इंस्टाग्राम अब सिर्फ एक सोशल मीडिया नहीं रह गया है, बल्कि बिज़नेस ग्रोथ, क्लाइंट्स पाने और पैसे कमाने का भी एक बहुत अच्छा प्लेटफ़ॉर्म बन गया है। लेकिन इन सबको करने के लिए जरूरी है कि आपके पास फॉलोअर्स हों।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं के तरीके ढूंढ रहे हैं तो यहाँ आपकी तलाश खत्म होती है। इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बस आपको सही तरीके पता होने चाहिए।
यह बात तो फाइनल है कि instagram me followers kaise badhaye के लिए सिर्फ कंटेंट पोस्ट करना ही काफी नहीं है, बल्कि असली काम तो उसके बाद शुरू होता है।
इंस्टाग्राम पर आज कंपटीशन बहुत बढ़ गया है, साथ ही इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम भी काफी एडवांस हो गया है। हमने बहुत रिसर्च से कुछ ऐसे तरीके ढूंढे हैं जिनके इस्तेमाल से आप इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को अच्छे से समझ पाएंगे।
इस पोस्ट में आपको instagram par follower kaise badhaye के 20 ऐसे तरीके मिलेंगे, जिन्हें हर बड़ा इन्फ्लुएंसर या एक्सपर्ट्स इस्तेमाल करते हैं अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए। और सबसे अच्छी बात तो यह है कि ये सब तरीके फ्री हैं।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर ग्रो करना चाहते हैं, तो उसके लिए ज़रूरी है कि आपके पास बहुत सारे फॉलोअर्स हों। बहुत से लोगों को लगता है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना बहुत मुश्किल काम है।
लेकिन ऐसा नहीं है, अगर सही तरीका पता हो तो यह काम इतना मुश्किल नहीं है। हालांकि इसमें थोड़ा समय और मेहनत लगेगी, लेकिन आप ज़रूर ग्रो करेंगे।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स होना क्यों जरुरी है?
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स होने से आपके अकाउंट की रीच बढ़ती है, साथ ही इससे आपकी पोस्ट्स पर ट्रस्ट भी बढ़ता है, जिससे ब्रांड्स के प्रमोशन और क्लाइंट्स पाने में भी मदद मिलती है।
जब आपके पास अच्छे फॉलोअर्स होते हैं, तो आपके चांस बढ़ जाते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के, क्योंकि आपकी पोस्ट्स पर ज्यादा रीच और इंप्रेशन आते हैं, जो ब्रांड्स को पसंद है।
आज बहुत से इन्फ्लुएंसर्स सिर्फ इंस्टाग्राम से ही 10k $ से भी ज्यादा कमा रहे हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम भी इसी तरह काम करती है।
जब आपके फॉलोअर्स ज्यादा होते हैं, तो आपके कंटेंट पर इंगेजमेंट्स भी ज्यादा आते हैं, जो एक पॉजिटिव सिग्नल है इंस्टाग्राम के लिए, जिससे वह आपके कंटेंट को ज्यादा प्रमोट करता है, और आपकी रीच ऑर्गेनिकली फ्री में बढ़ती है। तो चलिए जानते है की कैसे आप भी अपने इंस्टाग्राम को ग्रो कर सकते है।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye [20 Tips]
आसान भाषा में कहें तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का एक ही तरीका है, और वह है आपकी पोस्ट और प्रोफाइल की रीच बढ़ाना, यानी उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाना।
सिंपल सा लॉजिक है, जितने ज्यादा लोगों तक आपकी पोस्ट पहुंचेगी, उतने ज्यादा चांस होंगे कि आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ेंगे। इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ाने के लिए भी फॉलोअर्स जरूरी हैं, जो ब्रांड्स को आकर्षित करते हैं।
आपने देखा होगा कि किसी की एक ही पोस्ट वायरल हो जाती है, जिससे उसे लाखों फॉलोअर्स मिल जाते हैं। तो यह कैसे होता है? क्या आप भी ऐसा कर सकते हैं? इसका जवाब है हां।
हमने बहुत रिसर्च से ऐसी 20 स्टेप्स की स्ट्रैटेजी बनाई है, जिन्हें अगर आप फॉलो कर लें और ठीक वैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर काम करें, तो आप पाएंगे कि बहुत कम समय में आपके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे हैं।
1. एक कंटेंट स्ट्रैटेजी बनाएं
आपको अपने यूज़र्स को फॉलो करने के लिए एक वजह देनी होगी, जो आप अपने कंटेंट के जरिए कर सकते हैं। आपको अपने कंटेंट के लिए एक प्लान बनाना होगा।
एक कंटेंट कैलेंडर बनाएं और यह प्लान करें कि आप किस तरह का कंटेंट पोस्ट करेंगे। सबसे पहले आपको अपनी ऑडियंस और Niche को समझना होगा।
