2500+ Best Comment for Girl pic on Instagram in Hindi & English to Impress Her

इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे comment on girl pic in hindi और Best comment on girl pic to impress her in Hindi, best comment for girl pic on instagram in hindi की पूरी लिस्ट ताकि आप कर सके एक इम्प्रैशन छोड़ने वाला कमेंट pic पर।

best comment for girl pic on instagram in hindi

सोशल मीडिया पर आज कल सभी एक्टिव रहने लगे है, और रोज अपनी दिन चरिया की pics भी instagram या facebook पर शेयर करते है।

बहुत बार ऐसा होता है की हम किसी को इम्प्रेस करना चाहते है और उनको सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते है।

इसे भी पढ़े,

5000+ Funny comments on friends pic on instagram in hindi

Facebook par stylish comment kaise kare

अब बात आती है best instagram comments for girl की अब उनकी pic पर comment क्या किया जाये ताकि एक अच्छा impression पड़े और आपको वो notice भी करे।

यहाँ पर आप इस Comment on pic & Comments in hindi लिस्ट की मदद ले सकते है, यहाँ हमने हर टाइप के बेहतरीन instagram comments for girls के आइडियाज की लिस्ट बनाई है जैसे Best comment for girl pic to impress her in Hindi.

List of 500+ Best comment for girl pic to impress her in Hindi:

1. आंखें मोती जैसी

2. तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना

3. Behisaab lajawaab

4. Le gaye loot kar ye muskaan wale

5. Yr yha main pighal gya

Comment on girl pic in hindi

6. Aap bilkul mere dream girl jaisi lagti hain

7. Chand ki chamak aapke photo me saf dekhti hai

8. Jis din main aapki picture dekh leta hu toh raat bhar so nhe pata

9. Horoine lag rahi ho

10. Lgta hai bhgwaan ne kaafi fursat se banaya hai apko

Comments for girl pic on instagram in hindi:

11. Aaj tak pariyo ki kahani suni the or aaj dekh bhe li

12. Yaar tumhe dekh ke mera dil hang ho jata hai

13. Bada kismat wala hoga vo jisse aapko pyar hoga

Comments for girl pic on instagram in hindi

14. Ye image hai savage

15. Keemti hai ye muskaan

funny comment on girl pic in hindi

16. Is muskaan se roshan hai duniya hamari

17. Rehmaton ki barish tumhara ye chehra

18. Waqt beetega magar umr kum hai tumhein dekhne ke liye

19. Social Media hua hairaan hain kaha koi tujhsa yahaan haseen hai

20. Super se ooopar wala chehra

Funny comment for girl pic on Instagram in Hindi:

1. आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में, बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में, मगर ये दिलरुबा नहीं समझती, वो तो गोल गप्पे और पपड़ी खाती फिरती है बाज़ार में।

2. उनकी मुस्कान तो एक अदा है, जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।

3. प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है, पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है।

Funny comment for girl pic on Instagram in Hindi

4. नज़रें मिली तो बेख्याल हो गए, नज़रें झुकी तो सवाल हो गए, और इतना घुमाया उसे प्यार में, शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए!

5. जब घी सीधी उंगली से न निकले तो घी का डिब्बा गरम करलें ! हर चीज़ में ऊँगली डालना ज़रूरी नहीं होता।

Instagram comments in hindi for girl:

21. Kitni shor machaati hai ye shaant aankhein tumhari

22. Pura din hain mere pass aapka smile dekhne ke liye

23. Bus kar pagli jaan hi lelegi

24. Tumhari photo ko dekh kar pyaar kaise nahi hota

25. Kudrat ki banayi barkat ho tum

26. Ek hi dil hai kitni bar jeeetoge

Comment for a girl on instagram:

27. जिस बात में आये जिकर उनका, तो उसी बात से प्यार हो जाये।

28. हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे.. क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मीलेंगे।

29. अल्फ़ाज़ चुराने की जरूरत ही न पड़ी कभी तेरे बेहिसाब ख्यालों ने, बेतहाशा लफ्ज़ दिये।

30. दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढे; पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान-सा क्यों है।

Best comment on girl pic on instagram in hindi:

1. यूँ ना करो हम से मोहब्बत की बातें ! जिन किताबों से तुम ने मोहब्बत सीखी है, वो किताबें हम ने ही लिखी है।

2. माँग लूँगा मे तुझे तकदीर से..?? क्यू कि… अब जी नहीँ भरता तेरी तस्वीर से।

3. आफत नहीं जो टल जाउँगी, आदत हुँ लग जाऊँगी।

Best comment on girl pic on instagram in hindi

4. मुझको मालूम नहीं…. हुस़्न की तारीफ, मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है, जो तुम जैसा हो।

5. अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब, हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है।

Best comments for girls on instagram

6. एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये।

7. तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी चाँद की भी कदर कम हो जाएगी।

8. देख पाते हैं कहा हम तुमको दिल कही होश कही होता हैं।

9. बहुत खुबसूरत है हमारा सनम, खुदा ऐसा चेहरा बनाता है कम।

10. तेरे चेहरे की क्या तारीफ़ करूँ इसपे शब्द लिखूँ या गीत लिखूँ।

Hindi Comments for girl pic on instagram:

11. Agar main had se guzar jau toh muje maaf karna, Tere dil mein utar jau toh mujhe maaf karna

12. नाज़ुक उसके लबों की क्या कहिये, पंखुड़ी इक गुलाब की सी है।

13. लौट जाती है उधर को भी नजर क्या कीजे, अब भी दिलकश है तेरा हुस्न मगर क्या कीजे।

14. बहुत खामोश होकर हम तुम्हें देखा करते हैं कहते हैं कि इबादत” में बोला नहीं करते।

15. दूरी तो जिस्मो की है.. रूह तो हमेशा तुझसे जुड़ी है।

one word comment for girl in hindi

16. ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले, तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।

17. उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा।

18. हुस्न को हुस्न बनाने में मिरा हाथ भी है आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते।

19. कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं।

20. उफ़ वो मरमर से तराशा हुआ शफ़्फ़ाफ़ बदन देखने वाले उसे ताज-महल कहते हैं।

Trending comment on a pic:

1. Really an adorable beauty

2. You are just beautiful, truly flawless

3. Classy look

4. I can’t resist saying it –” you are gorgeous

5. You look stunning

Comment on girl pic in Hindi Shayari

6. Your attitude makes my day

7. You are the most beautiful girl that I ever have seen

Comment on girl pic in Hindi Shayari

8. You look gorgeous today

9. I am in love with your smile

10. Proper patola

Comments for Girls pic on Instagram:

11. WOW….you just stunned me beyond limits

12. Heyaa pretty girl!!

13. Damn she is so beautiful

14. This beauty has no boundaries

15. Nothing is as beautiful as you

girl impress comments

16. Your style, looks are so pretty and appreciable

17. Just divinely gorgeous

18. We all are blessed to see your beauty

19. Meaning of beauty lies in you

20. OK I’m sorry but I’m pretty sure it’s illegal to look this good

Best comment for girl pic on Instagram:

1. So lovely

2. Perfect click

3. This girl is mine

4. Babe this look is everything omg

5. Classy shot looks so beautiful

pic comment for girl

6. You make others feel beautiful

7. I find you fascinating

8. Girl, you are an icon of beauty

9. How is it possible to be this beautiful?

10. Your eyes are like stars

Most Popular Girl photo comment in hindi:

 1. Foreign models me wo baat nhi, jo aap me hai

2. Omg tum kitni pyari ho yaar

3. Apka dil aquagard paani ki tarah hai Ekdm saaf

4. Maine sirf aaz tak pario ki kahani suni to aur aaz apko dekhne ke baad lgta hai mai eek pari deekh bhi li

Most Popular Girl photo comment in hindi

5. Mai apki tariif me kya bolu .. apki tarrif me to mai saddiyaa bhi laga du to km hai

Girls comments on instagram:

