए अब आपको परेशां होने कि जरुरत नहीं है। टेलीग्राम में अब आप अपने whatsapp का डाटा बड़ी आसानी से इम्पोर्ट कर पाएंगे।
Whatsapp chat को Telegram में कैसे Import करे:
Telegram में आपको whatsapp के सभी फीचर्स मिल जाते है। इसलिए आज बहुत से लोग telegram पर शिफ्ट हो रहे है। इसके लिए टेलीग्राम ने एक खास फीचर भी दिया है। जिससे आप आसानी से अपना सभी whatsapp का डाटा आसानी से ट्रांसफर कर सके।
Step1– अपने फ़ोन whatsapp को ओपन करे।
Step2– अब जिस chat को भी आपको import करना है उससे ओपन करे।
Step3– राइट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
Step4– अब आपके सामे कुछ ओप्तिओंस आएंगे इनमे से More पर क्लिक करे।
Step5– यहाँ पर Export chat पर जाये।
Step6– अब आपके सामने 2 ओप्तिओंस आएंगे Without media यानि आप chat के डाटा को बिना photos और videos के export करना चाहते है तो इस ऑप्शन को चुने। और अगर आप photos और videos के साथ chat data export करना चाहते है तो Include media पर क्लिक करे।
Step7– Export करते ही आपके सामने share करने के लिए ओप्तिओंस आएंगे इनमे से Telegram पर क्लिक करे।
Step8– यहाँ पर आपको अपने वो कांटेक्ट शो होगा जिसकी chat आपने whatsapp से export की है इस पर क्लिक करदे।
Step9– अब एक pop-up आएगा इसमें आपको बताया गया है की chat जिस date में whatsapp पर थी वैसे ही आपको यहाँ दिखेगी बस import पर क्लिक करदे।
Step10– अब आपकी export की हुई chat import होना शुरू हो जाएगी।
Step11– Export पूरा होने पर Done लिखा आएगा इस पर ओके करे।
अब आपकी whatsapp chat telegram पर import हो चुकी है। ये बिलकुल वैसे ही date के साथ आपको यहाँ देखने को मिलेगी जैसे whatsapp पर। आप जितनी चाहो उतनी chat का डाटा यहाँ पर import कर सकते हो।

इसमें ये कमी है की आप एक साथ पूरा डाटा import नहीं कर सकते। आपको एक एक करके ही import करना होगा।
Whatsapp chat को Signal app पर कैसे import करे?
काफी लोग अब whatsapp से Signal पर आने लगे है कुकी उन्हें Signal जयादा secure लगता है। ऐसे में whatsapp की सभी chats भी अगर Signal पर आ जाये।
इसके लिए आप इंटरनेट पर तरीके ढूंढ़ने लगते है। और आपको ऐसे बहुत से fake topics इंटरनेट पर मिल भी जायेगे।
लेकिन हम आपको बतादे की अभी फ़िलहाल Signal में ऐसा कोई फीचर नहीं आया है। अभी सिर्फ Telegram में आप chats को import कर सकते है।
अगर आपने Signal पर जाने का मैं बना ही लिया है तो आप Whatsapp chats को export करके save कर के रख सकते है।
ताकि जब Signal में ये feature आ जाये तो आप आसानी से सारा डाटा ऐड कर सके। अगर आप अभी telegram के बारे में जयादा नहीं जानते है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहे।
हम डिटेल में आपको telegram के बारे में बताने वाले है। ताकि Whatsapp से telegram पर जाने में आपको कोई प्रॉब्लम न आये।
Telegram app क्या है?
Telegram एक cloud-based messenger app है। इसे रूस के दो भाई Nikolai और Pavel Durov ने बनाया था। रूस छोड़ने के बाद इन दोनों ने 14 August 2013 को iOS के लिए और Android के लिए October 2013 के लिए Telegram app को लांच किया था।
Telegram app kaha ka hai – वैसे तो Telegram ने स्पस्ट नहीं बताया है की इसका ऑफिस कहा है। कुकी ये एक देश से दूसरे देश में move करते रहते है। फ़िलहाल telegram का headquater दुबई में है।
Telegram में आप अपने दोस्तों के साथ chat कर सकते है, Encrypted video calls कर सकते है। साथ ही इसमें ग्रुप्स भी आप बना सकते है जिनमे आप 200,000 members तक ऐड कर सकते है। आज टेलीग्राम के करीब 500 million active users है।
अब आपको पता चल गया होगा कि telegram app kya hai चलिए अब जानते है इस पर अकाउंट कैसे बनाते है।
Telegram पर अकाउंट कैसे बनाये?
टेलीग्राम पर आकउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरुरत होगी। आप इसे फ्री में एंड्राइड के लिए Google playstore से और iOS के लिए Apple स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Step1– अपने प्लेस्टोरे में जाये और Telegram app को install करके open करले।
Step2– Open होने से पहले telegram आपसे आपके contacts को read करने की परमिशन मांगेगा ताकि आपके जो भी contacts telegram पर है उन्हें आपको दिखा सके। इस परमिशन को allow करदे।
Step3– अपना अकाउंट बनान शुरू करने के लिए Start messaging पर क्लिक करे।
Step4– अबverification के लिए अपना mobile number यहाँ पर डाले।
Step5– Telegram में verification के लिए OTP नहीं आता बल्कि आपको एक कॉल आएगी इसे आपको उतना नहीं है। कॉल आने के बाद आपका नंबर वेरीफाई हो जायेगा।
Step6– अब अपने telegram account के लिए अपना नाम और प्रोफाइल फोटो लगाए।
Step7– आपका Telegram account बन कर तैयार है आप pencil के आइकॉन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को msg करना शुरू कर सकते है।
व्हाट्सप्प ने chat import करने का फीचर काफी पहले से है। लेकिन टेलीग्राम पर ये फीचर अभी कुछ दिन पहले ही शामिल किया गया है। यहाँ पर बस आपको ये धयान रखना है की जिस किसी की भी चाट आप टेलीग्राम में इम्पोर्ट करे। वो कांटेक्ट आपके टेलीग्राम में होना चाहिए ।
टेलीग्राम पर आपको बहुत से कूल फीचर्स मिलते है इनमे से एक है बहुत ही अमेजिंग stickers का। टेलीग्राम पर आपको सेकड़ो cool स्टिकेर्स मिलते है साथ ही इसमें आपकी serurity को धयान में रखते हुए Encrption का फीचर भी शामिल किया गया है।
Final words on Whatsapp chat ko telegram me import kaise kare:
इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आप अपने whatsapp के डाटा को export करके telegram पर या कही भी save कर सकते है।agar आपके लिए वो चाट बहुत जरुरी है तो आपको backup बना के रखना चाहिए ताकि आप बाद में उससे खभी भी इस्तेमाल कर सके।
उम्मीद है ये पोस्ट आपके काम आई होगी, जानकारी ाची लगी हो तो शेयर जरूर करे। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखे हम उसका रिप्लाई जरूर करेंगे।
Wow thank you for such an amazing information. Helpful a lot
Thanx
Nice article.this article is very helpful
Thanx
Pingback: Mi air charger क्या है? कैसे काम करता है। Price & Lauch Date [ Full Review ]