अगर आप यूट्यूब चलाते है तो हो सकता है आपने भी यूट्यूब के logo में कुछ बदलाव देखा हो। इसके बारे में social media पर काफी बाते हो रही है। क्या आप जानते है कि Youtube BHM logo kya hai? और क्यों youtube ने ये logo लगाया है? इन्ही सब सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे।
Youtube BHM logo क्या है?
1 Feb 2021 को यूट्यूब ने अपने Logo में थोड़ा बदलाव किया है। ऐसा इसलिए कुकी youtube फरवरी के महीने को “Black History month” के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है।
Youtube BHM logo meaning in hindi: आपको यूट्यूब के logo में अब 3 नए शब्द BHM लिखे दिख रहे होंगे। जो Orange Red और Blue color में लिखे है। यूट्यूब ने ये logo “Black History Month” को celebrate करने के लिए लगाया है।
Youtube 1 फरवरी 2021 से 1 मार्च 2021 तक इस Logo को लगाए रखेगा। आप जहा रहते है हो सकता है वहा पर आपको ये Logo न देखने को मिले कुकी ये Logo उन्ही देशो में यूट्यूब ने लगाया है जहा काले लोगो से जुडी कोई history है।
ये भी पढ़े,
Mi air charger क्या है? कैसे काम करता है। Price & Lauch Date [ Full Review ]
BHM का मतलब क्या होता है?
BHM यानि Black History Month काले लोगो (Black people) के इतिहास और संस्कृति को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है। इसे USA Canada UK Netherland और जहा भी काले लोगो (Black people) से जुड़ा इतिहास है में मनाया जाता है।
Youtube BHM logo किसने बनाया है?
Youtube के BHM logo को ब्राज़ील के एक आर्टिस्ट Leandro Assis ने बनाया है। यूट्यूब ने Leandro को अपने इस सेलिब्रेशन का हेड नियुक्त किया है। यूट्यूब ने इससे जुडी एक वीडियो भी शेयर की है जिसे आप नीचे देख सकते है।
कौन है Leandro Assis?
Leandro assis या Lebassis Rio, Brazil के रहने वाले एक lettering artist और illustrator है। इन्हे अपने काले लोगो और LGBTQ+ के लिए किये गए revolutionary creative works के लिए जाना जाता है। इन्होने Nike, Apple, Netflix, Twitter, Disney जैसे बड़े brands के साथ भी काम किया है।
यूट्यूब पर जल्द ही इस सेलिब्रेशन से रिलेटेड काफी कुछ Youtube originals पर देखने को मिलेगा । ये कंटेंट सभी के लिए फ्री में उब्लब्ध होगा जिसे कोई भी यूट्यूब पर देख सकेगा।
इस मोके पर youtube 26 फरवरी 2021 को एक event भी करने वाला है जिसमे USA के पूर्व राष्ट्रपति Barak Omaba और उनकी पत्नी Michelle Obama भी शामिल होंगे। इस इवेंट को यूट्यूब पर फ्री में पूरी दुनिया में देखा जा सकेगा।
Final words on Youtube BHM logo kya hai:
यूट्यूब अपने इस इवेंट से उन लोगो के बारे में बताना चाहता है जिन्होंने अपनी community के लिए एक उदाहरण पेश किया है। इससे समाज में फैले Racism को दूर करने की भी कोशिश की जा रही है।
आपको यूट्यूब का ये कदम कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताये और इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।
First of all, I would like to tell you that you have created a very good website and at the same time your writing art is also amazing, I liked your website very much.
Thank your for your valuable comment.
It was nice