Youtube Se Video Download Karne Wala App [TOP 30] | यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

इस पोस्ट में आप जानेगे सबसे बेस्ट सोशल मीडिया और Youtube Se Video Download Karne wala App की पूरी लिस्ट ताकि आप आसानी से किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सके।

Youtube Se Video Download Karne wala App

वैसे तो आज बहुत सारी यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स या सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि से वीडियोस डाउनलोड करने वाली एप्प्स मौजूद है। 

लेकिन बहुत सी एप्प्स काम की नहीं या उनमे बहुत कम फीचर्स और Ads की भरमार है। इसलिए हम आपके लिए सबसे बेस्ट Video downloading karne wala apps की लिस्ट लाये है।

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स 2023

यूट्यूब पर या किसी सोशल मीडिया पर अक्सर हम वीडियोस देखते ही है। कोई वीडियो या सांग हमें इतना पसंद आता जिसे हम अपने फ़ोन डाउनलोड करना चाहते है।

लेकिन यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम या बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो डाउनलोड करने का कोई फीचर नहीं दिया हुआ है।

ऐसे में आप Top Video download karne ka apps और instagram se video download karne wala app का इस्तेमाल कर सकते है।

Youtube Se Video Download Karne Wala APP [TOP 10]

यूट्यूब में वीडियो को HD में डाउनलोड करना हो या Mp3 में इन एप्प्स की मदद से आप ऐसा कर पाएंगे। यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए इन 10 एप्प्स का इस्तेमाल करे।

1. SnapTube

Snaptube एक Youtube Video Downloader है, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है। इसके जरिए किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना बहुत ही सरल है।

SnapTube

यह ऐप आपको सीधे यूट्यूब वीडियो की लिंक को कॉपी करने के बाद पेस्ट करने और उसे अलग-अलग क्वालिटी एवं फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है।

[su_button url=”https://bit.ly/38WN0sd” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. इस ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति बड़े ही सरलता पूर्वक वीडियो को डाउनलोड कर सकता है।

2. यूट्यूब वीडियो के लिंक को कॉपी करने के बाद इस ऐप में पेस्ट करके वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है।

3. गूगल अकाउंट लॉग-इन करके यूट्यूब पर सब्सक्राइब किए गए चैनल एवं फेवरेट वीडियो को देख और उसे डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है।

2. MP3Studio YouTube Downloader

MP3Studio YouTube Downloader ऐप किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार के सोशल मीडिया के वीडियो को भी डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है।

MP3Studio YouTube Downloader

यह ऐप किसी भी यूट्यूब वीडियो को MP3 फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सर्विस भी उपलब्ध करता है ताकि आप किसी भी सांग को यूट्यूब की मदद से डाउनलोड कर सके।

[su_button url=”https://bit.ly/3xDNnCp” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. इस Youtube Se Video Download Karne Wala App का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है।

2. इसमें एक यूआरएल बॉक्स दिया गया होता है, जिसमें आप किसी भी यूट्यूब वीडियो के लिंक को पेस्ट कर सकते हैं।

3. यूआरएल पेस्ट करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद ही वह यूट्यूब वीडियो ओपन हो जाती है और उसे ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है।

4. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ यूट्यूब के वीडियो और MP3 डाउनलोड कर सकते हैं बल्कि अलग-अलग वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

5. इस ऐप में आप किसी भी वीडियो के डाउनलोड प्रोग्रेस को भी देख सकते हैं।

6. यदि नेटवर्क फेल होने की वजह से कोई वीडियो रुक जाता है तो आप उसे रिज्यूम भी कर सकते हैं।

7. यहां पर आप डाउनलोड हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं और किसी भी डाउनलोड वीडियो को ऑफलाइन देख सकते हैं।

3. VideoDer

Videoder एक फ्री वीडियो डाउनलोडर ऐप है, जिसके जरिए आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप में वीडियो डाउनलोडिंग की स्पीड काफी अधिक रहती है, जिसके चलते आपका समय भी बच पाता है। इसके साथ ही साथ इस का साधारण इंटरफ़ेस एकदम User-friendly है।

