Table of Contents
इस पोस्ट में आज आप youtube से जुडी सभी जानकारी जैसे youtube channel kaise banaye ,youtube video upload jio phone ,जियो फोन में youtube कैसे चलाएं।
आज यूट्यूब इतना फेमस हो गया है की हर कोई यूट्यूब पर चैनल बना रहा है रोज नई नई वीडियोस अपलोड कर रहा है। कई लोग तो youtube को अपनी earning का main source बन चुके है और full time youtubers बन गए है।
अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते है। पर आपको इसके बारे में पता नहीं है या आपके पास कोई लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं है। और आप अपने छोटे से jio phone से ही वीडियोस यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते है। तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
इस पोस्ट में हम आपको यूट्यूब से जुडी साड़ी जानकारी आपको देंगे। चाहे आप एक यूट्यूब पर पहले से वीडियोस डालते हो या अभी नया चैनल शुरू किया है।
अगर आप नया channel शुरू कर रहे है। तो जाहिर सी बात है की आपके बस budget की कमी होगी।
लेकिन आपको बतादे की आप अपने कम बजट वाले जिओ फ़ोन से भी अपना youtube channel बनाके वीडियोस अपलोड कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
लेकिन youtube से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी।
चैनल मोनेटाइज करने के लिए भी आपको यूट्यूब की monetization rules को पूर्ण करना होगा। तभी आपके चैनल्स पर ads आना शुरू होंगे और पैसे कमा सकेंगे। चलिए अब बिना देर किये पोस्ट को शुरू करते है।
यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए किन चीज़ो की जरुरत होगी?
यूट्यूब पर चैनल बनाना फ्री है। इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करना होता। जैसे वेबसाइट बनाए के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन नाम खरीदना पड़ता है।
लेकिन यूट्यूब पर आपको ऐसा कुछ नहीं करना। चैनल बनाने के लिए आपको चाहिए बस 3 चीज़े।
- Internet connection
- Mobile या laptop
- Gmail id
बस ये चीज़े होने पर आप अपना चैनल बनाना शुरू कर सकते है। चलिए आपका चैनल बनाना शुरू करते है।
Youtube channel kaise banaye:
Youtube channel kaise banaye शुरू करने से पहले आप अपने चैनल की catagory यानि जिस तरह की वीडियोस आप अपलोड करेंगे वो deciede कर लीजिये।
अपनी catagory के हिसाब से ही अपने चैनल का कोई अच्छा सा डिफरेंट सा नाम सोच ले। ताकि यूट्यूब पर आपकी अलग पहचान बने।
कोशिश करे की किसी को कॉपी न करे और अपनी अलग पहचान बनाये। कुकी इससे जब आपकी वीडियो चलने लगेगी तो आपके चैनल को यूट्यूब पर ढूंढ़ना आसान होगा।
सब चीज़े सोच लेने पर youtube channel kaise banaye इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
STEP -1 अपने ब्राउज़र को खोले और www.youtube.com ओपन करे।
STEP 2- right side में sign in पर क्लिक करके अपनी gmail id से login करे। अगर पहले से लॉगिन किया है तो वह पर आपका नाम शो होगा।
STEP 3- sign in पर क्लिक करते ही gmail login का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर अपनी email id भरे और next पर क्लिक करदे।
STEP 4- अब अपना pasword डाले और sign in करे
STEP 5- Login हो जाने पर राइट साइड में आपकी प्रोफाइल फोटो या ब्लेंक फोटो दिखने लगेगी जिसका मतलब है की अब आप यौतुबे में लॉगिन हो चुके है।
STEP 6- अपनी profile के icon पर क्लिक करे और my channel के ऑप्शन को खोले
STEP 7- यहाँ पर आपको अपने channel का नाम डालना है जिसभी नाम से आपक अपना नया youtube channel बनाना चाहते है। इससे आप बाद में बदल भी सकते है। नाम डालने से बाद create channel पर क्लिक कर दे।