अपने कुछ पिलर कंटेंट बनाएं जो आपके पूरे अकाउंट को डिफाइन करे। अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि वे सिर्फ उस तरह के कंटेंट के पीछे भागते हैं जो वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें वे उन फॉलोअर्स को भूल जाते हैं जो अभी उनका कंटेंट consume कर रहे हैं।
सबसे पहले आपको अपने लॉयल फॉलोअर्स के लिए कंटेंट बनाना है, और फिर धीरे-धीरे अपने कंटेंट को दूसरे यूज़र्स तक पहुंचाना है। अपनी एक थीम बनाएं और उसी के हिसाब से कंटेंट प्लान करें।
2. अपनी प्रोफाइल और यूज़रनेम में कीवर्ड्स ऐड करें
कीवर्ड्स अब इंस्टाग्राम पोस्ट्स की रैंकिंग में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इंस्टाग्राम उन कंटेंट और अकाउंट्स को ज्यादा प्रमोट करता है जिनके यूज़रनेम और प्रोफाइल में कीवर्ड्स होते हैं।
आपको अपने niche के अकाउंट्स में से उन कीवर्ड्स को रिसर्च करना होगा, जो यूज़र्स इंस्टाग्राम पर सर्च करते हैं या देख रहे हैं। कीवर्ड्स रिसर्च करने के लिए अपनी niche के इन्फ्लुएंसर्स को फॉलो करें या टूल्स का इस्तेमाल करें।
आपका यूज़रनेम आपको प्रोफाइल के सेक्शन में मिलेगा जो @ से शुरू होता है जैसे @internetinhindi। आपको अपने यूज़रनेम को अपनी niche जैसे Cars, Books आदि कीवर्ड्स से अपना यूज़रनेम बनाना चाहिए।
3. सही समय पर कंटेंट पब्लिश करें
आप किस टाइम इंस्टाग्राम पर कंटेंट पब्लिश कर रहे हैं, इसका ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप अपने कंटेंट को सही समय पर पब्लिश करते हैं, तो बहुत चांस होते हैं कि आपका कंटेंट ज्यादा लोगों को दिखाई दे।
सही समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे जैसे ही आप कंटेंट पब्लिश करते हैं, वैसे ही आपकी पोस्ट पर एंगेजमेंट्स आने लगती हैं, जिससे इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट को और भी अधिक प्रमोट करता है।

Buffer ने इंस्टाग्राम पर सही समय पर कंटेंट पब्लिश करने पर एक स्टडी की है और कुछ डेटा तैयार किया है, जिससे आपको पता चलता है कि किस टाइप का कंटेंट किस टाइम पब्लिश करना चाहिए।

- सोमवार 10 A.M से 12 P.M
- मंगलवार 9 A.M से 1 PM
- बुधवार 10 A.M से 1 P.M
- शुक्रवार 9 A.M से 11 A.M
इंस्टाग्राम पर कंटेंट पब्लिश करने के सबसे अच्छे दिन हैं मंगलवार और बुधवार, वहीं रविवार सबसे बुरा दिन होता है कंटेंट पब्लिश करने के लिए।
4. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करें
सोशल मीडिया पर हर कोई ट्रेंडिंग चीजें देखना पसंद करता है। आपको ऐसे टॉपिक्स को इंटरनेट पर ढूंढना है जो ट्रेंड में हैं और इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
जब कोई नई चीज इंस्टाग्राम पर पब्लिश करते हैं, तो बहुत चांसेस होते हैं कि आपकी पोस्ट शेयर की जाए और आपको लाइक्स और कमेंट्स मिलें, साथ ही आपके फॉलोअर्स भी बढ़ें।
लेकिन क्योंकि आपको इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग टॉपिक्स चाहिए, तो उन्हें ढूंढने के लिए भी इंस्टाग्राम का ही इस्तेमाल करें। अगर आप किसी लोकेशन के लिए कंटेंट बनाते हैं, तो Geotags का इस्तेमाल करें।
ऐसे ट्रेंडिंग टैग्स ढूंढने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम के Explorer सेक्शन में जाना है, जैसे नीचे दी गई इमेज में दिखाया गया है।
Step1- अपनी प्रोफ़ाइल में जाएं और इंस्टाग्राम Explorer सेक्शन में जाएं।
Step2- यहाँ सबसे ऊपर सर्च बार के नीचे आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स लिखे मिलेंगे, जो अभी ट्रेंड में हैं इंस्टाग्राम पर। और ज्यादा ढूंढने के लिए Tags के सेक्शन में जाएं।
Step3- अपनी पसंद का कुछ भी टॉपिक लिखें और Tags के सेक्शन पर क्लिक करें। इससे आपके सामने वो सब पॉपुलर हैशटैग्स आ जाएंगे, जिनपर कंटेंट ट्रेंडिंग में हैं।
इंस्टाग्राम के अलावा दूसरे प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी ट्रेंडिंग टॉपिक्स सर्च जरूर करें, ऐसे टॉपिक्स ढूंढने के लिए आप ट्विटर ट्रेंडिंग, करंट न्यूज़, गूगल ट्रेंड्स आदि प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. वीक में एक बार लाइवस्ट्रीम करें