VideoDer Youtube Se Video Download Karne Wala App

यह किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सबसे पॉपुलर ऐप में से गिना जाता है जिसमें यूट्यूब सहित कई सारे पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के बुकमार्क दिए गए होते हैं।

इन पर क्लिक करके आप किसी भी वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं और वीडियो को सर्च करके उसे इस Youtube Se Video Download Karne Wala App से डाउनलोड कर सकते हैं।

[su_button url=”https://bit.ly/3ryeRVX” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. यह ऐप MP4 और WEBM Files सपोर्ट करता है। आप किसी भी फॉर्मेट के वीडियो को अलग-अलग क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं।

2. यह कमजोर इंटरनेट में भी काफी अच्छी तरह से डाउनलोडिंग करता है। इसीलिए इसे किसी अन्य वीडियो डाउनलोडर के मुकाबले मजबूत माना जाता है।

3. यह ऐप आपको 2160p और 4K क्वालिटीके वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

4. इसके द्वारा आप YouTube, Google, VOOT, Sony LIV, Hotstar, Twiter, Facebook और अन्य वीडियो शेयरिंग साइट्स के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

4. New Pipe

New Pipe ऐप को खासतौर से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए तैयार किया गया है। यह ऐप गूगल के फ्रेमवर्क या यूट्यूब एपीआई पर निर्भर किसी भी लाइब्रेरी का उपयोग नहीं करता है।

यह ऐप यूट्यूब को एनालिसिस करके आवश्यक जानकारी प्राप्त करता है और लोगों के लिए वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

New Pipe

जिन डिवाइस में Google सेवाएं इंस्टॉल नहीं हैं, वे भी इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं और किसी भी वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।

यह ऐप यूट्यूब पर पॉपुलर अलग-अलग प्रकार के वीडियो की एक सूची भी दिखाता है जहां से आप अपना मनपसंद वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

[su_button url=”https://bit.ly/3xOLl2r” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. यह ऐप आपके स्मार्टफोन स्टोरेज में बहुत ही कम स्थान गिरता है क्योंकि इसकी फाइल साइज मात्र 2 एमबी की है।

2. इस ऐप में pop-up मोड भी दिया गया है यानी आप ऐप को resize भी कर सकते हैं। साथ ही साथ वीडियो डाउनलोड करते समय आप कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं।

3. यह ऐप यूट्यूब का इंटरफेस भी उपलब्ध कराता है जहां से आप किसी भी वीडियो को सेलेक्ट करके उसे अलग-अलग क्वालिटी और अलग-अलग फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

4. इसकी सबसे खास बात यह है कि आपको इसमें विज्ञापन नहीं दिखाई देते हैं जिसके चलते इस ऐप का इस्तेमाल करने में झंझट महसूस नहीं होती है।

5. InsTube

InsTube ऐप के द्वारा आप यूट्यूब वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें MP3, MP4, 3GP, PNG और M4A वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट करता है।

InsTube

इस एप के द्वारा आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को HD, Full HD या 4K क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही यूट्यूब के अलावा 100 से भी अधिक साइट्स से वीडियोस डाउनलोड कर सकते है।

हालांकि इस ऐप में समय-समय पर विज्ञापन दिखाई देते रहते हैं, जिससे झल्लाहट महसूस होने लगती है। इसके अलावा इसमें क्लिपबोर्ड भी कुछ सेकेंड्स के लिए दिखता है।

[su_button url=”https://bit.ly/3jJy17d” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. इसमें Full HD 4K वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है।

2. यहां से आप 100+ sites से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

3. इसमें ऑडियो और वीडियो को प्राइवेट लॉक करने मा फीचर दिया गया है।

4. इसमें वीडियो को MP3 में बदलने की सुविधा मिलती है।

5. इसके द्वारा आप वीडियो, म्यूजिक और इमेज को भी मैनेज कर सकते हैं।

6. यह MP3, MP4 और WEBM फॉर्मेट सपोर्ट करता है।

7. इसमें पॉपुलर वीडियो शेयरिंग साइट्स के बुकमार्क  रहते हैं।

8. यह ऐप किसी भी वीडियो को 10 गुना अधिक तेजी से डाऊनलोड करता है।

9. इस ऐप में इन-बिल्ट वीडियो और ऑडियो प्लेयर भी दिया गया है।

10. इसमें आप एक साथ कई सारे वीडियो और गानों को डाउनलोड कर सकते हैं।

6. Vidmate

Vidmate ऐप के द्वारा आप यूट्यूब के साथ साथ अलग-अलग प्रकार के सोशल मीडिया और वीडियो होस्टिंग साइट्स के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने स्मार्टफोन स्टोरेज में सेव कर सकते हैं।