STEP 8- अब आपका चैनल बनकर तैयार है यहाँ पर आप अपने channel का नाम लिखा देख पाएंगे। लेकिन वीडियोस अपलोड शुरू करने से पहले आपको अपने चैनल को थोड़ा customise करना होगा। जैसे description डालना,channel की फोटो लगाना आदि।
Related:
- Call Forwarding (Divert) Activate या Deactivate कैसे करे किसी भी फ़ोन में।
- 3500+ Latest 2021 Stylish names for fb Boys और Girls के लिए।
- Aadhar card kaise banta hai पूरी जानकारी हिंदी में।
Youtube channel में profile photo और background cover कैसे ऐड करे:
STEP 1- channel को customise करने के लिए “CUSTOMIZE CHANNEL” पर क्लिक करे।
STEP 2- सबसे पहले हम ऐड करेंगे backgroud picture आपके चैनल की। इसके लिए Add channel art पर क्लिक करे।
STEP 3- यहाँ पर आप चाहे तो drag करके भी फोटो दाल सकते है अपने pc से या Select a photo from your computer पर क्लिक करके भी ऐड कर सकते है।
यहाँ पर आपको इमेज की साइज का धयान रखना कुकी ये backgroud इमेज है तो इसके pixals थोड़ा बड़े ही होंगे। recommended size है 2560×1440
STEP 4- अब अपने pc से cover photo चुने जो भी अपलोड करनी है और open पर क्लिक करदे।
STEP 5- open पर क्लिक करते ही फोटो अपलोड होना शुरू हो जाएगी।
STEP 6- यूट्यूब आपको दिखायेगा की किस device में आपकी कवर फोटो किसी दिखेगी। इससे आप Adujust crop पर क्लिक करे ठीक भी कर सकते है।
STEP 7- अगर सब देवीकेस में फोटो ठीक से दिख रही है तो Select पर क्लिक करके सेव करदे।
STEP 8- अब आपके channel की कवर फोटो लग चुकी है।
STEP 9- अब लगाते है प्रोफाइल फोटो इसके लिए profile के फोटो पर जो पेंसिल का आइकॉन है उस पर क्लिक करे।
STEP 10- अब pop-up आएगा उस पर edit पर क्लिक करे
STEP 11- अब गूगल का about me का पेज ओपन होगा यहाँ से आप जो फोटो लगाएंगे वो आपके यूट्यूब और gmail id दोनों पर शो होगी। profile के icon पर क्लिक करे
STEP 12- upload photo पर क्लिक करे
STEP 13- जैसे कवर फोटो gallery से सेलेक्ट किया था ठीक वैसे ही profile photo को भी सेलेक्ट करे
Youtube channel में Description कैसे लिखे:
STEP 1- अब बारी है channel के description को लिखने की ताकि आपके visitors को पता हो की आपके channel के बारे में।
STEP 2- बॉक्स में अपने channel का description लिखे। जिससे आपकी videos देखने वालो को आपके channel के बारे में पता हो इसलिए अच्छा सा description लिखे। आइडियाज के लिए आप दूसरे channels के description को देख सकते है। लिखने के बाद दोने पर click करके सेव करदे।
STEP 3- channal की settings जैसे pricecy सेट करने के लिए setting के ऑप्शन पर क्लिक करे
STEP 4- यहाँ से आप अपने channel की privecy की settings को चेंज कर पाएंगे। इसमे आपको बहुत से ऑप्शन मिलते है।
1– पहले ऑप्शन से आप जो भी वीडियोस यूट्यूब पर लिखे करते है उससे कोई और न देख सके इसके लिए इससे ऑन करना होगा।
2– अगर आप नहीं चाहते की आपके subscribers कितने है ये कोई देखे तो इससे ऑन करके ऐसा कर सकते है।
3– अपनी playlist को प्रिवेट करने के लिए इस option को ऑन करे।
STEP 6- सब सेटिंग्स चेक करने पर save पर क्लिक करके सेटिंग्स को सेव करदे।
Youtube Channel Account को Verify कैसे करे:
अपने channel को verify करना जरुरी है ताकि आपकी वीडियोस देखने वालो को पता हो की आप एक verified youtuber है।
STEP 1-अपने channel के dashbord से creator studio पर click करे।
STEP 2- right side में channel के ऑप्शन पर क्लिक करके Status and features परक्लिक करे। अब profile photo के पास ही verify लिखा है उस पर क्लिक करे।
STEP 3- Verification शुरू करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से OTP verify करना होगा। OTP के लिए 2 ओप्तिओंस है
- otp call पर प् सकते है
- otp msg से प्राप्त कर सकते है