इंस्टाग्राम में लाइव स्ट्रीम का फीचर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसमें आप 4 घंटे तक लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। लाइव स्ट्रीम एक बहुत अच्छा तरीका है अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ने का।
लाइव आने के बहुत सारे फायदे हैं, जैसे आप अपने फॉलोअर्स के साथ सीधा कनेक्ट हो सकते हैं, उनके सवाल पूछ सकते हैं, अपने कंटेंट के बारे में रिव्यूज और आइडियाज़ ले सकते हैं।
इसके अलावा, जब आप लाइव आते हैं तो आपके सभी फॉलोअर्स को नोटिफिकेशन जाती है, साथ ही आपकी स्टोरी पर भी लाइव स्ट्रीम शो होती है, जिससे ज्यादा लोग कनेक्ट होते हैं।
इससे आपकी प्रोफाइल पर एंगेजमेंट बढ़ती है, और इंस्टाग्राम उसी प्रोफाइल और कंटेंट को ज्यादा प्रमोट करता है जिस पर एंगेजमेंट आती है जो एक बहुत अच्छा instagram par followers kaise badhaye का तरीका है।
एंगेजमेंट्स एक तरीके से ये इंस्टाग्राम को सिग्नल देते हैं कि इस कंटेंट को लोग पसंद कर रहे हैं, जिससे वह आपके कंटेंट को और ज्यादा लोगों के सामने पेश करता है।
इंस्टाग्राम पर लाइव आने के लिए “Plus” के आइकॉन पर क्लिक करें, या लेफ्ट से राइट स्क्रीन पर स्क्रॉल करें, यहां से “Live” सेलेक्ट करें।
अब “Title” लिखें, ऑडियंस सेलेक्ट करें, और अगर आप पहली बार लाइव स्ट्रीम कर रहे हैं तो इसमें आपको प्रैक्टिस का ऑप्शन भी मिलता है।
6. कंटेंट में फ़ोटोज़ और वीडियोस ज्यादा पब्लिश करें
इंस्टाग्राम पर कंटेंट काफी तरह के होते हैं जैसे टेक्स्ट, वीडियोस, इमेजेज़ या Carousel, लेकिन इनमें से सबसे अच्छा कंटेंट कौनसा है, जिससे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ें और एंगेजमेंट आए?
यह सवाल अक्सर लोगों को परेशान करता है कि वे किस तरह का कंटेंट बनाएं इंस्टाग्राम के लिए, जिससे वे जल्दी ग्रो करें। वैसे यह आपके कंटेंट के टाइप पर भी निर्भर करता है कि कैसा कंटेंट शेयर करना है।
वैसे तो इंस्टाग्राम पर लोगों को टेक्स्ट से ज्यादा इमेजेज़ और वीडियोस देखना पसंद होता है। इसलिए आप भी टेक्स्ट को कम और एट्रैक्टिव इमेजेज़ और वीडियो का ज्यादा इस्तेमाल करें।
इमेज को आपको हाई क्वालिटी में लेना है, साथ ही आप इमेजेज़ पर कुछ एट्रैक्टिव टेक्स्ट भी लिख सकते हैं, जिससे लोगों को वो और भी पसंद आए।
वीडियो को कोशिश करें इंगेजिंग बनाने की, जिससे इंस्टाग्राम पर लोग आपके वीडियो को देखें और कमेंट भी करें, जिससे इंस्टाग्राम को सिग्नल जाए कि आपकी पोस्ट्स लोगों को पसंद आ रही हैं।
एक रिसर्च के अनुसार, ये सामने आया है कि इंस्टाग्राम पर वीडियोस पर सबसे ज्यादा एंगेजमेंट आता है और एंगेजमेंट्स आने का मतलब होता है कि इंस्टाग्राम को पॉजिटिव सिग्नल मिलता है।
Mention ने अपनी Instagram pe followers kaise badhaye की रिसर्च में ये रिज़ल्ट्स पाए हैं:
- वीडियो पोस्ट्स पर औसतन 150 कमेंट्स आए।
- इमेज पोस्ट्स पर 65 कमेंट्स आए।
- कैरोसेल पोस्ट्स पर औसतन 80 कमेंट्स आए।
इससे साफ पता चलता है कि वीडियोज़ वाले कंटेंट इंस्टाग्राम पर ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन आपको खुद भी यह रिसर्च करना है कि आपका कौन सा कंटेंट ज्यादा सफल हो रहा है।
7. यूज़र को पसंद आने वाली पोस्ट पब्लिश करें
इंस्टाग्राम पर बहुत से इंफ्लुएंसर्स यह गलती करते हैं कि वे ऐसी पोस्ट्स डालते हैं जो उन्हें पसंद आती हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि जो पोस्ट आपको पसंद हो, वह दूसरे यूज़र्स को भी पसंद आए।
हमेशा ध्यान रखें कि आप अपनी रिसर्च करें और ढूंढें कि आपकी ऑडियंस कौन है और किस तरह का कंटेंट देखना चाहती है।
जब आप वह कंटेंट पब्लिश करेंगे जो लोग देखना चाहते हैं, तब ही वे उस कंटेंट को लाइक करेंगे और आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़ेंगे।
अच्छे से रिसर्च करें, अपने कॉम्पिटिटर्स को देखें, अपनी पोस्ट्स का विश्लेषण करें, ताकि आपको पता चले कि कौन सा कंटेंट आपकी इंस्टाग्राम ऑडियंस को पसंद आ रहा है।
8. अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलें
इंस्टाग्राम पर आपने देखा होगा कि नॉर्मल अकाउंट में ना आपको ऐड्स का ऑप्शन मिलता है, ना ही दूसरे एनालिटिक्स के फीचर्स मिलते हैं, जो फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करते हैं।
इसलिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना है। जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल देंगे, तो आपको ऐड्स के साथ-साथ बहुत से फीचर्स मिल जाएंगे।
इंस्टाग्राम पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में इन स्टेप्स को फॉलो करके बदल सकते हैं:
Step1- अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाएं और सेटिंग्स ओपन करें।
Step2- यहां से “Account Type And Tools” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step3- अब “Switch To Professional Account” पर क्लिक करें।
Step4- अपने प्रोफेशनल अकाउंट की कैटेगरी चुनें और “Creator” या “Business” सेलेक्ट करें।
अब बस प्रोफाइल को सेट करें और आपका पर्सनल अकाउंट एक प्रोफेशनल अकाउंट में बदल जाएगा। प्रोफाइल में आपको डैशबोर्ड का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप अपने अकाउंट की सारी एनालिटिक डिटेल्स देख सकेंगे।
Video
यह डेटा आपकी मदद करेगा अपने कंटेंट की प्लानिंग में और पता करने में कि कौन सा कंटेंट आपके इंस्टाग्राम ऑडियंस को ज्यादा पसंद आ रहा है, जिससे आप तेजी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकेंगे।
9. इंस्टाग्राम Ads का इस्तेमाल करें
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye के लिए ज़रूरी है कि आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुँचे, यानी आपकी पोस्ट की रीच ज्यादा हो।
इसके लिए ऑर्गेनिक तरीके तो हैं जो फ्री होते हैं, लेकिन उन्हें काम करने में थोड़ा समय लग जाता है; वही अगर आपके पास इतना समय नहीं है और जल्दी रिजल्ट्स चाहिए तो Instagram Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि आपको बहुत पैसे खर्च करने पड़ेंगे, Ads में आप बस कुछ अच्छी पोस्ट्स पर Ads चला सकते हैं ताकि आपको नई ऑडियंस मिल सके और आपके फॉलोअर्स बढ़ सकें।
इंस्टाग्राम पर Ads रन करना बहुत आसान है, लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट होना चाहिए, तभी Ads चला पाएंगे।
बस अपने Ads के लिए कंटेंट बनाएं, ऑडियंस चुनें और बजट सेट करें। पेमेंट करते ही आपका एड वेरीफाई किया जाएगा; अगर सब सही रहता है तो आपका इंस्टाग्राम Ads चलने लगेगा।
आप जितना अच्छा एड बनाएंगे, उतने अधिक चांस होंगे रिजल्ट्स प्राप्त करने के। अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Ads चला रहे हैं तो उसके अनुसार ही एड बनाएं।
10. अपने इंस्टाग्राम का SEO करें
SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वो तरीके होते हैं जिनमें हम किसी सर्च इंजन के लिए अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज करते हैं, जिससे वह उस सर्च इंजन की एल्गोरिथ्म को फॉलो करते हैं और रैंक होने लगते हैं।
आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का SEO करना है जिसमें आप कीवर्ड्स ऐड करना, Location tag करना, hashtags को ऐड करना जैसे चीज़ें कर सकते हैं।
अपनी कैप्शंस पर काम करें और प्रोफाइल पर अच्छी कीवर्ड रिच बायो लिखें। गूगल ट्रेंड जैसे टूल्स के इस्तेमाल से ट्रेंडिंग कीवर्ड्स और टॉपिक्स खोजें और उनपर कंटेंट बनाएं।
आप SEO ऑप्टिमाइज्ड कैप्शन लिखने के लिए ChatGPT जैसे AI Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं। ALT टेक्स्ट का इस्तेमाल भी करना चाहिए, जो आपको इंस्टाग्राम की Advanced Settings में मिल जाएगा।
11. Tags का इस्तेमाल करें
टैग करना भी एक अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऑडियंस तक अपनी पोस्ट को पहुँचाने के लिए, लेकिन सिर्फ रिलेवेंट यूज़र्स को ही टैग करें अपनी पोस्ट में।
आपको अपने फ्रेंड्स, फैमिली मेम्बर्स आदि को अच्छी पोस्ट्स में टैग करना है। ध्यान रखें, आपको टैग्स का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना है, वर्ना लोग इरिटेट होने लगेंगे।
आप खुद से अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेम्बर्स को टैग करने के लिए भी बोल सकते हैं। टैग्स से फायदा यह होता है कि आपकी पोस्ट्स उन्हें अपनी प्रोफाइल पर भी दिखेगी, जिससे इंस्टाग्राम पर नए फॉलोअर्स मिलेंगे।
