Table of Contents
इस पोस्ट में आप जानेगे यूट्यूब के नए Update “Youtube Checks kya hai” के बारे में: हाल ही में यूट्यूब ने अपने एक नए अपडेट में Checks के फीचर को लांच किया है।
अगर आप यूट्यूब पर वीडियोस बनाते है या बनाने का सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए जानना बहुत जरुरी है कुकी ये खबर आपके चैनल पर strikes आने से बचा सकती है।
Youtube checks क्या है?
यूट्यूब के नए अपडेट जिसका नाम है “Checks” से अब यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करने के दौरान आपको पता चल जायेगा की ये Copyrighted है या नहीं। अब यूट्यूब पर जब आप कोई नयी वीडियो अपलोड करेंगे तो Checks से Video की content id Scan करके आपको पहले ही पता चल जायेगा की Video पर कोई claim या Monetisation बंद या divert तो नहीं होगा। जिससे वीडियो अपलोड होने से पहले ही वो वीडियो या तो Block या shared revenue हो जायेगा जिससे आपके चैनल पर स्ट्राइक आने से बच जाएगी।
क्या फ़ायदा मिलेगा Youtube Checks से?
यूट्यूब के इस नए update से पहले Youtubers वीडियो अपलोड होने के बाद सिर्फ उम्मीद ही करते थे की इस पर कोई स्ट्राइक न आये।
लेकिन इस नए अपडेट से Video अपलोड होने के दौरान ही आपको पता चल जायेगा या video ब्लॉक हो जाएगी अगर वो कॉपीराइटेड हुई तो।
इसका सबके बड़ा फ़ायदा नए youtubers को मिलेगा जिन्हे Copyright videos के बारे में इतनी जानकारी नहीं होती।
नए youtubers अक्सर वीडियोस को इधर-उधर से उठा कर एडिट करके अपलोड कर देते है जिससे उनका चैनल शुरू होने से पहले ही बंद हो जाता है।
कैसे देखे Youtube Checks को?
Youtube Checks kya hai ये पता करने के बाद अब जानते है की ये काम कैसे करता है और कहा पर होता है?
Checks अपने आप काम करता है, इसे यूट्यूब की सेटिंग में ऐड किया गया है। जब आप कोई नयी video अपलोड करेंगे तो ऊपर वीडियो के बारे में लिखा आता है।
जैसे की details, monetisation, ad suitability, Video element और यही पर देखने को मिलेगा आपको Checks का ऑप्शन।
इसमें आपको कुछ नहीं करना वीडियो अपलोड होने के साथ-साथ यूट्यूब वीडियो की content id को मैच करके देखेगा।
अगर id match हो जाती है तो यूट्यूब या तो यही से उस वीडियो को ब्लॉक कर देगा या फिर आपको उसकी जानकारी देगा।
इस जानकारी की मदत से आपको वीडियो की कॉपीराइट की स्ट्राइक से बचने में मदत मिलेगी। आपको याद दिला दे की अगर आपने चैनल पर 3 स्ट्राइक आ जाती है यूट्यूब चैनल को बंद कर देता है।
ये एक बहुत बड़ी समस्या थी क्युकी कही बार अनजाने में ही copyright videos जानकारी देने के मकसद से अपलोड कर देते थे पर उस पर स्ट्राइक देकर आपका चैनल खतरे में पड़ जाता था।
इस नए अपडेट से यूट्यूब ने अपने Content creators को काफी बड़ी राहत दी है।
Note- ये अपडेट अभी लांच हुआ है तो हो सकता है अभी आपको ये देखने को न मिले, पर कुछ ही दिनों में इससे पूरी तरह से सबके लिए शुरू कर दिया जायेगा।
Final words On Youtube Checks kya hai कैसे काम करता है?
आज कल बहुत से लोगो ने यूट्यूब को ही अपना career बना लिया है लेकिन strikes की वजह से channel बंद होने की समस्या से डरते रहते है।
यूट्यूब ने होने content creators के इस डर को दूर करने के लिए इस अपडेट को शुरू किया है।
उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आई होगी, किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट में लिखे और इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।
Hello everybody, here every person is sharing these kinds of know-how, therefore it’s fastidious to read this website, and I used to pay a quick visit this weblog all the time.|