Vidmate

इस ऐप में 144p से लेकर 4K क्वालिटी के वीडियो मात्र कुछ क्लिक में डाउनलोड यह जा सकते हैंsath ही किसी भी यूट्यूब वीडियो को MP3 फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Vidmate के द्वारा एक साथ कई वीडियो और MP3 डाउनलोड किए जा सकते हैं। यह ऐप किसी भी वीडियो को तेज डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

[su_button url=”https://bit.ly/3xyYbBM” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. अलग-अलग वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा.

2. 144p से लेकर 4K क्वालिटी के वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है।

3. इस ऐप में 128kbps से लेकर 260kbps क्वालिटी के ऑडियो MP3 डाउनलोड किए जा सकते हैं।

4. इसमें कई पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के शॉर्टकट दिए गए हैं।

5. इस ऐप में प्राइवेट फाइल बनाने काफी फीचर दिया गया है, जिसके जरिए आप अपने किसी भी वीडियो को प्राइवेट फाइल में डाल सकते हैं और उसे पासवर्ड से सिक्योर कर सकते हैं।

6. आप अपने किसी भी वीडियो को फेवरेट सेक्शन में भी डाल सकते हैं।

7. लाइक किए गए किसी भी वीडियो की लिस्ट भी देखने की सुविधा यहां उपलब्ध है।

7. TubeMate

TubeMate ऐप खासतौर से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए तैयार किया गया है। जैसे ही आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करेंगे तो इस एप्प में यूट्यूब वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

TubeMate

अब आप इस यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स में यूट्यूब पर वीडियो को प्ले कर सकते है या किसी भी वीडियो को सर्च करके उसे सीधा डाउनलोड कर सकते है।

इस ऐप में 144p (256×144) से लेकर 4K (3840×32160) क्वालिटी के वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है।

इसके अलावा इसमें किसी भी यूट्यूब वीडियो को MP3, OGG, M4A और AAC फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है।

इतना ही नहीं ऑडियो फ़ाइल में भी 48kbps से लेकर 128kbps क्वालिटी के ऑडियो डाउनलोड करने का फीचर इस ऐप में मौजूद है।

[su_button url=”https://bit.ly/3xFVkGS” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. इस ऐप को ओपन करते ही यूट्यूब का इंटरफ़ेस ओपन हो जाता है। इसी के चलते किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने में आसानी होती है।

2. इसके द्वारा आप किसी भी वीडियो को वीडियो एवं ऑडियो फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

3. इस ऐप में 144p से लेकर 2160p तक के क्वालिटी वाले वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है।

4. इसमें MP4 और WEBM फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है।

8. SaveFrom Helper

SaveFrom Helper यूट्यूब के साथ साथ अलग-अलग पापुलर सोशल मीडिया नेटवर्क और वीडियो होस्टिंग प्लेटफॉर्म की वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

SaveFrom Helper

यहां से आप अलग-अलग क्वालिटी के वीडियो और MP3 डाउनलोड कर सकते हैं। बस जो भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करनी है उसका URL कॉपी करके इस एप्प में पेस्ट करदे।

[su_button url=”https://bit.ly/3ryf1wx” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. इसमें एक इन-बिल्ट वेब ब्राउज़र दिया गया है जहां से आप किसी भी वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म को ओपन कर सकते हैं।

2. यह ऐप एक साथ कई सारे वीडियो और MP3 को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

3. इसमें किसी भी वीडियो को MP3 फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सेवा उपलब्ध है।

4. इसमें आप किसी भी प्लेटफार्म के वीडियो की लिंक को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

5. इसमें 144p से लेकर 1080p क्वालिटी के वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं।

9. KeepVid

KeepVid ऐप के द्वारा आप यूट्यूब और सोशल मीडिया के वीडियो उसकी क्वालिटी के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।