आप सिर्फ लोगों को ही नहीं, बल्कि अपनी पोस्ट में अपनी लोकेशन को भी टैग कर सकते हैं। जिन पोस्ट्स में लोकेशन टैग की जाती है, उनमें 79% ज्यादा इंगेजमेंट्स आती हैं।
टैग्स कुछ इस तरह से होते हैं: @internetinhindi
इसमें @
के बाद किसी इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़रनेम लिखा होता है जिसे आप टैग करना चाहते हैं।
अपनी पोस्ट्स में टैग्स इस नीचे दी गई इमेज की तरह इस्तेमाल करने होते हैं। अपनी पोस्ट में ऐसे लोगों को टैग करें जो आपके कंटेंट की कैटेगरी में हों और आपको यहां से फॉलोअर्स और इंगेजमेंट्स मिल सकें।
वैसे तो पोस्ट में कितने टैग्स इस्तेमाल करने हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है, लेकिन एक पोस्ट में आप ज्यादा से ज्यादा 3 टैग्स का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि ज्यादा इस्तेमाल करने से इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को स्पैम समझ सकता है।
12. Collaborate करें दूसरे क्रिएटर्स के साथ
कोलैबोरेशन करना एक बहुत ही अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम पर नए यूज़र्स तक अपने कंटेंट को पहुँचाने के लिए। इंस्टाग्राम ने 2021 में Collaborate पोस्ट्स का फीचर लॉन्च किया था जिसमें आप आसानी से दूसरों के साथ Collaborate कर सकते हैं।
दूसरों के साथ कॉलैब करने से आपकी पोस्ट्स ज्यादा फॉलोअर्स के साथ शेयर होती हैं, जिससे आपके कंटेंट पर ज्यादा व्यूज़ और इंगेजमेंट्स आते हैं। इंस्टाग्राम पर Collaboration वाली पोस्ट नीचे दी गई इमेज जैसी दिखती है।
इससे जो भी लाइक्स और कमेंट्स आपकी पोस्ट पर आते हैं, चाहे जिसके साथ कॉलब किया है उसके अकाउंट पर आए, वो आपके अकाउंट में भी दिखते हैं।
अगर Instagram me Follower Kaise Badhaye फ्री में वो भी बहुत तीजी से तो कॉलब करना बहुत जरूरी है। इंस्टाग्राम के अनुसार एक पोस्ट जब 2 अकाउंट्स के बीच कॉलब होती है, तो उसके बहुत से फायदे होते हैं, जैसे:
1. पब्लिश की गई पोस्ट में आपका और जिसके साथ collaborate किया है, दोनों का नाम दिखता है।
2. पोस्ट आपके फॉलोअर्स और जिसके साथ कॉलब किया है, उसके फॉलोअर्स के साथ शेयर होती है।
3. दोनों की प्रोफाइल पर पोस्ट ग्रिड में दिखती है।
4. पोस्ट पर आने वाले लाइक्स, कमेंट्स, शेयर्स की जानकारी दोनों अकाउंट्स में शेयर होती है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कॉलब पोस्ट आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बना सकते हैं। बस इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
Step1- क्रिएट नई पोस्ट पर क्लिक करें और अपनी पोस्ट बनाएं।
Step2- पोस्ट बनाने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें और “Tag People” पर क्लिक करें।
Step3- यहाँ आपको “Invite Collaborator” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
Step4- आप जिसके साथ कॉलब करना चाहते हैं, उसका यूज़रनेम टाइप करें और सर्च करें। जब आपको वो यूज़र मिल जाए, तो उसे सेलेक्ट करें।
ये सब करने के बाद अगर आपकी Collab की रिक्वेस्ट जिसे आपने सेलेक्ट किया है, उसके पास जाएगी, जिसे अगर वो एक्सेप्ट कर लेते हैं, तो आपकी Collaboration की पोस्ट पब्लिश हो जाएगी।
13. Giveaways करें
यूट्यूब पर आपने कोई ना कोई वीडियो देखा होगा जिसमें क्रिएटर गिवअवे करते हैं। यही तरीका आप इंस्टाग्राम पर भी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले तय करें कि आप किस प्रकार का कॉन्टेस्ट करना चाहते हैं और क्या प्राइज विजेता को मिलेगा। उसके बाद एक आकर्षक पोस्ट बनाएं ताकि यूज़र्स उसमें रुचि रखें।
अब शर्तें बनाएं कि आपका प्रतियोगिता विजेता कैसे सेलेक्ट किया जाएगा और पोस्ट में उसकी सभी शर्तें साथ ही अपने प्रतियोगिता की समय-सीमा और डेडलाइन भी लिखें।
ये सब करने के बाद, आपको अपने Giveaway Contest की पोस्ट को जितना संभव हो सके शेयर करना होगा ताकि सभी तक आपकी गिवअवे की जानकारी पहुंच सके।
लोगों को ऐसे Giveaways बहुत पसंद आते हैं, लेकिन हां, आपको अपना Giveaway पूरा भी करना है। वरना एक बार आपकी negative image बन गई तो फिर फॉलोअर्स बढ़ाना काफी मुश्किल हो सकता है।
14. फेक पोस्ट्स ना करें
