Table of Contents
आज whatsapp इतना फेमस हो गया है की हर कोई इसका इस्तमाल कर रहा है। चाहे डाक्यूमेंट्स भेजने के लिए या वीडियो कॉल के लिए या फिर chatting के लिए। इनसबके के लिए सबसे पहेली पसंद whatsapp ही होती है। इसलिए आज हम व्हाट्सप्प से जुडी एक खास ट्रिक आपके लिए लेके आये है। टाइटल से आप समाज ही गए होंगे की आज हम whatsapp hide dp kaise dekhe इस बारे में आपको बताने वाले है।
साथ ही आपको व्हाट्सप्प में अपनी Whatsapp Dp hide karna और जैसे किसी के online आने और ऑफलाइन जाने का notification सेट कर सकते है।
Whatsapp में दूसरे की dp क्यों नहीं दिख रही?
किसी की whatsapp hide dp kaise dekhe ये सीखने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की क्यों आपको किसी की whatsapp dp नहीं दिख रही है।
मान लीजिए किसी ने आपको Unknown number से व्हाट्सप्प पर msg किया हो और आपको उसकी Whatsapp Hide Profile Picture नहीं दिख रही कुकी उसने Hidden की हुई है। या आपके किसी दोस्त ने आपको ब्लॉक कर दिया है और आपको उसकी Dp देखनी है।
अगर ऐसा है तो अब चिंता करने की जरुरत नहीं हम एक बहुत ही बढ़िया तरकिए आपके साथ शेयर करने वाले है जिससे अप्प किसी भी hidden ya block किये हुए whatsapp contact की Profile Picture आसानी से देख पाएंगे।
Whatsapp में hide की हुई Dp dekhne का सबसे आसान तरीका:
वैसे तो इसके लिए कोई वर्किंग तरीका आपको इंटरनेट पर आसानी से नहीं मिलेगा। और अगर आप playstore पर सर्च करेंगे whatsapp hide dp kaise dekhe तो आपको काफी aaps मिल जाएगी। लेकिन वो सब apps सिर्फ आपका time waste करेगी और हो सकता है आपका डाटा भी चुरा ले।
किसी भी ऐसी आप को डाउनलोड अपने फ़ोन में डाउनलोड न करे जो किसी की जानकारी हैक करने की बात करती हो। जैसा की आप जानते भी है किसी दूसरे की जानकारी हैक करना जुर्म है। इसलिए ऐसी किसी भी app या सॉफ्टवेयर के झांसे में न आये।
अगर सिर्फ try करने के लिए ऐसा करना चाहते है तो हम आपको एक ऐसी अप्प के बारे में बताने वाले है जो आपको प्लेस्टोरे में तो नहीं मिलेगी। पर उसका इस्तेमाल करके आप whatsapp hide dp kaise dekhe ये जान सकते है।
तो चलिए जानते है उस app के बारे में। app का डाउनलोड लिंक भी हमने नीचे दिया हुआ है।
step 1- HackWa नाम की एक एंड्राइड app आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करनी होगी।
Step2- इनस्टॉल होने के बाद अप्प को खोले और permission request को continue करे और pricecy poliy को accept करे।
step3- app ओपन होने पर blank screen दिखेगी।
step4- राइट साइड के ऑप्शन पर क्लिक करे।
step5- जिसकी ऑनलाइन स्टेटस और dp देखनी है उसका mobile number और नाम डाले और ओके पर क्लिक करदे।
step6- ok पर क्लिक करते ही शायद आपको एक ad देखने को मिले उसे बंद करदे अब आपके सामने उस whatsapp contact की dp होगी।
इस अप्प में आप एक बार में एक ही नंबर को चेक कर पाएंगे। जयादा देखने के लिए आपको इससे परचेस करना होगा।
Whatsapp dp hide kaise kare:
hide ki hui dp dekhna तो आप सीख गए लेकिन क्या आपको अपनी whatsapp dp hide kaise kare ये पता है? अगर नहीं तो हम है न आपको सीखने के लिए। व्हाट्सप्प प्रिवेसी को बहुत ही गम्भीरता से लेता है इसलिए आपको privecy के काफी ऑप्शन whatsapp में देखने को मिलेंगे।
जैसे अपना last seen hide करने या अपनी dp hide करना, किसी को ब्लॉक करना ये सब बहुत ही आसान फीचर्स है whatsapp के।
चलिए इन सबके बारे में जानते है और सीखते है की कैसे आप अपनी dp को hide कर सकते है।
step1- अपने व्हाट्सएप को ओपन करे और right side पे 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
step2- अब settings में जाये और फिर account पे क्लिक करे।