6. Apko dekh kr to lgta hai 3rd world waar apko deekhne ke liye hi hoga

7. Waise apke ghar me ambulance to hogi na Kyunki apko dekh kr To ladke ghayal ho jate hai

8. Apki smile and bullet ki awaj dono dill me tabahi macha deti hai

9. गुस्सा तो मुझे आना चाहिए क्यों मैंने आज तक आपके फोटो में कुछ कमेंट नहीं किया है।

10. ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर, तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर।

Girl pic comment hindi:

11. हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे, ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है।

12. न देखना कभी आईना भूल कर देखो तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा।

13. मुझे दुनिया की ईदों से भला क्या वास्ता यारो, हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये।

14. बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ, आपको देखा वो ख्वाहिश जाती रही।

15. नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा, तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।

Comment for girl pic in hindi:

1. Chirago mein agar noor na hota, To tanha dil itna majbur na hota. Kasam se hum aapse milne zaarur aate, Agar aapka aashiyana itni door na hota

2. इश्क़ को रहने दीजिये ज़नाब, Flirt कीजिये सुकून मिलेगा।

3. मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है, मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं।

4. तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं, कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं।

5. कभी यूँ भी आओ हमसे मिलने, कि ये दिल्लगी भूल जाओ, और बस दिल लगा बैठो।

Best Comment on girl pic to impress her in hindi

6. उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका कर होश हमारा उड़ा के रख दिया, दिल जो पत्थर सा था काटकर उसने उसमे भी एक घर कर दिया।

7. दिल से आपका ख्याल जाता नहीं, आपके सिवा कोई याद आता नहीं।

8. तुझे देखने का जुनून और भी गहरा होता है जब तेरे चेहरे पे ज़ुल्फ़ों का पहरा होता है।

Best comment on girl pic to impress her in Hindi

9. वक्त मेरा हो ना हो 😒…. 🌹 ……..मैं हर वक्त तेरा हूं।

10. Mai to kisi ko apna Blood tak donate nai karta ke kahin Usko bhi tum sey Mohabbat na ho jaye

Instagram comments for beautiful girl:

1. Thanks to your father and mother they made a beautiful girl like you

2. Classic and killing look dear

3. Naturally beautiful, no filters needed

4. You can be a definition of “Beauty”

5. The word Beauty is worthless without you

6. Your smile is the reason why I smile

7. You’re so cute, I can’t deal

Instagram comments for beautiful girl

8. Sizzling

9. Gorgeous. Total queen vibes

10. You are on fire

Beautiful comment for girl on Instagram:

1. You look prettier than a picture

2. You have the most beautiful smile

3. You look stunning in that dress

4. You are the loveliest person I have been with

Beautiful comment for girl on Instagram

5. You Are The Most Beautiful Flower

Girl comments on Instagram

6. You are always the most beautiful woman

7. Your presence warms the coldest heart

8. Your style is amazing, and I wish I was as fashionable as you

9. Your beauty is enticing

10. A day without you is too long

Comment for girls on Instagram:

1. Stop being so perfect

2. You are adorable

3. You look dazzling

4. I wish I could like this twice

5. Can’t scroll…

6. I miss your smile

7. All-time favorite

8. Hehe. cute monkey

9. Priceless

10. Your grin makes me happy

Comments for girl pic on instagram in english:

1. You are Just an icon of beauty

2. What an abundance of beauty you are

3. Gorgeous and glamorous queen

4. Beauty is just a word, you justify better

5. Everything about you screams gorgeousness

6. If there is a word to praise you, it would be Infinite

7. Honestly, you are beautiful

8. Your look is super cute

9. Your beauty shows me what it means to be a superhuman

10. Please keep looking that beautiful all the time

Trending Cute Instagram comments for girl:

1. The secret is that you are beautiful

2. Your eyes are a pretty silent killer

3. OMG!!! You are such a raving angel

4. You are a rare beauty

5. One word for you: perfect

Cute comments for girl pic on Instagram

6. Wow! This is beauty at it’s best

7. I love how expressive your eyes are. The prettiest I have ever seen

8. My God, are you even real? That’s the idol to worship if you’re idle

9. This one’s stunning

10. I am out of options on where to start appreciating your dope looks

Hot comments for girl pic on Instagram:

1. Cute lips with a cute smile

2. Your dress is stunning

3. You are a rare gem

4. You’re so beautiful that you made me forget my pickup line

5. Ordinary people get old, but you are becoming more beautiful

Hot comment on Instagram girl pic:

6. The personification of beauty

7. I am damn sure, U can beat any actress in beauty

8. I often come to your page for wardrobe tips. Your style is elegant

9. Your plausible beauty deserves more than likes and comments

10. When Beyonce said she woke up flawless, she was drawing her inspiration from you

Hot comments on Instagram for girl

11. Treasury house of hotness and beauty

12. You are a glorious mess. A mess I would not mind being involved in

13. You really deserve a hug

14. Millions of people have saved this picture already

15. Mehn! This look is all I’ve ever asked for

Hot comment for girl pic on Instagram:

1. They say beauty is only skin deep. I say beauty is you

2. You’re so pretty I forgot what I was going say

3. If Loving you is a mistake, I’ll gladly repeat it

4. The brightness of your smile radiates even brighter than the sun

5. Sometimes words ain’t just enough

Hot comments for girl pic on Instagram in Hindi:

1. ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर, तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर।

2. यूँ न निकला करो आज कल रात को, चाँद छुप जायेगा देख कर आप को।    

3. क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर।

Hot comments for girl pic on Instagram in Hindi

4. कैदखाने हैं बिना सलाखों के, कुछ यूं चर्चे हैं तेरी आँखों के।      

Short comments for girl pic on Instagram:

1. Blissful

2. GOLD

3. Different

4. Sparkle

5. Fearless

One word comments for girl pic on instagram:

6. Rare

7. Silly girls are the best

8. I love how expressive your eyes are

9. you are beautiful

10. All-time favourite

बेस्ट कमेंट इन हिंदी instagram

1. झूठी बात पर जो वाह करेंगे , बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे

2. रुलाने वाले वही है जो कहते थे हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो

3. जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है

4. उम्मीदें है तो ज़िन्दगी है…

5. हम विश्वास भी उन लोगों पर करते हैं, जिनका विश्वास दुनिया नहीं करती

Shayari comment for girl pic in Hindi:

1. तुझे देखते ही बहक जाते है हम, कुछ और कहना होता है कुछ और कह जाते है हम !

2. वो तोड़ गए दिल अब बवाल क्या करें, मेरी ही पसंद थी, अब खुद से सवाल क्या करें !

3. उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है ! वो मुझसे नाराज़ हो तो गुस्सा सबको दिखाती है !

4. कहते है जिन्दगी मे सबको, एक बार प्यार जरूर होता है ! तुम्हे कब होगा मुझसे !

5. मुझे अच्छा लगता है तुझे मनाना इसीलिये तुझे बिना वजह परेशान करता हूँ !

Comment for girl in Hindi:

1. हमसे मुँह फेरने से पहले जरा ये तो सोच लेते ! हम आये थे तेरे पास न जाने कितनो का दिल तोड़कर

2. ज्यादा #Smart बनने की कोशिश मत कर #पगले क्योंकि,मेरे बाल भी तेरे #औकात से लंबे है

3. ये फेसबुक ही बेहतर हैं तमाम तीखानो से , यहाँ अपनापन तो मिलता हैं अंजानो से

4. जब इश्क करती हूँ मैं तो टूट कर करती हूँ, ये काम मुझे जरूरत के हिसाब से नहीं आता

5. मालूम नहीं था मोहब्बत क्या चीज हैं, सिर्फ इतना पता लगा हैं हजारो के दिल तोड़ने पड़ते हैं सिर्फ एक की खातिर।