आजकल फेक न्यूज़ और पोस्ट्स बहुत हो रही हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए और ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं करनी चाहिए जिससे किसी को कोई समस्या हो या वह नियमों के खिलाफ हो।
बहुत बार लोग वायरल होने या एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए कुछ भी कंटेंट पोस्ट कर देते हैं। हो सकता है उससे आपको कुछ फॉलोअर्स मिल भी जाएं, लेकिन वे सिर्फ़ अस्थायी होते हैं।
हमेशा सही जानकारी साझा करें, ताकि लोग आपमें विश्वास करें और वे आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स को शेयर करें। अगर आप फेक पोस्ट करते हैं, तो आपके अकाउंट को ब्लॉक भी किया जा सकता है।
15. इंस्टाग्राम SMM Panel से फॉलोअर्स बढ़ाएं
इंस्टाग्राम SMM पैनल ऐसे टूल्स हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम के लिए फॉलोअर्स खरीद सकते हैं। हालांकि, यह तरीका इंस्टाग्राम बिलकुल सपोर्ट नहीं करता है लेकिन कुछ उसेर्स instagram me followers kaise badhaye के लिए इस तरीके को भी इस्तेमाल कर रहे है।
आपको फॉलोअर्स खरीदने से बचना चाहिए। बहुत से अकाउंट्स इंस्टाग्राम पर आपको ऐसे टूल्स मिल जाएंगे जो फॉलोअर्स खरीदकर बहुत जल्दी अपने अकाउंट को ग्रो कर लेते हैं और आपको लगता है कि वे कुछ बहुत अच्छी स्ट्रैटेजी पर काम कर रहे हैं।
यह सभी टूल्स Bot followers देते हैं, जिससे आपका अकाउंट ban भी हो सकता है या फिर उसकी रीच डाउन हो सकती है। कुछ टूल्स आपको ऑर्गेनिक फॉलोअर्स देने वाले भी मिल सकते हैं, लेकिन इसे अपने रिस्क पर ही ट्राई करें।
16. अपनी Niche पर फोकस करें
इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपनी Niche के हिसाब से पोस्ट्स पब्लिश करें। जैसे अगर आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड पोस्ट्स पब्लिश करते हैं, तो उसी तरह की पोस्ट करें।
ऐसा ना करें कि कभी हेल्थ रिलेटेड पोस्ट पब्लिश की तो कभी टेक रिलेटेड। ऐसा करने से आपके फॉलोअर्स भी कंफ्यूज होंगे कि ये अकाउंट किस Category का है और इंस्टाग्राम भी आपकी पोस्ट को सही से प्रमोट नहीं कर पाएगा।
इसके लिए आप अपने कंपीटीटर्स को एनालाइज करें और अपनी Niche में नए कंटेंट की रिसर्च करें। अपनी Niche को फॉलो करते हुए कंटेंट बनाने से आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे और इंगेजमेंट्स भी मिलेगी।
17. इंस्टाग्राम वीडियोस/रील्स में फेस दिखाए
Georgia Tech के एक सर्वे के अनुसार, वो पोस्ट जिनमें फेस होते हैं, उन पर ज्यादा लाइक्स आते हैं, मुकाबले उनके जिन पोस्ट्स में फेस नहीं होते।
वैसे तो आजकल AI का जमाना है, आपने ऐसे भी अकाउंट्स इंस्टाग्राम पर देखे होंगे जिनपर बहुत सारे फॉलोअर्स होते हैं और वो वीडियोस AI से बनाते हैं।
लेकिन वो सिर्फ कम समय के लिए ही ग्रो करते हैं। अगर आप एक अच्छा और ऑर्गेनिक इंस्टाग्राम अकाउंट बना रहे हैं जो हमेशा चले, तो उसके लिए जरूरी है कि आप सिर्फ अच्छी टेक्निक्स ही फॉलो करें।
आप अगर अब तक अपनी Reels में या वीडियोस में फेस नहीं दिखाते हैं, तो कोशिश करें कि फेस दिखाएं, इससे वीडियो में एक ट्रस्ट भी बनता है और इंस्टाग्राम की Algorithm भी वीडियो को ज्यादा प्रमोट करती है।
18. ट्रेंडिंग #Hashtags का इस्तेमाल करें
इंस्टाग्राम में Hashtags का सही इस्तेमाल करके आप अपने कंटेंट को ज्यादा ऑडियंस तक पहुँचा सकते हैं, क्योंकि हैशटैग्स आपके कंटेंट को विभिन्न वर्गों में कैटेगराइज करने में मदद करते हैं।
अगर आप अपने कंटेंट में सही हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हैं, तो इंस्टाग्राम आपके कंटेंट को उन लोगों तक पहुँचाता है, जिन्हें वो हैशटैग्स पसंद हैं और वे उस तरह के कंटेंट को देखना चाहते हैं।
आपकी पोस्ट्स पर व्यूज और इंगेजमेंट्स, जो फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आवश्यक होते हैं, वे तभी आएंगे जब आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों के द्वारा देखी जाएगी, जिसमें हैशटैग्स आपके कंटेंट को आपके टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचाने में मदद करते हैं, चाहे वो आपके फॉलोअर्स हों या नहीं।
वैसे तो इंस्टाग्राम पोस्ट में अधिकतम 30 हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इंस्टाग्राम सुझाव देता है कि आप एक पोस्ट में 5 से 11 Relevant हैशटैग्स ही इस्तेमाल करें।