step3- account के अंदर आपको privecy का option मिलेगा उसे खोले।
step4- Profile Picture के ऑप्शन पर क्लिक करे और जिसे भी तरह से आपको Dp hide करनी है वो setting चुन ले।
privecy के ऑप्शन में आपको बहुत सारी settings देखने को मिलेगी। चलिए बारी बारी से इन सब के इस्तेमाल के बारे में जानते है।
Last seen– अगर आप अपना last seen बंद कर्देगे तो कोई भी ये नहीं देख पायेगा की आप लास्ट कब ऑनलाइन थे whatsapp पर।
Profile picture– इस ऑप्शन से आप अपनी dp को hide कर सकते है इसके अंदर 3 चोइसस है की आपकी dp किसे दिखे सभी को या सिर्फ आपने contacts को या किसी को नहीं। अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी सेटिंग आप चुन सकते है।
About- इसमें अपने बारे में कुछ लिखना होता है या आप चाहे तो कोई अछि सी स्टेटस भी लिख सकते है। अगर आपको कुछ ाचा मिल नहीं रहा तो Best Whatsapp status यहाँ से कोई अछि सी स्टेटस देख के लगा सकते है।
Status- ये आपके ऑनलाइन होने के बारे में बताता है इससे ऑफ करने पर आप ऑनलाइन शो नहीं होंगे।
live location- लाइव लोकेशन का इस्तमाल करके आप किसी को भी अपनी exact location भेज सकते है।
Blocked contacts- आखिर में आता है ब्लॉक किये हुए contacts की डिटेल्स जिन्हे आपने whatsapp पर ब्लॉक किया हुआ है।
related,
Jio phone me number block kaise kare सबसे आसान तरीका
jio phone me video download kaise kare
facebook par stylish comment kaise kare
मिंटो में किसी भी मोबाइल को ट्रैक करें
3500+ Latest 2021 Stylish names for fb Boys और Girls के लिए
Whatsapp me kisi ka last seen kaise dekhe:
whatsapp hide dp kaise dekhe इसके बाद अगर आप अपने किसी whatsapp contact के ऑनलाइन आने पर नोटिफिकेशन पाना चाहते है। ताकि आपको पता रहे की वो कब ऑनलाइन है। तो इसका एक आसान सा तरीका हम आपको बताने वाले है। इसके लिए बस नीचे दिए गए स्टेप्स को ठीक से फॉलो करे।
step1- इसके लिए आपको अपने फ़ोन में WhatsMonitor नाम की app डाउनलोड करनी होगी।
step2- install होने के बाद app ओपन करे और नीचे I dont have an account yet पर क्लिक करे।
step3- अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी ईमेल id और पासवर्ड सेट करना होगा।
step4-account बन जाने के बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा नंबर add करने का। यहाँ पर जिसका भी आपको विलने आने जाने का टाइम देखना है उसका मोबाइल नंबर add करना है।
step5- add new phone number पर क्लिक करे नंबर एंटर करके सेव करदे।
step6- अब कुछ देर इंतजार करे left side में 3 डॉट्स है उन पर करके के ओप्तिओंस में से results पर क्लिक करे।
step7- results में आप जो number add किया है उसकी ऑनलाइन आने की और offline होने का टाइम देख पाएंगे।
जैसा की आप इमेज में देख सकते है ये online आने का और Offline जाने का टाइम आपको दिखा रहा है। लेकिन ये आप अभी सिर्फ ट्रेल पर चल रही है। पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
निष्कर्ष:
आशा करते है की आपने आज कुछ नया जरूर सीखा होगा और अब जान चुके है की whatsapp hide dp kaise dekhe और कैसे hide करे।
हमें दुसरो की privecy का सम्मान करना चाइये और और किसी भी ऐसी चीज़ो से दूर रहे जो illegal हो। ये जानकारी सिर्फ knowledge के लिए है इसका गलत इस्तेमाल न करे। अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो औरो के साथ इससे शेयर करे।
और हमें कमेंट में बताये अगर अप्प को इस्तेमाल करने में आपको कोई दिक्कत आ रही है तो। किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट में लिखे और और हमें facebook और ट्विटर पर फॉलो करना न भूले।