Best comment for girl pic on Instagram in Hindi Shayari:

1. “जादू “सीख” रहा हु, एक “शहजादी” को कब्जे में करना है”

2. “जबसे तुम्हे देखा है, “दिल” का हाल “बेहाल” है, रातों को “नींद” नहीं रही, बदले से हमारे “ख़्याल” है”

3. “वक्त मेरा हो ना हो, मैं हर वक्त तेरा हू”

4. “जब दिल चाहता है तेरे “पास” आ जाते है, तू नहीं तो क्या हुआ, तेरा “एहसास” लिए चले जाते है”

Best comment for girl pic on Instagram in Hindi Shayari

5. “तुम्हे देखने का “जुनून” और भी होता है, जब तुम्हारे “मासूम चेहरे” पर “ज़ुल्फ़ों” का पहरा होता है”

Comment for girl in red dress in Hindi:

1. Nothing attracts attention like a red dress.

2. Red isn’t just the colour of love and passion. It’s also the colour of danger.

3. Don’t save bold lashes and red lips for nighttime – do it in the day!

4. A red dress can make even a shy demure girl feel like a powerful femme fatale

5. They say girls wear red to get attention. What they don’t know is that us girls who wear red, dress for no one but ourselves.

Funny comments for girl pic on Instagram in Hindi:

1. रोज रोज कहाँ से लाऊ एक नयी ID, इन Block करने वाली लडकियों ने तो मजाक बना रखा है।

2. शादी तो उसी से करूँगा जो सुबह उठ कर पूछे जानू चाय की पप्पी

3. बहुत बोर हो रहा था फिर गली की एक लड़की को panda बोल दिया, फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में

4. चाँद भी बड़ी अजीब चीज़ है यारो बचपन में मामू और जवानी में जानू नज़र आता है।

5. मैं AC की हवा खाने ATM जाता था , वो पैसे वाला समझ के सेट हो गई।

Hindi Comment for Girl:

1. Yun achanak mera dum ghutne laga , na jane kisne use gale lagaya hoga

2. जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले , कोई दिल से खेल गया तो कोई जिदगी से

3. मौसम सर्द हो या लहज़ा मेरी दोनों से ही नहीं बनती

4. बुरी हूँ तभी तो रानी हूँ अच्छे लोगों को दुनिया नौकर समझती है

5. साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है , फिर शिकायत सिर्फ मोहब्बत से क्यों।

Comment for girls pic:

1. Behind every girl’s favourite song… is an untold story

2. No matter what a lady sounds like, If She Is Confident, She Is Sexy

3. Act like a lady, think like a boss

4. Be yourself cause an inventive is price over simply a duplicate.

5. Be the lady with not simply beauty, but also swag

Comment on girl photo:

1. the prettiest girl shines brightest in the dark.

2. I wish I can pause the moment that I spend with you because I don’t want this beautiful moment to end

3. You Are Like My Favorite Song I Cannot Take You Out Of My Head

4. My Mind Is Full Of You

5. Oops! I Forgot My Cell Number. Can I Borrow Yours

Girl pic comment in Hindi:

1. दिखती हुँ #Cute, रहती हुँ #Mute – फिर भी लोग कहते हैं – U Have so Much #Attitude

2. मेरा Style, मेरा Attitude, मेरी दीवानगी तेरी औकात से बहार है, जिस दिन तू ये जान जाएगा – उस दिन जान से जाएगा

3. तेरे Heart में क्या है. i Don‘t Know. पर मेरे Heart में सिर्फ तू ही तू है

4. संभाल के रखिए जरा अपने दिल को जनाब ये टूटते ही नहीं चोरी भी बहुत होते है।

5. मेरा अपना भी एक Standard है ? होंगे तुम बहुत Handsome फिर भी i am not interested ?