KeepVid

यहां पर यूट्यूब सहित अलग-अलग प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बुकमार्क दिए होते हैं जिन पर क्लिक करके आप उनके वीडियो देख सकते हैं और उन्हें अलग-अलग क्वालिटी में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

[su_button url=”https://bit.ly/3OhCprV” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. इस ऐप का यूज़र इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है और इसका उपयोग कर सकता है।

2. इसके द्वारा आप 144p से लेकर 4K क्वालिटी की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

3. यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा यहां दी गई है।

4. किसी भी प्लेटफार्म के वीडियो के लिंक को कॉपी करके यहां पर पेस्ट करें और उस वीडियो को सेव करें।

5. इसमें एक इनबिल्ट वेब ब्राउज़र भी दिया गया है जिसके द्वारा आप किसी भी वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं और उनके वीडियो को देखकर डाउनलोड कर सकते हैं।

10. YT3 – YouTube Downloader for Android

YT3 YouTube Downloader एक ऐसा एंड्राइड ऐप है जिसके द्वारा आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को सर्च करके सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

YT3 - YouTube Downloader for Android

इस ऐप में आपको किसी भी वीडियो को कॉपी करने या पेस्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती आप सीधा यूट्यूब इस एप्प में ओपन करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।

[su_button url=”https://bit.ly/3rxkTGh” target=”blank” style=”3d” background=”#00aaed” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: download”]Download [/su_button]

Features

1. यह पूरी तरह से यूट्यूब पर आधारित है लेकिन इसका ऑफिशियल ऐप से कोई संबंध नहीं है।

2. इस ऐप में किसी भी यूट्यूब वीडियो को सर्च करके आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

3. इस ऐप में एक इनबिल्ट वीडियो प्लेयर भी दिया गया है जिसके जरिए आप किसी भी डाउनलोड किए हुए वीडियो को देख सकते हैं।

4. यहां पर आप यूट्यूब वीडियो के ऑडियो को ऑनलाइन सुन सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ये सभी एप्प्स वर्किंग है और यूट्यूब से वीडियोस डाउनलोड करने में काफी पॉपुलर भी है। हमने इन सभी Youtube se Video Download Karne wala app की डिटेल्स के साथ उसका डाउनलोड लिंक भी दिया है।

यूट्यूब के बाद चलिए अब आपको सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से वीडियोस डाउनलोड करने वाली एप्प्स के बारे में बताते है।

ये भी पढ़े,

Photo Saaf Karne Wala Apps [TOP 20]

[TOP 35] Game Khel Kar Paise Kamane Wala App

Final Words on Youtube Se Video Download Karne Wala App

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड वैसे तो अब यूट्यूब एप्प में ही कर सकते है लेकिन वो फिर 30 दिन तक ही सेव रहती है साथ ही उसे सिर्फ यूट्यूब एप्प में ही देख सकते है। 

इन यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्प्स की मदद से आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड करके उसे जब चाहे देख पाएंगे और शेयर भी कर पाएंगे।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमैंट्स में लिख सकते है।

FAQ 

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

यूट्यूब से वीडियोस डाउनलोड करने के लिए बहुत सी एप्प्स मौजूद है लेकिन ऐसी एप्प्स आपको प्लेस्टोरे पर नहीं मिलेगी, आप इन एप्प्स को यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
SnapTube
Videoder
NewPipe
Instube
Vidmate

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करे गैलरी में?

अगर आप यूट्यूब एप्प में वीडियो डाउनलोड करते है तो वो गैलरी में नहीं आती इसलिए आपको किसी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाली एप्प का इस्तेमाल करना होगा। आप इन एप्प्स से किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपनी गैलरी में सेव कर सकते है।
TubeMate
SaveFromNet
KeepVid
YT3 Downloader
Vidmate

वीडियो डाउनलोड करने का सबसे अच्छा एप्स कौन सा है?

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पॉपुलर Vidmate और SaveFrom net एप्प है। इन एप्प्स से आप किसी भी Quality में और MP3 में भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। साथ ही आप saveFromNet की वेबसाइट पर भी यूट्यूब वीडियो का URL पेस्ट करके एक क्लिक में वीडियो डाउनलोड कर सकते है। 

Leave a Comment