लेकिन “Later” ने अपनी एक स्टडी में पाया कि जिन पोस्ट्स में ज्यादा और Relevant हैशटैग्स होते हैं, उन पोस्ट्स की रीच बहुत ज्यादा होती है, मुकाबले उनके जिनमें सिर्फ 2-3 हैशटैग्स होते हैं।
लेकिन अब सवाल आता है कि ऐसे ट्रेंडिंग हैशटैग्स कैसे ढूंढें, तो उसके लिए आप इंस्टाग्राम के ‘Explorer’ फीचर का इस्तेमाल करें। बस सर्च में ‘Tags’ में जाएं और टॉपिक के अनुसार हैशटैग्स ढूंढें।
आप ऐसे हैशटैग्स चुनें जिन पर 10K-200K पोस्ट्स की हुई हों। हैशटैग्स के साथ-साथ कीवर्ड्स का भी उपयोग अपने पोस्ट के टाइटल और कैप्शन में करें।
इस टेबल में आप 2025 के सबसे पॉपुलर इंस्टाग्राम हैशटैग्स की लिस्ट देख सकते हैं, जिन्हें आप अपने कंटेंट की कैटेगरी के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
#interiordesign | #love |
#design | #fashion |
#instagood | #inspiration |
#art | #style |
#realestate | #homedecor |
#travel | #smallbusiness |
#foodie | #wellness |
#shoplocal | #selfcare |
#photography | #health |
#food | #home |
#motivation | #beauty |
#lifestyle | #architecture |
#linkinbio | #fitness |
#luxury | #nature |
#selflove | #mentalhealth |
#handmade | #shopsmall |
#ootd | #photooftheday |
#skincare | #business |
#interior | #mindset |
#supportlocal | #beautiful |
#valentinesday | #homedesign |
#instafood | #entrepreneur |
#interiors | #wedding |
#realtor | #weddinginspiration |
#delicious | #community |
ये सभी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले हैशटैग्स हैं। आपको अपने कंटेंट के आधार पर संबंधित हैशटैग्स का चयन करना है और उन्हें अपने पोस्ट में शामिल करना है।
हैशटैग्स ढूंढने के लिए कुछ वेबसाइटें भी हैं, जिनमें आप अपने कंटेंट के आधार पर पॉपुलर हैशटैग्स खोज सकते हैं, वे भी बिल्कुल मुफ्त में। ये वेबसाइटें हैं:
1. https://top-hashtags.com/
2. https://www.tagsfinder.com/
19. प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करें
जब भी इंस्टाग्राम पर आपका कंटेंट देख कर कोई यूजर आपकी प्रोफाइल को विजिट करता है, तो आपकी प्रोफाइल कितनी अच्छे से कस्टमाइज़ है, यह एक बहुत बड़ा इम्पैक्ट डालता है कि वह आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करेंगे या नहीं।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल प्रोफाइल की तरह सेटअप करें।
आपने इंस्टाग्राम पर ऐसे अकाउंट्स तो देखे ही होंगे जिनके मिलियंस में फॉलोअर्स होते हैं। ऐसी प्रोफाइल्स में आपने एक बात नोटिस की होगी कि सारी प्रोफाइल्स बहुत अट्रैक्टिव और अपीलिंग लगती हैं।
एक अच्छी प्रोफाइल फोटो लगाएं, इंस्टाग्राम बायो सही से लिखें, स्टोरीज और ग्रिड को कस्टमाइज़ करें, और बाकी जानकारी जो आप देना चाहते हैं, वह सब ऐड करें।
20. कमेंट्स का रिप्लाई करें
जब आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स या वीडियो पर लोगों के कमेंट्स आते हैं, तो यह इंस्टाग्राम के लिए पॉजिटिव सिग्नल होते हैं कि लोगों को आपकी पोस्ट्स पसंद आ रही हैं, जिससे वह आपकी पोस्ट को और ज्यादा प्रमोट करता है।
दूसरी तरफ़, आपको कमेंट्स एक प्लेटफ़ॉर्म देते हैं, जिनमें आप अपने फॉलोअर्स के साथ कनेक्ट हो सकते हैं और उन्हें सवालों के जवाब दे सकते हैं।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर आए कमेंट्स का रिस्पॉन्स देते हैं, तो आपके फॉलोअर्स को आप पर ट्रस्ट बनता है और आपकी प्रोफाइल और ज्यादा प्रमोट होती है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, जैसा हमने आपको पहले भी बताया है, कि कंटेंट की रीच बढ़ाना बहुत जरूरी है, जो इंगेजमेंट से ही बढ़ती है, इसलिए जितना हो सके कमेंट्स का रिप्लाई जरूर करें।
ये 20 तरीके अगर आप ठीक से फॉलो करेंगे तो आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ने शुरू हो जाएंगे और वह भी बिल्कुल मुफ़्त में। बस आपको अपने कंटेंट के साथ एक्सपेरिमेंट करना होगा और अपनी खुद की स्ट्रैटेजी भी बनानी होगी।
इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं फ्री में?