Comment on girls pic in Hindi:

1. गुरुर न कर ए चांद अपने खूबसूरत होने पर, जब मेरा इश्क़ मुस्कुराता है तो तुझसे भी हंसी लगता है।

2. ख्वाबों में तो रोज आते हैं वो अब उन्हें सामने देखने की तलब है।

3. एक बात है तुम में जो तुम्हें सबसे अलग बनाती है बाल खोलती हो जब तुम दिल की धड़कनें बढ़ जाती है।

4. मरते दम तक साथ निभाऊंगा, मेरी जान मैं बस तुमको ही चाहूंगा।

5. मुझे डर लगता है तुम्हे खोने से शायद इसी को मोहब्बत कहते हैं।

Best comment for girlfriend pic on Instagram in Hindi:

1. जब से तुम मिले हो खो चुके हैं हम तुम्हारे ख्यालों में। ऐसे ही मुझे बाहों में रखो मेरी जान, बहुत सुकून मिलता है।

2. तुम्हारी उस फिक्र से भी खुश हो जाता हूं, अच्छा लगता है जब मेरा हाल पूछती हो तुम। हमने देखा एक ख्वाब, ख्वाब में थे तुम हम और हमारा छोटा सा बच्चा।

3. रोज पढ़ने का इरादा करते है जान पर आपकी याद पढ़ने नहीं देती।

4. हर कोई नाप नहीं सकता जिसकी गहराई को, ऐसा इश्क़ है मुझे तुमसे। वो BF ही क्या जो अपनी GF की ज़िद्द पूरी ना करे नखरे ना उठाये और अपनी GF को पलकों पर ना बैठाये।

5. आ गले से लगा लूं तुझे कस कर ताकि सबको पता चल जाए की तू मेरी दुनिया है।

Beautiful comment for girl in Hindi:

1. पास आ तेरी आखो मे खुद को देख लू।

2. मैं तमाम दिन का थका हुआ, तू तमाम शब का जगा हुआ, ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर, तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।

3. मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ, बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

4. जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये, लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

5. मेरे सीने में एक दिल है उस दिल की धड़कन हो तुम।

Hindi comments for Instagram:

1. रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो, कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो।

2. रूठो बेशक अपनों से लेकिन मनाने पर मान जाओ अपने तो आखिर अपने हैं ये बात तुम जान जाओ।

3. अजब चिराग 🕯️ हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ, थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।

4. ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ।

5. उस मुकाम पे आ गयी है ज़िंदगी जहाँ मुझे कुछ चीज़ें पसंद तो हैं पर चाहिये कुछ नहीं।

Best comment on girl dp in hindi:

1. क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार, अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर।

2. वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो, उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ।

3. गिरता जाता है चहरे से नकाब अहिस्ता-अहिस्ता, निकलता आ रहा है आफ़ताब अहिस्ता-अहिस्ता।

4. चाँद की चाँदनी हो तुम.. तारो की रोशनी हो तुम.. सुबह की लाली हो तुम… मेरे दिल में बसी हुई एक आशिक़ी हो तुम।

5. तुम पूछ लेना मेरी माँ से ना यकीन हो तो चाँदनी रात से, ये दिल धड़कता है सिर्फ और सिर्फ तेरे ही नाम से।

Instagram comments for girls in Hindi:

1. Jhulfe Mat Bandha Karo Apni Hawaeein Naraaz Ho Jaati Hai

2. Dil Ka Kya Hai Teri Yaadon Ke Sahare Jee Lenge Hairaan To Aankhen Hai Tarapti Hai Tere Deedaar Ko

3. Dekh Teri Khoobsurti Chand Bhi Sharma Raha Hai Tu Kitni Khoobsurat Hai Ye Farma Raha Hai

4. Hata Ke Zulf Chahare Se, Na Tum Chhat Par Sham Ko Jaana, Kahin Kotyi Eid Na Karle Sanam, Abhi Ramzaan Baaki Hai.

5. Mere Hamdam Tumhen Badi Fursat Me Banaya Hai, Julfen Ye Tumhari Badal Ki Yaad Dila Den, Nazar Bhar Dekh Lo Jo Kisi Ko, Nek Dil Insaan Ki Bhi Niyat Bigad Jaye

Impress Girl comment:

1. Many people have caught my eye, but only you have caught my heart.

2. Love Is Not A Collection Of Messages. But It Is a Selection Of Hearts. Bcoz All Lovers Are Not True. And True Lovers Are Very Few.