दोनों में कोई भी option सेलेक्ट करते ही मोबाइल नंबर डालने का box आ जायेगा। यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर भरे और सबमिट पर क्लिक करदे।
STEP 4- mobile पर आये otp को भरके submit करदे।
STEP 5- बस अब आपका यूट्यूब अकाउंट वेरीफाई हो चूका है।
Youtube par video kaise upload kare computer/laptop से:
Youtube Channel बन जाने के बाद अब बारी आती इस पर वीडियोस अपलोड करने की। यूट्यूब डेस्कटॉप अपलोड laptop और मोबाइल में options थोड़े से अलग होते है।
इसलिए पहले जान लेते है laptop या कंप्यूटर में वीडियो अपलोड कैसे होती है यूट्यूब में।
STEP 1- youtube.com
अपने ब्राउज़र में जाये और youtube.com ओपन करे।
STEP 2- sign-in
right side में sign-in पर क्लिक करके अपने अकाउंट को लॉगिन करले जिस channel पर वीडियो अपलोड करनी है।
STEP 3- Upload
login होने के बाद upload के आइकॉन पर क्लिक करे।
STEP 4- Video select
अपनी वीडियो select करे जो अपलोड करनी है।
STEP 5- Details
अब video upload होना शुरू हो जाएगी लेकिन अभी काम ख़तम नहीं हुआ है। video upload करने के साथ साथ आपको और भी cheeze डालनी होगी जैसी video का title , description ,tags thumbnail आदि।
- अपनी video का title लिखे
- video का description यानि वीडियो किस बारे में है और क्या देखने को मिलेगा वीडियो में
- यहाँ पर अप्प वीडियो upload होने की progress को देख सकते है ।
STEP 6- Thumbnail
नीचे scroll करके video का thumbnail यानि जो फोटो video के फ्रंट में यूजर को दिखेगी वो डालनी है। आप चाहे तो वीडियो में से ही सेलेक्ट कर सकते है।
- चाहे तो अपनी बनाई हुई thumbnail डाल सकते है ताकि वीडियो जयादा attractive दिखे।
- या यूट्यूब video में से जो thumbnail दिखता है उससे चुन सकते है।
STEP 7- Playlists
आप चाहे तो अपनी वीडियो की एक playlist बना सकते है ताकि यूजर को आसानी हो वीडियो ढूंढ़ने में।
STEP 8 – Audience
अगली सेटिंग है Audience की जिसमे आपको चुनना है की क्या आपकी वीडियो किड्स के लिए है या नहीं। यहाँ पर धयान रहे की अगर आपक वीडियो को Yes its for kids select करेंगे तो कमैंट्स ऑफ हो जायेगे।
STEP 9- Tags
अब जो आपको करना है वो है tags डालना और ये काफी important है इसलिए tags को बड़े धयान से डाले कुकी इन्ही से आपकी video पर views आएंगे।
STEP 10- Language ,subtitles ,and closed capations(CC)
- अपनी video की लैंग्वेज चुने यानि आपने video हिंदी में बनाया है या किसी और भाषा में वो चुनना है। अगर आपकी वीडियो में कोई ऐसे फिक्स लैंग्वेज नहीं है तो not ablicable का ऑप्शन चुन सकते है।
- Capation यही की आप वीडियो में सुबतितलेस दाल सकते है। सुबतितलेस वो होते है जो वीडियो के साथ साथ जो बोलते है वो नीचे लिखा हुआ आता है।
- यहाँ पर आपको recording date डालनी है अपनी वीडियो की यानि जब आपने वो वीडियो बनाई वो डेट। इसमे आप कोई भी डेट डाल सकते हो।
- आप चाहे तो लोकेशन में अपनी कंट्री या video किस location के लिए बनाई वो डाल सकते है। नहीं भी डालेंगे तो कोई problem नहीं है।
STEP 11- License and distribution
अगर आपने video का license लिया है तो Standard youtube License को चुने या चाहे तो creative comman भी चुन सकते है। पर creative comman चुनने से आपकी वीडियो कोई और भी इस्तेमाल कर पायेगा।
और अपनी वीडियो की catagory चुने यानी की आपकी video music की है या enducational है। लिस्ट में से सही catagory चुने ताकि वीडियो सही viewers तक पहुंचे।
STEP 12- Video Elements
यहाँ से आप वीडियो के लास्ट में अपनी दूसरी वीडियोस लगा सकते है ताकि और भी जयादा व्यूज आये। Add cards का मतलब है जो video के ऊपर दूसरी वीडियो का title आता है video suggestion के लिए वो add करना होता है। ये सब करके next पर क्लिक करदे।