इंस्टाग्राम पर जब आप काम करते हैं, तो आपको बहुत सी चीजें पता चलती हैं, जैसे कि आप किस टाइम पर कंटेंट डालने से अधिक रीच मिलती है, या कैसा कैप्शन लिखने से कैसा रिजल्ट मिलता है।
ऐसे कुछ ट्रिक्स हैं, जो आप भी अपना सकते हैं और जल्दी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। देखा जाए, तो ये कोई ट्रिक नहीं है, बस एक सिम्पल सा तरीका है।
Step1- सबसे पहले अपने कॉम्पिटिटर्स की एक लिस्ट बनाएं।
Step2- अपने 10-15 कॉम्पिटिटर्स की लिस्ट बनाने के बाद आपको उनकी फॉलोअर्स की लिस्ट को खोलना है और उन्हें फ़ॉलो करना है।
Step3- जब आप किसी को फ़ॉलो करते हैं, तो बदले में बहुत सारे लोग फ़ॉलो बैक भी करते हैं।
Step4- आपको एक दिन में बहुत ज्यादा फ़ॉलो नहीं करने हैं, वर्ना अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है।
Step5- जब आपके फॉलोअर्स बढ़ने लगे, तो अब उन्हें अनफॉलो करना शुरू करें और नए लोगों को फ़ॉलो करें।
जब आप ऐसा करेंगे, तो आप बिल्कुल जेन्युइन फॉलोअर्स, जिन्हें आपका कंटेंट पसंद है, वो फॉलोअर्स बना पाएंगे, जिससे बहुत जल्दी आपका इंस्टाग्राम ग्रो करेगा।
साथ ही इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले पॉपुलर लोगों को ऑब्जर्व करें कि वो क्या अलग कर रहे हैं, क्या हैशटैग्स इस्तेमाल कर रहे हैं, सब कुछ नोटिस करें।
Final Words on Instagram me Followers Kaise Badhaye
यूट्यूब पर आपने बड़े-बड़े YouTubers देखें होंगे, जो बहुत पैसा कमाते हैं और बहुत पॉपुलर होते हैं। लेकिन अब यूट्यूब की ही तरह इंस्टाग्राम पर भी आपको ये सब करने का मौका मिलता है।
इसके लिए जरूरी है कि आपके पास इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोअर्स हों, लेकिन सही तरीका पता नहीं होता कि कैसे काम करना है, और इसलिए बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर मेहनत करते हैं, पर सक्सेस नहीं होते।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर ग्रो करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में बताई गई जानकारी आपके बहुत काम आएगी। सही तरीके से काम करेंगे, तो इंस्टाग्राम पर बहुत जल्दी ग्रो कर पाएंगे।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें, और साथ ही अगर आपके कोई सवाल हैं या कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट्स में लिख सकते हैं।
FAQ’s on Followers kaise badhaye
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करना होगा। जल्दी से ज्यादा रीच के लिए इंस्टाग्राम ऐड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ लोग कम समय में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए SMM पैनल टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्री में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको एक प्लान की जरूरत है। इन 6 टिप्स को अपनाकर आप फ्री में जितने चाहें उतने फॉलोअर्स ऑर्गेनिकली बढ़ा सकते हैं:
1. Keyword-rich बायो और कैप्शन लिखें
2. Hashtags का सही इस्तेमाल करें
3. वायरल और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर कंटेंट बनाएं
4. Contest और Giveaways ऑर्गेनाइज करें
5. सही टाइम पर कंटेंट पोस्ट करें
तेजी से 5K फॉलोअर्स पाने के लिए आपको इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम को समझना होगा। अच्छा और ट्रेंडिंग कंटेंट बनाएं जिसमें यूजर्स इंगेज करें। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम SMM पैनल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
रातों-रात 100 फॉलोअर्स पाने के लिए किसी अच्छे अकाउंट को फॉलो करें और देखें कि वो किस तरह का कंटेंट पोस्ट करते हैं। जिस कंटेंट पर सबसे अच्छी रीच आई हो और वो लेटेस्ट टॉपिक पर हो, ऐसा कंटेंट आप भी बनाएं। रील्स का ज्यादा इस्तेमाल करें क्योंकि रील्स पर रीच अच्छी आती है और फॉलोअर्स भी जल्दी बढ़ते हैं।
कुछ ऐसी ऐप्स और वेबसाइट्स आती हैं जिनसे आप फ्री में 1K फॉलोअर्स पा सकते हैं। इसके अलावा SMM पैनल भी एक तरीका है। लेकिन ये सभी रिस्की तरीके हैं, ऑर्गेनिक तरीके ही सबसे बेस्ट हैं, जिसमें आप अच्छा कंटेंट पोस्ट करें, नियमित कंटेंट डालें, हैशटैग्स और कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें।
1 thought on “Instagram Par Follower Kaise Badhaye (2025 के सीक्रेट तरीके) | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं फ्री में”