3. Before I met you, I didn’t know what it was like to look at someone and smile for no reason at all

4. As long as 4ever My love will be true For as long as U love me I’ll 1ly love you

5. It’s not that I love you because you are beautiful, but you are beautiful because I love you

Best Hindi comment for girl pic on Instagram:

1. खुदा ने नवाज़ा तुझे, मोहब्बत के हर नूर से, दिल दे बैठेगा हर दीवाना, चाहे देखे वो कोशों दूर से।

2. मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं, हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।

3. अजब चिराग 🕯️ हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ, थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।

4. अगर आपके पास संतुष्ट मन है तो यही दुनिया का सबसे बड़ा धन है।

5. नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

Hindi comment on girl pic:

1. मेरे दिल की धड़कनो को, तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया।

2. काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ, सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।

3. हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।

4. अकेले हम बूँद हैं, मिल जाएं तो सागर हैं अकेले हम धागा हैं, मिल जाएं तो चादर हैं अकेले हम कागज हैं, मिल जाए तो किताब हैं।

5. इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया , हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया, हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो, लेकिन आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया।

Best Comments on Girls pic in Hindi:

1. लगाकर आग़ सीने में, कहाँ चले हो तुम हमदम ? अभी तो राख़ उडने दो, तमाशा और भी होगा।

2. एक अजीब सवाल किया उसने मुझ से मुझ पे मरते हो तो जिंदा क्यूँ हो।

3. अब किसी और से मुहब्बत करलू तो शिकायत मत करना ये बुरी आदत भी मुझे तुमसे ही लगी है।

4. तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।

5. शौक से तोड़ो दिल मेरा मैं क्यों परवाह करूँ तुम ही रहते हो इसमें अपना ही घर उजाड़ोगे।

Comment in Hindi for Girl:

1. जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो. मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो. कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा. ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो।

2. अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं, पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू. अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो, तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू।

3. तुझे पलकों पे बिठा के रखू मैं, करके हद से जादा प्यार सीने से लगा के रखू मैं, बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हे दिल में छुप के अपनी जान बना के रखू मैं।

Best comment for girl pic on instagram in hindi

4. दिल बस अब तुझे ही चाहता है, तेरी यादो में ये खो जाता है, लग गयी है इसमें इश्क़ की आग ऐसी के, तुझे चूमने को जी चाहता है।

5. अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे, जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे, मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी , किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे।

Gf pic comment in Hindi:

1. वो पूछ रहे है #बार_बार कि हमें हुआ क्या है, 😕 अब कैसे बताए उन्हे कि #उन्हीं_से_प्यार 💘 हुआ है।

2. प्यार 💘 की भी अलग ही #प्रथा है, पल भर में हो जाता है #उम्र भर के लिए 😊😊

3. क्या ऎसा नहीं हो #सकता के हम तुमसे तुमको माँगे,😌 और तुम #मुस्कुरा 😊 के कहो के अपनी #चीजें माँगा नहीं करते।

4. ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये, ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये।

5. नफरत के लिए वजह चाहिए, प्यार तो बिना वजह ही होता है।

Flirting comments for girl pic in Hindi:

1. मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं।

2. हम हो गए तुम्हारे तुम्हें सोचने के बाद, अब न देखेंगे किसी को तुम्हें देखने के बाद, दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें छोड़ने के बाद खुदा माफ मुझे इतना झूठ बोलने के बाद।

3. अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ, बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता।

4. तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा, बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा।

5. बहुत खूबसूरत होती है, एक तरफ़ा “मोहब्बत” न शिकायत होती है, न कोई बेवफाई।

Comment for gf pic on Instagram in Hindi:

1. मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी, दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी, कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए, आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।

2. मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे, कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे !!

3. हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे, ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए।

4. चाँद भी झांकता है अब खिड़कियों से, मेरी तन्हाइयों का चर्चा अब आसमानों में है।

5. कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें, सुकून ये भी है की ये कभी मुरझाती नहीं है।

Girl impress comments Hindi:

1. यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की तुम्हे देखा तो लगा, एक बार और देख लूँ।

2. क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर।

3. ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर, कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम।

4. उनकी तारीफ़ क्या पूछते हो उम्र सारी गुनाहों में गुजरी अब शरीफ बन रहे है वो ऐसे जैसे गंगा नहाये हुए है।

5. तेरे जलवों पे मर मिट गए आखिर ज़र्रे को आफताब होना था।

Fire comment on girl pic:

1. Shabdo ke hontho par rakhkar dil ke bhed na kholo.. Mein aankhon se sun sakta hu tum aankhon se bolo.

2. Kaun kehta hai sawarne se badhti hai khubsurti..!! Dilo mein chahat ho toh chehre yun hi nikhar jaatein hai.

3. Aankhon se kajal behne na de… Aur hontho par lipistick rehne naa de

4. Beshak hum aashiq hai, Laakh duawaan eh hose karte hai… Par unka kya kare, Joh nazron se madhose karte hai.

5. Aaj toh hum khoob rulayenge unhe.. Sunaa hai ushe roteh huye lipat jaane ki adat hai.

Girl impress comments in Hindi:

1. आज तक तूने जितने भी झूठ बोले उन में से, मैं सिर्फ तेरी हूँ ये line मेरी सबसे favourite है।

2. यूं ना गिरा करो जरा संभालो अपने आपको, मोहब्बत एक बार ही होती है, दूसरी बार सिर्फ समझौते होते है।

3. वो हाल ना पूछ सके हमें बेहाल देखकर, हम अपने हाल ना बता सके उनको खुशहाल देखकर।

4. आज भी दिल का हर एक कोना, तेरी मोहब्बत के वादो से भरा पङा है।

5. मैंने कहा बहोत प्यार आता है तुम पर, वो मुस्कुरा कर बोले की तुम्हे और आता क्या है।

Comment for GF pic in Hindi:

1. चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से।

2. क्या लिखूँ तेरी सूरत – ए – तारीफ मेँ , मेरे हमदम अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के।

3. मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम।

4. वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर।

5. मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में, अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब।

Best comment on girl pic in hindi:

1. मोहब्बत और भी बढ़ जाती है जुदा होने से ! तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख्याल रखना।

2. बजह पूछी जो गिरगिट से उसकी उदासी की मैंने ! तो बोला शर्त हार गया हूँ तेरे महबूब से रँग बदलने में मैं।

3. मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे ! मगर जो मोहब्बत होने की बात है वो तो बस तुमसे है।

4. अगर तू वजह न पूँछे तो एक बात कहूँ ! बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता।

5. अब इस जिन्दगी को थोड़ा सुकुन चाहिए, मतलब मुझे तू और सिर्फ तू चाहिए।

Girl comment on Instagram Hindi:

1. आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें, हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं।

2. मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है, एक हल्की सी मेरे लब ने हँसी माँगी है।

3. इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी, ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी।

4. देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम, वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।

5. फूलो की दुकाने खोलो, खुशबू का व्यापार करो इश्क खता हैं, तो ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो।

Final words on Best comment For girl pic to impress her in Hindi:

उम्मीद है आपको अपने अगले instagram comment के लिए कोई अच्छी line इस पोस्ट में मिल गई होगी। हम लगातार इस पोस्ट को Trend के हिसाब से अपडेट करते रहते है।

तो सभी नए best और trending best comment for girl pic on instagram in hindi & English के लिए इस पोस्ट को regular देखे रहे।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमने कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

2 thoughts on “2500+ Best Comment for Girl pic on Instagram in Hindi & English to Impress Her”

Leave a Comment