STEP 13- Visibility (youtube channel kaise banaye)
यहाँ से आप अपनी video को publish कर सकते है। Publish now के अंदर 3 options है-
- Public से वीडियो सबके लिए visible होगी।
- Unlisted से सिर्फ वो video देख पाएंगे जिन्हे आप video का link भेजेंगे।
- Privet से वीडियो सिर्फ आप ही देख पाएंगे।
Schedule से video publish करने का टाइम सेट कर सकते है। जैसे अलार्म सेट करते है ठीक वैसे ही। जो भी टाइम आप सेट करेंगे उसी टाइम पर वीडियो पब्लिश हो जाएगी।
STEP 14- Done
ये सब करने पर done पर क्लिक कर दे।
थो इस तरीके से आप अपनी videos को यूट्यूब पर अपलोड कर पाएंगे। ये तरीका था laptop या कंप्यूटर से youtube में वीडियो अपलोड करने का। अब बात करते है फ़ोन में वीडियो upload कैसे करे।
Mobile Se YouTube Par Video Kaise Upload Kare:
Mobile में यूट्यूब पर video अपलोड करने का तरीका थोड़ा सा अलग है। इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन एक app youtube Editor डाउनलोड करनी होगी। या फिर फ़ोन में पहले से install youtube app से भी अपलोड कर सकते है। चलिए जानते है की कैसे फ़ोन से youtube में वीडियो अपलोड होती है।
STEP 1- अपने फ़ोन में यूट्यूब app ओपन करे।
STEP 2- computer की तरह ही mobile में भी राइट साइड से अपना यूट्यूब अकाउंट ओपन करे।
STEP 3- अब वीडियो के icon पर क्लिक करे।
STEP 4- यहाँ पर आपके पास 3 ओप्तिओंस है। record ,Go live , और gallery
- record में video अपने कैमरा से रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है।
- Go live से लाइव वीडियो यूट्यूब पर शुरू कर सकते है ।
- अपने फ़ोन की गैलरी से video upload करे।
STEP 5- अब video की title ,description ,privecy और location भर के वीडियो पब्लिश कर दे।
Jio Phone से YouTube पर Video Upload कैसे करें:
Youtube video upload jio phone में करना possible तो है लेकिन थोड़ा ट्रिकी है। हम आपको वर्किंग method बतायेगे जिससे आप आसानी से upload video youtube jio phone पे कर पाएंगे। इसमे जो मेथड्स हम उसे करेंगे वो यूट्यूब डेस्कटॉप अपलोड वाले मेथड्स जैसे ही है।
STEP 1- अपने jio phone के browser को ओपन करे।
STEP 2- अब गूगल में सर्च करे “youtube desktop”
STEP 3- google result में से 1st result पर क्लिक करे।
STEP 4- अब यूट्यूब ओपन होगी नीचे scroll करे और upload के option पर क्लिक करे।
STEP 5- Select files to upload पर क्लिक करके जो वीडियो अपलोड करनी है अपने फ़ोन से वो वीडियो सेलेक्ट करे।
STEP 6- अब video की डिटेल्स fill करे जैसे title ,description आदि वैसे ही जैसे हमने ऊपर आपको समझाया है।
STEP 7- अब राइट साइड में scroll करके Publish पे क्लिक करके वीडियो पब्लिश करदे।
इस स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जिओ फ़ोन में अपना youtube channel बनके youtube video upload jio phone में कर सकते है। Jio phone में यूट्यूब डेस्कटॉप अपलोड वैसे ही होगी जैसे नार्मल कंप्यूटर में हमने सीखा था ऊपर।
निष्कर्ष:
उम्मीद है इस पोस्ट से आपको अपना नया youtube channel kaise banaye ,youtube video upload jio phone सीख गए होंगे। हमने आपको laptop से smartphone से और jio phone से यूट्यूब पर channel बनके वीडियोस उपलोड कर सकते है।
अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट में लिखे। हम आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने की पूरी कोशिश करेंगे। जानकारी अछि लगी तो शेयर जरूर करे।
Pingback: Apne naam ki ringtone kaise banaye और कैसे किसी भी फ़ोन में रिंगटोन लगाए।
Pingback: FM Whatsapp (v10.6) Download kaise kare [ Upated 2021]